11 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

जेपीयू में मनाई गई संत विनोबा भावे की 150 जयंती

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह की अध्यक्षता में महान दार्शनिक एवं संत विनोबा भावे की 150 जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोध छात्र एवं छात्रा छात्राएं उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर कुलपति ने किया और विनोबा भावे के जीवन पर आधारित कई घटना का जिक्र करते हुए समाज को एक नई दिशा देने तथा शिक्षा में क्रांति लाने वाले महात्मा बताया। जिनका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा पहुंचना था। आज हम लोगों को उनके जीवन से सीख लेते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। ताकि समाज को एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर प्रोफेसर एचके वर्मा, प्रोफेसर एनके दुबे, प्रोफेसर एसपी अग्रवाल, प्रोफेसर आरएन खरवार, उदय नारायण सिंह, शिक्षक डॉ चंदन श्रीवास्तव सहित कई अन्य अतिथी मैजुद रहे। वही यह जयंती कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों में भी मनाई गई जिसकी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ केदारनाथ ने दी।

एनीमिया मुक्ति में सहायक बन रहा राष्ट्रीय पोषण माह

सारण : छपरा जिले में 1 सितंबर से राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन जिला से लेकर सामुदायिक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को पोषण पर जागरूक किया जा रहा है। जिले में बुधवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोर-किशोरियों को आयरन की गोली व बच्चों को आयरन की सिरप दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय ने बताया जिले को एनीमिया मुक्त करने में राष्ट्रीय पोषण माह सहयोगी साबित हो रहा है। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 6-59 माह के शिशु, 5-9 वर्ष के बच्चे, 10-19 वर्ष के विद्यालय जाने वाले किशोर-किशोरियों प्रजनन उम्र की महिलाओं, गर्भवती और धात्री महिलाओं में एनीमिया के रोकथाम हेतु आईएफ़ए (आयरन फोलिक एसिड) का अनुपूरण किया जाना है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए पोषण पर आम जागरूकता जरूरी होती है। गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के तीन महीने बाद आयरन की 180 गोली अगले छह माह तक खाने की सलाह दी जाती है। इसके लिए ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर गर्भवती महिलाओं को जागरूक किया जाता है।

swatva

सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व शनिवार को दी जाती है दवा

साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बुधवार को किशोरों को आयरन की एक नीली गोली दी जाती है। एनिमिया मुक्त भारत अभियान के साथ विफ़्स एवं बच्चों को आयरन सिरप देने के अभियान को एक साथ जोड़ा गया है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आंगनबाड़ी सेविका घर-घर जाकर 6 माह से 59 माह के बच्चों को आयरन का सिरप पिलाती हैं।  एनीमिया की रोकथाम के लिए 6 वर्ष से 9 वर्ष के बच्चों को आयरन की गुलाबी टेबलेट दी जाती है एवं 11 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चे को आयरन की नीली गोली दी जाती है।

क्या है एनिमिया

बच्चों के रक्त में 11 ग्राम से कम हेमोग्लोबिन और महिलाओं के रक्त में 12 ग्राम से कम हेमोग्लोबिन होने की स्थिति को एनिमिया या रक्ताल्पता की स्थिति माना जाता है।

क्या कहते है आकड़े

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ सर्वेक्षण 4 के अनुसार सारण जिले मे 6 से 59 माह के 61.9 प्रतिशत बच्चे, प्रजनन आयु वर्ग की 54.1 प्रतिशत महिलाएं एवं 50.4 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रसित हैं । किशोरावस्था में खून की कमी के कारण मानसिक और शारीरिक विकास बाधित होता है तथा कुपोषण की संभावना बढ़ जाती है। वही किशोरावस्था मे अगर सही पोषण न मिले तो दैनिक कार्य करने कि क्षमता घट जाती है और एकाग्रता मे भी कमी आती है।

शिक्षा का मूल लक्ष्य हो गरीब, लाचार का कल्याण

सारण : छपरा स्वामी विवेकानंद संघ कोहबराव के द्वारा संचालित लाटू महाराज पाठशाला कोहबराव में शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन के उपलक्ष में स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के उपदेश, विचारों एवं उनके कथनों को भाषण एवं कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। जैसे उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए। इस अवसर पर छपरा आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी ने सभी विद्यार्थियों को डाबर रेड टूथपेस्ट का वितरण किया। तथा संस्था के सचिव श्री रोहित कुमार ने सभी विद्यार्थियों को यह बताया कि हमें वैसे शिक्षा प्राप्त करनी हैं, जिससे गरीब असहाय लाचार एवं निर्धन व्यक्तियों का कल्याण हो। तथा संयुक्त सचिव नीरज कुमार ने अपने वक्तव्य द्वारा बोला कि हमें जब तक जीना है तब तक कुछ ना कुछ सीखना है, संघर्ष ही जीवन है। इस अवसर पर स्कूल के प्रभारी राधाकृष्ण सिंह, विशाल कुमार, अजित कुमार उपस्थित रहे।

निबंध लेखन प्रतियोगिता में विजयी छात्र हुए पुरस्कृत

सारण : छपरा इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा शहर के गंडक कॉलोनी स्थिति डीएवी विद्यालय में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता भाग लेने वाले सभी छात्रों को आज बुधवार को क्लब के अध्यक्ष अनुराधा सिन्हा की अध्यक्षता में बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्लब के सेक्रेटरी अर्पण मिश्रा, शैला जैन, आशा शरण तथा विद्यालय की शिक्षिका कुमारी बिंदु, अनु कुमारी व कई अन्य शिक्षिका सहित सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

पानी गिराने के विवाद में महिला समेत सात घायल

सारण : डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरांद गांव में पानी गिराने को लेकर उत्पन्न विवाद में लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हो गई। जिसमें तीन महिला और चार पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में उमेश राय पिता दशरथ राय, संजीत राय पिता दशरथ राय, रणजीत राय पिता दशरथ राय और रंजन कुमार पिता देवेंद्र राय, कविता देवी पति संजीत राय गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पांच पर युवती के अपहरण का आरोप

सारण : छपरा खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मद पट्टी गांव निवासी फूलन देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर पड़ोसी छोटे लाल शाह के पुत्र अमित कुमार सहित अन्य पांच को आरोपी बनाते हुए कार्रवाई की माँगा की है। पीड़िता का कहना है कि उनकी बेटी छपरा जेपीएम कॉलेज में पढ़ने जाती है  जहां से 23 अक्टूबर को अमित सहित कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया है।

महिला का आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ,जो पंजाब में काम करते है। महिला कि बेटी की शादी पंजाब में कराने की बात कर रहे थे पर महिला के द्वारा विरोध किए जाने पर आरोपियों ने परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी और अब आरोपियों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है।  वहीं पुलिस ने आवेदन प्राप्ति की जानकारी दी लेकिन प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है। फिर भी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

ताजिया जुलूस में दिखा चंद्रयान-2 व टैंक

सारण : छपरा देशभर में इस्लामिक कैलेण्डर के अनुसार सितंबर के 10 तारीख को मनाई जाने वाले  मुहर्रम पर्व के अवसर पर सारण जिला के कई प्रखंडों में मुस्लिम भाइयों ने देश के प्रति स्वाभिमान तथा भक्ति दिखाई। इसी क्रम में गरखा प्रखंड के युवाओ ने ताजिया जुलूस में चन्द्रयान-2 का रूप देकर ताजिया बनाया तथा इसुआपुर प्रखंड के नवयुवकों ने टैंक बनाकर रजिया का रूप देते हुए नगर में भ्रमण किया। जहां लोगों ने इस भक्ति और देश प्रेम को खूब सराहा तथा धन्यवाद दिया।

गड्ढ़े में डूबने से दो बच्चों की मौत

सारण : छपरा मशरख थाना क्षेत्र अंतर्गत करण कुदरिया चावर में बने पुल के पास गड्ढे में दो बच्चे की डूबने से मौत हो गई। जहां घटना के बाद बच्चों को किसी तरह निकाल कर अस्पताल तक लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही बताया जाता है कि घर जाने के क्रम में एक बच्चा फिसल कर गड्ढे मे डूबने लगा जिसे बचने की कोशिश में दूसरा बच्चा पानी में घुसा पर वह भी डूबने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने रोते बिलखते परिजनों को शांत कराया तथा जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि यह गड्ढा जेसीबी से मिट्टी  काटने के कारण हुआ है, जिस पर कार्रवाई की जाएगी।

292 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो हरियाणा के कारोबारी गिरफ्तार

सारण : छपरा मुफस्सिल थाना ने देर रात गश्ती के दौरान शराब से लदे एक ट्रक की तलाशी के दौरान 292 कार्टन विदेशी शराब पाया। वही साथ में हरियाणा राज्य के सोनू कुमार तथा सागर कुमार नामक दो धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने दी और उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हो सके और शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाया जा सके।

मुहर्रम पर निकला गया ताजिया जुलूस

सारण : छपरा मुहर्रम के अवसर पर शहर के महमूद चौक से शिया समुदाय द्वारा इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार सितंबर महीने की 10 तारीख को इस्लामी कैलेंडर का पहला दिन माना जाता है। इस  दिन को यह समुदाय द्वारा मातम जुलूस निकाला जाता है। वहीं जुलूस महमूद चौक पंकज सिनेमा, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग, गांधी चौक होते हुए शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर मातमी जंजीर का प्रदर्शन किया गया। जहां हजारों की संख्या में शिया समुदाय के लोग उपस्थित रहे जिसमें बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल हुए।

वरुण प्रकाश बने जिला इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष

सारण : छपरा इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी राज कोठारी, महासचिव सुरेंद्र मेहता तथा बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के द्वारा सारण जिला इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण प्रकाश, प्रकाश आँरनामेन्टस, सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, प्रकाश अलंकार और कोषाध्यक्ष राजेश नाथ प्रसाद पृथ्वी चंद्र ज्वेलर्स को बनाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। वही इस अवसर पर अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि यह एसोसिएशन 100 साल पुराना है, जो कि सामाजिक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करते रहा है। इसी कड़ी में 12 सितंबर को शहर के नगरपालिका चौक पर स्थित होटल अशोका ग्रैंड में एक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जो कि बड़े शहरों की तर्ज पर छपरा में पहली बार बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो, नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी। जिसके मुख्य अतिथि बिहार पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे तथा विशिष्ट अतिथि जिला प्रशासन सारण के अधिकारीगण होंगे और स्पेशल गेस्ट सुरेंद्र मेहता नेशनल सेक्रेट्री इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन और इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के बिहार प्रेसिडेंट अशोक कुमार वर्मा शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम छपरा में पहली बार आयोजित की जा रही है। वही इस अवसर पर एसोसिएशन के कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here