अकबरपुर पुलिस ने एक दिन में वसूले 78 हजार जुर्माना
नवादा : जिले में वाहन चेकिंग अभियान सख्ती से लागू है। इस क्रम में अकेले अकबरपुर पुलिस ने एक दिन में वाहनों से 78 हजार रुपये की वसूली कर कीर्तिमान स्थापित किया है ।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अकबरपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में उनके सहयोगी प्रशिक्षु अवर निरीक्षक धीरज कुमार, हिमांशु कुमार पप्पू, अभिषेक कुमार,तेजस्वी कुमार ललन के द्वारा राजमार्ग संख्या 31पर फतेहपुर मोङ के पास वाहन जांच के क्रम में कुल ₹78000 का चालान काटा गया जिसमें टू व्हीलर फोर व्हीलर जिनकी कागजात सही नहीं थे एवं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था उन लोगों का चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काटा गया।
एक दिन में ₹78000 का चालान काटे जाने के पश्चात पुलिस अवर निरीक्षक अजय कुमार जिले में चर्चा का विषय बने हुए है। वाहन चेकिंग के दरम्यान खास बात का ख्याल रखा गया कि जो लोग इमरजेंसी सेवा में है उनको रियायत दी गई। उन्हें परेशान नहीं किया गया । इससे वैसे लोगों ने राहत की सांस ली।
मारपीट में जख्मी महिला ने अस्पताल में थोड़ा दम
- वीडियो में थाने की करतूतों का हुआ खुलासा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार टकुआटांड़ न्यू बाइपास निवासी स्व. सरयु चौधरी की पत्नी विमला देवी की मौत गुरूवार की देर शाम पुरानी अदावत में पिटाई के बाद हो गई।
चिकित्सा पदाधिकारी ने सूचना थाने को दी है। मृत्तका के पुत्र मनोहर चौधरी व पुत्री संजू कुमारी ने बताया कि शाम को तौसिब खान व उसका बेटा वकील मियां तथा बासुदेव चौधरी व उसका बेटा जितेंद्र चौधरी के साथ सहयोगी अंडा बेचने वाली छोटी कुमारी ने मारपीट किया। जख्मी को बेहोशी की हालत में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक दिलीप कुमार ने मृत घोषित कर दिया।
बेटी संजू कुमारी ने बताया कि उक्त आरोपी लोग गत रविवार को भी मारपीट किया था। उस दिन भी घायल अवस्था में ग्रामीणों की सहायता से रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया था। जहां से चिकित्सकों ने महिला की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया था। घटना के बाद पुत्री द्वारा रजौली थाने में लिखित आवेदन देकर उक्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। थाने में मौजूद पदाधिकारी ने केस करने के एवज में पैसे की मांग की थी। पैसे देने में युवती ने असमर्थ बताया तो आवेदन को फाड़ कर वहां से भगा दिया गया था।
मृतका के पुत्र जब दुबारा थाना पहुंचा तो वहां रहे पदाधिकारी ने आवेदन लिखकर लाने की बात कही।जब पुनः वह आवेदन लेकर गया तो 50 हजार रूपये केस करने के एवज में मांगा गया। युवक ने पैसा नहीं देने की बात कहा तो उसे भी वहां से भगा दिया गया । मृतक के परिजनों का कहना है कि अगर उस दिन रजौली थाने में केस ले लिया जाता और आरोपियों के ऊपर उचित कार्रवाई की जाती तो शायद मृतका की जान बच सकती थी। क्योंकि केस नहीं लिए जाने के कारण उक्त लोगों का मनोबल इतना बढ़ गया था कि दुबारा वे लोग रविवार की भांति गुरुवार की शाम मारपीट करने लगे। जिससे महिला बुरी तरह से चोटिल हो गई और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई थी। जिसे ग्रामीणों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज को लेकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सक दिलीप कुमार ने महिला की मौत हो जाने की पुष्टि की।
घटना के बाद चिकित्सक ने रजौली थाने को सूचना दिया सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय बिद्यार्थी के साथ एएसआई काशीनाथ झा एवं मुनीलाल पासवान जांच करने में जुटे हुए हैं। संवाद भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।
अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत, आक्रोशित लोगों ने किया घंटों पथ जाम
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र धमौल थाना क् के जमहड़िया गांव के समीप बस की चपेट में आने से मो. इकबाल उर्फ क्यूम की घटनास्थल पर मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों ने नवादा जमुई पथ को जाम कर दिया। घटना के बाद लोग बस को खदेड़ कर बेलखुंडा मोड़ के समीप पकड़ लिया और बस को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। जाम के कारण यात्रियों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पङा ।
उधर पकरीबरावां के कोनन्दपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से सोनू चौरसिया की 2 वर्षीय पुत्री आलिया कुमारी की मौत घटनास्थल पर हो गई। इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने जमकर हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।
बंद हो गया वारिसलीगंज प्रखंड के दोनों क्वारंटाइन सेंटर
नवादा : कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए सरकार द्वारा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड स्तर पर बनाया गया क्वारंटाइन सेंटर को शुक्रवार से बंद कर दिया जाएगा। अब प्रवासी व संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को भी होम क्वारेंटाइन में रहना पड़ेगा।
बता दें कि वायरस फैलाव को रोकने के लिए सरकारी स्तर से एसएन सिन्हा कॉलेज, बीके साहू के साथ ही मंजौर इंटर विद्यालय में प्रवासियों व संदिग्ध रोगियों को रखने के लिए सेंटर बनाया गया था।
एसएन सिन्हा महाविद्यालय में गुरुवार को मात्र दो प्रवासी व बीके साहू इंटर विद्यालय में 10 प्रवासी ही केवल क्वारेंटाइन थे। जबकि इंटर स्कूल मंजौर में कोई भी प्रवासी नहीं रहने के कारण पहले ही बंद कर दिया गया है। इन दोनों विद्यालय के प्रवासियों का समय सीमा भी पूरा हो गया ।जिन्हें शुक्रवार को छोड़ दिया गया । मिली जानकारी के अनुसार जून माह के शुरुआत से ही बाहर से आ रहे प्रवासियों को सेंटर में जांच पड़ताल करके घर में ही सुरक्षित रहने की सलाह देकर घर भेज दिया जा रहा है। सरकारी स्तर से एक महीना पहले से ही दूसरे प्रदेशों से प्रवासियों के लाने का कार्य काफी तेज गति से किया गया।जिसे देखते हुए सरकार के आदेशानुसार पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के साथ हीं सभी पंचायतों के सरकारी स्कूलों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया था। कुछ पंचायत व गांव में सेंटर बनाया गया जो मात्र एक सप्ताह तक चलने के बाद ही बंद कर दिया गया था।
पंचायतों में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में खाना नहीं मिलने के साथ ही सरकार द्वारा दिए जा रहे सामान आदि नहीं मिलने की शिकायत प्रवासियों द्वारा किया गया था। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताया की शुक्रवार से प्रखंड में बनाया गया सभी प्रकार के क्वारेंटाइन सेंटर को बंद कर दिया गया है।
बैंक अधिकारियों ने महिला के खाते से उड़ाए 1.24 लाख रुपए
नवादा : साइबर अपराधियों की करतूतों से जिलावासी परेशान तो हैं ही अब बहती गंगा में बैंक अधिकारी भी अपनी हाथ धोने में लग गए हैं । ताजा मामला काशीचक प्रखंड क्षेत्र का है जहां बैंक कर्मचारियों ने ही महिला के खाते से 01 लाख 24 हजार रुपये उङा लिया । ताज्जुब तो यह कि पुलिस अधिकारी भी महिला की प्राथमिकी दर्ज न कर मामले को दबाने में लगे हैं । इस बावत पीङिता ने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ दोषी पर कार्रवाई की मांग की है।
मधेपुर गांव की कमलेश साव की पत्नी फूलो देवी का आरोप है कि उन्होंने काशीचक दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता नम्बर 72860100094485 खुलवाया था। उक्त खाते में राशि जमा की थी। जब भी पासबुक अपडेट कराने बैंक गया प्रिंटर खराब होने का बहाना बनाकर लौटा दिया गया ।
28 अप्रैल को खाता से पांच हजार रुपये की निकासी कराने पहुंची तो खाते में मात्र 65 रूपये होने की सूचना मिलते ही बेहोश हो गई । 07 अप्रैल से 20 अप्रैल के बीच खाते से बैंक प्रबंधक अमरनाथ वर्णवाल व कर्मी शंकर कुमार ने खाते से 01 लाख 24 हजार रुपये गायब कर दिया । सूचना थाने में दर्ज करायी गयी लेकिन एक मई को थानाध्यक्ष ने पति को थाने में बुलाकर सादे कागज पर हस्ताक्षर करा मामले की इतिश्री कर दी। तब से न्याय के लिए दर-दर भटकने के बावजूद मेरी उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने एसपी से मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई के साथ राशि वापस दिलाने की गुहार लगाई है ।
प्रेम प्रसंग में पत्नी को छत से फेंका, मौत, शव बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा बाजार में प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया । छत से गिरते ही पत्नी की मौत हो गयी । मृतका दो बच्चों की मां है। पुलिस ने नदी किनारे श्मशान घाट से शव को बरामद किया है। बताया जाता है कि मृतक महिला के पति बरदाहा बाजार में एसबीआई का ग्राहक केंद्र संचालक है। सुबोध कुमार का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था ।
जानकारी के बाद मृतका लगातार विरोध कर रही थी। गुरूवार की देर रात दोनों के बीच विवाद हो गया तथा पति ने पत्नी को छत से फेंक दिया जिससे तत्काल उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । पति फिलहाल फरार होने में सफल रहा है। गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।
6174 लीटर देसी व विदेशी शराब को किया गया नष्ट
नवादा : डीएम के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी लालिमा कुमारी व उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण की देखरेख में उत्पाद निरीक्षक कार्यालय परिसर में देसी व विदेशी शराब नष्ट कराया गया। इस दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी की मौजूदगी में मालखाना में रखे जब्त शराब को मजदूर द्वारा निकालकर गिनती कराई गई। इसके बाद पुरानी शराब डिपो स्थित उत्पाद निरीक्षक कार्यालय परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदवाया गया। साथ ही देसी व विदेशी शराब की बोतलों को तोड़कर नष्ट किया गया। और जेसीबी से गड्ढा में मिट्टी डालकर ढक दिया गया।
शराब विष्टीकरण कार्य शुरू होते ही आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। लोग घंटो खड़े होकर देखते रहे। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि डीएम के आदेश पर 53 मामलों का देसी व विदेशी शराब नष्ट कराया गया है। जिसमें 1556 लीटर देसी, 3506 लीटर विदेशी, 503.5 लीटर महुआ शराब, 312 लीटर बीयर व 297 लीटर स्प्रीट आदि शामिल है। डीएम के आदेश मिलने के बाद मालखाना में रखे अन्य मामलों का जब्त देसी-विदेशी शराब को नष्ट कराया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पूरे जिले में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही शराब ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिले में शराब धंधेबाजों को बख्सा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा जाएगा। मौके पर प्रशिक्षु एसआइ गुड्डु कुमार, अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार आजाद, एएसआइ सुरेश कुमार सिंह, उत्पाद जवान विनोद कुमार, सुनील कुमार, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे ।
मड़ही पूजा में नहीं होगा विशेष आयोजन
नवादा : विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के बावजूद भले ही कुछ शर्तों के साथ धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट दी गयी है लेकिन जिले के कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के पाण्डेयगंगौट में 23 व 24 जून को आयोजित होने वाले मङही पूजा में कोई विशेष आयोजन नहीं किया जाएगा। मङही से जुङे लोग ही अपने स्तर से पूजा का आयोजन करेंगे । ऐसा पहली बार होगा जब अठारह अषाढ़ को नन्द बाबा की जयंती पर देश- विदेश के श्रद्धालुओं के लिए दरवाजे बंद रहेंगे। मङही से जुड़े नारायण मोहन स्वामी व डा साधुशरण ने श्रद्धालुओं से नन्द बाबा की जयंती घर पर ही मनाने की अपील की है । ऐसा विश्वव्यापी कोरोना को देखते हुए किया गया है ।
बता दें इसके पूर्व कोरोना को लाॅकडाउन के बावजूद अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के कुहिला मङही में चैत सप्तमी को बाबा अब्दुल्ला शाह की जयंती मनायी गयी थी । मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। लेकिन पाण्डेयगंगौट के आयोजकों ने ऐसा करने से मना कर दिया है।
19 वीं सदी के महान सूफी संत वारिस पिया के शिष्यों की जिले में भरमार है तथा वे बाली, कुहिला,बुधवारा के साथ पाण्डेयगंगौट में अपने अपने गुरु की पूजा वर्षों से बङी धूमधाम के साथ करते आ रहे हैं । इस वर्ष पहला ऐसा अवसर है जब धार्मिक स्थलों में पूजा की इजाजत के बावजूद आयोजकों ने आयोजन से हाथ खङा कर दिया है ।