11 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में दो जख्मी

नवादा : जिले के रजौली-सिरदला एसएच-82 पर सिरदला प्रखंड क्षेत्र के कुशाहन पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में दो जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को ईलाज के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से दोनों को नवादा स्थानांतरित कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि दोनों की हालत चिंता जनक बताया गया है। दोनों में से किसी की पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित थाना लाया गया है।

swatva

एनआरसी  पर मुसलमानों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

नवादा : असम की तरह अन्य राज्यों में एनआरसी लागू किए जाने का सरकार की ओर से संकेत मिलने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को पकरीबरावां प्रखंड के धमौल बाजार में भी एनआरसी लागू किए जाने का विरोध किया गया। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमरुलवारी के नेतृत्व में सैकड़ों मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया। मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में नारे लगाए।

जिलाध्यक्ष ने कहा एनआरसी के नाम पर लोगों में खौफ पैदा किया जा रहा है। लोगों को परेशान कर देश के वास्तविक मुद्दों से भटकाने की साजिश रची जा रही है। कहा देश में बेरोजगारी सहित सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए एनआरसी जैसे नए मुद्दें को उछाला जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि असम में एनआरसी के नाम पर 16 हजार करोड़ रुपए खर्च किए गए। अगर पूरे देश में एनआरसी कराया जाए तो अरबों-खरबों रुपए खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि वे इसका विरोध करते हैं। उन्होंने बुद्धजीवियों, दलितों, पिछड़ों आदि से अपील की कि वे सब मिलकर इसका विरोध करें। प्रदर्शन में कारी सुल्तान, मोइन आलम, मो.आलम, मुस्लिम टेलर, मो.नन्हू, जैनुल आब्दीन, अनवर खान, मजीद आलम सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

बहुजन चेतना यात्रा पर निकले भीम आर्मी के कार्यकर्ता

नवादा : भीम आर्मी के बिहार प्रदेश प्रभारी मनोज भारती के नेतृत्व में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के बैनर तले अपने महापुरुषों के सम्मान में नीले झंडे लिए जिले के भीम आर्मी कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से बहुजन चेतना यात्रा निकालकर दलितों पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को जगाने के नारे लगाए।

भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष नवनित काला की टीम का मोटर सायकिल यात्रा (बहुजन चेतना यात्रा) की शुरुआत शुक्रवार को हिसुआ के मंझवे ग्राम से शुरू हुआ जो हिसुआ नगर भ्रमण करते हुए नवादा  पहुंचा। इस दरम्यान कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब अमर रहे, भीम आर्मी जिंदाबाद, भाई चंद्रशेखर आजाद जिंदाबाद, मनोज भारती जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बहुजन समाज को जगाने और उनके उत्थान के कई नारे लगाए।

इस यात्रा में हिसुआ भीम आर्मी, नरहट भीम आर्मी, रजौली भीम आर्मी, मेसकौर भीम आर्मी, सिरदला भीम आर्मी, रोह भीम आर्मी, अकबरपुर भीम आर्मी, गोबिंदपुर भीम आर्मी, अकबरपुर भीम आर्मी, रोह भीम आर्मी, वारसलीगंज भीम आर्मी, पकरीबरावा भीम आर्मी, गोबिन्द पुर भीम आर्मी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

चेतना यात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी मनोज भारती ने हिसुआ में कहा हम बहुजन समाज को जगाने के लिए सैकड़ों मोटरसाइकिलों से भीम आर्मी के कार्यकर्ता चेतना यात्रा पर निकले हैं।

उन्होंने कहा अशिक्षा और अज्ञानता के कारण हमारा दलित और शोषित समाज पिछड़ते जा रहे हैं। इन्हें अपनी ताकत का अहसास नहीं है। हम उन्हें जगाने आए हैं, चाहे शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा या राजनैतिक भागीदारी, समाजिक विकास, स्वाभिमान की लड़ाई, सरकारी योजनाओं का लाभ, मानवाधिकार का हनन, शोषण, अंधविश्वास आदि के बारे में समझाते हुए वंचित औऱ शोषित समाज को जागरूक कर इस जाति प्रधान समाज में हम हक औऱ न्याय पाने के लिए जागरूक करेंगे।

भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष नवीन रविदास ने कहा कि बाबा साहब का सपना था सत्ता में भागीदारी औऱ समतामूलक समाज बनाना। उन्होंने कहा बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने नारा दिया था किसी भी लाभ औऱ हक पाने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। उसके बाद सभी बहुजनों को संगठित होने की आवश्यकता है। बिना संगठित हुए हम किसी भी जंग में फतह हासिल नहीं कर सकते।

उन्होंने कहा कि जब हमारा समाज शिक्षित औऱ संगठित हो जाएंगे तो संघर्ष करते हुए अपने हक औऱ अधिकार की लड़ाई लड़कर जीत सकते हैं। इसी उद्देश्य से आज चेतना यात्रा निकाली गयी है।

गैस की किल्लत को ले वारसलीगंज-बागीबरडीहा पथ जाम

नवादा : सुपर गैस एजेन्सी वारिसलीगंज संचालक प्रवीण कुमार द्वारा इंडियन गैस वितरण में लापरवाही बरतने को लेकर शुक्रवार को वारिसलीगंज-बागीबरडीहा पथ को आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जाम कर दिया। जाम के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चे के भी छोटी-बड़ी वाहन जाम में फस गई। जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उपभोक्ताओं ने गैस संचालक पर गैस की कालाबाजारी रजौली में कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। उपभोक्ताओं ने महीनों से गैस नहीं मिलने का आरोप लगाया। उपभोक्ताओं का गुस्सा तब भड़क गया जब उन्हें प्रतिदिन गैस वितरण की बात कहकर गोदाम पर बुला लेते और उन्हें गैस न देकर अगले दिन देने की बात कहकर टाल देते।

पथ जाम की खबर सुनते ही वारसलीगंज पुलिस ने मामले की जांच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत करवाने की कोशिश की। बाबजूद आंदोलकारी हटने का नाम नही लिया। उपभोक्ताओं ने गैस में नाजायज राशि 730-750 रुपए बसूले जाने का आरोप लगाया। पुलिस के द्वारा सभी समस्याओं के निदान का आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशितों ने जाम को वापस लिया।

बता दें कि यही हाल पकरीबरावां, कौआकोल की भी है। उपभोक्ता 2-3 रात तक गैस गोदाम के समीप ही बैठे रहते है। तब जाकर उन्हें गैस नसीब हो पाती है। इस मामले की जानकारी सदर एसडीओ अन्नू कुमार को दी गई है।

हथियारबंद अपराधियों ने युवक को मोटरसाइकिल रोक पीटा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एकतारा निवासी रविंद्र पासवान को नवादा जाने के क्रम में अबनैया पहाड़ के डाक स्थान स्थान के पास पहले से घात लगाएं दो व्यक्ति ने मारपीट कर रुपया पैसा लूट लिया।

पासवान ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर  अपने घर से नवादा जा रहे थे। अबनैया पहाड़ के डाक बाबा के पास पहुंचते ही दो व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को रोक दिया। दोनों ने बंदूक दिखाकर मोटरसाइकिल की चाभी छीन ली तथा हाथापाई करने पर दोनों व्यक्ति ने बंदूक की बट से सिर पर मार दिया जिससे वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिरने के बाद बेहोश हो गया।

काफी देर के बाद यात्रियों से भरी बस नवादा की ओर से आ रहा था। बेहोश पड़े देखकर बस में सवार लोगों ने उनके परिवार को सूचना दिया। सूचना पाकर भाई धर्मेंद्र पासवान अपने साथियों के साथ उठाकर गोविंदपुर थाना लाया।

थाना प्रभारी ने इलाज के लिए गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। इस बावत थाने में दिये  गये आवेदन में छोटकी थाली निवासी पवन यादव और उसके साथी पर  मारपीट व जानलेवा हमला का आरोप है। थाना प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रविंद्र पासवान ककोलत में केयरटेकर का काम करता है और वह अपने परिवार के साथ इलाज कराने  नवादा जा रहा था। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

निजी क्लीनिक में इलाज से मना किया तो दर्ज करायी प्राथमिकी

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक द्वारा संचालित निजी क्लीनिक में इलाज कराने से मना करने पर चिकित्सक ने पीड़ित के परिजन के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इससे संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे न्याय की गुहार लगाई है।

प्रखंड क्षेत्र के सोहदा(रमडीहा) निवासी देवेन्द्र कुमार सुमन का आरोप है कि 8 अक्टूबर को बड़ी बहन  रंजू देवी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था। ड्यूटी पर रहे चिकित्सक सतीश कुमार चन्द्र ने अपने निजी क्लीनिक राधा मेडिकल में इलाज के लिए ले जाने तथा तत्काल 3,000 हजार रुपये जमा कराने को कहा। उसने इंकार करते हुए कहा कि फिलहाल उसके पास एक हजार रुपये है। इस क्रम में बगैर प्राथमिक इलाज किये उन्होंने नवादा रेफर कर दिया।

जीएनएम व कंपाउंडर से काफी आरजू के बाद इलाज आरंभ होते ही स्थिति में काफी सुधार हुआ। पुनः दोनों के कहने पर उन्होंने अस्पताल के पुर्जे पर दवाई लिखी। इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई। बाद में उन्होंने थाने में हत्या की धमकी देने से संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष को दिया।

सुमन ने प्रमाण के रूप में अस्पताल का निर्गत पुर्जे संलग्न करते हुए कहा कि इस प्रकार का यह उनका नया नहीं बल्कि पुराना धंधा है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।

धरती को तृप्त कर विदा हुआ हथिया, चित्रा का प्रवेश

नवादा : कहते हैं अंत भला तो सब भला। नवादा में उक्त कहावत बिल्कुल चरितार्थ हुई है। जनवरी से अगस्त तक जिले में बारिश नहीं हुई तो खेती को कौन कहे पीने के पानी का हाहाकार मच गया। पूर्वा नक्षत्र तक चिलचिलाती धूप का ऐसा सामना करना पङा कि खेतों में हरियाली तो दूर कहीं हरा घास तक दिखाई नहीं दिया। बावजूद किसानों ने जैसे तैसे छाती पर पत्थर रखकर कुछ ही सही लेकिन धान की रोपाई करने के बावजूद आश्वस्त नहीं थे।

उतरा नक्षत्र के अंतिम चरण में हुई बारिश ने किसानों की बूझती आंखों में चमक पैदा की तो हथिया ने ऐसा बाढ का ऐसा नजारा पेश किया कि भूजल स्तर में सुधार तो हुआ ही आहर-पोखर पानी से लबालब हो गए। चार माह की कमी को पांच दिनों में ही पूरा कर सूखी धरती को तृप्त कर शुक्रवार की देर शाम विदा हो गया।

शुक्रवार की देर रात 12 बजकर 29 मिनट पर चित्रा नक्षत्र का प्रवेश हुआ। इसके साथ ही किसान अब दलहन-तेलहन बोने की तैयारी में लग गये हैं। इसके साथ ही धनमरवा कहलाने वाला हथिया नक्षत्र  जीवनदाता बनकर किसानों के दिलों में अपनी ईज्जत बढा चित्रा नक्षत्र के हवाले कर अपनी विदाई ली।

23-25 अक्टूबर तक राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय विद्यालय, हैंडवॉल प्रतियोगिता से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य रूप से राज्य स्तर पर हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन नवादा जिले में आयोजित किया गया है। इसके सफल आयोजन के लिए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने आवश्यक निर्देश दिया।

बिहार राज्य खेल प्रतियोगिता पटना के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में 23, 24एवं 25 अक्टूवर 2019 को आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में सिर्फ बालिका ही शामिल होंगी, जिसमें लगभग चार सौ प्रतिभागी बालिका भाग लेंगी।

राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कुल 22 जिले सम्मिलित हो रहे हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कोच के देख-रेख में सम्पन्न होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन 23 अक्टूबर, 2019 को एवं समापन 25 अक्टूबर, 2019 को होगा। बालिका प्रतिभागियों का ठहरने की व्यवस्था, भोजन एवं नास्ते की व्यवस्था साथ ही पानी का उचित प्रबंध, टेंट, साउन्ड,कुर्सी, कार्पेट, अल्पाहार एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करने के लिए जिला खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी कौशल कुमार नेकहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बालिका प्रतिभागी को किसी प्रकार का कष्ट न हो, इसका पूरी तरह से ध्यान रखा जाय। चिकित्सा की व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सिविल सर्जन को भी आवश्यक निर्देश दिये गए हैं साथ ही विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर भी बल दिया गया है।

बैठक में एएसपी नवादा महेन्द्र कुमार बसंत्री, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, आरपी साहु, राष्ट्रीय स्तर के कोच संतोष वर्मा, हैंडबॉल अन्तर्राष्ट्रीय खेलाड़ी खुशबू कुमारी,राष्ट्रीय खेलाड़ी श्यामसुन्दर कुमार आदि उपस्थित रहे।

चिकित्सक पर महिला से छेड़छाड़ का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सक ने महादलित महिला के साथ बंद कमरे में छेड़छाड़ किया। इसकी शिकायत थानाध्यक्ष को आवेदन देकर की गयी है।

जगजीवन नगर की महादलित महिला बबिता देवी का आरोप है कि डा सतीशचन्द्रा के यहां अस्पताल परिसर के आवास में पिछले छह माह से कपङा धोने का काम करती आ रही थी। काम के एवज में पैसा मांगने पर टाल-मटोल किये जाने के कारण एक सप्ताह से काम करना बंद कर दिया था।

08 अक्टूबर को पैसा मांगने अस्पताल पहुंची तो उन्होंने कपङा धोने को कहा। बगैर पैसा लिए काम करने से इंकार करने पर उन्होंने कहा कि पहले कपङा धोने दो पैसे दे दूंगा। आवास पहुंचते ही कमरे के दरवाजे को बंद कर बेड पर पटक छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया। किसी प्रकार इज्जत बचाकर भागने पर कहा साली हरिजन हरिजन ही रह जाएगी। इस बावत थानाध्यक्ष सुजय विद्या र्थी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है जांच के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम सामाजिक समरसता के लिए जरुरी

नवादा : सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में समरसता कायम होती है। आज के युवा समाज पर पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है। लोग अपनी भाषा की समृद्धि की बात भूलते जा रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी गायन से अभिनय तक पहुंच बनाकर नवादा जिला निवासी गुंजन सिंह मगध क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

उक्त बातें  देर शाम प्रखंड के अपसढ़ गांव स्थित दुर्गा स्थान में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन से पूर्व आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए विधायक अरुणा देवी ने कही।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बब्लू सिंह, अपसढ़ पंचायत के मुखिया राजकुमार सिंह, जिला पाषर्द अंजनी कुमार, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, भाजपा नेता अल्हा बहादुर सिंह, नालंदा के जिला पार्षद रणवीर सिंह, कोचगांव मुखिया प्रतिनिधि रामरतन सिंह, मकनपुर मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

युवा नेता अखिलेश सिंह ने आगन्तुक अतिथियों के स्वागत में कई कशीदे गढ़े। जबकि मंच संचालन वयोवृद्ध अजय कुमार तिवारी तथा राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

दर्जनों भोजपुरी फिल्म में बतौर हीरो की भूमिका निभा चुके व गायकी से युवा दिलो पर राज करने वाले अपने घर के बेटे गुंजन को देखने के लिए बड़ी संख्या में वारिसलीगंज प्रखंड समेत पड़ोसी नालन्दा तथा शेखपुरा और लक्खिसराय के लोग रातभर गुंजन के गीतों पर आनन्दित होते रहे। कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी फिल्म के अभिनेता गुंजन अपने गीतों से लोगो को रातभर जगाए रखा। उन्होंने युवकों की मांग पर खुद का गाया दर्जनों भोजपुरी गीत जिसमें मगध क्षेत्र की गरिमा को समाहित कर लोगो की खूब तालिया बटोरी।

सरकारी उपेक्षा का शिकार बना जेपी से जुड़ा यह गाँव

नवादा :  जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोखोदेवरा गांव, बहुत ही सुंदर है। सेखो और देवड़ा नामक दो टोलाओं के संयोजन से, सोखोदेवरा गांव का निर्माण किया जाता है। गांव में सर्वोदय आश्रम है जिसे 1954 में जयप्रकाश नारायण ने स्थापित किया था।  इस आश्रम में आज भी आंदोलन के जनक भारत रत्न जयप्रकाश नारायण की अविस्मरणीय स्मृतियों को संजोए रखा गया है। यहां से स्वराज्य, स्वदेशी, भ्रष्टाचारमुक्त और लोकतंत्र की कल्पना करनेवाले विचारों की खुशबू मिलती है।

जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। इस गांव के हर जन के हृदय में आज भी जेपी जी बसे हुए हैं। पहाड़ियों के तलहट्टी में बसा यह गांव जेपी के स्मृतियों का प्रमुख केंद बना हुआ है।यहां पहुंचने के बाद आत्मशांति की अनुभूति होती है। इस आश्रम की स्थापना जेपी ने 1954 में की थी। आश्रम के एक कोने में निवास स्थान है जहां वो विनोवा भावे, देश के जानेमाने व्यक्त्वि के साथ रणनीति बनाया करते थे। उनके निवास स्थान के पीछे वाले हिस्से में एक फुस का कुटिया है जहां अपने शुभचिंतक और आम लोगों से वो मिलते रहते थे। उनके निवास स्थान में रखे उपभोग की वस्तु आज भी उनके सादगी को जीवंतता प्रदान कर रही है।

कैसे पहुंचे सोखोदेवरा :

जेपी ने आजादी से पहले महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान अंग्रेजों ने हजारीबाग जेल में बंद कर दिया था ,लेकिन उनके जेहन में आजादी की आग धधक रही थी। अपनी आजादी की हसरतें पूरी करने के लिए वो जेल से फरार हो गए और अंग्रेजों से नजर बचाते हुए कौआकोल के पहाड़ी पर आ छिपे। फिर कुछ दिनों बाद जब सोखोदेवरा पहुंचे तो गांववालों की हालत देख मर्माहत हो उठे। वो लोगों की आर्थिक उत्थान के लिए घर-घर जाकर सूत कातने के लिए प्रेरित करते रहे। धीरे-धीरे लोगों का झुकाव स्वरोजगार की ओर बढ़ने लगा और लोग उनसे जुड़ते चले गए।

सरकार की अनदेखी :

जेपी द्वारा निर्मित ग्राम निर्माण मंडल संस्था के सचिव अरविंद कुमार बताते हैं कि यह आश्रम लगभग 86 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें खादी ग्राम उद्योग, प्रशिक्षण केंद्र, छात्रावास और कृषि विज्ञान केंद्र है जिसका संचालन उनके द्वारा बनाए गए ग्राम निर्माण मंडल की ओर से किया जाता है। इसमें प्रशिक्षण देने वाले अध्यापक और कर्मचारियों के रहने के लिये आवास सभी सुविधाओं से लैस था, लेकिन जब से सरकार की ओर से अनुदान  मिलना बंद हो गया तब से कर्मचारी लोग यहां से पलायन कर गए।

जन्मतिथि और पुण्यतिथि में भी यहां आना भूल जाते है :

अनुयायी श्रीकुमार बताते हैं जयप्रकाश नारायण की जन्मतिथि या पुण्यतिथि पर भी अनुयायी यहां नहीं आते हैं। सरकार की उदासीन रवैये के कारण हम अपने स्तर से उस दिन कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इनका कहना है कि इनसे जितना बन पाता है उतना विरासत को संभालने की कोशिश करते हैं।

सरकार से मदद की आस :

ऐसे में सवाल यह है कि यदि गांधी जी का साबरमती आश्रम एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हो सकता है तो सेखोदेवरा का यह सर्वोदय आश्रम क्यों नहीं? जबकि देश के शीर्ष पदों पर जेपी के अनुयायियों का वर्चस्व है फिर जेपी का यह आश्रम उपेक्षित है। अगर सरकार की ओर से पूर्ण रूप से सहयोग मिले तो इस विरासत और जेपी के स्मृति को संजोया जा सकता है ।

एंबुलेंस कर्मी व आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद को परेशानी किया अवगत

नवादा : सदर अस्पताल पहुंचे सांसद चंदन सिंह से एंबुलेंस कर्मियों के अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपनी बात रखी।

एंबुलेंस कर्मियों ने अस्पताल में मासिक बैठक करने के बाद सांसद से भेंट करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें चार माह से बकाया नहीं मिलने की बात कही। इस पर सांसद ने साथ में रहे अस्पताल उपाधीक्षक से इन कर्मियों को हर संभव मदद करने की बात कही।

इसके साथ ही एम्बुलेंस कर्मियों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर मांग के साथ वह हैं। सांसद ने कहा कि कर्मी पटना स्थित उनके आवास पर आकर मिल सकते हैं। उन्होंने वरीय अधिकारी से मामले में बात कर जरूरी पहल करने का भरोसा दिलाया।

एंबुलेंस कर्मी संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने कहा कि उनके साथी तमाम कर्मियों के साथ कई तरह की परेशानियां है। जिसे सरकार नहीं सुन रही है। समय पर मानदेय नहीं दिया जाता है।

इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद चंदन सिंह से अपने लिए बकाया प्रोत्साहन राशि दिलाने की मांग की। जिसपर सांसद ने उपाधीक्षक डॉ. विमल प्रसाद सिंह से मामले की जानकारी लेते हुए बकाया देने की बात कही। इस पर उपाधीक्षक ने कहा कि 10 दिनों के अंदर सदर अस्पताल से जुड़ी हुई आशाओं का जो भी बकाया होगा उसका निदान कर दिया जाएगा।

एंबुलेंस कर्मियों की बैठक में मुकेश कुमार, रविभूषण कुमार, विवेक कुमार, दीपक, जनार्दन, राहुल कुमार, विरेंद्र, सुनील पांडेय, मनोज पांडेय आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here