11 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

प्रमंडल आयुक्त ने की भू-अर्जन कार्रवाई की समीक्षा बैठक

मधुबनी : दरभंगा प्रमंडल आयुक्त मयंक बरबड़े की अध्यक्षता में स्थानीय डीआरडीए सभागार में कोशी पश्चिमी नहर परियोजना के तहत भू-अर्जन की कार्रवाई को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी एवं जिला पदाधिकारी, दरभंगा समेत अन्य पदाधिकारी  उपस्थित रहे। बैठक में कोशी पश्चिमी नहर परियोजना के तहत भू-अर्जन को समीक्षा की गई, साथ ही कार्य मे तेजी और जरूरी निर्देश दिए गए।

swatva

इंकलाबी नौजवान सभा ने की धरना प्रदर्शन

मधुबनी : इंकलाबी नौजवान सभा की मधुबनी जिला कमिटी ने आज देशव्यापी कार्यक्रम के तहत मधुबनी रेलवे स्टेशन, मधुबनी नगर थाना होते हुए मधुबनी समाहरणालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव गोपाल यादव ने किया। उन्होंने युवा संवाद रोजगार अधिकार अभियान के तहत कहा कि सरकार हर नौजवान को सम्मानजनक रोजगार दे एवं बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता दे। इस सरकार में नौकरियां खत्म हो रही है, आफिस बैंड हो रहे हैं, जिनके पास रोजगार है उनका रोजगार चीन लिया जा रहा है। इस तरह देश की एक बड़ी आबादी जो नौजवान हैं, इस देश के वो और बेरोजगार होते जा रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस सरकार में देश मे करीब 8 प्रतिशत बेरोजगारी बढ़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की की  जल्द इस समस्या का निदान हो  और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में एनोस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जागरूकता से कुपोषण से मिलेगी मुक्ति

मधुबनी : जयनगर अनुमंडल में एसडीएम शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण अभियान-2019 के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 01 से 30 सितंबर 2019 तक मनाया जा रहा है। इसके लिए आज बुधवार को अनुमंडल सभागार में एक बैठक आयोजित की गई।

एसडीएम ने सभी को पहले शपथ दिलाई और फिर निर्देश देते हुए कहा कि इस माह में हर जरूरतमंदों बच्चों, गर्भवती महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया।

इस बैठक में मुख्य रूप से जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रकांता देवी, जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, लदानियाँ प्रमुख प्रमिला देवी, जीविका कॉर्डिनेटर अनिल चौधरी, जयनगर अनुमंडल के सभी सीडीपीओ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी मनरेगा पदाधिकारी मौजूद रहे।

 शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मुहर्रम

मधुबनी : मधुबनी और जयनगर में शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम संपन्न हुआ। किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

मंगलवार की शाम से ही विभिन्न अखाड़ों ने हर जगह अपनी-अपनी ताजिया जुलूस निकाला और देर रात तक ताजिया मिलान किया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस में प्रदर्शन किया।

किसी भी जगह से की अप्रिय घटना की रिपोर्ट नही मिली है, परंतु ऐहतियात के तौर पर पूरे जिले की बिजली सप्लाई शाम से ही देर रात के लिए ठप कर दी गयी थी।

दस दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव का हुआ आगाज़

मधुबनी : मंगलवार की देर शाम से दस दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव का आयोजन सूरी हाईस्कूल मधुबनी में किया गया।

इंद्र पूजा मेला का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित और फीता काटकर किया। वहीं, पूजा कमेटी की ओर से अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

इस मौके पर मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने पूर्व मंत्री स्व० राजकुमार महासेठ को याद किया। उन्होंने कहा कि स्व० राजकुमार महासेठ जनप्रिय समाजवादी नेता थे। उन्होंने हमेशा गरीबों की आवाज को बुलंद करने का काम किया। साथ ही मधुबनी विधान पार्षद सह मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष सुमन कुमार महासेठ ने बताया कि मधुबनी का काफी एतिहासिक महत्व है और आरके हाईस्कूल कॉलेज मधुबनी की धरोहर है।

कार्यक्रम में मंत्री मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने समाज के विकास पर बल दिया, साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में विकास की बात कही।

कमिटी को उन्होंने सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूजा कमेटी ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए मेला का आयोजन किया है। पुजा कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। यहाँ वर्षों से इंद्र पूजा का आयोजन किया जा रहा है।

बीज वितरण में किसानों ने भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

मधुबनी : जयनगर प्रखंड में तीसरे दिन भी किया गया बीज वितरण। बीज लेने पहुंचे किसानों का आरोप है कि बीज वितरण में काफी गड़बड़ी की जा रही है।

किसानों ने कृषि पदाधिकारी और कृषि सलाहकार मित्र पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिस बीज की इस मौसम में जरुरत नहीं है, वो बीज वितरण किया जा रहा है।

किसानों के इस विषय पर पूछने पर धीरेंद्र सिंह व अन्य किसानों ने बताया कि प्रखंड में भ्रष्टाचार  और कुव्यवस्था व्याप्त है।  ऐसे में किसी बड़े घोटाले की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। अगर बीज का वितरण पंचायतवार किया गया होता, तो ये गड़बड़ी शायद कम होती।

वहीं, इतनी कड़ी धूप और बाढ़ की मार झेल रहे किसानों ने पदाधिकारी पर आरोप लगाया कि यह बीज वितरण महज एक खानापूर्ति भर है।

जयनगर से खुली पहली आस्था स्पेशल ट्रेन

मधुबनी : जयनगर रेलवे स्टेशन से बुधवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ। ट्रेन को प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मंगल यादव और आईआरसीटीसी के जीएम ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा रवाना किया।

आस्था स्पेशल ट्रेन शिरडी, पुणे समेत कुल 11 धर्मिक स्थलों को 11 दिनों में घूमाकर वापस आएगी। जानकारी देते हुए प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मंगल यादव ने बताया कि इस ट्रेन को लेकर आईआरसीटीसी ने विशेष तयारी की है, यात्रियों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

पूरे 11 दिनों की यात्रा में आईआरसीटीसी यात्रियों को सभी जगह घुमाने, ठहरने व  खाने की व्यवस्था का ख्याल रखेगी।

इस मौके पर यात्रियों ने काफी खुशी जताई और कहा कि रेलवे को ऐसी ट्रेंस की व्यवस्था नियमित तौर पर किया जाना चाहिए।

आईआरसीटीसी के पदाधिकारी ने जानकारी देतव हुए बताया कि इस आस्था स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर जल्द ही बांकी के तीर्थ स्थानों के लिए भी आस्था स्पेशल ट्रेन चलने पर विचार कर रही है, जल्द ही ये परियोजना चालू की जाएगी।

उचक्कों ने युवक से मोबाइल झपटा

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली चौक स्थित एटीएम के नजदीक मुहर्रम का ताजिया जुलूस देखने के क्रम में दो उचक्के जिसकी उम्र लगभग 17 वर्ष के आसपास होगी  ने सलेमपूर निवासी मो० शमीम का पुत्र मो० दुलारे से वीवो कंपनी का कीमती मोबाईल हाथ से झपट्टा मारकर भाग निकले।

मो० दुलारे ने शोर मचा कर उचक्के का पीछा किया, लेकिन उचक्के चकमा देकर भागने मे सफल रहे। मो० दुलारे ने नगर थाना में आवेदन दे कर इसकी शिकायत की है। युवक ने बताया की हाल में  उसने मोबाईल खरीदा थी।

पांच वर्षीय बच्चे को ट्रक ने रौंदा, मौत

मधुबनी : कलुआही प्रखंड अंतर्गत खतवे टोला में एक लाल रंग की ट्रक ने एक बच्चे को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही बच्चे की मौत हो गई।

घटना खतवे टोला की है, जंहा एक तेज रफ़्तार में आ रही लाल रंग की ट्रक ने पांच वर्षीय बच्चे को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर ही मासूम की मौत हो गई। इया घटना से इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया है। लोगो में इस घटना को ले काफ़ी आक्रोश है।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here