सभी सीटों पर जीत के लक्ष्य के साथ मैदान में उतारेगी भाजपा
दरभंगा : भारतीय जनता पार्टी जिला की बैठक जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी की अध्यक्षा में गोविंद पैलेस में आहूत हुई। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, दरभंगा सांसद गोपाल ठाकुर, मधुबनी सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, विधायक संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश भवानी सिंह, विधान पार्षद अर्जुन सहनी के साथ सभी जिला पदाधिकारी ,संयोजक, प्रभारी के साथ विस्तारक की बैठक आहूत हुई।
इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारा दल का लक्ष्य सभी सीट दरभंगा में जितना होना चाहिय। सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है जो इस विषम परिस्थितियों में कार्य एक इतिहास बनाये है। आज मोदी जी का संकल्प ओर बिहार प्रेम कोई छुपा हुआ नही है। इसी क्रम में दिनांक 12 सितंबर को हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकास नड्डा का आगमन हो रहा है और जो राशि सरकार के द्वारा आबंटन किया गया। उसको किसानों हित मे भेजना है ।जैसे कि आप लोग जानते है कई महत्वपूर्ण योजना चल रहा है और चलने बाला है। जिससे दरभंगा के जनता को फायदा होगा ।
बेलादुल्ला स्थित एकमात्र मुख्य सरकारी पोखर के घाटों का शीध्र होगा पक्कीकरण
दरभंगा : बेलादुल्ला मोहल्ले की सभी समस्याओं का समय के साथ निदान किया जाएगा।जो भी समस्याएं हमारे समक्ष रखी गई हैं,उनका दरभंगा नगर निगम जल्द से जल्द निदान करेगा। मैं शीघ्र ही अभियंता भेजकर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर यहां की समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करूंगी।उक्त बातें मध्य विद्यालय,बेलादुल्ला,वार्ड नं.3 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा नगर निगम की महापौर वैजयंती खेरिया ने बेलादुल्ला विकास मंच के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में कही।
महापौर वैजयंती खेरिया ने सभी लोगों की समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना तथा निदान का भरोसा दिलाते हुए कहा कि सरकारी पोखर के घाटों का पक्का निर्माण भी शीध्र किया जाएगा। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मोहल्ले में पैदल घूम कर स्वयं स्थिति का जायजा भी लिया।
सामाजिक कार्यकर्ता अभिनय खेरिया ने कहा कि मैं पिछले 2 माह से बेलादुल्ला की समस्याओं से रूबरू हो रहा हूं। समस्या अत्यंत गंभीर है और पानी-निकासी का स्थायी मार्ग-निर्माण आवश्यक है। समाजहित की भावना से प्राथमिकता के आधार पर सभी समस्याओं का निराकरण किया जाना उचित होगा।
मंच के सचिव डा मदन कुमार मिश्र ने कहा कि जलजमाव का मूल कारण अन्य मोहल्लों से पानी का आकर रुक जाना है।उन्होंने मेयर से सरकारी पोखर के सौंदर्यीकरण तथा मोहल्ले के सर्वांगीण विकास की मांग की।
प्रधानाध्यापक जयकृष्ण तिवारी ने शिक्षा को विकास का मूल मानते हुए मध्य विद्यालय में मिट्टीकरण एवं चारदीवारी बनवाने तथा उसे उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय बनाने की मांग की। अन्नू झा ने मोहल्ले के सभी बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि दिलवाने की मांग की। नगर निगम के अभियंता सऊद आलम ने कहा कि मैं शीघ्र ही अमीन के साथ आकर प्रस्तावित नाले की मापी तथा नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों एवं नालों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रस्ताव तैयार कर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों से पास करवा दूँगा, ताकि समय पर निर्माण-कार्य पूरा किया जा सके।
इस अवसर पर संजय ठाकुर, राकेश कुमार झा,रीता मिश्रा आदि कई लोगों ने मोहल्ले की समस्याओं तथा उनके निदान संबंधी विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय संबोधन में मंच के उपाध्यक्ष डा विधानचंद्र चौधरी ने कहा कि जलजमाव यहां की मुख्य समस्या है,जिसके कारण लोगों को बाढ़-वर्षा के समय विस्थापित होना पड़ता है। इसका निदान बेलादुल्ला-रानीपुर से सटे उपलब्ध पर्याप्त सरकारी जमीन में वृहत् नाले के निर्माण द्वारा संभव है।अतिथियों का स्वागत फूल-माला,चादर एवं बुके प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा अविनाश कुमार ने मेयर से मांग किया कि यहाँ से कूड़े-कचरे के उठाव की नियमित व्यवस्था हो तथा सफाई-कर्मियों की संख्या में वृद्धि के साथ ही पर्याप्त संख्या में डस्टबिन की व्यवस्था हो।अतिथियों का स्वागत करते हुए डा आर एन चौरसिया ने मोहल्ले की मुख्य समस्याओं एवं उनके निदानों का संक्षेप में चर्चा किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए भोलू यादव ने कहा कि सामूहिक प्रयास से नगर निगम के माध्यम से बेलादुल्ला की सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा।
मुरारी ठाकुर