12 अगस्त : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

स्पर्श इमरजेंसी एंड इंटेंसिव केयर का हुआ उद्घाटन

सारण : छपरा शहर में पहली बार आईसीयू स्पर्श इमरजेंसी एंड इंटेंसिव केयर अस्पताल नगर थाना क्षेत्र के दहियावां स्थित डॉ सजल कुमार के क्लीनिक के तीसरा, चौथे मंजिल में खोला गया। जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, डॉक्टर एनके जैन तथा डॉ राजीव रंजन ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। सीएमई कार्यक्रम आयोजित की गई जिसका विषय क्रोमेटिक ब्रेन इंजरी और एक्यूट कोरोनरी सिन्ड्रोमरो, जो डॉक्टर मोहन तथा डॉ शशिकांत सिंह के द्वारा चलाया गया। वही इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र महतो, अमरेश कुमार राम, इकबाल बाबू,  प्रणव सिंह, राजू सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर तथा मेडिकल क्षेत्र से संबंधित कर्मचारी व जानकार उपस्थित रहे।

अंतिम सोमवारी को शिवालयों में उमड़े भक्त

सारण : सावन का महीना हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है, इस महीने भगवान शंकर हिमालय से चलकर मंदिरों में वास करते हैं। जहां भक्तों की लंबी-लंबी कतारें आखरी सोमारी को देखने को मिली। वही शहर के धर्मनाथ मंदिर में सुबह 3:00 बजे से ही लाखों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। जहां मंदिर के पुजारी व महान्त बिंदेश्वरी पर्वत ने बताया कि इस आखरी सोमारी को श्रद्धालुओं में काफी श्रद्धा और उल्लास देखा जा रहा है। जहां एक तरफ महिलाएं हरा वस्त्र धारण कर जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर रही हैं वहीं पुरुषों में गेरुआ वस्त्र धारण कर बोल बंम के नारे के साथ भारत माता की जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं का जलाभिषेक चलता रहा। मंदिर के महंत ने बताया कि जहा जहां नेतृत्व अच्छा होता है वहां लोग भी सभ्य और सुशील देखने को मिलते हैं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है तथा धार्मिक दृष्टि से पहले से सुदृढ़ और मजबूत हुआ है। हिंदू राष्ट्र बनने को लेकर देश अग्रसर है, महंत ने आगे यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारक रहे हैं, धर्म संस्कृति और देश की रक्षा का पाठ पढ़ाया जाता है जो खूब दिख रहा है।

swatva

बकरीद पर रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण

सारण : छपरा रोटरी क्लब ऑफ़ सारण सिटी के तत्वावधान में बकरीद के अवसर पर स्थानीय हथुवा मार्केट के आँगन में मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथी पीडीआरआर रोटेरियन श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है,अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा  इस दौरान रोट्रेक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह,सुधांशु कुमार कश्यप, टुन्ना कुमार सिंह,महताब आलम तथा मोहम्मद खुर्शीद उपस्थित थें।

रौजा रेप पीड़िता के परिजनों से मिले रामकृपाल यादव

सारण : छपरा शहर नगर थाना क्षेत्र स्थित रौजा मैं हुई रेप के बाद पीड़िता की नाजुक स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। 48 घंटे से मौत और जिंदगी से जूझ रही पीड़िता को देखने भारतीय जनता पार्टी के नेता रामकृपाल यादव पहुचे। पीड़ित परिजनों से मिले के बाद नेता रामकृपाल यादव ने छपरा एसपी से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की बात कही।

भगवन कृष्ण झूलन उत्सव का आयोजन

सारण : छपरा शहर के बाबा बटुकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सावन के अंतिम सोमवारी से पहले भगवान कृष्ण का झूलन उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ छपरा विधि मंडल के एसीजीएम सुधीर कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर मंत्रोच्चारण के बीच प्रारंभ की जहां जन्माष्टमी तक चलने वाले इस महोत्सव का पहला दिन विधिवत पूजा के साथ प्रारंभ हुआ वही स्थानीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की प्रस्तुति के साथ झूला उत्सव में हिस्सा लिया जहा मंच संचालन कर रहे मंदिर के पुजारी मुन्ना बाबा ने एक के बाद एक कलाकारों की प्रस्तुति कराई जिसमें बनारस से आए शहनाई वादन टीम मोहम्मद पंडित, स्थानीय कलाकार मनोज कुमार, ज्योत्स्ना कुमारी, रिशीका सिह, रिशु राज सिंह, कन्हैया सिंह, कुंदन कुमार सहित कई अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया।

रोटरी क्लब सारण ह्रदय रोग पीड़ित बच्चों का कराएगा निःशुल्क ऑपरेशन

सारण : छपरा रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के तत्वावधान में गिफ्ट ऑफ़ लाइफ के अन्तर्गत पोखरेड़ा निवासी रजनीश यादव के पुत्र मयंक कुमार तथा परसा प्रखंड के बनौटा निवासी प्रेम चन्द की पुत्री रूचि कुमारी दोनों ह्रदय रोग से पीड़ित हैं। रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी इन्टरनेशनल के गोल कार्यक्रम के अन्तर्गत रोटरी क्लब ऑफ़ सारण निःशुल्क इन दोनों बच्चों का ऑपरेशन अमृता हाॅस्पिटल कोच्ची में कराया जा रहा हैं। यह कार्यक्रम निरंतर चलता रहेगा, छपरा जिले के किसी भी बच्चे को दिल की बिमारी हैं तो उनके अभिभावक रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के किसी भी पदाधिकारी या किसी भी सदस्य से सम्पर्क कर उन बच्चों का इलाज करा सकतें हैं। रोटरी क्लब ऑफ़ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल,अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता,गोल के संयोजक राजेश जायसवाल,कोषाध्यक्ष रतन लाल ने जरूरी कागजात दोनों बच्चों के सुपुर्द किया। ये दोनों बच्चे मंगलवार को पटना कोच्ची एक्सप्रेस से अमृता हाॅस्पिटल जाएंगे। रोटरी क्लब ऑफ़ सारण इन दोनों बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं।

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे प्रसाशन ने बढ़ाई चौकसी

सारण : छपरा स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने चौकसी बढ़ा दी है तथा ट्रेनों एवं स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने का निर्देश दिया है। इसके मद्देनजर रविवार को पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल, सीआइबी तथा राजकीय रेलवे पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में डॉग स्क्वायड, हैंड मेटल डिटेक्टर व अन्य सुरक्षा जांच उपकरणों का प्रयोग किया गया। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने किया। इस अभियान के दौरान लंबी दूरी की कई महत्वपूर्ण सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की भी जांच की गयी, जिसमें बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट, वैशाली सुपरफास्ट, स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट, लिछवी एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, अमरपाली एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनें शामिल है। इस दौरान सभी प्लेटफार्म, फुटओवर ब्रिज, यात्री प्रतिक्षालय, यात्री विश्रामालाय, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर रिजर्वेशन काउंटर, टिकट बुकिंग काउंटर की भी जांच की गयी। जांच अभियान में सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह के अलावा जीआरपी के भी कई पदाधिकारी शामिल रहे।

सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 13 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेल पुलिस ने जांच अभियान के दौरान बलिया सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 13 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया। रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि जनरल कोच में सीट के नीचे लावारिस हालत में रखा हुआ एक बैग बरामद किया गया, जिसकी जांच करने पर उसमें से  शराब बरामद किया गया। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। बरामद शराब उत्तर प्रदेश का बना हुआ है। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेफ्टिनेंट कमांडेंट के पद पर चयनित हो जिले का नाम किया रौशन

सारण : छपरा सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर दर्शन नगर छपरा के पूर्व छात्र महामृत्युंजय पाठक ने लेफ्टिनेंट कमांडेंट के पद पर यूपीएससी द्वारा संचालित परीक्षा पास कर प्राप्त किया है।  महामृत्युंजय पाठक प्रारम्भ से ही शिशु विद्या मन्दिर छपरा में पढ़े और हमेशा अपनी कक्षा में अव्वल रहे। पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालीय क्रियाकलाप में भी सक्रिय भाग लेते रहे भाषण निबन्ध प्रश्नमञ्च में भी इन्होंने प्रान्त स्तर पर भी स्थान प्राप्त किया जेएनयू में अध्ययनरत रहते हुये उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। अनुशासन की नीव जो बचपन में उनमे पड़ी वह आज भी उसी रूप मे है जिसको लेकर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों व छात्रों में उत्साह देखा गया। वहीं विद्यालय के पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने महामृत्युंजय की इस सफलता को विद्यालय शिक्षा का निव बताया तथा सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए भविष्य की कामना की।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए लांच होगा ऐप

सारण : छपरा समाज में बेहतर कार्य करनेवाले को आगे बढ़ने में मदद करने की आवश्यक है उनके काम की सराह कर व बढ़ावा देकर ही समाज में प्रगति संभव है उक्त बातें गुप्तेश्वर पाण्डेय ने पटना में भूमिका विहार के कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बिहार पुलिस के महानिदेशक श्री गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि हमारी शक्ति महिला ही है हम महिलाओं के बगैर एक कदम नहीं चल सकते हमारी संस्कृति मे महिलाओं को देवी का दर्जा प्राप्त है। जब भी हमारा समाज अधर में पड़ा है महिलाओं ने उसका डटकर सामना किया है। बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों के अधिकार के लिए और सुरक्षात्मक माहौल निर्माण करने के लिए एक डिजिटल ऐप लॉन्च किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे जिले के चयनित युवा युवतियों को पटना के होटल क्लार्क इन मौजूद थे। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर जय कुमार सिंह, बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहायक उप निदेशक आलोक कुमार, भूमिका बिहार के निर्देशक शिल्पी सिंह, बिहार सरकार के असिस्टेंट कमिश्नर वंदना वशिष्ठ तिवारी, दीपक मिश्रा, सतीश वर्मा, आशीष कुमार, वेद प्रकाश, शैलेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here