मदर्स-डे पार अयोजित हुई महिला शतरंज प्रतियोगिता
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लाह बाजार स्थित फैक्ट स्किल में मदर्स-डे पर आयोजित जिला महिला शतरंज प्रतियोगिता की ‘रानी’ भूमि गिरी बनी। वर्षा स्वराज को ड्रॉ में रोककर भूमि गिरी ने 4.5 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का वादा किया और कहा कि शतरंज हमारे मानसिक क्षमता को बढ़ाता है। प्रतियोगिता के संयोजक चंदन कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि फैक्ट स्किल में महिला शतरंज का आयोजन हमारे लिए गर्व की बात है। उपेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि शतरंज में अच्छा करने के लिए नियमित अभ्यास की आवश्यकता है। मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने किया। धनंजय कुमार के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
प्रथम -भूमि गिरी
द्वितीय -वर्षा स्वराज
तृतीय – सान्या
चतुर्थ -शिवानी
पंचम – श्रेया सोनी
षष्ठम – प्रियांशी
सप्तम – प्रेरणा दत्ता
अष्टम -हर्ष विद्या
नवम -श्वेता चौहान
दशम -सुरभि
इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी सहरसा में आगामी 25 मई से आयोजित होने वाली बिहार राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर कुमार शुभम, संतोष कुमार, अभिमन्यु कुमार, सनी कुमार सिंह राजशेखर, सागर कुमार, पवन कुमार, शिवम सहित शतरंज संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।
डीएम ने कंट्रोल रूम से लिया सभी बूथों का जायजा
सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कई बड़े अधिकारियों के साथ छपरा समाहरणालय कक्ष में स्थापित कंट्रोल रूम से जिले के 4 विधानसभा क्षेत्रों का जायजा लिया तथा सभी बूथों पर ससमय मतदान चालू होने का भी जायजा लिया। जबकि मांझी विधानसभा के बूथ नंबर 110, 111, 112 तथा 128 पर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई। वहीं कई जगहों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत भी आई। जिसे तुरंत चालू करवा दिया गया। वहीं मतदान प्रतिशत की बात करें तो 11:00 बजे तक 18 प्रतिशत मतदान की सूचना प्राप्त हुई है।
जीआरपी ने दो ट्रेनों से 67 बोतल शराब
सारण : छपरा जंक्शन पर नियमित जांच के क्रम में बलिया सियालदह एक्सप्रेस से जीआरपी ने 53 बोतल विदेशी शराब एक लावारिस बैग से प्राप्त की। वही आसपास के लोगों से बैग के बारे में पूछे जाने पर किसी ने उसे अपना कहने से इंकार किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली। वहीं एक दूसरी ओर आरपीएफ ने छपरा गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन से लावारिस हालत में एक बैग से 14 बोतल विदेशी शराब गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने जब्त कर ली। जहां इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए बरामद शराब विभाग को सौंप दी।
मांझी विधानसभा क्षेत्र से कई बूथों पर हुआ मतदान का बहिष्कार
सारण : छपरा महाराजगंज लोकसभा के मांझी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 111, 110, 112 और 128 पर क्षेत्र के लोगों ने विकास नहीं होने के कारण वोट का बहिष्कार किया है। बताया जाता है कि पूर्व में भी जिला प्रशासन को मतदान बहिष्कार को लेकर चेतावनी दी गई थी। वहीं मसरख सिकटि खंजाहांपुर बूथ नंबर 119 पर ईवीएम खराब होने से मतदान में विलंब हुई जिससे कई मतदाता बूथ से बिना वोट दिए वापस लौट गए।
अपराधियों ने व्यवसायी से छीने सोने की चेन व मोटरसाइकिल
सारण : छपरा भेल्डी थाना क्षेत्र के प्रभु भगत का पुत्र सर्वानंद भगत, गरखा बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। इसी क्रम में बबलू भगत, तारकेश्वर भगत, कुल्लू भगत और मिरचाई भगत ने मिलकर सर्वानंद भगत का सोने की चेन, 70 हजार रुपए और मोटरसाइकिल छीन लिया तथा उसे बुरी तरह पीटा, पीटने के बाद सभी घटना स्थल से फरार हो गये। वहीं घायल युवक गरखा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर फर्द बयान देकर प्राथमिकी दर्ज कराई, पुलिस इस संबंध में जांच में जुट गई है।
खाना बनाने के क्रम में लगी आग, महिला की हुई मौत
सारण : छपरा बनियापुर थाना क्षेत्र के खबरी गांव निवासी लक्ष्मण माझी की पत्नी अमरावती देवी जब खाना बना रही थी उसी क्रम में आग लग गई जिसमे वह बुरी तरह से झुलस गई। महिला को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया गया। इसी क्रम में उसकी मृत्यु हो गई। वहीं मौके पर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करते हुए शव को परिजनों को सौंप दी, तथा मृतिका के पुत्री के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की।
माल गाड़ी के चपेट में आने से वृद्ध महिला के पैर,एक हाथ कटे
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को माल गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला के दोनों पैर और एक हाथ कट गए। महिला को गंभीर स्थिति में जीआरपी द्वारा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। कचहरी जीआरपी प्रभारी रविद्र कुमार सिंह ने बताया कि वह महिला हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद मशरक के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन के नीचे से पार होकर दूसरे लाइन पर जा रही थी। तभी मालगाड़ी ट्रेन खुल गई और वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसके दोनों पैर और एक हाथ कट गए। मालगाड़ी ट्रेन के गुजरने के बाद लाइन पर तड़पते देख रेल पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। समाचार प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घायल महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बताई जाती है।
छात्र संगठन और आरएसए की हुई बैठक
सारण : छपरा शनिवार को छात्र संगठन आरएसए के पदाधिकारियों की बैठक संगठन के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के संयोजक विवेक कुमार विजय ने की। बैठक को संबोधित करते हुए संयोजक ने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीएचडी शाखा मैं कोई कार्य नहीं हो रहा है। शोध ग्रंथ जमा करने के लिए जिन छात्रों का 3 साल पूरा हो गया था, उन छात्रों ने 10 माह पहले एक्सटेंशन के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले तो उस फाइल पर ही कुंडली मारकर विश्वविद्यालय प्रशासन बैठ गया था। संगठन के आंदोलन के वजह से पीजी आरसी के बैठक में उन सभी छात्र-छात्राओं का एक्सटेंशन तो हो गया। लेकिन पीएचडी शाखा के ओएसडी द्वारा पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। उन्होंने ओएसडी पर इन छात्रों को निर्गत किए जाने वाले पत्र को जानबूझकर लटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अब मात्र 2 माह बच गए हैं एक्सटेंशन के लिए। पत्र नहीं मिलने के कारण छात्र-छात्राएं अपना शोध ग्रंथ जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने पीएचडी शाखा में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया कहा कि ईमानदारी का ढोंग रचा जा रहा है। एक्सटेंशन का पत्र जल्द से जल्द पीएचडी शाखा निर्गत करें अन्यथा संगठन उग्र आंदोलन करेगा। बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में प्रमुख रूप से पृथ्वी चंद विज्ञान महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष गुलशन यादव, राज सिंह क्षत्रिय राम जयपाल महाविद्यालय संयुक्त सचिव पूनम कुमारी, प्रवक्ता विकास सिंह सेंगर, रूपेश यादव, अमृत माझी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी
सारण : छपरा रविवार को आंधी तूफान के तथा बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सारण जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है। जिले के सभी अनुमंडल अधिकारी व अंचल पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष के अलावा सिविल सर्जन को आवश्यक तैयारी करने को कहा गया है तथा किसी भी तरह की घटना होने पर वरीय अधिकारियों को तत्काल अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। आपदा प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी तथा अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने इस आशय का पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजा है। पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जाए और किसी भी तरह की घटना होने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए अधिकारियों और जिला नियंत्रण कक्ष को तत्काल अवगत कराया जाए।