Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

12 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

सद्भावना चौक के पास से ट्रक से लाया जा रहा शराब बरामद

नवादा : नगर थाना पुलिस ने सद्भावना चौक के पास ट्रक से लाये जा रहे शराब को जब्त किया है। नगर थाना में ट्रक लाकर शराब को रखा गया है।

बताया जाता है कि एस पी हरि प्रसाथ एस को ट्रक से शराब की बङी खेप लाये जाने की गुप्त सूचना मिली। उन्होंने नगर थानाध्यक्ष को मामले की तहकिकात करने का आदेश निर्गत किया आदेश के आलोक में थानाध्यक्ष ने सद्भावना चौक हड्डी गोदाम के मरकाना टाइल्स दुकान  के पास लगे ट्रक पर छापामारी की।

इस क्रम में ट्रक पर शराब की खेप बरामद होते ही जब्त कर थाना लाया गया। फिलहाल ट्रक पर लदे शराब की गिनती न होने से अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्रक में कितनी शराब है।

संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

नवादा : संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के तत्वाधान में 8 सूत्री मांगों को लेकर जिलाध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

धरना को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार राज्य संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि लगभग 30-35 वर्षो से संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेतर काम कर रहे है, बावजूद सरकार हमलोगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को 8 वर्षो से मानदेय नहीं दिया गया है। जिससे हमलोगों को आर्थिक संकट से जुझना पड़ रहा है। प्रदर्शन पश्चात मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्री मांगों से संबंधित  ज्ञापन डीएम को सौपा गया।

उनकी मांगो में सभी संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय का अधिग्रहण करने, समता के आधार पर समान काम के लिए समान वेतन लागू करने, सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की सेवा सामंजित करने, राज्य सरकार द्वारा 2008 के संकल्प के आधार पर 2019 तक का बकाया एक मुस्त भुगतान करने तथा एनएएसी ग्रेडेशन के लिए संबंद्ध डिग्री महाविद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य मांग शामिल है। मौके पर डॉ जयकांत प्रसाद सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

बारात से लौट रही ऑटो पलटी, आधा दर्जन बाराती जख्मी

नवादा : बारात लेकर वापस लौट रही ऑटो आहर में पलटी मार दिया। जिससे आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। बताया जाता है कि जिले के हिसुआ थाना के गुरुचक गांव से अकबरपुर के विशुनपुर बारात आई थी। शुक्रवार को बारात लौटते समय रास्ते में चालक वाहन से अपना संतुलन खो दिया। जिससे ऑटो सड़क किनारे आहर में जा गिरी। जिससे ऑटो पर सवार रंजीत राजवंशी, अखिलेश राजवंशी, रोहित राजवंशी, कारु राजवंशी तथा दशरथ राजवंशी समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। जिसका इलाज निजी क्लीनिक में कराया जा रहा हैं। घायलों में अखिलेश राजवंशी की नाजुक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल भेजा है।

डीएम ने आहरों-तालाबों से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राजस्व समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित अंचलाधिकारियों से बारी-बारी से जल शक्ति अभियान से संबंधित अंचल में पड़ने वाले सभी तालाब, कुँवा एवं पोखर की समीक्षा की गयी। उन्होंने कहा कि जल संचय को सुदृढ़ करने के लिए जिले में सभी तालाब, कुँवा एवं पोखर को जीवित किया जायेगा और इन जगहों पर अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारीको निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने अंचल में तालाब, कुँवा तथा पोखर का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। मतस्य विभाग द्वारा निर्मित तालाव एवं पोखर की सूची सभी अंचलाधिकारियों को उपलब्ध करायीगयी, जिसका भौतिक सत्यापन किया जाना है। पारम्परिक तालाब एवं पोखर का भौतिक सत्यापन कर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया। खतियान के अनुसार अंचल में पड़ने वाले कुँवा एवं गड्ढ़ा जो भर गए हैं, का शत् प्रतिशत स्थलीय जॉच करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने 13 जुलाई 2019 तक शत् प्रतिशत भौतिक सत्यापन कर फोटोग्राफ्स के साथ रिर्पोट तैयार करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी सीओ जीरो जमाबंदी का कार्य 30 जुलाई 2019 तक तैयार करें। बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने मोटेशन की स्थिति, ऑनलाइन लगान की स्थिति को भी जाना। काशीचक, कौआकोल, गोविन्दपुर, पकरीबरावां, हिसुआ की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी। इन सभी अंचलाधिकारीको ट्रांजेक्शन बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जहां महादलित बसे हैं, कोई जमीनी विवाद नहीं है, इन स्थलों पर बन्दोबस्ती न्यूनतम 50 (पचास) कीसंख्या में करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारी को दिया गया। 25 जुलाई 2019 तक रेकर्ड अपने-अपने डीसीएलआर को भी भेजने को कहा गया। सेवान्त लाभ से संबंधित कार्य को शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने एमजेसी, सीडब्लूजेसी की भी समीक्षा की साथ ही भूमि प्रतिवेदन शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। इस बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश समेत भूमि सुधार उप समाहर्ता व सभी अंचल अधिकारी मौजूद थे।

न्यायालय ने एएसआई को जारी किया कारण पृच्छा

नवादा : जमानत प्राप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत लाये जाने के मामले मेंनवम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने नारदीगंज थाना के एएसआई फारूक आजम।अंसारी को शो काउज जारी किया है। न्यायाधीश सत्य प्रकाश शुक्ला ने शो काउज जारी करते हुएं एएसआई फारूक आजम अंसारी से पूछा है कि किस परिस्थिति में जमानत प्राप्त अभियुक्त जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार कर अदालत लाया गया है।

उल्लेखनीय है कि मामला नारदीगंज थाना कांड संख्या 41/09 से संबंधित है।.10 मई 09 को नारदीगंज थाना क्षेत्र के बुच्ची निवासी शिव दानी प्रसाद ने अपने ही पड़ोसी जितेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, चंदन कुमार, राजू कुमार और जागो साहब पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था।

नशामुक्ति दिवस पर कादिरगंज थाना में किया बृक्षारोपण

नवादा : नशामुक्ति दिवस के अवसर पर नगर थाना अन्तर्गत कादिरगंज ओपी में वृक्षारोपण किया गया। ओपी प्रभारी नरोत्तम रूद्र ने फलदार पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुरूआत किया। उन्होंने जिलेवासियों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने, रोपे गये वृक्ष को संरक्षण करने तथा उस पेड़ को संवर्द्धन करने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ तथा प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिए हर एक व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए। मौके पर कादिरगंज पंचायत के मुखिया पति उमेश साव तथा मनिष आनंद के अलावे ओपी के पुलिस पदाधिकारी सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे।

ग्रामीणों को आज भी पक्की सड़क का इंतजार

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चौकियां पंचायत की केनुईया टांड गांव के लोगों को आज भी पक्की सड़क का इंतजार है। आजादी से लेकर आज तक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। लिहाजा गांव के लोगों को आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में मुश्किलें कई गुणा अधिक बढ़ जाती हैं। बारिश होते ही यह पथ कीचड़ में तब्दील हो जाती है। लोगों को बहुत संभल कर चलना पड़ता है। थोड़ी सी भी असवाधानी होने पर लोग फिसल कर गिर पड़ते हैं और जख्मी हो जाते हैं। कीचड़ पसर जाने की स्थिति में वाहनों का चलना भी मुश्किल हो जाता है।

चार सौ घरों की है आबादी

केनुईया टांड गांव में चार सौ घरों की आबादी है। यहां मांझी, रविदास, चौधरी समेत अन्य समुदाय के लोग रहते हैं। एसएच 70 से गांव की दूरी महज तीन किलोमीटर है। बावजूद आजतक पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। मुखिया सुरेन्द्र मांझी समेत गांव के नागेन्द्र यादव, अजय प्रसाद, धर्मेंद्र मांझी, कमलेश मांझी आदि ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लोगों ने एक बार जिला प्रशासन के साथ ही सांसद से पक्की सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके।

कई और गांव के लोगों को होगा फायदा

महज तीन किलोमीटर की सड़क बन जाने से न केवल केनुईया टांड, बल्कि खटांगी पंचायत की बहादुरपुर, सीतारामपुर, रामरयचक पश्चिम समेत अन्य गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। फिलहाल, इन गांव के लोगों को लंबी दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचना पड़ता है। अगर इस पथ का पक्कीकरण करा दिया जाए तो प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए तकरीबन पांच किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी। लोगों को आवागमन में भी काफी सहुलियत होगी।

क्या कहते हैं अधिकारी?

एसएच 70 से केनईया टांड गांव तक पहुंचने वाली कच्ची सड़क को पक्कीकरण कराने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार किया जाएगा। निश्चित रुप से इस सड़क का पक्कीकरण होना जरुरी है।

अखिलेश्वर कुमार, बीडीओ, सिरदला,नवादा:

गांव-गांव जाकर स्टूडेंट क्रेडिट का हो रहा प्रचार

नवादा : जिले में मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाने के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) की ओर से विशेष पहल की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर केंद्र 5 टीमें बनाई गई है। जो गांव-पंचायत में घुम-घुमकर मैट्रिक, इंटर पास युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए जागरूक कर रहे हैं। डीआरसीसी के मैनेजर बताते हैं कि इस पहल का फायदा भी दिखने लगा है। अब पहले की तुलना में ज्यादा युवा योजना का लाभ लेने के लिए काउंटर पर पहुंच रहे हैं।

चालू हुए वित्तीय वर्ष की ही बात की जाए तो बीते तीन माह में जिले भर से 559 आवेदन प्राप्त हो गए हैं। इनमें से 266 युवाओं को योजना का लाभ भी दे दिया गया है। स्वीकृत हुए आवेदनों की जांच पड़ताल के बाद 206 आवेदकों के लिए 4 करोड़ 70 लाख 70 हजार 837 रुपए लाभुक युवाओं के बैंक खाता में भेज दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में 61 आवेदन आए। वहीं मई माह में 96 व जून में सर्वाधिक 271 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डीआरसीसी के मैनेजर रविशंकर ने बताया कि डीआरसीसी के कर्मी समूह में स्कूल-कॉलेज या कोचिग संस्थानों से संपर्क कर वहां के युवा छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता लाते हैं। बच्चों के योजना से जुड़े जो भी सवाल होते हैं उसका जवाब दिया जाता है। योजना लाभ के इच्छुक छात्रों से ऑफलाइन आवेदन लेकर बाद में उसकी ऑनलाइन इंट्री की जाती है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजनाओं में से आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए युवाओं को सरकार ऋण दिलाती है। मैट्रिक पास अथवा साथ में डिप्लोमा किए हुए छात्र-छात्राओं को सरकार 4 लाख रुपए तक का ऋण दिलाती है।

पसंद का कोर्स करने के लिए सरकार देती है 4 लाख रुपए

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में मिली राशि से युवा अपनी पसंद की उच्च शिक्षा पढ़ाई करते हैं। इसके लिए सरकार ने दो दर्जन से अधिक अलग-अलग पाठयक्रमों की सूची निर्धारित कर रखी है। इनमें सामान्य पाठयक्रम, व्यवसायिक व तकनीकी विषयों से जुड़े पाठयक्रम हैं। सरकार की सोच है कि बिहार के युवा अपनी पसंद की उच्च शिक्षा हासिल कर जॉब कर सकें।

पांच दिनों से नवजातों का एसएनसीयू वार्ड बंद

नवादा : सदर अस्पताल का विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) वार्ड बीते पांच दिनों से बंद है। फिलहाल यहां नवजात बच्चों को भर्ती नहीं लिया जा रहा है। इसके चलते उन बच्चों के परिजन परेशान हैं।

इस बीच करीब आधा दर्जन नवजात बच्चों के परिजन बेहतर इलाज कराने के लिए परिजन इधर-उधर परेशान होते नजर आए। ये लोग एसएनसीयू के बाहर बच्चे को लेकर बैठे थे। कई मरीज जिनके बच्चे की तबीयत कुछ ज्यादा खराब थी उन्होंने जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी क्लीनिक की ओर रूख किया। तो कई गरीब परिवार अस्पताल के ही चिकित्सक से इलाज कराए।

गांव से आई हुई सेुलखा देवी, रेणु कुमारी, पवन कुमार आदि ने कहा कि उनके नवजात बच्चे को यहां भर्ती कराना था। लेकिन एसएनसीयू के कर्मी अभी वार्ड बंद है कहकर लौटा दे रहे हैं। सुलेखा देवी ने कहा कि वह गरीब है। उसके पास रुपए भी नहीं हैं कि वह बाहर जाकर बच्चे का इलाज कराए।

बहरहाल, नवजात बच्चों के परिजनों को तरह-तरह की परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। गौरतलब है कि एसएनसीयू वार्ड में ऐसे नवजात बच्चों को रखा जाता है जो कुपोषित होते हैं अथवा जिन्हें गंभीर बीमारियां रहती है। यहां बच्चे को भर्ती लेकर शिशु चिकित्सक उनका इलाज करते हैं। लेकिन अस्पताल का एसएनसीयू बंद रहने से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि चेंज ओवर खराब हो जाने के कारण पावर सप्लाई बाधित हो गई थी। उसे ठीक करा लिया गया है। जल्द ही एसएनसीयू में नवजात को भर्ती लिया जाएगा।

चेंज ओवर में तकनीकी खराबी के कारण बंद हुआ था वार्ड

बीते सोमवार की रात को इस वार्ड के इलेक्ट्रीक पावर सप्लाई से जुड़े हुए चेंज ओवर उपकरण में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद से यहां का पावर बंद हो गया था। जिसे गुरुवार की दोपहर में ठीक किया गया। इसके लिए पटना से उपकरण व तकनीशियन को बुलाना पड़ा। अब यहां की बिजली चालू है। बाजवूद इसमें नवजात बच्चे को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इस बारे में एसएनसीयू के बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. महेश कुमार ने कहा कि चेंज ओवर के कारण वार्ड की सेवाएं ठप थी। लेकिन अब लाइन चालू हो गया है।

अभी नवजात बच्चों को भर्ती नहीं करने के सवाल पर उन्होंने बताया कि चूकि लाइन बंद हो जाने के बाद यहां संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। लिहाजा, पूरे एसएनसीयू वार्ड के अंदर फार्मलीन दवा का छिड़काव कर उसे संक्रमण मुक्त होने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लगता है। डॉ. महेश कुमार ने कहा कि संभावना है कि शुक्रवार की शाम से वार्ड चालू हो जाए।

उन्होंने कहा कि फार्मलीन दवा का गंध अधिक रहने के कारण अभी वहां बच्चे को भर्ती करना ठीक नहीं है। गौरतलब है कि सोमवार को अचानक से एसएनसीयू वार्ड का पावर बंद होने के बाद सभी भर्ती नवजात करीब 5 को पावापुरी रेफर कर दिया गया था।

राजस्व कर्मचारी ने कटा ग़लत रसीद, गिरफ्तार

नवादा : फर्जीवाड़ा कर जमीन का रसीद काटने के मामले में नगर थाना पुलिस ने रामनगर मोहल्ले  में छापेमारी कर सदर प्रखंड के राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। राजस्व कर्मचारी द्वारा दो वर्ष पूर्व केना गांव के एक व्यक्ति की जमीन का दूसरे के नाम से रसीद काटा गया था। इसके बाद जमीन मालिक द्वारा राजस्व कर्मचारी के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था। फिलहाल राजस्व कर्मचारी सदर अंचल कार्यालय में निरीक्षक के प्रभार में थे।

क्या था मामला

राजस्व कर्मचारी ओमप्रकाश द्वारा वर्ष 2017 में गलत तरीके से केना गांव निवासी मो. मुख्तार खान की जमीन की रसीद मो. शोएब खान व शहजादी खातुन के नाम से काटा गया था। जमीन मालिक जब अपने जमीन की रसीद कटाने राजस्व कर्मचारी के पास पहुंचे तो उन्हें हमेशा टहलाया जा रहा था। इसके बाद उसे दूसरे लोगों से पता चला कि कर्मचारी द्वारा मोटी रकम लेकर उनके जमीन की रसीद दूसरे के नाम पर काट दिया गया है।

वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था मामला

केना गांव निवासी मो. मुख्तार खान को उनके जमीन की रसीद दूसरे के नाम पर काटने की जानकारी मिलने के बाद वर्ष 2017 में नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया था।

राजस्व कर्मचारी पर गलत तरीके से रसीद काटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया। इसके साथ ही केना गांव निवासी शोएब खान व शहजादी खातुन को भी अभियुक्त बनाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद राजस्व कर्मचारी व अन्य आरोपित फरार चल रहे थे।

नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो अन्य आरोपित गांव से फरार बताए गए हैं।