12 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

कोविड-19 से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा भारत : प्रकाश अस्थाना

चंपारण : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान न केवल वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है, बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है।

उक्त बातें आज भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष भाजपा प्रकाश अस्थाना ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि आत्मनिर्भर भारत हमारे प्रधानमंत्री का ऐसा विजन है जो भारत को कर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रास्ता प्रशस्त करता है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री ने देश की कुल जीडीपी का लगभग 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ रुपये से अधिक के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की। यह न केवल वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में भारत को आगे रखे हुए है बल्कि एक आधुनिक भारत की पहचान भी बन रहा है।

swatva

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के कल्याण एवं रोजगार सृजन के लिए 3 लाख करोड़ के केलेटरल फ्री लोन की घोषणा की गई थी। 01 जुलाई तक लिए आर्थिक पैकेज के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों और व्यवसायियों की 30 लाख से अधिक इकाइयों को आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना के तहत 1.10 लाख करोड़ से अधिक के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का एक फंड्स ऑफ फंड भी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि एक ओर जहाँ गरीब कल्याण योजना केंद्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत और सशक्तिकरण की अतिमहत्वपूर्ण योजना है।इसके तहत प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की अग्रिम किस्त किसानों के खाते में जमा की गई।महिला जन-धन खाताधारियों के खातों में 5-5 सौ रुपये की तीन किस्तें डाली गईं। उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक महिलाओं को तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए गए और दिव्यांगों, विधवाओं एवं बुजुर्गों को भी एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों एवं प्रवासी मजदूरों के लिए लॉकडाउन से राहत देने के लिए तीन महीने मुफ्त राशन देने का एलान किया था,जिसको दीपावली-छठ यानी नवंबर तक के लिये बढ़ा दिया गया है।पूर्व की अन्नपूर्णा योजना को मिला दें तो इस पर डेढ़ लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

वन नेशन वन राशन कार्ड के साथ मनरेगा के तहत रोजगार बढ़ाने के लिए सरकार ने इसमें 40 हजार करोड़ की अतिरिक्त राशि का एलान किया है जो पूर्व से 66 प्रतिशत अधिक है। मनरेगा का वार्षिक बजट 66 हजार करोड़ से अधिक है,जो वर्तमान में 1 लाख 96 हजार करोड़ हो गया है। श्री आस्थाना ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं से संबंध में विस्तार से बताते हुए कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना,किसान क्रेडिट कार्ड्स,स्पेशल लिक्विडिटी फैसिलिटी,वन नेशन वन मार्केट, एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर फंड,सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का फार्मलाइजेशन,प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना,15 सौ करोड़ रुपये का पशुपालन अवसंरचना विकास कोष,फार्मिंग रिफॉर्म्स,फसलों का समर्थन मूल्य,इंफ्रास्ट्रक्चर रिफॉर्म्स, रक्षा क्षेत्र में मेक इन इंडिया, अंतरिक्ष उद्योग, वोकल फ़ॉर लोकल,आरबीआई रिलीफ मेजर्स जैसे कई दूरदर्शी और ऐतिहासिक निर्णय ले कर उसे धरातल पर उतारते हुए हमारे प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को मूर्त रूप दे रहे हैं। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद मौजूद थे।

राजन दत्त द्विवेदी

बाइक सवार दो युवको की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा

  • महिलाओं के चित्कार से माहौल हुआ ग़मगीन

चंपारण : बेतिया, जिले के बेतिया-बगहा वाया लौरिया शनिवार की दोपहर एन एच 727 मुख्य मार्ग लौरिया बगहा सिरकईया चौक के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंच लौरिया थाना की पुलिस ने दोनो शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। ट्रक चालक वहाँ से ट्रक लेकर भागने लगा, कुछ लोगों ने ट्रक का पीछा किया तो ट्रक ड्राइवर ने इंग्लिशिया पेट्रोल पंप पर ट्रक रोककर कर फरार हो गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 06 जी ए 4079 है। मृतकों के परिजनों ने पेट्रोल पंप के सामने रोड जाम कर दिया।

सड़क जाम स्थल पर पहुंच कर चौतरवा थानाध्यक्ष विनय मिश्र ने मृतकों के परिजनों को समझाया और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। दोनों मृतकों की पहचान परसौनी कोलनी निवासी मोती राय के पुत्र पिंटू राय व दूसरा स्वर्गीय विमल दास का पुत्र शिवा दास के रूप में हुई है। मृतक दोनों युवकों के घर क्रंदन व चित्कार से माहौल ग़मगीन हो गया है। मृतक के गाँव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।

अवधेश कुमार शर्मा

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने किया उद्घाटन

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में कोविड 19 करोना वायरस संक्रमण जैसे वैश्विक महामारी में रक्त कोष में रक्त की कमी ना हो। इसके लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। बेतिया नगर के हरवाटिका चौक, विवाह भवन में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने किया।

इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रेणु देवी, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण साह, क्षेत्रीय प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा मुख्यरूप से उनके साथ रहे। उपर्युक्त सभी नेताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने रक्तदान करने वाले युवाओं को शाबासी देकर उनका उत्साहवर्धन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा तथा उनके टीम के जज्बे की सराहना की गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाँ. संजय जयसवाल ने कहा कि युवा ही देश के कर्णधार है। करोना जैसे वैश्विक महामारी में काफी लोगों के रक्त की आवश्यकता पड रही है। इस कठिन समय में इन युवाओं का रक्तदान बहुत बहुमूल्य है।

ऋषि शिवी और दधीचि के परंपरा का युवा निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। लोगों को रक्तदान करना चाहिए।युवा मोर्चा के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं ने इस शिविर में रक्तदान किया। रक्तदान करने में युवा मोर्चा के जिला प्रभारी राजन सोनी, जिलाध्यक्ष धनरंजन कुशवाहा, उपाध्यक्ष आर्यन अग्निहोत्री, जिला मंत्री अविनाश कश्यप, अशोक यादव, जिला वक्ता आजाद सिंह, शुभम चौबे, ओम प्रकाश कुमार, सूरज गोयल, राजन कुमार, राहुल सिन्हा, सूरज आर्य, गुड्डू वर्मा, गोविंद सोनी, मोहम्मद नूर आलम, रचित सर्राफ, मधुसूदन कुमार व अन्य कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज के लिए अमूल्य योगदान दिया। इस दौरान जिला महामंत्री, जिला मंत्री,आईटी सेल के संयोजक, जिला प्रवक्ता, यंग प्रोफेशनल संयोजक, नगर अध्यक्ष व युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

मामूली विवाद में चली गोली एक कि मौत,कई जख्मी

  • बांस का पत्ता तोड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद

चंपारण : सिकरहना, कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुआबारी गाँव में शनिवार की शाम बांस का पत्ता तोड़ने को लेकर मामूली विवाद शुरू हुआ। विवाद तूल पकड़ने के बाद रविवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट मे दोनो पक्षों के करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को रेफरल हाँस्पीटल ढ़ाका ले जाया गया जहां से शब्बीर अहमद को मोतीहारी रेफर कर दिया गया। मोतीहारी ईलाज के क्रम मे उसकी मौत हो गयी।

ग्रामीणों ने बताया कि गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया जहाँ रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घायलो मे एक पक्ष के मो.नसीम अख्तर,जफर आजम आदि वही दूसरी पक्ष से सनाउल्लाह,बसीर आलम,परवेज आलम,काजिम है। घटना की सूचना पाकर कुंडवा चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कार्यवाई में जुट गई है। इस खबर की पुस्टि कुंडवा चैनपुर थानाध्यक्ष संजीव रंजन ने की है। मामले मे समाचार भेजने तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नही दिया गया है।

नरेंद्र झा

वैज्ञानिक शोध पत्र लेखन की कला” कार्य को बनाती है सरल : देव प्रकाश

  • उच्च गुणवत्ता के वैज्ञानिक शोध पत्र लेखन एवं उनका प्रकाशन विषय पर अनुभव को किया साझा

चंपारण : महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर साइंस विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान श्रृंखला का आज तीसरा दिन संपन्न हुआ। इस दौरान मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देव प्रकाश विद्यार्थी ने ” वैज्ञानिक शोध पत्र लेखन की कला” जैसे गंभीर विषय पर चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने एक अच्छे शोध पत्र के गुणों को रेखांकित करते हुए, जाने अनजाने में शोध पत्र लेखन के समय हो जाने वाली त्रुटियों के बारे में भी विस्तारपूर्वक बताया।

उन्होंने शोधार्थियों को साहित्यिक चोरी के प्रति भी सचेत एवं सजग रहने को कहा। उन्होँने शोध पत्र के आकल्पन व प्रस्तुति में भाषा, विषयवस्तु व किस तरह से स्रोतों व सह लेखकों को श्रेय दिया जाए इस पर विस्तृत चर्चा की। उन्होँने रोचक स्लाइड्स द्वारा बहुत सरल भाषा में शोध व उससे जुड़ी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के समय इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने छात्रों को उच्च गुणवत्ता के शोध पत्र प्रकाशित करने के लिए प्रेरित किया और भारतीय परम्परा व वर्तमान वैज्ञानिक परम्परा की तुलना की।

मुख्य वक्ता का परिचय विभाग के सहायक आचार्य अतुल त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन व सहायक आचार्य डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक विभाग के ही सहायक आचार्य डॉ. विपिन कुमार रहे। इस कार्यक्रम में विभाग के सहायक प्राध्यापक शुभम कुमार के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के शिक्षक प्रो. प्रणवीर सिंह, डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ जुगल किशोर दाधीच आदि उपस्थित रहे।

राजन दत्त द्विवेदी

सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत

  • घटना के बाद चालक ट्रक समेत हुआ फरार

चंपारण : लौरिया -बगहा एनएच 727 पर सिरकहिया के पास मोड़ पर शनिवार को ट्रक की ठोकर से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। दुर्घटना बाद चालक अपने ट्रक समेत फरार हो गया। इधर, घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। पुलिस दोनों मृतकों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए बेतिया सरकारी अस्पताल में भेजा है।

इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश हंसदा ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान चौतरवा थानाक्षेत्र के परसौनी बंगाली कॉलोनी के रूप में हुई है। जिसमें स्व. विमल दास का पुत्र शिवा दास और मोती राव का पुत्र पिंटू राव है। ये दोनों अपने घर से लौरिया की ओर आ रहे थे जहां विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात ट्रक के चपेट में सिरकहिया धागड टोली मोड़ पर आ जाने से यह दुर्घटना हो गई है।

बता दें कि दो सप्ताह पूर्व भी इसी सिरकहिया मोड़ पर कैश और टेम्पू के आपसी भिड़ंत में वैन टैंपो चालक सहित तीन भाई – बहन की हृदयविदारक मौत हो गई थी।

निपु दीक्षित

केसरिया में चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

चंपारण : केसरिया, केसरिया थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातो के साथ साथ चोरों का आतंक इन दिनों काफी बढ़ गई है। बता दें कि केसरिया स्थित मेला में लगे दुकान में विगत 29 अप्रैल को चोरी की वारदात हुई थी। वहीं स्थानीय मठीया गांव में विगत 19 जून को मो. यूसूफ के घर में चोरी की घटना हुई थी।जिसमे लाखों का सामान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। वहीं शुक्रवार को रात्रि में स्थानीय नगर पंचायत वार्ड नं 0-05 निवासी ‌गोपाल पंडित के घर में चोरी कर रहे दो चोर को रंगेहाथ गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले सौंप दिया।

वहीं गृहस्वामी गोपाल पंडित ने बताया कि हमारे घर में देवरिया थाना क्षेत्र के धरफरी निवासी रौशन कुमार हमारे घर में घुसकर अलमारी से साठ हजार रुपया का जेवर व नकद पचास हजार रुपया चोरी कर भाग रहा था।तभी हमलोगों। ने चोर को भागने के क्रम में पकड़ कर पुलिस के हवाले सौंप दिया।इस संदर्भ में गृहस्वामी ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है।इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त है अनूसंधान जारी है। यहां बता दें कि स्थानीय पुलिस ने सुन्दरापूर निवासी एक यूवती को भी शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। समाचार लिखे जाने तक यूवती पुलिस हिरासत में थी।

निर्माण के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई घटना की जांच में पहुंचे डीएम व एसपी

  • क्षतिग्रस्त समानों का आकलन कर सूची तैयार कर शीध्र प्रतिवेदन समर्पित करने का दिया निर्देश

चंपारण : सिकरहना, शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव में गत दिनों एक धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच घटित घटना की जांच आज जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक व एस पी नवीन चन्द्र झा ने किया।

जांच के दौरान घटना स्थल पर उपस्थित सिकरहना एसडी ओ व डीएसपी को उक्त घटना में निर्माण हो रहे धार्मिक स्थल के क्षतिग्रस्त भाग व पीडि़त पक्ष के हुए क्षतिग्रस्त समानों का आकलन कर सूची तैयार कर शीध्र प्रतिवेदन समर्पित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।जिसके आलोक में पदाधिकारीयों ने उक्त स्थल का मुआयना करने में जुट गए हैं।

विदित हो कि उक्त मामले में घटना के रोज पीडित पक्ष के मो. मुलाजिम के लिखित शिकायत पर शिकारगंज पुलिस ने सिरौना पंचायत के मुखिया पति झुनझुन कुंअर, देवर संतोष कुंअर, बच्चा सिंह सहित 22 लोगों को नामजद करते हुए दो सौ अज्ञात के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के रोज से हीं घटना स्थल पर एहतियातन बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात कर दी है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी अभियुक्तों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पायी है। लेकिन, जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के जांच बाद कार्रवाई की रुख क्या होगा भविष्य के गर्भ में है।

नरेंद्र झा

डीएम व एसपी ने लिया बेलवा घाट पर जलस्तर का जायजा

चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पकड़ीदयाल प्रखंड भ्रमण क्रम में बेलवा घाट में जलस्तर का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने देवापुर पंचायत मुखिया से पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप आपदा राहत कार्य संचालन हेतु निजी नाव व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। स्थानीय जन प्रतिनिधि ने बताया कि आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में निजी नाव की व्यवस्था की गई है।

डीएम ने वहां उपस्थित एनडीआरएफ दल, स्थानीय प्रशासन को आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु चौकस रहने का निर्देश दिया है। बेलवा घाट निरीक्षण बाद जिलाधिकारी पताही प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज जिहुली पहुंचे। भ्रमण क्रम में जिलाधिकारी ने बाढ़ पूर्व तैयारी का जायजा लिया। अंचलाधिकारी पताही को आवश्यतानुसार सामुदायिक रसोई संचालन हेतु आवश्यक तैयारी का निर्देश दिया है। एनडीआरएफ दल को भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु तैयार रहने का निर्देश दिया है।

राजन दत्त द्विवेदी

बारिश के कारण नेपाल की नदियां उफान पर, रक्सौल के निचले इलाके में घुसा पानी

चंपारण : रक्सौल, पिछले दो रोज से लगातार बारिश से नेपाल के पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है।भारत नेपाल से आनेवाली वाली सरिसवा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। जिससे आसपास के रेहायशी इलाका में पानी फैलने लगा है। नदी के किनारे बसे सुन्दरपुर, अहिरवाटोला, प्रेमनगर आदि मुहल्ला मे पानी घुसने की संभावना बढ़ गयी। जिसको लेकर उक्त मुहल्ला के ग्रामीण आतंकित है।

नेपाल के कोशी,नारायणी,बुढ़ी गंडक,लाल बंकैया पसाह नदी सहित सभी पहाड़ी नदियों के जलस्तर मे ऊफान आने और जलस्तर का दबाव बढ़ने से रक्सौल और आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत है। मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश होने और बाढ आने का एलर्ट जारी करने के बाद सीमाई क्षेत्र के लोगों विगत वर्ष के तरह इस वर्ष भी प्रलंयकारी बाढ़ आने की संभावना को लेकर भयभीत है। जबकि स्थानीय प्रशासन द्वारा इसके बंचाव में अबतक कोई कदम नही उठाया गया है।

अनिल कुमार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here