Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

12 फ़रवरी : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

एससी-एसटी समिति ने की कार्यों की समीक्षा

मधुबनी : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने आज जयनगर अनुमंडल में इस अनुमण्डल में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित में उल्लेखित कार्यों का अनुमंडल के सीओ, बीडीओ,एसडीएम के साथ बैठक कर हुए कार्यों की जानकारी ली। वहीं, संतुष्टि नहीं मिलने पर जरूरी निर्देश भी दिए।

उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार अन्य दो एमएलसी के साथ मुजफ्फरपुर, मधुबनी जिला में भी समीक्षा बैठक की है। आज उन्होंने जयनगर अनुमंडल में भी ये कार्यों की समीक्षा की।

इस मौके पर उनसे मिलने आये जयनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने शिकायत संबधित जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जयनगर अंचल अधिकारी अपने कार्यों के प्रति जागरूक होक कार्य नही कर रहे। जब भी जयनगर नगर से बढ़ के समय जुड़े मामले उनके पास आते हैं तो वो ऐसा कहते हैं कि हम अंचल अधिकारी नगर के लिए जिम्मेदार नही है। इस बाबत एमएलसी खासे नाराज हुए और करवाई का आश्वासन दिया।

वहीं जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने श्री कृष्णा गोशाला की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे पर करवाई, सड़कों की जर्जर इस्तिथि, अनुमंडल अस्पताल एवं पीएचसी को सुचारू रूप से चलाने और पर्याप्त डॉक्टरों की व्यवस्था, एवं जयनगर अनुमंडल का अपने कोर्ट एवं ट्रेज़री की व्यवस्था सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट करवाया।

वहीं, सूड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित कुमार राउत ने जयनगर अनुमंडल अस्पताल में ब्लड बैंक  को चालू करवाने की मांग उनके सामने रखा।

इन सभी मांगों के आलोक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह विधान पार्षद एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने सदन में बात रखने एवं अपने स्तर से भी जल्द इन सब कार्यों को क्रियान्वयन करने के पहल का आश्वासन दिया। इस मौके पर जयनगर शहर के अन्य कई प्रबुद्ध आम नागरिक एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत पर मनाया जश्न

मधुबनी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली भारी जीत के अवसर पर बिहार के मधुबनी जिले के आम आदमी पार्टी के नेता सह खजौली विधानसभा के भावी प्रत्याशी अमित कुमार महतो व सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। देर रात तक पटाखे फोड़े गए और एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर बधाई दी।

आज बुधवार की सुबह अमित महतो के नेतृत्व में खजौली विधानसभा के जयनगर से मधुबनी जिला मुख्यालय तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया।

इस मौके लर जानकारी देते हुए अमित महतो ने बताया कि यह जीत हिंदुस्तान के आवाम की जीत है। दिल्ली की जनता ने इस बार ये साबित कर दिया कि भाजपा के धर्म, देशहित का नाटक अब और नहीं चलने वाला है। इसलिए अब केजरीवाल जैसी राजनीति करनी पड़ेगी। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सुमित राउत