Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

12 अक्टूबर : सारण की मुख्य ख़बरें

वुशू खेल प्रतियोगिता में बक्सर रहा ऑल ऑवर चैंपियन

सारण : छपरा बिहार कला एवं युवा खेल विभाग द्वारा आयोजित वुशू विद्यालीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिहार के 20 जिलों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया तथा विभाग द्वारा लगाए गए दर्जनों टेक्निकल पदाधिकारियों ने खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराया। वही समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि सारण पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, डीपीओ अमरेंद्र गॉड, डीएसओ ओमप्रकाश ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

उन्होंने खिलाड़ियों को देश व राज्य का नाम रोशन करने की शुभकामना दी वही मौके पर उपस्थित मीरा शर्मा, सतीश चंद्र, सुनील सिंह, विनय पंडित, अजय पाठक, गौरी शंकर, राजेश प्रजापति सहित जिले के तमाम अधिकारी व खेल से जुड़े पदाधिकारी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे। खेल के परिणाम में ऑल ऑवर चैंपियन बक्सर प्रथम स्थान पर रहा, वही द्वितीय स्थान पर गोपालगंज तथा तृतीय स्थान छपरा रहा। जिले के खेल प्रेमि व जिला के टेकनिकल रंजीता प्रियदर्शी सुजीत कुमार डॉ एचके वर्मा, श्यामदेव सिंह, अमित, सौरभ, गौरी शंकर ने राज्यभर से आए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया।

जिला समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश

सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सारण समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक की गई। जहां गरखा प्रखंड के कुदारबाघा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत चल रहे नल-जल योजना की जांच का निर्देश दिया गया। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि डीपीएम, जीविका दीदियों की टीम बनाकर सदर प्रखंड ओडीएफ की जांच कराएं।

वही जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया की दो दिनों के अंदर सभी निर्मित शौचालयों का जियो टैग कराएं और 20 अक्टूबर तक सभी का भुगतान सुनिश्चित करें। मौके पर पंचायत सरकार भवन की भी समीक्षा की गई। तथा भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हे  आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन को जिलाधिकारी ने गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया।

निर्वाचन सत्यापन कार्य की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि तीन शिफ्ट में डाटा एंट्रीओं का एंट्री करा कर कार्य में तेजी लाएं। सामाजिक सुरक्षा और मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना की समीक्षा भी संबंधित निर्देश दिया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश प्रशिक्षु आईएएस श्री वैभव श्रीवास्तव निर्देशक डीआरडीए सिविल सर्जन अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा डीसीएलआर सहित  जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवक को चाकू मार किया घायल

सारण : छपरा कोपा थाना क्षेत्र के उधमराम पोखरा के समीप अपराधियों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और भागते बने। वहीं घटना के बाद आस-पास के लोगों के द्वारा साधपुर बली गांव निवासी स्वर्गीय राजकुमार राय के पुत्र ऋतिक कुमार राय को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। वही सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया और जांच में जुट गई है।

इनरव्हील क्लब ने मारुति मानस मंदिर में वाटर कूलर की दान

सारण : छपरा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला स्तर पर सामाजिक कार्यों में सुधार, पर्यावरण की सुरक्षा, शिक्षा में जागरूकता, सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाला संगठन इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा शहर के मारुति मानस मंदिर में क्लब के द्वारा डिस्ट्रिक चेयरमैन भीजीट को लेकर एक वाटर कूलर मंदिर में दान किया। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों को स्वच्छ व शुद्ध हवा मिल सके। जिसका डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद ने उद्घाटन की। वही मौके पर परिसर में संगठन द्वारा कई फलदार पेड़ भी लगाए गए। जहां क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा, सचिव अर्पण मिश्रा, आशा शरण, शैला जैन, अलका जैन, करुणा सिन्हा, रानी सिन्हा, वीणा शरण, सोनी गुप्ता, अर्चना रस्तोगी सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

इनरव्हील क्लब ने स्कूल में 30 पौधे लगाए

सारण : छपरा स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर इनरव्हील क्लब सारण के सदस्यों ने स्थानीय राजेन्द्र कालेजिएट उच्च विद्यालय में 30 पौधे लगाए। वही मौके पर क्लब की अध्यक्ष अनु जायसवाल, सचिव अनीता राज ने बताया कि विद्यालय में पौधा लगाने से यहाँ का वातावरण सुद्ध रहेगा और बच्चों तथा आस-पास के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा। इस नेक कार्य को लेकर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओ ने काफी सहयोग किया और कार्यो को सराहा।

निगरानी के हत्थे चढ़े दो फ़र्जी टीईटी प्रमाणपत्र वाले शिक्षक

सारण : छपरा फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षकों पर निगरानी विभाग ने जांच के दौरान दो चिन्हित शिक्षकों पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर मठिया की शिक्षिका रुचि कुमारी और राजकीय प्राथमिक विद्यालय खजुहाटी के शिक्षक चंदन कुमार को टीईटी का जाली प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने का आरोप है। वहीं निगरानी के पुलिस निरीक्षक रामनिवास चौधरी ने बताया कि जिले के कई प्रखंडों में निगरानी चल रही है। जहां दर्जनों से अधिक शिक्षक पकड़े जा सकते हैं।

बोलेरो से 29 पेटी बीयर के साथ पांच गिरफ्तार

सारण : छपरा जिले के माझी थाना क्षेत्र स्थित बलिया मोड़ के समीप पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 29 पेटी बीयर बरामद की। बोलेरो सवार एकमा थाना क्षेत्र के भूईली गांव निवासी पंकज कुमार सिंह, भोजपुर जिला के चान्दी गांव निवासी अखिलेश साह, भोजपुर जिले के ही नेकनाम टोला निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र चुन्नू सिंह तथा भोजपुर थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी राहुल गुड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है। जहां पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

बिजली कटौती से परेशान लोगो ने पावर ग्रिड में किया हंगामा

सारण : छपरा शहर में लगातार हो रही बिजली की कटौती से परेशान स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को राजेंद्र सरोवर स्थित पावर ग्रिड पहुंच स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों से कारण पूछा इस दौरान लोगों में और कर्मचारियों में कहा सुनी हुई और विवाद बढ़ गया जिसमे मारपीट भी हुई।

बिजली कर्मचारियों ने स्टेशन में तोड़फोड़, मारपीट किए जाने और जान से मारने की धमकी देने के बाद बिजली कर्मचारी इकट्ठे हुए और प्रशासन को सूचना दी। वहीं कर्मचारियों ने बताया कि गोपेश्वर नगर के तीन युवक जिसमे से एक का नाम वीरेंद्र सिंह है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।