लायंस क्लब ने पर्ची बाँट लोगों को मधुमेह के प्रति किया जागरूक
सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन ने विश्व मधुमेह दिवस के पूर्व शहर के थाना चौक पर जागरूकता पर्ची बांट कर शहरवासियों को जागरूक किया। अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने बताया कि विश्व में मधुमेह तेजी से फैल रहा है। जिसकी रोकथाम और जागरूकता हेतु लोगों को आज थाना चौक पर जागरूकता पर्ची बांट कर जागरूक किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि कृपया स्वस्थ रहें, सजग रहें।
इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल, संस्थापक सचिव कबीर अहमद, कुमार विशु विभूति, संस्थापक उपाध्यक्ष विकास कुमार आनंद, शुभम पांडे, राशिद रिजवी, मोहम्मद सलमान आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे. लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा लगातार क्लब के सदस्यों द्वारा किए जा रहे रक्तदान से प्रेरित होकर शहर से 30 किलोमीटर दूर से आकर हजरत अली अंसारी ने रक्तदान किया और कहा कि हर 3 महीने पर मैं रक्तदान करूंगा और लोगों से अपील करता हूं कि वह भी रक्तदान करें. वही कुणाल कुमार ने कहा कि रक्तदान कर अच्छा लगता है, युवाओं को आगे आना चाहिए और रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त की पूर्ति रक्त से ही हो सकती है।
संरक्षक अशोक कुमार का निर्विरोध हुआ चयन
सारण : स्नेही समाज कल्याण न्यास छपरा का सत्र 2019-23 का चुनाव हुआ जिसमें संरक्षक अशोक कुमार निर्विरोध चुनें गए। अध्यक्ष पद पर डॉक्टर एसएन प्रसाद खैरा, उपाध्यक्ष के पद पर विरेन्द्र नाथ गुप्ता, विजय प्रसाद तथा सचिव पद पर राजन प्रसाद गुप्ता इशुआपुर तथा कोषाध्यक्ष के पद पर राजेश फैशन एवं संयुक्त सचिव के पद पर डॉक्टर मदन प्रसाद, चन्द्र भूषण केशव तथा अंकेक्षक के पद पर अमित कुमार तथा संगठन सचिव श्याम नाथ साह तथा कार्यकारिणी सदस्य बलिराम प्रसाद, अरूण प्रसाद, राजेश कुमार, हरेन्द्र प्रसाद, अजय कुमार भारी बहुमत से विजयी हुए।
मुख्य चुनाव पदाधिकारी की भुमिका राजेश्वर प्रसाद चुनाव पदाधिकारी धर्मनाथ प्रसाद अधिवक्ता,पर्यवेक्षक की भुमिका श्याम बिहारी अग्रवाल, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, राजेंद्र प्रसाद, प्रभु अग्रहरि, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता तथा शैलेश कुमार ने निभाई।
सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत
सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई गजन गांव निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह की पत्नी शिक्षिका पन्नी रंजू देवी अपने पति के साथ स्कूल से लौट रही थी। इसी क्रम में मुख्य पद से गजल जाने वाली सड़क के तरफ जैसे ही मुड़ी अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी। जिससे शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल शिक्षिका को स्थानीय लोगों ने छपरा सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही मौके पर भगवान बाजार थाना पोस्ट पुलिस ने प्रथमिकी दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सौंप दिया।
घर से बाहर खेल रहा बालक लापता, प्राथमिकी
सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोईया गांव निवासी संतोष कुमार मांझी ने स्थानीय थाना में कुछ दिनों पहले एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में बताया गया था कि उनका पुत्र हिमांशु 5 नवंबर को घर के बाहर खेल रहा था और वहीँ से गायब हो गया। काफी खोजबीन बाद जब सुराग नहीं मिला तब प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आक्रोश मार्च की तैयारी में जुटे महागठबंधन एवं वामदल
सारण : छपरा केंद्र एवं बिहार सरकार की विफलता के खिलाफ महागठबंधन एवं वामदलों द्वारा 13 नवंबर 2019 को होने वाले आक्रोश मार्च को सफल बनाने के लिए तैयारी के लिए महागठबंधन के नेताओ के एक बैठक की।
बैठक में रालोसपा जिलाध्यक्ष डॉ०अशोक कुशवाहा, रालोसपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी, राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन, सीपीएम के राज्य सचिव अहमद अली वीआईपी के केंद्रीय कार्यकारी सदस्य बालमुकुंद चौहान, माले के नेता अनुज कुमार दास सहीत सैकड़ों संख्या में कार्यकता मैजूद रहे।
मधेपुरा के लिए सारण रग्बी टीम हुई रवाना
सारण : छपरा मंगलवार को राज्य स्तरीय रग्बी स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छपरा से सब जूनियर 14, जूनियर -17, सीनियर 19, टीम मधेपुरा में खेलने के लिए हुई रवाना। यह टीम 13 से 15 तक मधेपुरा में सारण जिले के प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर सीनियर टीम के मैनेजर सुनील कुमार सिंह, जूनियर टीम के मैनेजर मिस प्रियंका एवं सब जूनियर टीम के मैनेजर सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाते हुए टीम को रवाना किया।
वही सुनील कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को अपने उत्साहवर्धक शब्दों से संबोधन किया। तो वहीं सूरज कुमार ने अपने संबोधन में अनुशासन में रहने के बात कहीं इस अवसर पर हौसला बढ़ाने के लिए राहुल कुमार सोनू कुमार एवं राहुल कुमार सिंह उपस्थित थे।
लायंस क्लब ने निःशुल्क डायबिटीज शिविर का किया आयोजन
सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सहारा के द्वारा स्थानीय शिशु पार्क में नि:शुल्क डायबिटीज शिविर का आयोजन कर लगभग 100 मरीजों की जांच की गई एवं मौजुद डॉकटरो के द्वारा आवश्यक सुझाव दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्लब के अध्यक्ष लायन बृजेन्द्र किशोर ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल की ओर से 10-14 नवंबर तक विश्व डायबिटीज दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में लायंस क्लब छपरा सहारा के द्वारा भी मंगलवार को नि:शुल्क डायबिटिज शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पीस पोस्टर के डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन एसजेडए रिज्वी, अध्यक्ष लायन ब्रजेंद्र किशोर, उपाध्यक्ष लायन अजय सहाय, सचिव लायन शैलेश सिंह, लायन डा एस एस पांडे, लायन रजनीश कुमार, लायन सतीश सिंह, लायन संदीप कुमार, लायन जयप्रकाश गुप्ता, लायन रविन्दर कुमार, लायन कुणाल चौधरी के साथ कई लायन सद्स्य मौजुद थें। उक्त जानकारी क्लब के सचिव लायन शैलेश सिंह ने दिया।
इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ बना सेवा का माध्यम
सारण : छपरा सेवा के भाव से बना इंस्टाग्राम पेज ‘हे छपरा’ से हजारों युवा जुड़ रहे है और लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। इसी क्रम में प्रीति ने भी मंगलवार को ‘हे छपरा’ के माध्यम से जरूरतमंद को रक्तदान किया। प्रीति ने बताया की वह आए दिन पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से ‘हे छपरा’ के रक्तदान के सेवा कार्य को देखती थी और इन युवाओं से प्रेरित होकर आज उसने भी रक्तदान किया।
एक अन्य युवती रूपम ने बताया कि इस नेक कार्य के बाद वह दूसरो के दिल में जिंदा रहने का सबसे बेहतर तरीका है। सावन ने बताया कि ‘हे छपरा’ के द्वारा लगभग प्रतिदिन जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है। ‘हे छपरा’ के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्ग के लोगों अपील की कि जरूरतमंद मरीजो के लिए मानव हित में आगे आकर रक्तदान कारें। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है।
सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण
सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने मंलगवार को कई प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान सिविल सर्जन स्वास्थ्य कर्मियों को कई निर्देश भी दिए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन ने परसा व दरियापुर प्रखंड में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें टीकाकरण अभियान, आरोग्य दिवस, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, परिवार नियोजन समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गयी।
इस दौरान डॉ. झा ने सभी कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण का लक्ष्य हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना है। इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। पोर्टल पर सम्पूर्ण टीकाकरण के तहत लक्ष्य के अनुपात में प्रगति कम है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि के लक्ष्य के अनुपात में वृद्धि लाने के लिए पोर्टल पर शत-प्रतिशत आंकड़ों कि एंट्री काफी जरूरी है। इसको लेकर योग्य लाभार्थियों के आवेदन जमा करवाने एवं उन्हें दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की एंट्री में गति लाने के निर्देश दिया। उन्होंने बताया सभी एएनएम आरोग्य दिवस के दौरान अपने साथ जांच के लिए आवश्यक सभी उपकरण जैसे रक्तचाप जांच मशीन, हीमोग्लोबिन जांच मशीन, पेट की जांच के लिए डाप्लर साथ लेकर जाएगी और आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध वजन मशीन, स्टेडियोमीटर, इंफेंटोमीटर का उपयोग करेंगी। उन्होंने कहा इस दौरान सभी गर्भवती को आयरन की 180 व केल्शियम की 360 गोली गर्भावस्था के दौरान एवं प्रसव पश्चात देना सुनिश्चित करेंगी। इस अवसर पर सिविल सर्जन के साथ जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीपीएम धीरज कुमार समेत सभी एएनएम व अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
टीकाकरण से एक भी बच्चा वंचित न रहे :
2 दिसंबर से जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत की जायेगी। इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। अभियान के दौरान एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं होना चाहिए। टीकाकरण वंचित बच्चों में प्रतिरक्षित बच्चों की तुलना में रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम जाती है। इसलिए बच्चों में सही समय से टीकाकरण जरुरी है।
लहलादपुर में परिवार नियोजन को लेकर एएनएम को ट्रेनिंग :
लहलादपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड के सभी एएनएम को आरोग्य दिवस के दौरान सास-बहू सम्मेलन कराने के लिए ट्रेनिंग दिया गया। जिसमें कहा गया है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित होने वाले आरोग्य दिवस के दौरान सास-बहू सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक करें। केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि लहलादपुर में 12 एचएससी है। जहां पर फिलहाल 7 एएनएम कार्यरत है। उन सभी को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर सास-बहू सम्मेलन का आयोजन करायें। इसको लेकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।
सोनपुर में पोलिया अभियान का लिया जायजा :
भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन ने विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में चल रहे पल्स पोलिया अभियान का जायजा लिया। मेले एक-एक पोलिया बूथ का जायजा लिया और सभी कर्मियों को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा पोलिया की दवा से वंचित न रहे। सभी को पोलिया की दवा पिलाना आवश्यक है।
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सारण : छपरा कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिले में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई जहां सोनपुर गोदना सिमरिया डोरीगंज जैसे घाटों पर रात के चौथे पहर के बाद से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान तथा दान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।
वहीं इस पूर्णिमा को लेकर गोदना सिमरिया में एक मेला का भी आयोजन किया गया, जो कई दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख राहुल राज, नगर निगम के अभियंता, नगर निगम पदाधिकारी, रिवीलगंज स्थानीय पार्षद सहित कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से दीप जलाते हुए मेले का उद्घाटन किया।
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 13 को महागठबंधन व वाम दल करेंगे प्रदर्शन
सारण : छपरा केंद्र सरकार के जनविरोधी नीति के कारण देश की बदतर आर्थिक हालत युवाओं एवं किसानों की बदहाली निजीकरण तथा बिहार सरकार के 15 वर्षों के शासनकाल में राज्य में बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, सिंचाई आदि को लेकर 13 नवंबर को महागठबंधन एवं वाम दलों का संयुक्त प्रदर्शन समाहरणालय में किया जाएगा।
प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर रालोसपा के कार्यालय में जिला अध्यक्ष डाक्टर अशोक कुशवाहा की अध्यक्षता में महागठबंधन एवं वामदलों की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में प्रदर्शन को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया। प्रदर्शन नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर थाना चौक, साहेबगंज, मौना चौक, सलेमपुर, नगरपालिका चौक होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर समाप्त होगा।
बैठक में रालोसपा बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष मदन चौधरी के साथ राजद के जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन, सीपीएम के प्रदेश सचिव अहमद अली, वीआईपी के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बालमुकुंद चौहान, माले के नेता अनुज कुमार दास, राजबल कुशवाहा, पारस यादव, शौकत अली अंसारी, रमेश प्रसाद, छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह, ओमप्रकाश कुशवाहा, श्याम प्रसाद, शिवजी महतो, मदन सिंह कुशवाहा, अशर्फीलाल, अशोक सिंह, नवीन कुमार, चंदा बाबू सिंह, शिव चंद्र महतो, चंदेश्वर राय, मनोज कुमार, इंद्रदेव सिंह , हरेंद्र कुमार सिंह, सुमित कुमार मिश्र, आशीष कुमार गुप्ता, जय चंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार, संदीप सिंह, बैजनाथ शाह, चितरंजन कुमार, कुंदन पासवान, मुकेश कुमार, इरफान भाई , दया शंकर प्रसाद, श्रीकांत सिंह, राजकुमार राय, प्रभात कुमार, वंशराज आदि उपस्थित रहे।
एसडीओ ने मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण
सारण : छपरा सदर एसडीओ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से मध्य विद्यालय, रहमपुर की जांच कि गई। जांच के क्रम में बच्चो एवं शिक्षको से पूछताछ कि गई। मध्याह्न भोजन का भी निरिक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय के शिक्षक, मध्याह्न भोजन एवं मिलने वाले अन्य सुविधाओं के लिए संतुष्टी व्यक्त कि गई, एवं सभी सुविधाओं के मिल जाने कि बात कही गई।
प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि विद्यालय में शिक्षको कि कमी है जिससे विद्यालय संचालन में काफी कठिनाई होती है। अन्य बिन्दुओ पे भी जांच कि गई, जिसमे कुछ गडबडी पाई गई है। दोषियों पे कार्रवाई कि जायेगी।