12 अप्रैल : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0
30 जुलाई : जुलाई बाढ़ की मुख्य ख़बरें24 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें21 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें8 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें6 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें4 जुलाई : बाढ़ की मुख्य ख़बरें28 जून : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

गरीबों व असहायों की सेवा में आगे आयी जिला परिषद अध्यक्ष

बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषदअध्यक्ष स्वाति सिंह ने शनिवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा में अपना भरपूर सहयोग दे रही है। जिला पार्षद अध्यक्ष स्वाति सिंह एवं उनके पति व पूर्व मुखिया एवं युवा समाजसेवी रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ के निर्देशानुसार उनके समर्थकों द्वारा अपने प्रखंड के बिहारी विगहा सहित कुलआठ पंचायतों के हर घर को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह देते हुये साबुन, मास्क आदि वितरित किये जाने के साथ ही असहायों एवं गरीबों को राशनआदि भी दिया जा रहा है।

उनके इस कार्य को लेकर पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया है। जिला परिषद अध्यक्ष के पति एवं समाजसेवी रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ ने बताया कि बाहर से अपने घर लौटे मजदूरों के लिये पंचायत भवन में बनाये गये क्वारेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई है।सेंटर पर खाने-पीने, सोने की व्यवस्था है और यहां मजदूरों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन करने के बाद ही घर जाने दिया जा रहा है।

swatva

गांव आये कई मजदूर 14 दिन क्वारेंटाइन सेंटर में बिताने के बाद अपने-अपने घर चले गये हैं और अन्य कई मजदूरअभी भी क्वारेंटाइन हैं। रणवीर कुमार सिंह”पंकज” ने बताया कि जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत 8 पंचायत आता है और उन सभी पंचायतों में ग्रामीणों को महामारी से बचाने के लिये जागरूक करने का काम किया जा रहा है और मास्क, साबुन समेत अन्य जरूरत की समान दिया जा रहा है। इस बाबत बिहारी बिगहा गांव के आम नागरिकों से पूछने पर उन्होंने संतोष व्यक्त जताया।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here