12 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मंडल कारा में कैदियों को कराया गया योग का अभ्यास

नवादा  : जिला कारामंडल परिसर में कैदियों को योग आसन व प्राणायाम की जानकारी दी गई। पतंजलि योगपीठ के जिला योग प्रचारक देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि कैदियों को योग प्राणायाम एवं आसन कराए गए। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न गांव एवं थाना परिसर एवं ब्लाक परिसर में  योग की जानकारी दी जा रही है। दो दिवसीय पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के बैनर तले यह योग शिविर आयोजित किया गया है। जिला योग प्रचारक देवेंद्र शास्त्री नवादा योगपीठ हरिद्वार ने कैदियों को योग महत्व की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में शिविर लगाकर योग कराए जा रहे हैं। शिविर में कैदियों को बताया गया कि दिन चर्या के कारण हम कई रोगों के शिकार हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में योग काफी जरूरी हो गया है लोगों को बताया गया कि प्रतिदिन योग करना चाहिए उन्होंने लोगों कैदियों को विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम की जानकारी दी।

swatva

इस दौरान विभिन्न रोगों से जुड़े आसनों एवं प्राणायाम की जानकारी दी गई। कैदियों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श भी दिया गया।

योग शिविर में शामिल योग शिक्षक रणधीर कुमार, नवादा योग शिक्षक योगी त्याग नाथ आदि सम्मिलित होकर कैदियों को एक समाज में अच्छा जीवन जीने का सिला दिया गया कि विचारों में ताकत है। अभी हम अच्छे विचार लेकर इस जेल से बाहर निकलने के बाद हम लोगों में एक समन्वय बनाए और किसी का भला नहीं कर सकते तो किसी का बुरा करने का भी मन में नहीं दोहराएंगे। एक नए जीवन का शुरुआत करेंगे। तन मन वतन को स्वस्थ रखने का एक संकल्प कैदियों ने लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here