Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

11 सितंबर : आरा की मुख्य ख़बरें

आरा में किराना दुकानदार को गोली मार किया घायल

आरा : भोजपुर जिले के आरा में शुक्रवार की सुबह अपराध्यिों ने दुस्साहस दिखाते हुए गोलीबारी की। बेखौफ अपराधियों ने टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मुहल्ले में एक किराना दुकानदार को गोली मार दी और आराम से फरार हो गए। हमलावर चार की संख्या में थे। हमले में घायल दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा के इमरजेंसी कक्ष में भर्ती कराया गया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

जख्मी 30 वर्षीय राजा बाबू काजी टोला मुहल्ला निवासी अरुण कुमार गुप्ता का पुत्र है। उसकी कटरा बाजार में किराना की दुकान हैं। उन्‍हें गोली दायें जांघ में लगी है । पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही हैं।आश्‍चर्य तो यह है कि सुबह-सुबह अपराधियों ने किराना व्‍यवसायी को गोली क्‍यों मारी इस घटना का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो पा रहा है। घायल राजा बाबू का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्‍मनी नहीं है।

इधर, जख्मी राजा बाबू ने बताया कि वे सुबह अपने घर पर बैठे थे, तभी चार की संख्या हथियार बंद बदमाश पैदल आ धमके और उसे गोली मार दी। इसके बाद फरार हो गए। बाद में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया। हालांकि की घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल दुकानदार ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि अपराधी चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।

रेप केस का चौथा आरोपी हुआ गिरफ़्तार

आरा : जगदीशपुर क्षेत्र के एक गांव में नवी कक्षा की छात्रा से हुए गैंगरेप के मामले में चौथे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौथा आरोपी की गिरफ्तारी गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के मसाढ गांव से हुई है। एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है कि चौथे आरोपी का नाम सुनील कुमार सिंह है। एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पहले 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। चौथे आरोपी को भी दबोच लिया गया है।आपको बताते चलें कि अगस्त माह में मौसी के घर किताब लेने के लिए छात्रा गई थी।किताब लेकर लौट रही थी।

इसी दौरान उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।एससी एसटी थाने में चार के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने एक-एक कर चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।एसपी हर किशोर राय ने बताया कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

ट्यूशन पढ़ घर लौट रहे छात्र की विद्युत करंट से मौत

आरा : भोजपुर के धनगाई थाना क्षेत्र के कुनई गांव में शुक्रवार की सुबह ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे छात्र की विद्युत करंट से मौत हो गई। जगदीशपुर के दूलौर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार मृत युवक कुनई गांव निवासी ओसीयर चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र रवि कुमार है। वह स्नातक का छात्र था। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह वह ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ रहा था। जैसे ही वह घर के दरवाजे पर पहुंचा तभी विद्युत प्रवाहित तार टूट कर उस गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिया जगदीशपुर पीएचसी से दुलौर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचा और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

छात्र हत्याकांड में 11 के खिलाफ प्राथमिकी, सात गिरफ्तार

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवलिया छलका के समीप हुई फायरिंग और छात्र हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस मामले में मृत छात्र के पिता रामबाबू रजक के बयान पर 11 लोगों को नामजद किया गया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी हर किशोर राय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उसमें सात को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है।

बता दे कि आरा शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगवालिया एवं पिरौटा गांव के बीच बुधवार की देर रात बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को गोली मार दी थी। इसमें एक की मौत हो गई थी। जबकि दो गंभीर रूप से जख्म को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया था।

नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर भोजपुर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक

आरा : भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में “नशा मुक्त भारत अभियान” के संदर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें निर्णय लिया गया कि भोजपुर में नशा मुक्त भारत अभियान के पहले चरण में ‘कोटपा-2003’ की धाराओं के उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बार सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय के मुख्य पदाधिकारी को भी नहीं बख्शा जायेगा और उनसे भी जुर्माना की रकम वसूल की जायेगी। ये जानकारी नशा मुक्ति केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने बैठक के उपरान्त संवाददाता को दी।

उन्होंने कहा कि कोटपा-धारा-4 के तहत जिला के तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मुख्य द्वार के पास एक ‘चिन्ह पट्टीका” यानी सायनेज लगानी है और अगर नहीं पाये जाने पर छापामारी दस्ता के द्वारा जुर्माना की रकम वसूल की जायेगी। सार्वजनिक स्थानों में सम्मिलित हैं :-सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल व काॅलेज, सरकारी और निजी अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लिनिक, रेस्तरां, होटल, माॅल, सिनमा हाॅल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि, कोई भी स्थान जहां 30 से ज्यादा ब्यक्तियों का आना जाना लगा रहता है।

ऐसे स्थानों पर उचित चिन्ह पट्टिका का ना होना, तथा उस स्थान पर सिगरेट या बीड़ी पीते पाये जाने पर वह व्यक्ति या जितने भी ऐसा करते पाये जायेंगे, तो उन लोगों से तथा उस जगह के हेड (पदाधिकारी या मालिक) से उसी अनुपात में जुर्माना वसूल किया जाएगा। वसूल की गयी राशि चलान द्वारा सरकार के ख़ज़ाने में जमा की जायेगी। डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने भोजपुर के समस्त हेड (मुख्य पदाधिकारी या मालिक) से अपील की है कि कोटपा कि धाराओं का उलंघन न करें। सभी सार्वजनिक स्थानों पर ये चिन्ह पट्टिका/ सायनेज जरूर लगाएं और अभी तक ऐसा चिन्ह पट्टीका या सायनेज नहीं लगाया है तो एक सप्ताह के भीतर ऐसा कर लें।

उन्होंने पुनः कहा कि कोटपा धारा-6बी सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों एवं कॉलेज के प्रधानाध्यापक/ प्राचार्य पर लागू होता है। सभी स्कूलों एवं कालेजों के मुख्य द्वार पर एक चिन्ह पट्टिका लगा होना चाहिए तथा बाउंड्री वॉल के 100 यार्ड के अन्दर एक भी तम्बाकू बिक्री प्वायंट नहीं होना चाहिए। अगर नियम का उलंघन होता है तो तम्बाकू बिक्रेता से जुर्माना तो वसूला जाएगा ही साथ साथ उस शिक्षण संस्थान के प्रमुख से भी जुर्माना वसूल किया जायेगा। हर स्कूल व कालेज के मुख्य द्वार के बगल में बाउंड्री वॉल इस तरह का चिन्ह पट्टीका या दिवाल पर पेन्टिंग होनी चाहिए साथ ही साथ सार्वजनिक स्थान होने के कारण कोटपा धारा-4 का भी चिन्ह पट्टीका भी बिल्डिंग के मुख्य द्वार के बगल में लगाना होगा।

कंगना रनौत के समर्थन में उतरे कार्यकर्ता, महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका

आरा : भोजपुर जिले के युवाओं ने गुरुवार की शाम आरा में कंगना रनौत के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और संजय राउत का पुतला दहन करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. युवाओं ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना से गुस्साए उद्वव ठाकरे सरकार को कुछ नहीं मिला तो बीएमसी को आदेश देकर कंगना रनौत का दफ्तर ही तुड़वा दिया. जिससे गुस्साए लोग महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

युवाओं ने शहर के मठिया मोड़ से मार्च करते हुए शहीद भवन पहुंचे और महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया. इसी बीच युवाओं ने चप्पल से उद्धव ठाकरे और संजय रावत की पिटाई भी की. वहीं, युवाओं ने कंगना रनौत के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलने के बात कही. उन्होंने कहा कि कंगना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं.सत्ता में अंधी हो चुकी है सरकार युवाओं ने सरकार को देश विरोधी करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार अपने सत्ता में अंधी हो चुकी है. उसे महिलाओं का सम्मान करना नहीं आता है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अभी भी नहीं होश में नहीं आई तो हम सभी महाराष्ट्र में आकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

विस चुनाव 2020 का प्रशिक्षण आरंभ

आरा : जिलाधिकारी भोजपुर के निर्देश पर प्रखंड के लाखा इंटरस्तरीय विद्यालय में चरपोखरी बीडीओ विभेष आनंद की देखरेख में चुनाव 2020 संबंधित जानकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रखंड के टोला सेवक,तालिमी मरकज एवं प्राथमिक शिक्षक के सभी पुरुष शिक्षक उपस्थित हुए।

उन्हें ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से विस चुनाव 2020 की गाइडलाइंस व वीवीपैट ईवीएम मशीन से चुनाव जागरूकता सहित प्रकार के प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही मौजूद सभी लोगों का चरपोखरी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शिविर लगाकर कोविड-19 का जांच भी की गई. इस संबध में बीडीओ विभेष आनंद ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय के सभी विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों को विस चुनाव 2020 के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण 14 सितंबर तक चलेगी।

राजीव एन अग्रवाल