Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ जिले के शिक्षक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिलने पर करेगा समारोह

सारण : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 प्राप्त करनेवाले राजकीय मध्य विद्यालय चैनपुर भैसमारा (गडखा) के प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक ने सारण का नाम रौशन कर दिया है। इन्होने उन सभीं प्रारंभिक शिक्षको के समक्ष मिशाल पेश किया है और यह भी बताया है कि सरकारी स्कूल के प्रारंभिक शिक्षक भी अच्छा करके राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पटल तक पहुॅच सकते है। इनकी इस बडी उपलब्धि से हम सभीं सारण वासियो के साथ बिहार के ब्राम्हण परिवारो में भी हर्ष है।

इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय ब्राम्हण महासंघ के बिहार कार्यकारणी ने सारण जिला इकाई के नेतृत्व मे आमी अम्बिका मंदिर में शोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए समारोह सभा का आयोजन 13 सितंबर, रविवार को प्रातः आठ बजे से करने का फैसला किया है। वे 7:00 बजे गंगा माॅ का दर्शन व श्रद्धा अर्पित करेंगे इसके बाद 7:30 से अम्बिका भवानी का दर्शन पूजा करेंगे इसके बाद भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर समरोह सभा मे बिहार प्रदेश व सारण जिला इकाई द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा इसके बाद संघ के वरीय पदाधिकारियो के तरफ से अंग वस्त्र व संघ का सम्मान पत्र प्रदान किया जाएगा।

बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

सारण : बाढ़ की कहर झेल रहे लोगो के बीच अब सबसे बड़ी समस्या हालात को पुनः पूर्ववत्त करने की है। हालाँकि बाढ़ का पानी काफी तेजी से कम हो रहा है पर परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही आज भी स्वयं के भोजन एवं पशुओं के चारे के लिए लोग जद्दोजहद कर रहे हैं। इन सबको देखते हुए छपरा की सामाजिक संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से अमनौर प्रखंड के बगहीं गांव में एवं दरियापुर प्रखंड के फतेहपुर चैन गाँव में रोटी बैंक के सेवादारों के द्वारा बाढ़ पीड़ित 250 परिवारों के बीच राहत किट और पानी बोतल का वितरण किया गया।

बाढ़ के पानी को लेकर स्थानीय निवासियों में हर समय एक भय का माहौल बना रहता है ।अब तो बीमार होने की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि जो पानी जमा हो चुका है वो अब दुर्गंध दे रहा है जिससे कि लोगों का जीना दूभर हो रहा है। लेकिन आज छपरा की समाज सेवी संस्था ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा वृहद स्तर पर वहाँ के ग्रामीणों के बीच प्रत्येक परिवार के लिए सूखा भोजन का राहत किट जिसमें 4 किलो चूरा,2 किलो फरुही, एक बड़ा पैकेट बिस्किट,एक बड़ा पैकेट मिक्चर,बच्चों के पीने के लिए दूध पाउडर और एक साबुन उपलब्ध कराया गया। इस कीट को पाकर ग्रामीणों में कुछ समय के लिए ही सही उनके चेहरे पर एक सुकून का भाव था।

इस राहत किट में प्रत्येक परिवार को तकरीबन एक सप्ताह का सुखा भोजन उपलब्ध था। जिसे पाकर सभी लोग खुश थे और संतोष का भाव प्रकट कर रहे थे ऑल इंडिया रोटी बैंक के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर उपाध्याय एवं सेवा समर्पण वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सत्येंद्र कुमार के द्वारा बताया गया कि यह जो राहत किट है वह जोमैटो फीडिंग इंडिया और संकल्प एक प्रयास के द्वारा उपलब्ध करवाई गई है, जोकि बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए है।ऑल इंडिया रोटी बैंक हर समय जरूरतमन्दों के सेवा के लिये तत्पर है।इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया रोटी बैंक के तरफ से सेवादार रामजन्म माँझी,अशोक कुमार,राकेश रंजन,संजीव चौधरी,अभय कुमार,बिपिन बिहारी,राजेश गुड्डू ,रंजीत कुमार,शिव कुमार,राहुल कुमार,मनोज कुमार,किशन कुमार,पिंटू गुप्ता,किशु कुमार,मणिदीप, उपस्थित थे।

आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जा कर रही बच्चों की शारीरिक विकास की निगरानी

सारण : बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग और समाज कल्याण विभाग कृत संकल्पित है। कुपोषण को मिटाने के लिए जिले में पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण अभियान के तहत बच्चों के शारीरिक विकास निगरानी की जा रही है। आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर बच्चों की वजन कर उनके शारीरिक विकास की निगरानी कर रहीं है। इस के साथ हीं छह माह के उपर के बच्चों को पूरक आहार देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

छह माह से अधिक उम्र के बच्चे को स्तनपान के साथ-साथ पूर्ण मात्रा में उपरी आहार देना जरूरी है। घर में उपलब्ध सभी नरम व मुलायम खाना खिलाएं। छह माह से छह वर्ष तक के बच्चों के शारीरिक वृद्धि की निगरानी करनी चाहिए। बच्चों के शारीरिक विकास के माप में वजन लेने के साथ-साथ लंबाई की माप भी आवश्यक है। शारीरिक रूप से कमजोर बच्चे का मानसिक विकास भी कम होता है। ऐसे बच्चे के लिए पोषक आहार, दवा और मानसिक सक्रियता बढ़ाने की जरूरत होती है।

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पोषण की कमी के कारण कम वजन की समस्या में कमी लाना, छोटे बच्चें (6-59 माह) और 15 से 49 आयु वर्ग की महिलाओं व किशोरियों में रक्त की कमी की समस्या में कमी लाना और नवजात शिशु के जन्म के समय वजन में कमी की समस्या में कमी लाना है। डीपीओ ने कहा कि कुपोषित बच्चों की पहचान कर स्वास्थ्य जांच व जरुरी उपचार के साथ माताओं को बच्चे की बेहतर देखभाल व खानपान से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही है।

कुपोषण दर में प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत कमी लाने का लक्ष्य:

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने बताया कि पोषण अभियान के तहत विभिन्न विभागों के समन्वय से निर्धारित सीमा के अंदर बच्चों में अल्प वजन, बौनापन एवं दुबलापन की दर में कमी लाई जानी है। योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, पंचायती राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के कुपोषण दर में प्रतिवर्ष दो फीसद एवं किशोरी व महिलाओं के एनीमिया दर में प्रतिवर्ष तीन फीसद की कमी लाने की दिशा में संयुक्त प्रयास किया जा रहा है।

पोषण अभियान को जनआंदोलन के रूप में किया जायेगा तब्दील:

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने बताया कि पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत बच्चों में विकास की कमी, कुपोषण व एनीमिया ना हो उसका विशेष ध्यान रखना है। इस अभियान को जन आंदोलन के स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है। बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों महिलाओं और किशोरियों के कुपोषण को कम करना है। साथ ही एनीमिया और गंभीर कुपोषण को रोकने के लिए लोगों को स्तनपान, मातृ पोषण और किशोर पोषण के संबंध में जागरूक करना है।

अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में मिलेगी बेहतर उपचार:

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ कुमार सिंह ने बताया कि पोषण माह 2020 के अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों की पहचान करनी है। आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उम्र की तुलना में बहुत कम वजन वाले बच्चों की सूची तैयार करेंगी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र या पोषण पुनर्वास केंद्र रेफर किया जायेगा। पोषण पुनर्वास केंद्र क्रियाशील रहेंगे और कोविड 19 प्रोटेक्शन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अति गंभीर कुपोषित बच्चों का गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित किया जाना है। उपचार के बाद डिस्चार्ज बच्चों को फोन के का माध्यम से फॉलोअप भी करना है।

फिट इंडिया फ्रीडम के तहत खेल का हुआ आयोजन

सारण : फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला युवा समन्वयक मयंक भदौरिया के निर्देश अनुसार ब्लॉक सदर में लक्ष्मीबाई युवती मंडल द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम के तहत खेल का आयोजन किया गया और इस मौके पर मंडल के अध्यक्ष कुमारी पंखुड़ी ने बताया के स्वच्छ पर्यावरण एवं आदर्श जीवन शैली के लिए हर एक कोई है आदत बनानी चाहिए की हमें समझना चाहिए की यहां हमारा कार्य नहीं बल्कि समाज में रहने वाले हर एक इंसान की जिम्मेवारी है हम सब के स्वास्थ्य जीवन के लिए इस अभियान में हमें कंधे से कंधे मिला कर भाग लेना चाहिए फिटनेस और स्वच्छता को जिंदगी का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया इस मौके पर प्रियंका कुमारी, माफी कुमारी, छोटी कुमारी, नूतन कुमारी आदि उपस्थित थे।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की बैठक

सारण : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई ने स्थानीय कार्यालय पर सदस्यता अभियान चलाने को लेकर बैठक की। यह बैठक जिला स्तर एवं नगर अस्तर का किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं इकाइयों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे। यह बैठक दो चरणों में किया गया। पहला बैठक जिला स्तर के 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया, तो वही नगर बैठक 2:00 से 3:00 तक की गई।

बैठक में बिहार प्रांत के सह संगठन मंत्री अजीत उपाध्याय मौजूद रहे। उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए कहा कि सदस्यता विद्यार्थी परिषद का मूल कार्य है जिससे प्रत्येक वर्ष नए छात्र छात्राएं विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़कर राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करते हैं। वही बिहार प्रांत के सह सदस्यता प्रभारी रवि पांडे ने बताया कि इस बार पूरे बिहार प्रदेश के डेढ़ लाख सदस्यता करने का लक्ष्य है। जिसमें छपरा का दस हजार का लक्ष्य है।

इस बार विद्यार्थी परिषद की सदस्यता अभियान निशुल्क एवं ऑनलाइन किया जाना है विद्यार्थियों को एबीवीपी से जुड़ने के लिए abvp.org/join पर क्लिक कर कर दिए गए विकल्पों को भरकर सदस्य बनना होगा। उक्त अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम यादव, यशवंत कुमार, रोहित पाण्डे, ललिता यादव एसएफडी संयोजक विष्णु शरण तिवारी, रविशंकर चौबे, नगर मंत्री प्रकाश राज, कार्यालय मंत्री गुलशन कुमार, नीरज यादव, प्रचार प्रसार प्रमुख अंबुज कुमार, अर्जुन कुमार आदि उपस्थित थे।