12 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जच्चे-बच्चे के स्वास्थ्य के लिए कार्यशाला का आयोजन

मधुबनी : जयनगर पीएचसी के सभागार में फेसलेटरों का एक दिवसीय अनुमंडल स्तरीय उन्मुखीकरण व कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी डीएस डॉ एसके विश्वकर्मा ने किया।

कार्यक्रम केयर इंडिया के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं, प्रसूति माताओ व शिशुओं की देखरेख व स्वास्थ्य को लेकर वृहत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से जच्चा व बच्चा को टीके लगाने, पोषक आहार, मृत्युदर को नियंत्रित करने के उपायो पर प्रकाश डाला गया। ताकि ज़च्चा व बच्चा का स्वास्थ्य सही रहे। इसके अलावे मृत्यु दर को कम करने के लिए जागरूगता फैलाने के लिए प्रचार प्रसार करने पर बल दिया गया।

swatva

वक्ताओं ने कहा कि हरहाल में गर्भवती महिलाओं व शिशुओं की मोनेटरिंग डोर टू डोर जाकर करे। लोगों को दोनो के पोषण आहार के विषय में जागरूक करे।

इस कार्यशाला में स्वास्थय प्रबंधक अर्चना भट्ट, केयर इंडिया के डीटीओ पियूष बंसल, राजेश कुमार, बीएम योगेंद्र कुमार, बीसीएम खजौली उषा चंचल, बासोपट्टी संध्या कुमारी, जयनगर राम शोभित समेत तीनो ब्लॉक के फेसिलेटर उपस्थित रहे।

एसबीआई का ई-कॉर्नर हटाए जाने से ग्राहक नाराज जीएम को लिखा पत्र

मधुबनी : शहर के मेन रोड स्थित गुरूद्धारे के सामने स्टेट बैंक द्वारा लगाये गये एटीएम ई-कॉर्नर के एक पखवाड़े से बंद रहने से लोगों में प्रबंधन के विरुद्ध नाराजगी है। जिसके लिए जयनगर चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया, सचिव पवन यादव ने बैंक के स्थानीय प्रबंधन व आरएम व जीएम को पत्र लिखकर उसे शीध्र चालु कराने की मांग की है।

शहर भर के व्यापारियों का कहना है कि एक तरफ स्टेट बैंक का ब्रांच को शहर से बेलही पंचायत में सिफ्ट कर दिया गया, जिससे उपभोक्ताओं को पिछले वर्ष से परेशानी हो रही है। वहीं पिछले एक पखवाड़े से शहर के गुरूद्वारा के सामने स्थित एटीएम को बंद कर दिया गया है, जो आम उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एटीएम होने से लोगो को पैसे निकालने व जमा करने में सहुलियत होती थी।

इधर बैंक के प्रबंधक प्रदीप कुमार ने बताया कि ईकॉर्नर के मशीन पुराने होने के कारण ओपरेटिव में बार बार कठिनाई हो रही थी, जिसे हटाकर ब्रांच में लगाया गया है।

बैंक के आरएम निखिल कुमार ने बताया कि पुराने मशीन को हटाया गया है। लोगों की सुविधा को देखते हुये शीध्र नये मशीन लगाने की पहल की जा रही है। जीएम पुर्णिया संजय कुमार ने बताया कि इस दिशा में आरएम मधुबनी को दिशानिर्देश दिया जा रहा है।

बता दें कि जयनगर में पैसे जमा व निकासी वाला दो मशीन है। जिसमें स्टेट बैंक का संचालित रहता था। जिसे त्योहार के मौसम में बंद किये जाने से लोग परेशान है।

30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : देवधा पुलिस ने इंडो-नेपाल बॉडर से लाये जा रहे 30 बोतल नेपाली शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार किया गया है।

देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कलुआही थाना क्षेत्र के बरदेपुर निवासी धुरन मुखिया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर छात्राओं को मिला प्रशिक्षण

मधुबनी : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट मध्य विद्यालय जितवारपुर के प्रांगण में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित चाइल्डलाइन ने मधुबनी में छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। इसमें छात्राओं को बताया गया कि समस्या आने पर 1098 पर फोन कर मुसीबत में पड़े बच्चे मदद ले सकते हैं। चाइल्डलाइन की सेवा तब ले सकते हैं, जब कोई बच्चा अकेला और बीमार हो। कोई खोया हुआ बच्चा आपको मिले। किसी बेसहारा बच्चे को सहारे एवं मार्गदर्शन की जरूरत हो। किसी कामकाजी बच्चे का शोषण हो रहा हो। 1098 नंबर पर कोई भी बच्चा या देश के नागरिक डायल कर मदद ले सकते हैं।

20 नवंबर 1989 को संयुक्त राष्ट्र संघ ने बच्चों के अधिकार के लिए एक महासभा का आयोजन किया, जिसमें बच्चों से संबंधित 54 बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। इस घोषणा पर 192 देशों ने अपने हस्ताक्षर किए।

भारत ने इसे 11 दिसंबर 1992 को हस्ताक्षर किया। महासभा ने बच्चों के अधिकारों को मुख्य रूप से चार बिंदुओं में विभक्त किया।

  • जीने का अधिकार
  • सुरक्षा का अधिकार
  • विकास का अधिकार
  • सहभागिता का अधिकार

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नागेंद्र यादव, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक हेमंत कुमार एवं विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

बाइक-ट्रेक्टर की टक्कर में तीन जख्मी, डीएमसीएच रेफर

मधुबनी : विस्फी प्रखंड क्षेत्र के बलहा पुल के समीप ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज पीएचसी कमतौल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बालू और सरिया लेकर ट्रैक्टर जा रहा था। सामने से आ रही मोटरसाइकिल ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बलहा गॉव के मोनीटोल निवासी सुभाष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में तत्काल कमतौल पीएचसी पहुंचाया।

वहीं सूचना मिलते ही विस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में दल-बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया और जांच आरंभ कर दी।

वहीं ट्रेक्टर चालक भागने में सफल रहा। मौके पर सीओ प्रभात कुमार सहित कई पदाधिकारी पहुंचकर इसकी जानकारी ली  एवं जांच के आदेश दिए।

अवैध पार्किंग के खिलाफ पुलिस ने निकाली गाड़ियों की हवा

मधुबनी : शहर में अवैध रूप से बाइक की पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस अब इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने जिला मुख्यालय में कई जगह विशेष अभियान चलाकर सड़क पर लगाई गई बाइकों की हवा निकाल दी। पुलिस के द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के दौरान दर्जनों बाइकों की हवा निकाली गई।

बाइक की हवा निकाले जाने के बाद बाइक चालकों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। उन्हें फिर से हवा डलवाने के लिए बाइक को पैदल ले जाना पड़ा। जो बाइक विभिन्न जगह पर सड़क के किनारे खड़ी कर दी गई थी।

मधुबनी नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि शहर में लोग जहां-तहां बेतरतीब बाईक खड़ी कर देते हैं, जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इन लोगों को सीख दिलाने के लिए शहर में कई जगह पर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाकर बेतरतीब खड़ी बाइकों की हवा निकाली गई। बैंक, पोस्ट ऑफिस व शहर के अन्य जगह पर जहां पर अधिक भीड़ रहती है, वैसे जगहों पर लोग सड़क पर ही बाइक लगाकर खरीदारी करने को चले जाते हैं। उन लोगों के बाइक की हवा निकाली गई। पुलिस के इस अभियान से अवैध रूप से पार्किंग करने और बेतरतीब वाहन लगाने वाले अलर्ट हो गए हैं।

सात किलो मीटर तक निकाली गई गांधी संकल्प पद यात्रा

मधुबनी : बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति स्मारक भवन के सभागार परिसर से शुक्रवार को गांधी संकल्प पैदल यात्रा का आरंभ स्थानीय सांसद डॉ० अशोक कुमार यादव, पूर्व विधायक हरी भूषण ठाकुर उर्फ बचौल, भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, महामंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, जिला उपाध्यक्ष कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को पाग, चादर, माला से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता चहुटा जगवन मंडल, अध्यक्ष राज किशोर मिश्र बुलेट ने किया। वहीं, कार्यक्रम का संचालन बिस्फी मंडल महामंत्री रामशकल यादव ने किया।

इस मौके पर विद्यापति जन्म स्थल पर बृक्ष रोपण भी गई। बतादे की यह पदयात्रा परवता, कोरियानी-नूरचक-नवटोली होते हुए करीब सात किलोमीटर तक पैडल यात्रा कर खंगरैठा में आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय सांसद डॉ० अशोक यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम गांधी जी के जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरंभ किया था, जो 31 अक्टूबर लोहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी प्रखंडों में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता जल बचाव के तरीके एवं सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद करने को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा की गांधीजी के नाम पर उन्होंने सरकार तो बना ली, लेकिन गांधी के सपने को पूरा नहीं किया। आज नरेंद्र मोदी की सरकार गांधी जी के हर सपने को पूरा करने को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है, जिससे आम गरीबों को फायदा पहुंच रही है।

वहीं विद्यापति चौक इस्थित झींगा लाइन होटल के द्वारा सांसद डॉ० अशोक यादव एवं साथ में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को शीतल पेय भी पिलाया गया।

इस मौके पर वेवी झा, संजय कुमार यादव, मनोज यादव, लिलाम्बर यादव, शंभू ठाकुर, अरुण यादव, कुलेश सिंह, सुनील कुमार मिश्र, डॉ० राणा, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नशे में धुत्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : अंधराठाढ़ी थाना पुलिस ने शराब के नशे में धुत्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुभाष माहतो (35वर्ष) बाबूबरही थाना क्षेत्र के कबयाही गांब निवासी है। गिरफ्तार युवक पूर्व में अंधराठाढ़ी प्रखंड के मरुकिया पंचयात में आवास सहायक था। तक़रीबन 06 माह पूर्व अंधराठाढ़ी से सस्पेंड किया गया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक को रात्रि गश्ती के दौरान अंधरा पासी टोल के निकट नशे में धुत्त सड़क के किनारे पड़ा था। उसके बगल में उसका क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया था। थानाध्यक्ष अमृत लाल वर्मन ने बताया कि गिरफ्तार युवक नशे में धुत्त सड़क पर घायल हालत में था।

एसआई अमोद सिंह आदि दलबल ने उसे स्थानीय अस्पातल ले गया, जहां डियूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा उसके नशे में होने की पुष्टि की।

वर्मन ने कहा कि प्रखंड परिक्षेत्र में अबैध शराब का धंधा करने और शराबियों को लेकर बहुत सख्त है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के लोगो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here