11 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शिक्षा सुधार को ले निकाली मशाल जुलूस व बाईक रैली

मधुबनी : जिले के विस्फी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार प्रदेश के आवाहन पर विस्फी इकाई के द्वारा शुक्रवार को शिक्षा सुधार सप्ताह के तहत सरकार के खिलाफ मशाल जुलूस एवं बाईक रैली निकाली गई। यह मशाल जुलूस एवं रैली विद्यापति उच्च विद्यालय प्ल्ज़ टू विस्फी होकर बैंक चौक होते हुए विधापति स्मारक भवन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विस्फी बीआरसी परिसर होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक निकाली गई। इस मशाल जुलूस की अध्यक्षता बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष राम प्रमोद यादव ने किया जबकि इसका नेतृत्व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं युवा नेता मनोज कुमार यादव ने किया।

इस मौके पर उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के सभी मापदंडों पर हमारा बिहार गिरता जा रहा हैं बिहार में सभी स्तर से शिक्षा निराश और नाराज एवं वेहाल है और अभिभावकों में काफी नाराजगी देखी जा रही है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में विगत कई वर्षों से शिक्षा में सुधार के सवाल को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा हैं।

swatva

अपनी 25 सूत्री सुझाव के साथ सड़क से सदन तक कई सालों से संघर्ष करती रही है। लेकिन, कुंभकरण कि सरकार सुनने को तैयार नहीं हैं इसलिए हमारी पार्टी ने यह तय किया हैं कि शिक्षा सुधार बटन दबाने का पहला अधिकार अभियान के तहत पार्टी के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर अनुरोध करेंगे कि इस बार किसी भी प्रतिनिधि को चुनने का आधार शिक्षा सुधार बनाएं ताकि अपने बच्चों के भविष्य को बदल ता सके इस कार्यक्रम में पार्टी के कई पदाधिकारियों पंचायत अध्यक्षों के साथ उमेश यादव, मिथिलश झा, राजू ठाकुर, बलिराम महतो मधु राय, राजू महराज, मुकेश कुमार, मुरारी कुमार, ललन कुमार, सुनील कुमार, सुरेन्द कुमार, मो0 रहमत, नवाव राम, सागर सरमा काफी संख्या में नवयुवक शामिल थे।

पांच सूत्र से दूर होगा कुपोषण, पोषण से सुधरेगी सेहत

मधुबनी : राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिलाधिकारी निलेश रामचंद्र देवरे ने पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए सामुदायिक सहभागिता को जोर दिया जा रहा है। आमजन में पोषण के प्रति नजरिया व उनके रोजाना के व्यवहार में बदलाव लाने के मद्देनजर पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है। पोषण परामर्श केंद्र की मदद से माता-पिता अपने शिशुओं के बेहतर पोषाहार व उनमें कुपोषण की स्थिति की जानकारी भी ले सकते हैं। पोषण माह के दौरान पोषण परामर्श संबंधी कार्यों को प्रमुखता दी जा रही है।

आवश्यक पोषण की जानकारी प्राप्त करने में होगी सुविधा: डीडीसी अजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया सिंह ने बताया कि पोषण परामर्श केंद्र की मदद से शिशुओं, बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं को आवश्यक पोषण की जानकारी प्राप्त करने में काफी सुविधा होगी। पोषण संबंधी जानकारियां प्राप्त कर इसका इस्तेमाल वे अपने रोजमर्रा की रसोई में खाना पकाने की गतिविधियों में शामिल कर सकेंगी। कुपोषित बच्चों के माता-पिता पोषण परामर्श केंद्र से विभिन्न प्रकार के भोजन में मौजूद उच्च खनिज पदार्थों के लाभ के बारे में जानकारी हासिल कर अपने बच्चों की सेहत बनाने में सहायक होंगे। इस मौके पर डीआईओ डॉक्टर एस के विश्वकर्मा, डीपीओ रश्मि वर्मा,केयर इंडिया के कर्मी, यूनिसेफ एस एम सी प्रमोद कुमार झा, चंचल कुमार तथा पोषण अभियान के जिला समन्वयक स्मित प्रतीक सिन्हा व केयर इंडिया के समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

पोषण के साथ स्वच्छता पर भी दिया जा रहा जोर

डीपीओ रश्मि वर्मा ने कहा कि पोषण परामर्श केंद्र की मदद से महिलाओं व बच्चों में पोषण के साथ-साथ स्वच्छता जैसी बुनियादी बातों की जानकारी दी जाएगी। पोषण माह के दौरान परामर्श केंद्र संचालित रहेगा। उन्होंने कहा सामुदायिक सहभागिता से यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव के हर घर में शौचालय हो और खुले में कोई भी शौच करने के लिए नहीं जाए। अच्छे पोषण का सीधा संबंध स्वच्छता से है। घर में पकाई जाने वाली चीजों को अच्छी तरह धोया जाए। बच्चों को खाना खिलाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ धोना जरूरी है।

यूनिसेफ एवं केयर की टीम कर कर रही है सहयोग

पोषण अभियान को जनआंदोलन के रूप में तब्दील करने के लिए अंर्तविभागीय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। इसमें आईसीडीएस, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज के साथ केयर इंडिया भी सहयोग कर रहा है। पोषण माह के दौरान आयोजित की जानेवाली गतिविधियों में यूनिसेफ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यूनिसेफ मुख्यता मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना वीएचएसएनडी आदि पर गतिविधियों में सहयोग कर रही है जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक यूनिसेफ सहयोग प्रदान कर रहा है।

बताए जाएंगे पोषण के पांच सूत्र

आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि वर्मा ने बताया कि पोषण माह के दौरान पोषण के पांच सूत्रों पर गांव घर में चर्चा की जाएगी। इनमें जन्म के पहले सुनहरे 1000 दिन, पौष्टिक आहार, एनीमिया प्रबंधन, डायरिया प्रबंधन, स्वच्छता एवं साफ-सफाई जैसे विषय शामिल रहेंगे। पहले 1000 दिन के तहत बच्चों के जन्म से लेकर दो साल तक की उम्र तक उनके शारीरिक व मानसिक विकास पर चर्चा की जाएगी।

पौष्टिक आहार के अंतर्गत शिशु जन्म के एक घटे के भीतर मां का पीला दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने संबंधी बातों की जानकारी दी जानी है। स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की जरूरत पर बल दिया जाएगा। एनीमिया प्रबंधन के तहत आयरन संबंधी दवाओं की जानकारी दी जानी है। डायरिया प्रबंधन के अंतर्गत शिशुओं को डायरिया से बचाव की जानकारी भी उनके माता-पिता को देना है। डायरिया से बचाव के लिए नियमित स्तनपान को बढ़ावा देने, ओआरएस का घोल और जिंक सीरप आदि के बारे में बताया जाना है। वहीं पांचवे सूत्र के तहत स्वच्छता एवं साफ-सफाई के तहत शौच जाने से पहले एवं बाद में तथा खाना खाने से पूर्व एवं बाद में साबुन से हाथ धोने और बीमारी से बचाव की जानकारी दी जाएगी।

घर से बरामद हुई 70 बोतल विदेशी शराब, कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सिमरी चौक के समीप एक निजी मकान में दुकान के आर में बड़े पैमाने पर कर रहें शराब कारोबारी के घर पुलिस की छापेमारी की गई। जिसमे 70 बोतल विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया हैं।

बिस्फी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शराब की धंधा धड़ल्ले से चल रही है लेकिन पुलिस के गिरफ्त से बचते रहे हैं। बताया गया कि बिस्फी थाना क्षेत्र में अब लगातार शराब माफियो पर नजर रखी जायेगी एवं छापेमारी की जायेगी। बीते रात रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में दल बल के साथ सिमरी गांव निवासी अमरेंद्र कुमार के घर छापेमारी की गई जहां से 70 बोतल विदेशी शराब किचन रूम से बरामद किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं बिस्फी थाना क्षेत्र में लगातार मिली सूचना के आधार पर शराब की छापेमारी की जा रही हैं और लगातार की जायेगी।

क्रिब्स अस्पताल में सुविधाओं का हुआ विस्तार

मधुबनी : मिथिला क्षेत्र के मधुबनी जिला के बसुआरा स्तिथ क्रिब्स अस्पताल में अब ओर्थपेडीक और कार्डियक सेवाओं का विस्तार हो गया है। अब घुटना प्रत्यारोपण, कूल्हे का बदलना एवं हृदय से संबंधित अन्य कई ऑपेरशन किए जायेंगे।

जानकारी देते हुए डॉ० विजय रंजन यादव ने बताया की पिछले दिनों हमने एक 89वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक कमर के कूल्हे का प्रत्यारोपण किया है।वहीं कार्डियक विभाग के डॉ० विनोद रेवांकर ने बताया कि अब इस अस्पताल का विस्तार किया गया है, जिसमें कई सारी नई सेवाओं का विस्तार किया गया है।

प्रेसवार्ता में क्रिब्स अस्पताल के चैयरमैन इम्तियाज नूरानी ने बताया कि जल्द ही मधुबनी में सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा, फिलहाल उसके लिए जरूरी कार्य किये जा रहे हैं। आज प्रेस प्रतिनिधि से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मिथिलावासियों के लिए हमारा अस्पताल बहुत ही उचित मूल्य पर बढ़िया से बढ़िया इलाज की व्यवस्था की गई है। हमारे यहां भारत सरकार की योजना “आयुष्मान भारत” के तहत भी इलाज किया जा रहा है।

साथ ही अब हमारे अस्पताल में घुटनों, कूल्हों, घुटने के चकरी एवं अन्य तरह के ऑर्थोपेडिक विभाग में प्रत्यारोपण एवं बदलने का ऑपरेशन किया जा रहा है। साथ ही हृदय रोग से संबंधित बायपास सर्जरी के अलावा अन्य कई तरह के ऑपेरशन किया जा रहा है।

इस मौके पर क्रिब्स अस्पताल के चैयरमैन इम्तियाज नूरानी, मधुबनी क्रिब्स के डायरेक्टर नियाज अहमद, एचआर रोशन झा, एवं अन्य सभी डॉक्टर एवं स्टाफ की टीम मौजूद रहे।

सुमित राउत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here