Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

12 सितंबर : चंपारण की मुख्य ख़बरें

राशन नहीं मिलने से नराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

  • बीडीओ ने जांच का दिया आश्वसन

चंपारण : हरसिद्धि, कनछेदवा पंचायत के वार्ड संख्या एक में राशन नहीं मिलने से परेशान सैकड़ो ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर बवाल काटा और अरेराज-छपवा मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। वहीं बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए डिलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस कारण वाहनों की लगी लम्बी कतार से घंटों भीषण जाम की स्थिति बनी रही।

ग्रामीण बीडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे। उपभोक्ता माया देवी, मरची देवी, रामशीष महतो, उर्मिला देवी, सरिता देवी, गीता देवी, रंभा देवी, पूनम देवी, मिना कुँवर, रूबी देवी, सहित सैकड़ो उपभोक्ताओ का कहना था एक ओर गरीब कोरोना जैसी महामारी को लेकर भूख से तड़प रही है तो वहीं, सरकार की ओर से मिलने वाला राशन डीलर कालाबाजारी करने में लगा है। गरीब अनाज के दर-बदर भटक रहे हैं। हम लोग जब अनाज लेने जाते हैं तो अंगूठा लगवाने के बाद डीलर कहता है कि आधार से आपका लिंक नहीं है। उसके बिना राशन दिए लौटा देता है।

सूचना मिलते ही बीडीओ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। उन्होंने लोगों को समझाया और लाभुकों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी। बीडीओ के आश्वासन पर लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटाया।

वाटर डंपिग को शहर से निकालने के लिए अतिक्रमण को हटाएं : डीएम

  • रोइंग क्लब के विकास और जीर्णोद्धार को लेकर दिया अधिकारियों को निर्देश

चंपारण : मोतिहारी, जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रोइंग क्लब के सदस्यों के साथ की बैठक की। इस दौरान डीएम ने रोइंग क्लब के विकास को लेकर चर्चा की और सुझाव लिया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष सचिवों से एवं सदस्यों के साथ बैठक कर रोइंग क्लब के विकास के लिए और जीर्णोद्धार के लिए और खेल को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने वार्ता की। डीएम ने रोइंग क्लब के विकास के लिए दिए कई टिप्स रोइंग क्लब के सदस्य की फीस बढ़ाने एवं खेल को पुनः स्थापित करने के लिए रोइंग क्लब के सचिवों एवं सदस्यों से सुझाव लिए।

डीएम ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए एवं बरसात के दिनों में वाटर डंपिंग को शहर से निकालने के लिए शहर के सड़क के दोनों ओर सरकारी जमीन से अतिक्रमण को हटाने एवं मानक नाले के निर्माण करने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को निर्देश दिए। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष , उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, रोइंग क्लब के सदस्यगण, प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत भवन निर्माण विभाग के अभियंता मौजूद थे।

बदलाव से ही अब विकास संभव : माला ठाकुर

चंपारण : कोटवा, बिहार में तीस साल तक लोगों को धोखे में रखकर कभी लालू प्रसाद तो कभी नीतीश कुमार ने पूरे बिहार को लूटा है। झूठा विकास और रोजगार का सपना दिखा कर राजद एवं एनडीए सरकार ने शिक्षा, उद्योग एवं स्वास्थ व्यवस्था को बिल्कुल ध्वस्त कर दिया है। आज सरकार की इस कारिस्तानी को पूरी जनता समझ बूझ गई है। अब जनता बदलाव के मूड में है। हमारी सरकार बनेगी तो सबसे पहले रोजगार की व्यवस्था कर गरीबी दूर करेगी।

किसानों को सम्मान जनक उनका उत्पादन मूल्य मिलेगा। उक्त बातें आज जनता दल राष्ट्रवादी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सह कल्याणपुर विधानसभा की यूडीए प्रत्यासी माला ठाकुर ने जनसंवाद यात्रा के क्रम में मछरगांवा आदि गांवों में कही। मौके पर पार्टी की जिला नेत्री रंजना देवी, प्रतिमा देवी, निलू देवी, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, रोहित कुमार, राजन कुमार, गब्बर सिंह आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे ।

दीपक पांडेय

अलग-अलग जगहों पर नहाने के क्रम में डूबने से दो बच्चों की मौत

  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा

चंपारण : मोतिहारी जिले में जिउतिया पर्व को लेकर स्नान करने के दौरान दो अलग अलग जगहों पर डूबने की घटना में दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के बेलाहिराम पंचायत चंद्रिका बाबा मठ के समीप पोखर में स्नान करने गए एक बच्चे की डूब कर मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी उमेश साह का पुत्र अजीत कुमार 12 वर्ष है।

घटना शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा अपने साथी के साथ उक्त पोखर में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण उसकी डूबकर मौत हो गई है। मृतक बच्चे को पानी में डूबते देख साथ में स्नान कर रहे बच्चों कि शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद पोखर से शव बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक बच्चे के शव को परिजन को सौंप दिया जाएगा। इधर सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि नियमानुसार मृत बच्चे के परिजन को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

चकिया में बच्ची की डूबने से मौत

चकिया थाना क्षेत्र के चकिया- कल्याणपुर रोड में अहरापुल के समीप तालाब में एक छह वर्षीय बच्ची के डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे की है। मृतिका बच्ची पीपरा थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की बिनोद साह की छह वर्षीय पुत्री निधि कुमारी बतायी गयी है। बताया जाता है कि मृतिका बच्ची जीवीतिया पर्व पर अपने परिजनों के साथ उक्त तालाब में नहाने गयी थी। बच्ची नहाने के दौरान गहरे पानी में चली गयी जिससे वह डूब गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम में लिए मोतिहारी भेज दिया।

राजन दत्त द्विवेदी

विभिन्न योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा

मोतिहारी : जिलाधिकारी एसके अशोक ने आज पीएम आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान एवं मनरेगा योजना की समीक्षा समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन में की। इस दौरान कहा कि योजनओं को पूर्ण नहीं करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी से बेहतर परफार्मेंस नही दिखाने को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगें। लापरवाह व गैर जिम्मेदार लेगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर डीडीसी, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, सभी बीडीओ, पीओ, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एवं आवास पर्यवेक्षक व आवास लेखपाल उपस्थित थे। कहा कि 20 सितंबर तक पीएम आवास योजना व पेंडिंग आवास आवंटन करना है। स्थाई प्रतीक्षा सूची में बचे हुए लाभुको को आवास ईवंटन हर हाल में 30 सितम्बर तक कर देना है। जबकि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रोतसाहन राशि का भुगतान 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत करना है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत 405 सीएससी निर्माण को 30 सितम्बर तक शत प्रतिशत पूरा करना है।

वहीं मनरेगा अंतर्गत लंबित इनवैलिड एकाउंट वेलिडेशन चार दिनों में शून्य करना है। पीएमवाई में 90 दिनों का मानव दिवस देना है। कहा कि प्लान्टेशन में लक्ष्य की प्राप्ति शत प्रतिशत करें। बैठक में गेबियन एवं हैंड पंप लगाना, गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत लक्ष्य 20 सितम्बर तक प्राप्त करना, ससमय भुगतान करना इत्यादि बिदुओं पर समीक्षा की गई। वहीं खराब प्रगति करने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया।

राजन दत्त द्विवेदी

अपराधियों ने भाजपा नेता को भूमि विवाद में गोली मार कर मौत की निंद सुलाया

  • अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

चंपारण : तुरकौलिया, थानाक्षेत्र के जयसिंहपुर पूर्वी पंचायत स्थित पुलवाघाट के समीप शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने प्रखंड के भाजपा नेता मतीउरहमान को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने खून से लथपथ घायल नेता को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां पहुंचते भाजपा नेता की मौत हो गई।

बता दें कि जयसिंहपुर उत्तरी पंचायत स्थित रेतवा गांव निवासी भाजपा नेता मतिर्उहमान गांव के एक मस्जिद में जुम्मा का नमाज़ पढ़कर तुरकौलिया के लिए मोटरसाइकिल से निकले थे। जहां रास्ते में पुलवाघाट के समीप पूर्व से घात लगाए बैठे अपराधियों ने देशी कट्टा से गोली मार दी और अपराधी भाग निकले। गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी भाजपा नेता को जहां इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पहुंचते ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना परिवार के लोगों को मिलते ही परिवार में केहराम मच गया। सूत्रों कि माने तो भाजपा नेता मतिर्उहमान का जमीनी विवाद विगत तीन साल पहले से पट्टीदारों से चल रहा था। और मृतक तीन साल पहले जमीनी विवाद में हत्या काण्ड का नामजद अभियुक्त भी है। मामले में स्थानीय पुलिस ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ओमप्रकाश मिश्र

स्नेह, प्यार और रुपये भर कर पूर्व विधायक रश्मि वर्मा का लोगों ने किया स्वागत

चंपारण : बेतिया, नरकटियागंज विधानसभा की पूर्व विधायक रश्मि वर्मा का आज सेमरी की जनता ने उनके आँचल में स्नेह, प्यार और रुपये भर अद्भुत तरीके से स्वागत किया। बता दें कि भाजपा की विधायक रही रश्मि वर्मा को भाजपा ने जब प्रत्याशी नहीं बनाया तो वे निर्दल मैदान में उतर गई और भाजपा को धरातल पर यहां पहुंचा दिया। उसके बाद से वे बिना किसी पार्टी का सदस्य बने सामाजिक कार्य करती रही हैं।

इसी क्रम में जनसंपर्क कार्य जारी है। इसी क्रम जब रश्मि वर्मा नगीना महतो के द्वार पर पहुंची तो ग्रामीणों ने रुपये और स्नेह से लोगों ने रूपये, प्यार और आशीर्वाद से आँचल भर कर ग्रामीणों ने खोइन्छा रश्म पूरा किया। सेमरी निवासी नवीन तिवारी ने कहा कि नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र को रश्मि जैसी प्रतिनिधि की आवश्यकता है। पूर्व विधायक के अल्प समय के कार्यकाल से क्षेत्र की जनता काफी संतुष्ट है। लेकिन भाजपाई उनके टिकट काटने के बाद वर्तमान अपनी सीट खो चुके हैं। उसके बाद का 5 वर्ष क्षेत्र के लोगों के लिए काफी ही अंधकारमय रहा।

अजय पहलवान ने कहा कि नरकटियागंज क्षेत्र की जनता ने रश्मि वर्मा विधायक का कार्यकाल और वर्तमान के पांच वर्ष कार्यकाल में काफी अंतर है। युवा विवेक शर्मा, इंजीनियर सुशील टाइगर ने कहा कि नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र की जनता को रश्मि वर्मा की आवश्यकता है। रामजी साह, भटूमन साह, अमन वर्मा, पवन कुमार, अनवर हुसैन, जावेद आलम, इरशाद आलम, मुर्तुजा अंसारी, भुटकुन साह, विनय वर्मा, अविनाश तिवारी, साहब तिवारी, अलीद हुसैन, मौलाना फखरुल हसन, शंभू सिंह ने कहा मात्र एक वर्ष के कार्यकाल में बिजली की स्थिति में सर्वाधिक सुधार हुआ है ।

अवधेश कुमार शर्मा

केसरिया विधायक के विरोध में युवाओं ने जताया आक्रोश, शिला पट्ट को तोड़ा

  • विधायक ने बताया चुनावी साजिश

चंपारण : केसरिया के राजद विधायक डाॅ . राजेश कुमार को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। विधायक ने योजना का ज्यों ही शिलान्यास किया तो पीछे से आक्रोशित लोग शिलान्यस पट्ट को तोड़ दिया। साथ ही विधायक के विरोध में नारेबाजी करते हुए कहा कि जो केसरधाम के महादेव का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधि को हम कभी माफ नहीं करेंगे और अपने क्षेत्र में टपने नहीं देंगे।

बता दें कि शूक्रवार को पूर्व सांसद प्रभावती गुप्ता के मकान से पूरानी बाजार होते हुए बथना तक जाने वाली पक्की सड़क का शिलान्यास कर विधायक डाॅ. राजेश कुमार ज्योंही प्रस्थान किए आक्रोशित युवाओं के जत्थे सहित भोले बाबा के भक्तो ने आकर विधायक के द्वारा किये गये शिलान्यास का शिलापट तोड़फोड़ दिया। साथ ही विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगाए।

युवाओं का कहना है कि केसरिया विधायक को केसरिया में हम पैर नहीं रखने देंगे। हमलोग भोले बाबा के भक्त है।और भोले बाबा को कोई अप शब्द बोलें तो हम युवा बर्दाश्त नही करेंगे। हमलोग इस विधायक को आगामी विधानसभा चुनाव में बहिष्कार करेंगे। मौके पर केसरिया के युवा वर्ग व शिव भक्त शामिल थे। इस संदर्भ मे विधायक डा. राजेश कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल को कुछ उपद्रवियों के द्वारा बिगाड़ने की साजीश की जा रही है। जानकारों के अनुसार विधायक ने दौरे के क्रम में किसी सवाल को केसरिया के भोलेनाथ पर अपशब्द से टिप्पणी कर दी थी, जिसका वीडियो खुब वायरल हुआ था। जिसके परिणाम स्वरूप आज विरोध में यह घटना हुई ।

राजन दत्त द्विवेदी