Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अरवल बिहार अपडेट

12 फरवरी को अरवल की प्रमुख खबरें

समर्पण दिवस के रूप में मनी पंडित ​दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

अरवल : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन कुमार की अध्यक्षता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि समर्पण दिवस के रूप में मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दिए। वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओ ने कहा कि पंडित जी एक निडर और कुशल संगठन कर्ता थे। उनकी निडरता का परिचय इस बात से स्पष्ट होती है कि उन्होंने देश की उस सत्ता को चुनौती दी जिसके सामने कोई अपना मुंह खोलना भी उचित नहीं समझते थे। पूरे विश्व के लिए एकात्मक मानववाद दर्शन दिए जो आज भी मानव के लिए प्रेरणास्रोत है। पंडित दीनदयाल जी उस समय अंत्योदय चलाने का संकल्प व्यक्त किए थे। वर्तमान सरकार सबका साथ सबका विकास के मार्ग पर चलते हुए काम कर रही है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे देश और समाज का कल्याण एकता से ही हो सकता है। इस मौके पर जिला महामंत्री वेंकटेश शर्मा, पूर्व जिला महामंत्री अवस्थामा शर्मा, शेषनाथ ठाकुर, अनवर हुसैन, दिलीप कुमार रभू पंडित कुमार राघवेंद्र सहित भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वकीलों ने निकाला मार्च, मांगपत्र डीएम को सौंपा

अरवल : बार काउंसिल के आह्वान पर जिला अधिवक्ता संघ ने अरवल व्यवहार न्यायालय से समाहरणालय परिसर तक मार्च निकाला। मार्च व्यवहार न्यायालय से जिला समाहरणालय पहुंचा जहां प्रधानमंत्री के नाम अपने मांगपत्र को जिलाधिकारी को सौपा गया। इसमें केंद्र सरकार से मांग की गई है कि देश के सभी वकीलों के लिए न्यायालय परिसर में अधिवक्ता संघ का भवन, वकीलों के बैठने की समुचित व्यवस्था, पुस्तकालय लाइब्रेरी, शौचालय आदि की व्यवस्था कराने के साथ ही मुफ्त इंटरनेट की व्यवस्था कराई जाए। वकीलों को बैठने की समुचित व्यवस्था और उचित मूल्य पर खाने-पीने की कैंटीन की व्यवस्था कराए जाने की मांग भी की गई है। इसके साथ ही जरूरतमंद वकीलों को 10 हजार रूपये प्रति माह 5 वर्षों तक देने की मांग की गई है। देश के सभी वकीलों को और उनके परिवारों के लिए जीवन बीमा असामयिक मृत्यु पर कम से कम 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने, उनके परिजनों को किसी भी बीमारी की स्थिति में मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था कराने की भी मांग की गई है। इस मौके पर अरवल जिला अधिवक्ता संघ के अध्यझ बिनोद कुमार ने बताया कि प्रदेश मुख्यालय में बिहार के सभी अधिवक्ताओं का राजभवन मार्च होगा जिसमें अरवल जिला अधिवक्ता संघ के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से दोनों सरकार से हमारी मांग है कि हम अधिवक्ताओं के कल्याण और बजट में प्रावधान लाया जाए इस मौके पर राम उदय उपाध्याय, शैलेश कुमार, राधा कांत शर्मा ,अरुण कुमार, बृजेश कुमार, दिलीप कुमार, जनेश्वर प्रसाद सिंह ,निसार अख्तर अंसारी, महादेव पासवान विद्यासागर सिंह राधा कांत शर्मा अरुण कुमार,योगेंद्र सिंह, समीम अहमद सहित दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे।

बालू लदे ट्रक ने कमिश्नर की गाड़ी को ठोका

अरवल : उमैराबाद में जोधपुर के कमिश्नर योगेश रघुवंशी की गाड़ी को एक ट्रक ने ठोकर मार दी। हालांकि गाड़ी में सवार लोगों को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। कमिश्नर की गाड़ी को मामूली क्षति हुई है। घटना होते ही उमैराबाद विद्यालय के समीप तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक और उसके चालक को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना ले गई। मिली जानकारी के अनुसार बालू से लदा ट्रक संख्या बीआर 53 -6844 जो विपरीत दिशा से आ रहा था,कमिश्नर की गाड़ी में टककर मार दिया। सूचना पाकर सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, करपी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कुर्था प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना पहुंचकर कमिश्नर का हाल-चाल लिये। मालूम हो कि प्रशासन ने एनएच 139 पर दिन में बालू लदे ट्रक के परिचालन पर रोक लगा रखी है। फिर भी बालू लदे ट्रक से कमिश्नर की गाड़ी में ठोकर लगना जिला प्रशासन को भी कठघरे में खड़ा करता है। ट्रक चालक मुकेश राय ने बताया कि ट्रक पर बालू लादकर कर हाजीपुर जा रहे थे, इसी दौरान मामूली ठोकर लग गई है।
राहुल हिमांशु