40 हजार परिवारों को मिलेगा फ्री में राशन
वैशाली : वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के 40 हजार परिवारों के बीच अगले सप्ताह से फ्री का राशन वितरण शुरू हो जाएगा। इसमें 2 लाख 12 हजार गरीब लोग लाभान्वित होंगे। लोगों को लॉक डाउन के कारण सरकार द्वारा राशन में चावल के साथ एक-एक किलो दाल भी दिया जाएगा। जानकारी देते हुए बीडियो सह एमओ मनोज कुमार ने शनिवार को बताया कि महुआ प्रखंड को राशन वितरण के लिए 3 जोन में बांटा गया है। एक जोन में सीडीपीओ द्वारा राशन का वितरण कराना है जबकि दूसरे जोन में बीडियो अपने निर्देशन में राशन का वितरण कराएंगे। तीसरे जोन में सीओ को अपने नियमा अनुकूल राशन का वितरण कराना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार लाभुकों को दो गुना राशन मिलेंगे।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को जहां 5 किलो राशन मिल रहा था वहां 10 किलो मिलेगा। इसमें 5 किलो फ्री में होगा जबकि 5 किलो का सरकारी मूल्य देय होगा। बीडियो श्री कुमार ने यह भी बताया कि प्रत्येक लोगों के एक-एक किलो दाल भी देना है। इसके लिए कैम्फोड को दाल उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। अभी तक उनके द्वारा दाल उपलब्ध नहीं कराया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर दाल उपलब्ध हो जाता है तो उपभोक्ताओं को साथ में चावल के साथ दाल उपलब्ध करा दिया जाएगा। पूछने पर बताया कि फ्री राशन का उठाव डीलरों द्वारा जारी है। अभी तक 8 पंचायतों में राशन का उठाव हो चुका है। बाकी में उठाओ जारी है। अगले सप्ताह से यह राशन का वितरण उपभोक्ताओं में किया जाएगा।
बताया गया कि अंत्योदय योजना के तहत लाभुकों को भी राशन दिया जाएगा। इस मौके पर बीडियो श्री कुमार ने बताया कि राशन वितरण के दौरान डीलर उपभोक्ताओं के बीच सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी राशन की दुकान पर सोशल डिस्टेंस बनाकर रखने की अपील की है। बीडियो सह एमओ ने बताया कि वह उपभोक्ताओं को सही तरीके से राशन वितरण कराने के लिए पूरी तरह संकल्पित हैं। डीलरों को पूरी सतर्कता और ईमानदारी से राशन वितरण करने का निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि यहां 40 हजार परिवारों में 2 लाख 12 हजार लोग सरकारी सुविधा से लाभान्वित हो सकेंगे।
दिलीप कुमार सिंह