12 अगस्त : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

अंतिम सोमवार को लोगों ने निकाला कांवर यात्रा

मधुबनी : सोमवार को जागेश्वर नाथ मंदिर से जयनगर बस्ती एवं बिभिन्न गॉवों के लोगों ने मिलकर बोलबम का नारे लगाते हुए कावंर यात्रा निकाला। कांवर यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। जयनगर के आसपास के गाँव, बस्ती में बोलबम से जयकारो से गूंज उठा। लोग कांवर में जलभर कर आज जागेश्वर नाथ मंदिर जयनगर बस्ती के शिवालय में जल अर्पित करेंगे। बताया जाता है की लोग यहाँ हर साल सावन की अंतिम सोमवारी को कमलानदी से जल भरकर जागेश्वर नाम मन्दिर में जल चढ़ाते है।

पीएम रोजगार सृजन टास्क फ़ोर्स कमिटी में प्रखंड प्रमुख हुए शामिल

मधुबनी : जयनगर प्रखंड प्रमुख को पीएम रोजगार सृजन टास्क फोर्स कमिटी में शामिल किए जाने पर जयनगरवासियों में हुआ हर्ष का माहौल है।

swatva

मधुबनी जिलाधिकारी सह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष-2019-2020 के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला पार्षद विक्रमशिला देवी, खुश्बू कुमारी, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, और राजनगर प्रखंड के मुखिया धीरेंद्र पासवान को उक्त समिति में मनोनीत किया है। इस संबंध में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने पत्र जारी कर यह जानकारी दी।

सचिन सिंह को इस समिति में बतौर विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किए जाने पर उनके घर और पूरे जयनगर में हर्ष और खुशी का माहौल बन गया है।

सावन महोत्सव का हुआ आयोजन

मधुबनी : उड़ान एक नारी शक्ति क्लब के द्वारा शहर स्थित डीजी हॉटल में सावन महोत्सव-2019 मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब की महिलाओं ने संयुक्त रूप से दिप प्रजवलित कर किया। इसके बाद उन्होंने एक दूसरे से गले मिल सावन की बधाई दी एवं गीत-संगीत का भी कार्यक्रम किया। सभी महिलाएं खूब झुमी ओर नृत्य भी किया साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से  मनोरंजन किया।

महिलाओं ने बताया कि इस क्लब में उन्हें एक छत के नीचे सभी से मिलने-जुलने का मौका मिलता है  और मनोरंजन भी होता है।

इस मौके पर संगठन की संयोजिका विजेता जायसवाल, सबिता महासेठ, रजनी महासेठ, ज्योति सरार्फ, काजोल पूर्वे, सोनी कारक, सुनीता देवी, अंजली मोंगा, बेनजीर खालिद एवं कई अन्य महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।

सिनेमा के विभिन्न पहलुओ पर निःशुल्क कार्यशाला

मधुबनी : लोक कला रंग संस्थान ने सिनेमा पर आधारित निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया। मधुबनी शहर के भौआरा दुर्गा मंदिर स्थित लोक कला रंग संस्थान में सिनेमा से जुड़े मुद्दों पर निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में ज़िले के युवाओं-युवतियों को सिनेमा से जुड़े मुद्दों जैसे शौक एवं व्यावसायिक तौर पर इस क्षेत्र में कार्य करने की अलग-अलग पहलुओं को बताया गया। संस्थान के निर्देशक अर्जुन राय ने बताया कि करीब तीन घण्टे तक चले इस कार्यशाला में इस क्षेत्र में पढ़ाई करके सिनेमा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों में कैसे जाया जाए और हर विधा के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी।

सिनेमा से जुड़ी स्टोरीबोर्ड बनाने हेतु स्केचिंग की विधा को बताया गया जिससे सिनेमा की शूटिंग की नींव रखी जायेगी। कार्यशाला में मुम्बई से फिल्मकार एवं फील फेस्टिवल क्यूरेटर मेराज़ सिद्दीकी ने सिनेमा के बारे में मूलभूत जानकारियां दी और बताया कि कैसे इस क्षेत्र में नए नए युवाओं को तकनीकी रूप से परिपक्व होकर अपने को लाना चाहिए। उन्होंने सिनेमा के बनने के विभिन्न पहलुओं को भी युवाओं को बारीकी से बताया। संगीतकार एवं साउंड इंजीनियर अमन अभिषेक श्रीवास्तव ने इस कार्यशाला में साउंड एवं म्यूजिक से सम्बंधित विभिन्न तकनीकी बातों युवाओं के बीच रखा। स्केच कलाकार कुणाल वैभव ने भी बताया कि कैसे सिनेमा से जुड़ी स्टोरीबोर्ड को तैयार किया जाता है और इसका क्या महत्व है। मौके पर मैथिली फ़िल्म निर्देशक व कलाकार मिथिलेश चौरसिया का जन्मदिन भी मनाया गया।

कार्यशाला में दरभंगा फ़िल्म क्लब के सदस्य हरिवंश चित्रगुप्त, मैथिली फिल्मकार मिथिलेश चौरसिया, अभिषेक आकाश, रंजीत, प्रभात, शुभम, रवि कौशल, सत्यम, संदीप, सूर्या, सेजल, काजल, चंदा, समेत कई युवा उपस्थित थे।

नवनिर्मित पानी टंकी व नल-जल योजना का मंत्री ने किया उद्घाटन

मधुबनी : बेनीपट्टी अनुमंडल में पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने नवनिर्मित पानी टंकी का उद्घाटन किया  साथ ही नल-जल योजना की भी शुभारंभ की।

बिहार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ गांव में पीएचईडी विभाग के अन्तर्गत एक करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित जलमीनार व पाईप लाईन का उदघाटन किया, साथ ही एक करोड़ 50 लाख के लागत से ग्रामीण नल जल योजना का शुभारंभ किया। सभी अतिथि को विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता ने मिथिला रीति-रिवाज अनुसार पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया।

इस अवसर पर पीएचईडी मंत्री ने कहा कि समग्र समाज को विकासित करने व हर घर में नल से जल पहुंचाने का कार्य व्यापक स्तर पर की जा रही है। दूषित जल को स्वच्छ करने का कार्य की जा रही है। सरकार के नल जल योजना का बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। सतत विकास का लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक कार्य योजना के तहत नल जल की कार्य की जा रही है। दुनिया के हर लोगों को संस्थागत जल की आवश्यकता है। धरती में जलवायू परिवर्तन बढ़ रहा है। मिथिलांचल में पानी का जलस्तर कम हो रहा हैं जो गंभीर चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा कि धरती विनाश की ओर बढ़ रहा है। जलवायू परिवर्तन के कारण सरकार जल के संचय को लेकर कार्य शुरू कर दी है। मधुबनी जिला में 36 गांवो में पुराना कार्य है। सूबें में एक लाख 14हजार वार्ड है, जिसमें 58 हजार वार्ड मुखिया व पंचायत के जिम्मे तथा 56हजार वार्ड में पी०एच०ई०डी० विभाग के द्वारा कार्य किए जाने का लक्ष्य है। 31 मार्च 2020 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध कराए जाने को लेकर युद्धस्तर पर कार्य की जा रही है।

इस अवसर पर एसडीएम मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता सौरभ कुमार, विमल कुमार झा, गोविंद झा दादा, प्रो० मदन कुमार कर्ण, अमरनाथ प्रसाद, पु०नि० सह थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह, सुशील चौधरी, राघव चौधरी, संतोष कुमार चौधरी, उमाशंकर प्रसाद गुप्ता, फिरन चौधरी, कन्हैया चौधरी, प्रो० भवानंद झा, प्रो० कमलेश्वर ठाकुर, छोटू चौधरी, जितेन्द्र झा, लक्ष्मी सहनी, पप्पू सिंह, गोविंद कुमार झा, शंकर झा सहित अन्य लोगों ने विचार प्रकट किया।

टीवी संवाददाता को मिला उत्कृष्ट सम्मान

मधुबनी : भारत टीवी के संवाददाता किशोर कुमार को मिला उत्कृष्ट सम्मान, अपने क्षेत्र में बढ़िया काम की वजह से मिला सम्मान।

रोटरी क्लब ने नगर स्थित डीजी होटल हाँल में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के हाथो संवाददाता को सम्मान दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है  और इस तरह के पत्रकार शान हैं ऐसे कार्यक्षेत्र के लिए। पत्रकार किशोर कुमार ने बताया कि मिले सम्मान से में अभिभूत हूँ। उन्होंने धन्यवाद दिया रोटरी क्लब, मधुबनी का जिन्होंने मुझे इस काबिल समझा।

बकरीद की नमाज अदा कर एक दूसरे को दी बधाई

मधुबनी : सोमवार को बकरीद पर जयनगर के भेलवा टोल स्थित नुरी जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने नमाज पढ़ा और एक दूसरे के गले मिले और एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन लगातार गश्ती करती रही। ताकि किसी भी तरह का कोई अप्रिय हादसा न हो पाए।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here