भारतीय मित्र पार्टी ने नीतीश का पुतला फूंका
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नेतृत्व में आज शुक्रवार को मधुबनी में नीतीश कुमार पर नरेंद्र मोदी के रास्ते पर चलने का आरोप लगते हुए पुतला फूंका।
उन्होंने बताया कि मोटर वाहन एक्ट में भारी जुर्माना वसूलना हिटलर की नीतियों जैसा ही है। अब बिहार में आप अपनी जमीन नहीं बेच सकते हैं, जब तक कि आपके नाम का रसीद न हो। जमीन उसी हालत में कोई बेचता है, जब कोई उसे सीरियस काम हो। जैसे कोई बीमार हो गया, या किसी के घर में शादी हो या किसी का कर्जा देना हो। अब आदमी अपनी संपत्ति भी तत्काल नहीं भेज सकता है। यह हिटलर गिरी नहीं है तो और क्या है?
सरकार को कम से कम एक साल के लिए जनता को मौका देना चाहिए था। रसीद कटाने के लिए भारतीय मित्र पार्टी ऐसी नीतियों का हम घोर विरोध करते हैं और यदि नीतीश कुमार ने इसे कानून को वापस नहीं लिया तो इसका खामियाजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
भारतीय मित्र पार्टी पूरे बिहार में इसकी आंदोलन करेगी, इस मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय महिला सेल की अध्यक्ष बीना देवी, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, युवा जिला अध्यक्ष राजेश महतो, राम अवतार यादव, सुनीता देवी, रीता देवी, राम लखन महतो, नवीन भंडारी, मोहम्मद फूल हसन, अली हसन, लाल बाबू यादव, नैना देवी ने सभा को संबोधित किया।
दहेज़ के लिए विवाहिता को जलाया, मौत
मधुबनी : जयनगर बस्ती पंचायत के राजपुताना मोहल्ले के गोराई टोल में पिछले दिनों संदिग्धावस्था में जलकर घायल हुयी विवाहिता नीलम देवी की गुरुवार की सुबह मौत हो गयी।
इस मामले में मृतका के भाई शंकर पासवान के बयान पर मृतका के पति समेत उनके परिजन पर जयनगर थाने में दहेज के लिए हत्या का एफआईआर दर्ज हुआ है।
मृतका के भाई ने ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि उसके पति राजेश पासवान कार की मांग को लेकर प्रताड़ित करता था और 29 सितंबर को पेट्रोल डालकर जला दी जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतका नीलम देवी की चार महीने का बेटा और दो वर्ष की बेटी थी। मृतका बीए उर्तीण बतायी गयी है, तथा पति राजेश पासवान फायर ब्रिग्रेड विभाग में सिपाही पद पर कार्यरत है। दर्ज हुई एफआईआर में मृतका के पति का भाई का नाम राहूल पासवान, बहन पूजा देवी, पिता रामशीष पासवान समेत अन्य पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। इधर जयनगर पुलिस आरोपितो को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
बता दें कि 29 सितम्बर को मृतका नीलम देवी को गंभीर रूप से जला हुआ अवस्था में अनुमंडल अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था। उसका इलाज पटना बर्न अस्पताल में चल रहा था, जिसे चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में घर वापस भेज दिया। जिसकी गुरुवार की सुबह में मौत हो गयी।
ईई ने की समीक्षा बैठक
मधुबनी : विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय के सभागार में मधुबनी विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ कर्मियो की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता ई०ई० अजय कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि हर हाल में विद्युत विपत्रों की वसुली की जाए साथ ही क्षेत्र में आपुर्ति व मेन्टेनेंस पर विशेष ध्यान दे। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो। उन्होंने जयनगर शहर के मेन रोड में बेकार पड़े विद्युत पोलो को हटाने, पोल पर लगे डीपी कन्टेनर को अटडेट करने का निर्देश दिया। ताकि डीपी में अगलगी की घटना रूक सके। इस बैठक में अवर प्रमंडल अन्तर्गत जयनगर, खजौली, कलुआही, लदनिया, बाबुबरही, बासोपट्टी के फ्रेचाइजी व जेई शामिल थे।
इस मौके पर विद्युत सहायक अभियंता सतपाल सिंह, जेई रविकुमार, पंकज कुमार, बलराम कुमार, निलेश कुमार, विकास कुमार समेत क्षेत्रों के फ्रेचाइजी संचालक उपस्थित थे।
पुलिस ने फरार शराब कारोबारी को दबोचा
मधुबनी : देवधा पुलिस ने फरार चलरहे शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शराब कारोबारी विभिन्न थानों में आधे दर्जन से अधिक लूट व डकैती के मामलों का आरोपी है। देवधा पुलिस ने फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी देते हुए देवधा थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित परसा गांव निवासी मो० रफीक है, जो पिछले दिनों शराब छोड़ कर फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का अपराधिक इतिहास है। जिसके तहत हरलाखी, बासोपट्टी, जयनगर व देवधा थाना क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक लूट व डकैती समेत अन्य अपराध शामिल था। जिसमें वह कई बार न्यायिक हिरासत में जा चुका है।
इभेंट मेनेजमेंट कंपनी करेगी उच्चैठ महोत्सव का आयोजन
मधुबनी : जिला विकास शाखा ने बतया कि पर्यटन निदेशालय एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 24-25 अक्टूबर, 2019 को बेनीपट्टी क्षेत्रान्तर्गत उच्चैठ स्थान के निकट विद्यापति साईंस महाविद्यालय के प्रांगण में उच्चैठ महोत्सव 2019 का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन के अवसर पर विभिन्न कार्यो को इभेंट मैनेजर के माध्यम से संपादित किया जाएगा है। जिसमें पंडाल का निर्माण (हैंगर सिस्टम) ग्रीन रूम, सेफ रूम सहित, वाटर प्रुफ मंच का निर्माण, साउंड एंड लाईट की व्यवस्था(मंच लाईट/साउंड सहित), पंडाल में बैरेकेडिंग एवं मैट लगाने की व्यवस्था, विशिष्ट अतिथियों के लिए सोफा, सेन्टर टेबुल एवं वीआईपी कुर्सी, आम लोगों के बैठने हेतु साधारण कुर्सी, मंच की सजावट, तोड़न द्वार का निर्माण, आमंत्रण कार्ड का मुद्रण, विशिष्ट अतिथियों के लिए चाय/काॅफी/नास्ता/पानी आदि की व्यवस्था, बाहर से आनेवाले कलाकारों के लिए भोजन की व्यवस्था तथा अतिथि सत्कार(पाग, दोपट्टा, मोमेंटो, बुके) आदि कार्यो के लिए इभेंट मैनेजर के माध्यम से संपादित किया जाना है।
सुमित राउत