Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

12 जनवरी : सारण की प्रमुख ख़बरें

शॉर्ट- सर्किट से दुकान में लगी आग

सारण : छपरा नगरपालिका चौक पर स्थित शौचालय मार्केट के मे कंप्यूटर दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। जहां स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दिए जाने पर दुकानदार व अन्य लोगों की मदद से अग्निशमन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया जहां 10 लाख से ज्यादा का क्षति होने का अनुमान दुकानदार के द्वारा लगाया गया। जिसमें कंप्यूटर तथा लैपटॉप तथा अन्य सामान जलकर राख हो गया।

दहेज़ के कारण ह्त्या को लेकर मुकदमा दर्ज

सारण ; छपरा शहर के मौना मोहन नगर मोहल्ले के बहु कामिनी देवी की दहेज को लेकर हत्या का मामला स्थानीय थाने में दर्ज कराई गई। बताया जाता है कि मृतिका के पिता पटना गर्दनीबाग निवासी योगेंद्र पटेल ने छपरा मोहन नगर निवासी अनिल पटेल तथा पुत्र राजू पटेल पर शादी के बाद दहेज पूरा न करने पर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराई पिछले दिनों मृतिका के साथ मारपीट की गई जहां तबीयत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद साक्ष्य मिटाने को लेकर दाह संस्कार के लिए गए जहां श्मशान घाट से पुलिस ने डेड बॉडी को जप्त कर ली तथा जांच में जुटी।

नए सत्र की कार्यकारिणी का होगा गठन

सारण : छपरा शहर की सुप्रसिद्ध साहित्यिक संस्था वातायन की बैठक में नए सत्र की कार्यकारिणी का गठन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता साहित्यकार दक्ष निरंजन शंभू ने की। बैठक में प्रस्ताव के माध्यम से कहा गया कि सत्र की नई कार्यकारिणी के माध्यम से शहर में साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।

गोष्ठियों की लुप्त हो रही परंपरा को नए सिरे से वातायन अपने माध्यम से युवा रचनाकारों के बीच स्थापित करने की कोशिश करेगी। बैठक में वरीय साहित्यकार शंभू कमलाकर मिश्र, दक्ष निरंजन शंभू, रिपुंजय निशांत, सुहेल अहमद हाशमी, कुमार धीरज, शकील अनवर, रवि भूषण हसमुख, ज्योतिष पांडेय व अन्य उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का निर्वाचन भी किया गया। संस्था के संस्थापक रिपुंजय निशांत के अलावा संरक्षक मंडल में दो सदस्य निर्वाचित किए गए। शंभू कमलाकर और दक्ष निरंजन शंभू संरक्षक बनाए गए। नए सत्र में वातायन के अध्यक्ष ज्योतिष पांडेय और उपाध्यक्ष प्रोफेसर शकील अनवर व कुमार धीरज बनाए गए।

सचिव पद की जिम्मेवारी सुहेल अहमद हाशमी को दी गई। रवि भूषण हंसमुख कोषाध्यक्ष बनाए गए। कार्यकारिणी के 4 सदस्य निर्वाचित हुए जिनमें सुरेश चौबे, सीमा गिरि ल, ऐनुल बरॉलवी और अशोक शेरपुरी शामिल हैं। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि जल्दी ही वातायन की अगली बैठक के माध्यम से एक कवि गोष्ठी की जाएगी ल। उसमें शहर के सभी वरीय साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा। रवि भूषण हंसमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति हुई।

युवा दिवस पर पर्यावरण सरंक्षण का लिया संकल्प

सारण : छपरा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज छपरा में, हम सभी छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण किया गया एवं उनके संरक्षण का शपथ भी लिया इस मौके पर कॉलेज के दर्जनों छात्रों में मकेशर पंडित ,संदीप कुमार ,नीतीश कुमार ,अनिल कुमार, प्रिंस शर्मा, विपुल कुमार, दिनेश कुमार, कुमार रजनीश कुमार, अभय कुमार, नेहाल कौशल, प्रेम उत्सव आदि ने वृक्षारोपण करने मे अपनी अहम भूमिका निभाएं ।

जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ

सारण : छपरा राजेंद्र महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के क्रम में जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर राजकुमार के अभिवादन से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पालन करने की बात कही। इस क्रम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों के पालन को सुनिश्चित करना था। नाटक में या बताया गया कि अगर नियमों का सही तरीके से पालन न किया जाए तो ना सिर्फ दुर्घटनाएं होती हैं बल्कि अन्य समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं । नाटक में एक संदेश यह भी था कि नियम सबके लिए समान है। अक्सर यह देखा जाता है कि अगर आप रसूखदार हैं तो कई बार व्यवहारिक तौर पर नियम बदल दिए जाते हैं ।

सुरक्षा एक अहम मुद्दा है इसीलिए नियमों का पालन भी सबके लिए करना जरूरी है क्योंकि दुर्घटनाएं इन सब चीजों को नहीं देखती। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सांस्कृतिक सचिव के मदद से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक ,शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक के अलावे रैली भी निकाली गई जिसमें सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की पालन करने की बात कही गई।

नुक्कड़ नाटक में अतुल,अभिजीत, सोनू, रिचा प्रीति,तबस्सुम आदि की प्रमुख भूमिका थी । इसके अलावे अर्जुन, विकेश,आकाश, अमृत, विवेक, अलका, बबली सहित काफी छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपम कुमार सिंह, तनुका चटर्जी एवं सांस्कृतिक सचिव रिचा मिश्रा ने भी छात्रों को यातायात के नियमों की पालन लिए शपथ दिलाई। महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों सहित सभी ने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।

मानसिक विकास के लिए खेल ज़रूरी

सारण : छपरा अध्यापन के साथ-साथ खेल का जीवन में विशेष महत्व है खेल से व्यक्ति का शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास एवं व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है उक्त विचार सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला अध्यक्ष विरेन्द्र साह मुखिया ने छपरा शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजक लायंस क्लब आदित्य अग्रवाल,राजेश डाबर,डा० एस.के.पाण्डेय ,रवि कुमार, प्राचार्य अरुण सिंह द्वारा 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए कही।

विरेन्द्र साह ने उपस्थित प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि उनकी संख्या देखकर उन्हें बड़ी प्रसन्नता है उन्होंने कहा कि जिस खिलाड़ी कि जिस विधा में रुचि हो वह उसमें तन्मयता के साथ लग जाए और अपने जीवन का लक्ष्य बनाएं जहां भी आप सब को हमारी जरूरत महसूस हो मैं तन मन और धन से आपके साथ हूं आप अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करें जिला राज्य एवं पूरे भारत में अपने जिले अपने माता पिता को अपने मार्गदर्शकों का नाम रोशन करें।

उद्घाटन मैच लायंस क्लब और मारवाड़ी युवा मंच की टीमों के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेन्द्र साह, शत्रुघ्न प्रसाद, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद , छठीलाल प्रसाद, सुमित कुमार गुप्ता,डा. हरिओम प्रसाद, कन्हैया कुमार, उपेंद्र राय, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विद्यासागर विद्यार्थी, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, संतोष कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने मनाया युवा दिवस

सारण : छपरा स्वामी विवेकानंद के 157वॉ जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रिविलगंज नगर इकाई द्वार स्वामी विवेकानंद को याद किया गया एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि किया गया।

इस अवसर पर मौजूद जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वामी जी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उनके दिखाए गए रास्ते पर चल कर ही भारत विश्वगुरु बनेगा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के निववर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद स्वामी जी को अपना आदर्श मानता है और स्वामी जी ने जिस तरह भारत का विश्व पटल पर मान समान बढ़ाये है हम सभी के लिए गर्व की बात है।आगे भी हम सब संकल्प ले कि स्वामी जी के रास्ते पे चलेंगे।

नगर सहमंत्री आदित्य कुमार वीनू ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्वामी जी हम सभी के आदर्श है।इस अवसर पर रतन कुमार नगर सहमंत्री,राकेश शर्मा नगर सहमंत्री, दिवाकर सिंह,सोहन कुमार, नीरज कुमार, दीपक सिंह, राहुल कुमार गुप्ता, मंतून शर्मा आदि युवा मौजूद थे।

जागरूकता को लेकर प्रतियोगिता कराया गया

सारण : छपरा जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल- विवाह एवं दहेज -प्रथा उन्मूलन के समर्थन में बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने और इसके व्यापक प्रचार – प्रसार हेतु मेहंदी रचाओ, मानव श्रृंखला बनाओ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन सदर शहरी बाल विकास परियोजना कार्यालय में किया गया।

इस अवसर पर किशोरियों ने महिलाओं के हाथों पर जलजीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह व दहेज उन्मूलन को लेकर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला से संबंधित संदेश मेहंदी से रचकर लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविका भी मौजूद थीं। सदर शहरी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी उर्वशी ने बताया कि मानव श्रृंखला को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने लोगों से आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला में सहभागी बनने की अपील की।

कुरीतियों को दूर भगाने के लिए मानव श्रृंखला में सहभागिता आवश्यक

सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने सभी सेविकाओं से मानव श्रृंखला को सफल बनाने एवं सामाजिक जागरूकता पैदा करने को लेकर अपील की। कहा कि एकजुट होकर समाज से कुरीतियों को दूर भागने को लेकर मानव श्रृंखला में सभी की सहभागिता आवश्यक है। आने वाले पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य के लिए जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाना जरूरी है।

युवा दिवस मनाया

सारण ; छपरा शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा दिवस मनाया गया। यहां आश्रम द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया वही कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के सचिव अति देवानंद महाराज प्रोफ़ेसर एच के वर्मा सहित कई अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर विवेकानंद के चित्र पर पुष्प माला पहना कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

वहीँ इस अवसर पर कई विद्यालय के बच्चों ने विवेकानंद से संबंधित अपना स्पीच दिए जहां सचिव अतिथियों के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया वही बीच बीच में आश्रम के छात्राओं के द्वारा प्रेरक कथा भजन व गीता की प्रस्तुति की गई जिसमें तबला पर संगत कर रहे आशीष मिश्रा और मंजू मुख्य भूमिका रही वहीं इस अवसर फेस आंफ पिक्चर के मंटू कुमार ने सभा में उपस्थित छात्रों को संबोधित किया तथा विवेकानंद के जीवन से अभी प्रेरित बातों को रखा।

जितेंद्र