कला उत्सव 2019-20 का हुआ समापन
वैशाली : जवाहर नवोदय विद्यालय वाफापुर शर्मा में सोमवार को क्षेत्रीय स्तर के छात्र, शिक्षक कला एवं संगीत (कला उत्सव) 2019-20 प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। समारोह का विधिवत उद्यघाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ चिरंजीवी राय जवाहर नवोदय मुज़फ़्फ़रपुर के प्राचार्य डॉ सचित कुमार, समाजसेवी किसलय किशोर, संजय कुमार सिंह, जजेज प्रेम रंजन सिंह, डॉ अरबिंद कुमार, डॉ नील कमल, डॉ ऋतुराज ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
पंटना संभाग के बंगाल, झारखंड एवं बिहार के नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राओ एवं शिक्षकों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में पटना संभाग के पटना ए, बी, रांची ए, बी, कटिहार ए बी, बर्धमान ए बी, एवं सी के कुल 135 छात्र छात्रओं ने अपनी कलाओ का जलवा बिखेरा।
प्रियोगिता में विद्वान जजों में प्रेम रंजन सिंह, डॉ ऋतुराज नेशनल लेबल कथक डांस, डॉ अरबिंद कुमार म्यूजिक प्रो मगध महिला कॉलेज पटना, डॉ नीलकमल फाइन आर्ट निदेशक नूपुर आर्ट सेंटर ने अपना निर्णय सुनते हुए विजेता टीमो की घोषणा की। सुर, ताल, लये, प्रावीण्य एवं समय अभाव में समान अंक 20 -20 अंको के कुल 100 अंको की प्रतियोगिता से प्रतिभागियो को गुजरना पड़।
कार्यकम के उद्यघोसक के रूप में आरएन पांडेय एवं जेपी सिंह ने बखूबी निभाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एके सिंह, एसके गुप्ता, यूके हिमांशु, डॉ चंद्र माधव, रवि शंकर प्रसाद, सुमन शौरव, शरद कुमार ने अपनी अहम भूमिका निभाई। समारोह में विद्यालय के छात्र छात्राओं, शिक्षाको, शिक्षकेतर कर्मी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
दिलीप कुमार सिंह