अपराध की योजना बना रहे शातिर अपराधी गिरफ़्तार
- लोडेड देसी कट्टा, दो कारतूस एवं डेढ किलो चरस बरामद
चंपारण : मोतिहारी जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र स्थित जौहरी मठ के समीप से किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए छुप कर बैठे कुख्यात संदीप गिरि को पुलिस टीम ने आज गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, दो जिंद कारतूस समेत करीब डेढ किलो चरस भी बरामद किया गया है।
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पहाड़पुर थाना के अतिरिक्त मोतिहारी, बेतिया एवं बगहा के कई थानों में हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस इसे लंबे अरसे से तलाश कर रही थी। इसकी गिरफ्तारी से कई मामलों का उद्भेदन हो गया। इसकी गिरफ्तारी पुलिस टीम के लिए एक उपलब्धी है। छापेमारा टीम में पहड़पुर थाना प्रभारी अनुज कुमार, पुअनि विजय कुमार, तकनीकि शाखा प्रभारी मनीष कुमार सहित पुलिस जवानों को शाबासी दी। वहीं अपराधियो के खिलाफ कड़े तेवर का संदेश देते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
राजन दत्त द्विवेदी
बिजली की शॉट लगने से दो घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
- ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया जा सका काबू
चंपारण : रक्सौल, रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर पंचायत के इनरवा गांव स्थित वार्ड न 02 में अचानक बिजली की शॉट से लगी आग से दो लोगों के घर जलकर राख हो गए।
इसकी की जानकारी स्थानीय मुखिया शिवचंद्र प्रसाद यादव ने आज देते हुए बताया कि मुस्तफा खां और इरफान खां के घरों में अचानक बिजली की शॉट लग गई। बिजली के शाॅट से निकली चिंगारी से आग लगने से दो घरों के लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। बाद में ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
स्वीप कोषांग की बैठक में अधिकारियों एवं कर्मियों को मतदाताओं को जागरूक करने का दिया निर्देश
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में आसन्न विधानसभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के उदेश्य से स्वीप गतिविधि अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप गतिविधियों के संचालन में सभी अधिकारी एवं कर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि सोसल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से हो। जिससे कोविड-19 तथा अन्य संक्रमणों से बचाव हो सके।
नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग राजीव कुमार कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित स्वीप कोषांग की बैठक में अधिकारियों को निदेशित किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के जारी दिशा निदेश के आलोक में सोसल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म यथा-फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम के माध्यम से स्वीप सामग्रियों का व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने आईटी मैनेजर को निदेश दिया कि सोसल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक एवं प्रेरित करने को आवश्यक कार्रवाई करें।
समीक्षा के क्रम में स्वीप गतिविधि के तहत जिलास्तर से लेकर पंचायत स्तर तक रंगोली प्रतियोगिता, कैंडल मार्च, साईकिल रैली, निबंध प्रतियोगिता, मेहंदी रचाओं प्रतियोगिता, विभिन्न गतिविधियों के के क्रियान्वयन पर बल दिया। हेल्प लाईन, कंट्रोल रूम, तथा उससे संबंधित पदाधिकारियों का दूरभाष संख्या का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने का निदेश दिया। जिन योग्य महिलाओं तथा अन्य योग्य व्यक्तियों का कतिपय कारणों से मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं हैं, उनका नाम अविलंब निर्वाचन सूची में जोड़ने को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया।
अवधेश कुमार शर्मा
डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण
- कहा जन औषधि केंद्र में दवा बहुत ही कम दर पर उपलब्ध होगी
चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज ढाका अनुमंडल अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा जन औषधि केंद्र में दवा बहुत ही कम दर पर उपलब्ध होगी। आम जनमानस इससे लाभ लें। अनुमंडलीय अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया।
डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक एवं डॉक्टरों को हमेशा रेडी मोड में रहने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक, सिविल सर्जन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक, डॉक्टर ,अनुमंडल पदाधिकारी गणमान्य नागरिक समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे ।
राजन दत्त द्विवेदी
हरसिद्धि में रालोसपा कार्यकताओं ने निकला मशाल जुलूस
- नीतीश व मोदी सरकार की विफलताओं के विरोध में की नारेबाजी
चंपारण : हरसिद्धि, रालोसपा का शिक्षा सुधार सप्ताह के तहत शिक्षा सुधार बनाए बटन दबाने का पहला आधार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मशाल जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रालोसपा प्रखंड़ अध्यक्ष जगमोहन प्रसाद कुशवाहा ने किया। मशाल जुलूस हरसिद्धि-छपवा रोड स्थित ब्लॉक गेट से शुरू होकर बाजार होते हुए गायत्री पेट्रोल पंप तक गई। इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता हाथ में तख्ती लिए थे। जिस पर सभी समस्याओं का हल- शिक्षा देगा बेहतर कल, शिक्षा जीवन का आधार इसके बिना है सब बेकार, शिक्षा के बिना है जीवन अधूरा जैसे नारे लिखे हुए थे।
इस दौरान विधानसभा प्रभारी इंजीनियर रमेश पासवान ने कहा कि शिक्षा में सुधार को लेकर पार्टी ने पिछले पांच वर्षों से 25 सूत्री मांगों से बिहार सरकार को अवगत कराती रही है। इसके बावजूद बिहार सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। वही रालोसपा जिला महासचिव जंगबहादुर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि नीतीश सरकार के कार्यकाल में अपराध बहुत बढ़ा है। अपराध के चलते कोई भी व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित नहीं समझ रहा है। हर रोज हो रहे छिनतई व हत्या जैसी घटनाओं से आम लोग सहमे हुए हैं।
अपराध के बढ़ते ग्राफ पिछले सभी सरकारों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने छह वर्षो के कार्यकाल में देश की स्थिति एकदम दयनीय कर दी है, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाली रेलवे जैसी महत्वपूर्ण संस्था को भी केंद्र की मोदी सरकार निजी हाथों में देने की शरुआत कर चुकी है। जिससे शिक्षित बेरोजगार युवकों के रोजगार पर सीधा असर देखने को मिलेग। मौके पर जिला उपाध्यक्ष भिखारी सिंह, रहमान शेख, छोटेलाल सहनी, अमजद खान, जितेन्द्र यादव, महेंद्र कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, अलीवास मिया, विनय पासवान, संतोष प्रसाद, अनिल प्रसाद, कृष्ण प्रसाद, बसावन प्रसाद, वृक्ष राम, जोखन सहनी, रमेश सहनी, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।
मनोज कुमार