Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

12 मई : नवादा की मुख्य ख़बरें

जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप कई जगह लीकेज

नवादा : जिले के धमौल बाजार में सौर ऊर्जा से संचालित जलापूर्ति योजना इन दिनों दम तोड़ती नजर आ रही है। जलापूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप में जगह-जगह लीकेज हो गया। इस कारण पानी लोगों तक पहुंचने से पहले ही बर्बाद हो रहा है। लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

एक ओर जहां जनप्रतिनिधि इसे लेकर अनजान बने हुए हैं, वहीं विभाग भी इसकी अनदेखी कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग पांच माह से पाइप लीकेज है। इसे लेकर कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई, परंतु इस दिशा में आज तक किसी प्रकार का पहल नहीं हो सका है।

हजारों  लीटर पेयजल हो रहा बर्बाद-

लगभग एक किमी. लंबे पाइपलाइन में 4-5 स्थानों पर लीकेज है। इस कारण जहां एक ओर हजारों लीटर पेयजल बर्बाद हो रहा है, वहीं दूसरी ओर लीकेज के कारण पानी आगे तक नहीं पहुंच रहा है। नतीजा दर्जनों घरों के लोग पेयजल से वंचित हो रहे हैं। उन्हें इस उमस भरी गर्मी में जल संकट से जूझना पड़ रहा है।

धमौल बाजार के तीन चौथाई भाग में नहीं बिछाया गया पाइप-

धमौल बाजार में पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2010 में  सौर चालित जलापूर्ति केंद्र बनाया गया था। धमौल बाजार के बाहरी इलाके में पाइप बिछाया गया, परंतु बाजार के मुख्य भागों में जहां पानी की अधिक समस्या थी, वहां नहीं बिछाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही व कुछ स्थानीय लोगों की मनमानी के कारण पाइप नहीं बिछाया गया। नतीजा धमौल बाजार के तीन चौथाई आबादी इस सुविधा से वंचित हो गई। पाइप लीकेज के कारण बाकी लोगों को भी पेयजल का सामना करना पड़ रहा है।

कर्मी को एक वर्ष से मानदेय नहीं-

धमौल में चल रहे जलापूर्ति योजना का पीएचईडी विभाग द्वारा अनदेखी की जा रही है। जलापूर्ति में किसी भी तरह की परेशानी की शिकायत के बावजूद कोई भी पदाधिकारी इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। यही कारण है कि आठ माह से पाइप लीकेज ठीक नहीं किया गया।

जलापूर्ति केंद्र की देखरेख कर रहे कर्मी भगीरथ रविदास ने बताया कि कोई संसाधन नहीं होने के कारण वे लीकेज ठीक नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें लगभग एक वर्ष से वेतन नहीं मिला है और न ही विभाग द्वारा किसी प्रकार का आश्वासन  मिल रहा है।

कहते हैं पदाधिकारी-

बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार ने बताया कि पीएचईडी विभाग के जेई से बात कर लीकेज पाइप की मरम्मती के लिए उन्हें निर्देशित किया जा रहा है।

मतगणना कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षित

नवादा : समाहरणालय सभागार में निर्वाचन से संबंधित मतगणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया। विदित हो कि 39-नवादा लोक सभा आम निर्वाचन एवं 237-नवादा विधान सभा उप निर्वाचन 2019 के लिए दिनांक 23 मई, 2019 को केएलएस कॉलेज नवादामें मतगणना कार्य होना हैं। मतगणना केन्द्र के भीतर तथा बाहर सुरक्षा व्यवस्था खड़ी की गयी है।

मतगणना सही समय पर शुरू हो एवं निष्पक्ष हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार मतगणना को सफल बनाने के लिए मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि मतगणना आसानी से समय पर पूरा हो सके। 12 एवं 13 मई 2019 को तीन पालियों में दो स्थलसमाहरणालय सभागार और डीआरडीए सभागार में 50-50 की संख्या में मतगणना कर्मी को प्रशिक्षित किया जा रहा है। मतगणना कर्मी को प्रशिक्षण देने वाले मुख्य पदाधिकारी के रूप में डीसीएलआर रजौली विमल कुमार सिंह एवं उप निर्वाचनपदाधिकारी श्रीनिवास के द्वारा दिया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने मतगणना कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के कार्य में कोई बाधा न हो, इसके लिए छोटी-छोटी त्रुटियों पर विशेष ध्यान रखें। मतगणना के लिए 14 टेबुल लगाये गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी मतगणना कर्मी प्रातः 06:00 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित हो जायें ताकि निर्धारित समय प्रातः 08:00 बजे सेमतगणना का कार्य शुरू किया जा सके। मतगणना कार्य को सफल बनाने के लिए मतगणना कर्मी को सतर्कता बरतने की भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सलाह दी।

तीन प्रकार का मतगणना कार्य होना सुनिश्चित है, पहला मतदान कर्मी का,।दूसरा सर्विस वोटर का तथा तीसरा ईवीएम  का मतगणना कार्य होना सुनिश्चित है। मतगणना में विधि-व्यवस्था एवं अन्य बातों को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में मास्टर टेनर के रूप में दयानन्द प्रसाद, अलखदेव यादव, शाहिद इकबाल, शशि कुमार प्रसाद, सुनील कुमार भारती, बिरेन्द्र घोष, महेश कुमार आदि शामिल हैं।

 अगलगी में लाखों की संपत्ति राख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा पंचायत की आजमपुर ग्रामीण दीपक सिंह के घर रविवार को अचानक आग लग जाने से करीब दो लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया। बाद में थाना से पहुंचा मिनी दमकल और ग्रामीण युवाओ के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। सूचना बाद पंचायत की मुखिया गौतम कुमार पीड़ित के घर पहुंचकर घटना में हुए नुकशान का जायजा लिया। मुखिया ने सरकार के आपदा विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग किया है। बताया गया कि दीपक सिंह के घर में सुबह का भोजन पकाने के बाद चूल्हा पर गाय के लिए घट्ठा बनाया जा रहा था।

लोगो का अनुमान है कि चूल्हे से निकली चिंगारी फुस के छपर पर जा गिरी और आग लग गई। घटना में घरेलू बस्तुओं समेत, करीब 20 मन अनाज, तीन सायकिल, एक मोटरसाइकिल, पशु चारा, गेहू का भूसा, एक डीजल पंपसेट,चाराकल, के अलावा घर मे बंधी दो गाये झुलस कर जख्मी हो गई है। बताया गया कि फुस के छपर से धुआँ निकलते देख घर की महिलाओं ने शोर मचाई। तब गांव के युवा पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। बिफल होने पर वारिसलीगंज पुलिस को सूचना मिलने के बाद मिनी दमकल भेजकर आग पर काबू पाया। घटना बाद पीड़ित किसान परिवार के समक्ष भुखमरी व तंगहाली की स्थिति बन गईं है।

घटना में अनुमानतः दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है। ग्रामीण सह शिक्षक सुनील सिंह ने कहा कि शुक्र रहा कि घटना के समय हवा शांत रहा अन्यथा नुकसान ज्यादा होता।

बता दें कि प्रखंड क्षेत्र में अब तक दर्जनों किसान अग्निदेव के प्रकोप का शिकार हो चुके हैं। जिन्हें अब तक किसी प्रकार की सहायता राशि उपलब्ध नहीं करायी जा रही है।

सड़क किनारे बेहोश पड़ी महिला को ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

नवादा : जिले के पकरीबरावां-वारिसलीगंज पथ के धेवधा गांव के समीप शनिवार को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में एक महिला पड़ी मिली। महिला की उम्र 40 वर्ष के आसपास की है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे पड़ी महिला को देखते ही पकरीबरावां पुलिस को सूचना दिया। काफी देर तक जब पुलिस नहीं आई तब ग्रामीणों ने स्वयं उक्त महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि देखने में ऐसा लगा कि संभवतः वाहन के धक्के से महिला बेहोश हुई है। महिला ने वहां पर वोमेटिंग भी कर रखी थी।

इधर, ग्रामीणों द्वारा महिला को अस्पताल पहुंचाने के बाद पकरीबरावां पुलिस अस्पताल पहुंच मामलें की जांच की। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला बेहोश थी। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है। महिला कौन है, इसकी जानकारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

अध्यक्ष के चयन में आई सुपरवाईजर को ग्रामीणों ने खदेड़ा

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखण्ड स्थित हण्डिया पंचायत वार्ड न0-6 में शनिवार को ऑगनबाङी संचालन के लिये अध्यक्षका चयन होना था। जो वार्ड सभा करसुपरवाईजर के द्वारा चयन किया जाना है। लेकिनसुपरवाईजर ने मनमानी कर किसी को बिना सूचना के निजी मकान के आगे में बैठ कर अध्यक्ष का चयन करना चाह रही थी। ग्रामीणों को मालूम होते ही उस जगह पर पहुँच कर हंगामा करने लगे। हंगामा देखते ही सुपरवाईजर जान बचाकर भागी। ऐसा राजनीति दवाव में आकर करना चाह रही थी।

सुपरवाईजर से पुछे जाने पर उन्होने बताया कि हण्डिया वार्ड न0-6 में अध्यक्ष का चुनाव करना था। लेकिन हंगामा के कारण। अध्यक्ष का चुनाव स्थगीत करना पड़ा। ग्रामीण कमलेश सिंह, अनिल सिंह, कन्हैया कुमार, अजय सिंह व लोगों ने का कहना है कि इस वार्ड में ऑगनवाङी सेविका का चयन ही सुपरवाईजर द्वारा मनमानी कर गलत तरीके से किया गया है। जिसे विरूद्ध डीएम के पास आवेदन भी ग्रामीणों ने दिया है।

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दी गई विदाई

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड स्थित कस्तूरबा विद्यालय के प्रांगण में  8वीं उत्तीर्ण छात्राओं को विदाई दी गई। इसके लिए समारोह का आयोजन किया गया। संचालक अकबरपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। छात्राओं को बताया कि सफलता के लिए परिश्रम के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। इसलिए श्रम करें और समर्पित होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। अध्यक्षता वार्डन सविता सिन्हा ने की।

मौके पर बीआरपी रवि भूषण कुमार, आशीष घोष, राजधर्म राजवंशी, कंचन सिन्हा, बच्चों के अभिभावक, कस्तूरबा की छात्राएं उपस्थित थीं। छात्राओं के द्वारा इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। बच्चियों को कॉपी एवं पुस्तक व बैग देकर विदाई दी गई। इसके साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को उपहार स्वरूप राशि अतिथियों द्वारा भेंट की गयी।

सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत

नवादा : जिले के हिसुआ-नवादा पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर पुल के पास हुई सड़क  दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर सदर अस्पताल स्थानांतरित किया है। पहचान के लिये सदर अस्पताल में शव को सुरक्षित रखा गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई इसका कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं है। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना हुई है। मामले की जांच आरंभ करने के साथ पहचान के लिये सभी थानाध्यक्ष को सूचित किया गया है।