रीता देवी बनी प्रखंड प्रमुख
वैशाली : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड प्रमुख के पद के लिए हुए चुनाव में रीता देवी ने जीत हांसिल की है। उन्होंने निवर्तमान प्रमुख रेणु देवी को पराजित किया। 15 पंचायत समिति सदस्य में से 08 मत रीता देवी को मिले और 7 मत रेणु देवी को। नवनिर्वाचित प्रमुख ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी जीत को सामाजिक न्याय की जीत बताई।
अगलगी में सभी सामान जलकर हुए नष्ट
वैशाली : बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के मनोरा पंचायत के चिंतावनपुर गांव में गुरुवार की रात बिजली की शॉर्ट सर्किट से दो घर जलकर राख हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मनोरा पंचायत के चिंतावनपुर गावं में बिजली की शॉर्ट सर्किट के कारण विधवा बबिता देवी के घर में आग लग गई। जिसमें घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि घर के लोग खाना खाकर सो रहे थे तभी आग लग गई। आग की भनक तब लगी जब सोई हुई महिला की साड़ी में आग पकड़ लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए तब आग पर काबू पाया गया। अगलगी में घर के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए साथ ही घर में बंधी गाय और बकरी बुरी तरह जख्मी हो गए है। पडोसी राजेश्वर राय का भी छोपड़ी जलकर नष्ट हो गया। वही अंचल अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच करने के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। फ़िलहाल पीड़ित परिवार खुले आसमान के मौसम में बरसात के दिनों में रहने को विवश हो गये।
युवक ने फंसी लगा की आत्महत्या
वैशाली : राजापाकर थाना क्षेत्र के पचई मुबारक गांव निवासी विवेक कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में ले लिया औए सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया। बताया जाता है कि युवक को कुछ दिन पहले किसी ने जान से मारने की धमकी दी थी। 3 जुलाई को युवक की पिटाई भी की गई थी।
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
वैशाली : सराय थाना ने गत रत गस्ती के दौरान एक युवक को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ मंसूर गाव से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक लालगज के जगन चौधरी का पुत्र पिंटू(22 वर्ष) बताया जाता है। रास्ट्रीय राजमार्ग-22 पर गस्ती के दौरान हाजीपुर से सराय की ओर एक मोटर साईकल सवार आ रहा था। पुलिस ने जब उसे रुकवाया तो मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। ग्लैमर मोटरसाइकिल संख्या BRO6AV/ 8419 के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सराय थाना में कांड संख्या 255/19 दर्ज किया गया है।
दिलीप कुमार सिंह