12 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

डायन के आरोप में दो पक्षों में झड़प, महिला समेत तीन जख्मी

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना के लेदहा गांव में डायन का आरोप लगाकर दो पक्षों में मारपीट की घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष से एक घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। जिसमें कुसुम देवी, मदन कुमार और उमेश यादव घायल हो गया है। इसमें उमेश यादव को गंभीर चोटें लगी है। वहीं दूसरे पक्ष के शंभू यादव घायल हो गए। एक पक्ष के घायल मदन कुमार ने बताया कि भाई पर डायन का आरोप लगाकर 10 की संख्या में लोग घर में घुस कर गाली-गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। एक माह पूर्व शंभू यादव की भैंस मर गई थी। इसको लेकर हमेशा इन लोगों द्वारा गाली-गलौज की जाती रही है।

परिजनों ने शंभू यादव, देवी लाल यादव, पिंटू यादव, महाबली कुमार, संटू कुमार, उपेंद्र कुमार, शकलदेव यादव, बिरेंद्र यादव पर मारपीट का आरोप लगाया है। जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि जमीन विवाद में मारपीट की गई है। परिजन महावली कुमार ने बताया कि विवाद को लेकर गांव में रविवार को पंचायत लगाई गई थी। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग नहीं पंहुचे थे।

swatva

परिजनों ने मदन यादव, उमेश यादव और बसंती देवी पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्ष की ओर थाने में आवेदन दे मामले की जांच की मांग की है।

पैक्स चुनाव में दोगुने हुए वोटर

नवादा : पैक्स चुनाव के लिए जिले भर में सोमवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया। मतदाताओं की संख्या में इस बार लगभग दो गुना इजाफा हुआ है।

हालांकि देर शाम तक पूरा आंकड़ा नहीं आ पाया था लेकिन इस बार जिले भर में लगभग 3 लाख के करीब मतदाता होने की उम्मीद है। कुछ प्रखंडों में देर शाम तक भी सूची का प्रकाशन नहीं हो पाने से उम्मीदवार परेशान दिखे।

इसके साथ ही जिले के तीन प्रखंडों में होने वाले पहले चरण के चुनाव की भी अधिसूचना जारी होगी। जिले के रजौली, गोविंदपुर और अकबरपुर में 26 नवंबर से नामांकन शुरू हो जाएगा। फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद से पैक्स चुनाव की सरगरर्मियां बढ़ी हुई हैं। सोमवार को सूची के प्रकाशन की तारीख होने के चलते उम्मीदवार और उनके समर्थक सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय में अड्डा जमाए थे। कई जगहों पर सूची में नाम नहीं होने पर लोगोें ने पैक्स अध्यक्ष और अधिकारियों के प्रति रोष जताया। मतदाता सूची जारी करने को लेकर सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय में भी कर्मचारी और अधिकारी व्यस्त दिखे।

जिले में पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जहां तैयारियां तेज हो गई है। वहीं पंचायतों में भी बैठकों का जन सम्पर्क का दौर शुरू हो गया है। जिला सहाकारिता पदाधिकारी शहनवाज आलम ने बताया कि जिले भर के सभी प्रखंडों में अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हो चुकी है।

पंचायतों में गतिविधियां तेज :

पैक्स चुनाव की तैयारी के साथ पंचायतों में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी है। संभावित पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अभी से ही चुनावी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। 2014 में पैक्स चुनाव हुआ था। कई जगह नाम छूटने को लेकर हर दिन विवाद हो रहा है। पिछले कुछ सालों में धान खरीद, उर्वरक बिक्री आदि के चलते पैक्सों की गतिविधियां बढ़ी है लिहाजा अधिकांश पैक्सों के चुनाव में कड़े मुकाबले का आसार दिख रहें हैं।

कब-कहां होंगे चुनाव :

प्रथम चरण-रजौली गोविंदपुर और अकबरपुर

दूसरा चरण-सिरदला ,हिसुआ, नरहट और मेसकौर

तीसरा चरण-नवादा, नारदीगंज , रोह , कौआकोल

-13-14 दिसंबर-मतगणना

चौथा चरण-वारिसलीगंज, पकरीबरावा

आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास, रेफर

नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के सती स्थान मोहल्ले में सोमवार की देर रात पारिवारिक विवाद में मुंद्रिका डोम के बेटे सूरज डोम ने अपने बदन पर केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

आनन-फानन में परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ सतीश चंद्र सिन्हा ने युवक का प्राथमिक उपचार किया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बर्न ट्रीटमेंट के लिए पावापुरी स्थित वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान रेफर कर दिया।

इलाज के दौरान चिकित्सक ने रजौली थाने को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एएसआई शिवनाथ प्रसाद अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक रजौली थाने को परिवार वालों द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

शराब पीकर कर रहा था हंगामा गया जेल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली एसडीपीओ आवास के पास शराब पीकर हंगामा करने वाले  युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम शराब के नशे में धुत होकर महादेव मोड़ निवासी लालो यादव  का बेटा रंजीत कुमार एसडीपीओ आवास के पास हंगामा कर रहा था। आसपास के लोगों की सूचना पर एएसआई शिवनाथ प्रसाद द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस द्व मेडिकल टेस्ट के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने युवक के नशे में होने की पुष्टि की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया।

झारखंड विधानसभा चुनाव को ले आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

नवादा : मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने सोमवार को रजौली अनुमंडल मुख्यालय में  निर्वाचन कार्यों को लेकर अनुमंडल सभागार रजौली में डीएम कौशल कुमार, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद समेत जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्वाचन को लेकर मतदाता सूची के चल रहे पुनरीक्षण कार्य को डीएम समेत अन्य अधिकारियों को निष्पक्ष रुप से कराए जाने का आदेश दिया। प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य मे लगे बीएलओ, एआरओ व ईआरओ से निष्पक्ष रूप से काम कराने का आदेश दिया।

आयुक्त ने पड़ोसी राज्य झारखंड में होने वाले चुनाव को लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि झारखंड में होने वाले चुनाव के दौरान अंतर राज्य सीमा पर स्थित नवादा जिले समेत रजौली अनुमंडल के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट रहना है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो। बॉर्डर क्षेत्र से होकर गुजरने वाले वाहनों की जांच के लिए कड़ी नजर रखना है। इसके लिए चेक पोस्ट का ठोस संचालन करना है। झारखंड से बिहार की ओर आने वाले या बिहार से झारखंड की ओर प्रवेश करने वाहनों व अवैध सामानों पर कड़ी निगरानी रखनी है। किसी भी प्रकार के अवैध सामानों की आवाजाही न हो, कोई अवैध कार्य ना हो। इसके लिए पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहना होगा। चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले व अवैध सामानों को लाने-ले जाने वाले लोगों के पकड़े जाने के बाद उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमंडलीय आयुक्त अनुमंडलीय सभागार में समीक्षा बैठक करने के बाद चितरकोली स्थित चेकपोस्ट गए। वहां पर उन्होंने चेक पोस्ट पर काम कर रहे वन विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वन विभाग के रेंजर विवेकानंद स्वामी व परिवहन विभाग के जिला परिवहन पदाधिकारी अभयेन्द्र मोहन को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिया।

चेक पोस्ट की जांच के बाद प्रमंडलीय आयुक्त हरदिया डैम में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जांच की। जांच के दौरान वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम कर रही जिंदल कंपनी के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत कुमार पांडा से प्लांट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। आयुक्त ने प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा कि 15 दिसंबर तक हर हाल में प्लांट का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए ताकि निर्धारित समय पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रजौली वासियों को सौंपा जा सके।

आयुक्त ने कहा कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ होने के बाद रजौली के लोगों को बहुद्देश्यीय ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जांच के दौरान आयुक्त ने डैम पर मौजूद लोगों व स्कूली बच्चों से उनकी जीवन का गुजर-बसर करने के बारे में जानकारी ली।

पुलिस ने किया लूट का उद्भेदन, एक गिरफतार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पुलिस ने पिछले माह हुए दो सड़क लूट कांड का उद्भेदन करते हुए एक लूटेरा को लूट के माल के साथ गिरफ्तार किया है।

पकरीबरांवआ एसडीपीओ मुकेश कुमार शाहा ने आज एक प्रेस व्रतस में वारिसलिगंज में बताया कि 5 अक्टूबरर को भलुआ मोड़ पर मंजौर गांव के कृष्णा कुमार से  11 हजार 500 और 1 मोबाइल तथा 11 ऑक्यूबर को सिकंदरा निवासी मो ऑफसर से 10 हजार 500 और 1 मोबाइल की लूट हुई। पुलिस ने गिरफ़्तार लूटेरा से लूट का मोबाइल और कुछ नगदी बरामद किया। गिरफ़्तार लूटेरा पप्पू कुमार ने तीन और लूटरों का नाम पता बताया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के टीएस कॉलेज के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक बम सिंह नरहट थाना क्षेत्र के गजरा चातर गांव के रहने वाले थे।

बताया जाता है कि वे बाइक से नवादा से अपने गांव वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया। जिससे वे दूर जा गिरे। आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसकी सूचना पाकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

जिले के 20 थानों में लगेंगे कैमरे

नवादा : जिले के नगर थाना समेत 20 थानों में सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसे लेकर संबंधित कंपनी ने काम भी शुरू कर दिया है।

बताया जाता है कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह काम चल रहा है। फरवरी महीने तक इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। कार्य में पारदर्शिता लाने, तमाम प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस व्यवस्था को मूर्त रूप दिया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना में 14, मुफस्सिल, धमौल व रोह थाना में 10-10, हिसुआ में 14, मेसकौर में 11, नारदीगंज में 10, पकरीबरावां में 14, रुपौ में 10, महिला थाना में 10, एससी-एसटी थाना में 11, सीतामढ़ी ओपी में 15, नरहट में 14, वारिसलीगंज में 10, गोविदपुर में 15, काशीचक में 10, सिरदला में 15, अकबरपुर में 10 और रजौली थाना में 14 कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं बुंदेलखंड, कादिरगंज और शाहपुर ओपी में अगले फेज में कैमरे लगाए जाने की संभावना है। कुल 242 कैमरे लगाए जाने है।

फिलहाल कंपनी को 118 कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। थाना हाजत, सिरिस्ता, मालखाना सहित अन्य हिस्सों में कैमरे लगा कर पूरी निगरानी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here