11 अक्टूबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

अलग-अलग घटना में हथियारबंद अपराघियो ने फाइनेंश कर्मी को लूटा

वैशाली : सहदेई बुजुर्ग ओपी थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर अपराधियों ने दो अलग-अलग जगहों पर फाइनेंश कर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया।

महनार-अंधराबड़ मार्ग पर सहदेई ओपी क्षेत्र के कुम्हरकोल बुजुर्ग नेटुआ बांध के पास एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने भारत फाइनेंश कर्मी विट्टू कुमार, जो समस्तीपुर जिला के उजियारपुर अकहा का रहने वाला है। कर्मी को पीठ में गोली मारकर घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर महनार की ओर भाग निकले। घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और घायल फाईनेंश कर्मी को इलाज के लिए महनार सीएचसी ले गए, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

swatva

दूसरी घटना ओपी क्षेत्र के बाजितपुर डुमरी स्थित उच्च विद्यालय के पास हुई। जिसमे दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने एचडीबी फाइनेंश कर्मी भगवानपुर निवासी मनिष कुमार से पिस्तौल के बल पर 24 हजार छह सौ रुपए लूट कर भाग गए। कर्मी बरियारपुर निवासी मनोज कुमार राय यहां से रुपए वसूली कर घर की ओर जा रहा था। वह जैसे ही उच्च विद्यालय के पास पहुंचा की दो बाइक पर सवार होकर पांच अपराधियों ने पिस्तौल भिड़ा कर रुपए के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और अन्य कागजात लूट कर भाग निकले। उधर एक साथ अगल-अलग जगहों पर हुई लूट की घटना के बाद डीएसपी रजनिश कुमार, ओपीध्यक्ष एजाज आलम घटना स्थल पर पहुँच मामले की छानबीन की।

सुजीत सुमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here