Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बेगुसराय

12 जून : बेगूसराय की मुख्य ख़बरें

विधायक के आश्वासन पर ई-रिक्शा चालकों ने आन्दोलन लिया वापस

नवादा : जदयू विधायक कौशल यादव ने डीटीओ ऑफिस में अवैध तरीके से हो रही वसूली पर जल्द से जल्द लगाम लगाने की प्रशासन से मांग की है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

दरअसल जिले के ई-रिक्शा चालकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद विधायक कौशल यादव के आवास पर पहुंचे थे। ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने विधायक को एक आवेदन दिया। जिसमें जिले में रिक्शा चालकों से सड़क और डीटीओ ऑफिस में अवैध वसूली किए जाने का आरोप लगाते हुए इस मामले में मदद की गुहार लगाई।

विधायक ने ई-रिक्शा चालकों की परेशानी को ध्यान से सुना और उन्हें मदद किये जाने आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जिले में सड़क पर रंगबाजी और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि डीटीओ ऑफिस में चल रही अवैध वसूली और दलाली पर जल्द से जल्द लगाम लगाए। विधायक ने कहा कि प्रशासन यदि कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वे आंदोलन करेंगे। वहीं उन्होंने ई-रिक्सा चालकों से लोगों की परेशानी को देखते हुए हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया।

हालांकि डीटीओ ने कार्यालय में अवैध वसूली की बात को पूरी तरह से निराधार बताया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी व्यक्ति काम के लिए उनसे सीधे सम्पर्क कर सकता है। कार्यालय में दलाली और वसूली की बात पूरी तरह से गलत है।

इधर विधायक के आग्रह के बाद ई-रिक्सा चालकों ने अपना हड़ताल वापस लिए जाने की घोषणा करते हुए हड़ताल को खत्म कर दिया है।

आपको बता दें नवादा डीटीओ कार्यालय इन दिनों पूरी तरह से दलालों की गिरफ्त में है। अधिकारिय़ो और कर्मचारियों की मदद से यहां दलाल अड्डा जमाए रहते है। जिसकी वजह से आमलोगों को अपना काम करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां बिना दलाली दिए कोई काम नहीं  होता है।

जीप और बाईक की टक्कर में प्रशिक्षु दारोगा घायल

बेगूसराय: जीप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार प्रशिक्षु दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार में घटी। घायल की पहचान नाउकोठी थाना क्षेत्र के पसहारा वार्ड-7 निवासी सीताराम सिंह (अधिवक्ता) के पुत्र अभिषेक कुमार और अनिकेत के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि आज ही घर में भाई की शादी थी। प्रशिक्षु दरोगा झारखंड के नेतरहाट में का ट्रेनिंग करता था। शादी की सूचना मिलने पर झारखंड से चल कर बेगूसराय आया था। अभिषेक को स्टेशन से लेकर अनिकेत और आलोक कुमार जा रहे थे इसी दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ख्मार ढाला के पास जीप ने टक्कर मार दी। आलोक ने बताया कि मंझौल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार जीप ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों भाई गिरकर घायल हो गया। एक बाइक पर अनिकेत और आलोक था वहीं दूसरी बाइक प्रशिक्षु दरोगा अभिषेक कुमार था। स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

निरंजन सिन्हा