Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

11 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

आरोपी की संपत्ति  हुई जब्त

नवादा : हिसुआ थाना की पुलिस ने सोमवार को ओडो गांव में हुई पूर्व में गोलीबारी कांड संख्या 144/ 19 के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में संचालित किया गया। जिसमें हिसुआ थाना और नारदीगंज थाना के अन्य  पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि  ओडो के विकास कुमार और गौतम कुमार को रात्रि लगभग 12:00 बजे इन दोनों पर फायरिंग किया गया था जो दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार उर्फ पत्थर सिंह का पुत्र सनी कुमार के घर पर कुर्की जब्ती की गई कुर्की जब्ती में घर का सारा सामान उठा कर थाना ले जाया गया।

उन्होंने कहा कि कुर्की जब्ती से पूर्व आरोपियों के घर पर इशतेहार चिपकाया गया था जिसमें उसे थाना या न्यायालय में उपस्थित होने का समय दिया गया था। निर्धारित समय अवधि में सभी आरोपी थाना या न्यायालय में हाजिर नहीं हुए तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई जिसमें घर का चौकी टेबल एलईडी टीवी बैटरी इनवर्टर कुर्सी गैस सिलेंडर सभी प्रकार के बर्तन स्टैंड पंखा अनाज रखने का दो छोटा ड्रम गेट व अन्य समान को जप्त किया गया ।

बता दें कि 21 अप्रैल को विकास कुमार और गौरव कुमार अपने छत पर सो रहे र्थे ।रात्रि 12:00 बजे के आसपास धर्मेंद्र सिंह उर्फ पत्थर , सन्नी कुमार के घर जाकर गोली मारकर हत्या करने का कोशिश किया लेकिन वह दोनों सिर्फ घायल हुए थे। वहां पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारी हिसुआ थाना प्रभारी राजकुमार, केस के आई ओ राम शंकर कुमार प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सअनी सरोज कुमार सअनी कुमार गौरव नारदीगंज थाना अध्यक्ष दीपक कुमार राव व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

शिक्षा विभाग के अधिकारियो को डीएम ने दिए आवश्यक निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समिक्षात्मक बैठक की गयी। बैठक में उन्होने संबंधित पदाधिकारियों को निर्दश देते हुए कहा कि मेगा सॉफ्ट में छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शत प्रतित कराना सुनिचित करें। एक से पॉच वर्ग के बच्चों का खाता उनके अविभावक के नाम पर खोले जाएगें एवं पाँच वर्ग से उपर वर्ग के बच्चों का खाता उनके नाम पर बैंक खाता के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेन कराना आवयक है।

इसके लिए पोस्ट ऑफिस में भी अपना खाता खुलवा सकतें है ताकि शिक्षा विभाग द्वारा मिलने वाले लाभ को सीधे छात्रों के खाते में भेजा जा सके। उन्होनें जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध करायें गये विद्यालय वार निरिक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा की। विद्यालय निरिक्षण में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षक अविभावक की बैठक, एम.डी.एम ब्लैक बोर्ड, साफ सफाई आदि कार्य शामिल हैं।  उन्होंने मध्यान भोजन योजना को नियमतः चालू रखने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में जहाँ नव श्रृजित प्राथमिक विद्यालय ारू किये गये हैं उनकी प्रगति कि समीक्षा की गयी साथ ही जहाँ नव श्रृजित विद्यालय नहीं चल रहें हैं कारण बताते हुए रिपोर्ट देने को कहा गया। सिपी ग्राम्स के लंबित आवेदन का रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर माँगी गयी है। सेवांत लाभ के मामले को ाघ्र निपादित करने का निर्देश दिया गया है। सेवांत लाभ में अनावयक रूप से लंबित रखने वाले कर्मियों पर कार्यवाई की जायेगी।

बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे अन्य कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी। जिसमें से आयुक्त जनता दरबार जन िकायत, माननीय लोकायुक्त जनता दरबार जन िकायत, मानवाधिकार आयोग से प्राप्त िकायत प्रतिवेदन, सूचना के अधिकार से प्राप्त िकायत प्रतिवेदन, लोक िकायत निवारण से संबंधित प्रतिवेदन आदि मुख्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई।

बैठक में जिला िक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीओ जमाल मुस्तफा, अनंत कुमार, मो0 मोकिमुद्दीन, जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी गुप्तेवर कुमार एवं सभी संभाग प्रभारी, तकनिकि प्रवेक्षक, मध्यान भोजन प्रखंड साधन सेवी आदि उपस्थित थे।

न्याय के लिए महिला थाना व जिला का लगा रही चक्कर

नवादा  : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर डीह निवासी उमेश यादव क़ो घर से बुलाकर गांव के ही लोग 20 अक्टूबर को हत्या कर दिया था और शव को नदी में फेंक दिया था। यह आरोप अपने पति के मृत्यु होने पर मृतक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया।  लेकिन हत्या की घटना के 22 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी हत्यारे को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है।

इस बाबत मृतक की पत्नी उषा देवी ने नवादा एसपी हरि प्रसाथ एस को लिखित आवेदन देकर हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग किया है।

इस संबंध में मृतक की पत्नी उषा देवी ने बताया कि उनके पति 20 अक्टूबर को घर में खाना खा रहे थे इसी बीच गांव के ही अजय यादव, शरण यादव, अशोक यादव, सरोज चौधरी घर आया और मेरे पति को बुलाकर अपने साथ ले गया और उनकी हत्या कर नदी में फेंक दिया।

उन्होंने कहा जब मेरे पति देर शाम तक घर नहीं लौटा तो खोजबीन शुरू किया। जब अशोक यादव से पुछा कि मेरा पति कहां हैं तो कहा  नदी में गिरा हुआ है। जब हम अपने बेटे व अन्य परिजनों के साथ नदी पहुंचे तो देखा कि मेरा पति मरा पड़ा है। पति को मरा देख स्थानीय थाना को सूचना दिया गया।

सूचना पाकर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। जब मामला दर्ज करने क़ो कहा गया तो वे टालमटोल करने लगे। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव क़ो सड़क पर रख जाम कर किया तब जाकर आनन -फानन प्राथमिकी दर्ज किया गया।

उषा देवी ने बताया कि मेरे पति  के हत्या हुए 22 दिन हो गया और पुलिस आज तक एक भी हत्यारे को नहीं पकड़ सका है। हत्यारे खुलेआम घुम रहे है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठे हैं। हम न्याय के लिए थाना व जिला का चक्कर लगा रहे है। उसने कहा जिला पुलिस अधीक्षक को भी लिखित आवेदन देकर हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग किया लेकिन मुझे वहां से भी कोई अश्वासना नहीं मिला।

उषा देवी ने कहा कि अब मेरे पति के हत्यारे व उसके परिजनों के द्वारा केश उठाने की धमकी दिया जा रहा है औऱ नहीं उठाने पर जान मारने की धमकी  दे रहे हैं।

उषा देवी ने कहा शनिवार को कुट्टी काटने गया तो डेल्लुआ पहाड़ के पास कटहरा के अनुप यादव व उसका बेटा प्रमोद यादव तथा परतापुर के अजय यादव, कठौन के पकंज यादव, समरैठा के गोखुल यादव घेर लिया और बंदुक दिखाते हुए मेरे बेटे को कहा कि केश उठा लो नहीं तो तुम दोनो मां बेटा को जान मार देंगे।

मुझे डर लगने लगा है कि उनलोग मुझे और मेरे बेटे को किसी भी समय जाना मार देगा। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कार्रवाई नहीं हुईं औऱ हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुयी तो मुझे औऱ मेरे परिजन के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है।

संगठन की मजबूती को ले राजद का प्रखंड स्तरीय बैठक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद के अध्यक्षता में पार्टी की मजबूती व संगठन के अध्यक्ष सचिव व सदस्य के चुनाव को लेकर बैठक किया गया। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायत के कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने संगठन के पुनः चुनाव पर लोगों से बातचीत किया और सभी समुदाय के लोगो से मिलकर एकजुटता बनाकर पार्टी की मजबूती व संगठन चुनाव कराने का चर्चा किया गया।

राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड पर्यवेक्षक उदय यादव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा संगठन भंग कर दिया गया था।  जिसे पुनः संगठीत कर चुनाव कराने की बात कही साथ ही कहा कि प्रखंड के सभी समुदाय के लोगो से मिलकर एकजुटता बनाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करें। साथ ही कहा कि बिहार के सभी जिले के सभी प्रखंडों में संगठन कि चुनाव व मजबूती को लेकर बैठक किया जाने कि बात कही।‌ प्रखंड के पंचायत से आये सदस्यों को संगठन से संबंधित जानकारी दिया।

मौके पर प्रखंड पर्यवेक्षक उदय यादव, उप पर्यवेक्षक बीरेंद्र पासवान, प्रखंड अध्यक्ष अशोक प्रसाद, व कौशल किशोर प्रसाद, भोला रविदास, सतीश कुमार, विजय कुमार, नवीन कुमार, भागीरथ यादव, पप्पु चौधरी, सिकंदर अली, भागीरथ राम के साथ दर्जनो कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

समाजिक उत्थान क़ो ले नवादा में हलवाई वैश्य समाज की बैठक

नवादा : नगर के स्टेशन रोड देवी स्थान मंदिर स्थित लक्ष्मी निवास में हलवाई वैश्य समाज का जिलास्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष रणविजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समाजिक उत्थान एवं समाज के लोगों को जागरूक कर नवादा में हलवाई धर्मशाला बनाने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने पत्रकारों क़ो कहा यह बैठक हलवाई समाज का था जिसमें समाजिक उत्थान पर चर्चा किया गया। हलवाई समाज आज शिक्षा, राजनीति औऱ अन्य मामले में काफी पीछे है। उन्होंने कहा सबसे पहले नए सिरे से कमिटी तैयार किया जाएगा। समाज क़ो प्रखंड औऱ पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा। बैठक का मुख्य उद्देश्य था नवादा में हलवाई समाज का अपना एक धर्मशाला का निर्माण कराना। उसी मुद्दे पर समाज के सभी लोगों की सहमति बनी है।

नवादा में जल्द हीं हलवाई समाज का अपना एक धर्मशाला होगा जिससे समाज के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा इसके लिए समाज के सभी लोगों ने अपना सहयोग देने का वादा किया औऱ प्रचुर मात्रा में आर्थिक सहयोग की राशि भी जमा हो गया।

हिसुआ थाना से सेवानिवृत हुए एएसआई को दी गयी विदायी

नवादा : जिले के हिसुआ थाना में पदस्थापित एएसआई सुरेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय पुलिसकर्मी समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने भावभीनी विदायी दी।

हिसुआ थानाध्यक्ष राजकुमार ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा हिसुआ थाना में एएसआई सुरेंद्र शर्मा का कार्य काफी सराहनीय रहा। इनके मृदुल स्वभाव और अपने कार्यों एवं दायित्वों के प्रति समर्पित भाव से कार्य करना हमलोगों के लिए यादगार रहेगा।

उन्होंने कहा शर्मा पुलिस विभाग में लंबे समय तक अपना योगदान दिए और अपने इस कैरियर में किसी प्रकार का दाग लगने नहीं दिया। हम इनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ्य निरोग रहने का कामना करता हूँ। ऑल इन्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इकाई नवादा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा सुरेंद्र शर्मा एक भद्र व्यक्ति थे। इनके कार्य और कर्तव्यनिष्ठा हिसुआ थाने में यादगार रहेगा। ये काफी मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति हैं। पत्रकारों से इनका व्यवहार और विचार अच्छा रहा। मौके पर विदायी लेते हुए सुरेंद्र शर्मा की आंखें भर आयीं।

उन्होंने कहा हिसुआ थाना के पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल का सहयोग और अपनापन हमें हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा हिसुआ थाना में हिसुआ वासियों का पुरा सहयोग और मानसम्मान मिला जिसे पाकर मैं अभिभूत हूँ।

मौके पर एसआई, विशाल यादव, राम लक्ष्मण प्रसाद, सरोज कुमार,  गौरव कुमार, गणेश मंडल, राम लक्ष्मण यादव, ललन कुमार ललन, सिकंदर कुमार, सुभाष कुमार,  वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, पत्रकार जितेंद्र कुमार आर्यन, राजेश कुमार चौधरी, संजय वर्मा आदि लोगों ने अपने विचार दिए।

पत्नी हंता को थानाध्यक्ष ने किया मुक्त, एसपी से जांच की गुहार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना मंजौर गांव निवासी रमाकांत नामक युवक ने अपनी बहन के हत्यारे पति की गिरफ्तारी के लिये एसपी को ज्ञापन दिया है।

अपने ज्ञापन में रमाकांत ने कौआकोल के थाना आध्यक्ष पर गिफ्तार बहन के हत्यारे बहनोई को छोड़ देने का आरोप लगाया है। रमाकांत के अनुसार उसने अपनी बहन बबिता के हत्यारे को पकड़ कर 4 नवंबर को नवादा थाना को सुपुर्द किया था। नवादा थाना ने रमाकांत के बहन के हत्यारे बहनोई पिंटू कुमार को कौआकोल थाना को सुपुर्द कर दिया पर कौआकोल पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

बबिता की शादी 1998 में कौआकोल थाना के सुंदरी गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ शिवशंकर उर्फ सुरेश सिंह के साथ हुई थी। पर बबिता से उसे एक भी औलाद नहीं हुआ। पिंटू ने इस बीच दूसरी शादी कर ली और उसे दो बच्चे भी हुए। बावजूद पिंटू उसकी बहन बबिता को प्रताड़िता करता था। 3 नवंबर को ससुराल में पिट-पिट कर हत्या कर दी गयी।

इस मामले में बबिता के ससुराल के सास ससुर बहन बहनोई  और  सौत को नामजद आरोपी बनाया गया है। रमाकांत अपनी बहन के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर दर जाकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है। पर कोई सुनने को तैयार नहीं है।

क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन

नवादा : जिले के काशीचक थानाक्षेत्र के शाहपुर मोड़ खेल मैदान पर आयोजित जय बाबा मालदेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को कोसरा गांव की टीम और शेखोपुरडीह गांव की टीम के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोसरा गांव की टीम ने 185 रन बनाया जिसका पीछा करते हुए शेखोपुर डीह गांव की टीम 108 रन बनाकर आल आउट हो गई। खेल समापन के बाद आए मुख्य अतिथियों को आयोजक के द्वारा अंगवारस्त्र देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात विजेताओं को  मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। काशीचक की जिला पार्षद सुनैना देवी ने विनर टीम को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। वहीँ समाजसेवी सरवन सिंह ने रनर टीम को ट्राफी और मैडल देकर सम्मानित किया।

भाजपा नेता श्याम किशोर सिंह ने सुमन कुमार को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया वही काशीचक के पूर्व जिला पार्षद सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने गोलू कुमार को मैन ऑफ द सीरिज का ख़िताब देकर सम्मानित किया। मौके पर ओपी अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, अभय कुमार, बबलू कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य के साथ सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

नशे की हालत में तीन गिरफ्तार

नवादा : पटना-रांची पथ पर रविवार की शाम नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक पर पुलिस ने नशे की हालत में कार में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए लोगों में पटना के दीघा निवासी संजय गुप्ता राजीव नगर निवासी संतोष कुमार और कंकड़बाग निवासी रोहित कुमार शामिल हैं।

बताया जाता है कि तीनों रजौली की तरफ से आ रहे थे। कार का शीशा क्षतिग्रस्त होने पर पुलिस ने उन्हें सद्भावना चौक के पास रोका। इस दौरान तीनों नशे की हालत में मिले।

पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि रास्ते में एक साइकिल सवार को उन्होंने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद वहां पर के लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और मारपीट करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। हालांकि दुर्घटना कहां पर हुई, वे नहीं बता सके। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर नगर थाना ले आई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच में तीनों के नशे में होने की पुष्टि हुई।

पत्नी की शिकायत पर पति गिरफ्तार

नवादा :  पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ले का है।बताया जाता है कि संध्या कुमारी ने पति जयनंदन प्रसाद के खिलाफ नशे की हालत में मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगास्नान को रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था

नवादा : भगवान विष्णु को प्रिय कार्तिक मास की पूर्णिमा मंगलवार 12 नवंबर को है। कार्तिक मास को पुण्य मास माना जाता है। इससे कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान व दान का खास महत्व है। इस तिथि  को जिले के हजारों लोग सोमवार की देर शाम गंगा स्नान करने रवाना हुए । वे गंगा व अन्य नदियों  में  आस्था की डुबकी लगाएंगे। कार्तिक पूर्णिमा पर हरिहर क्षेत्र(सोनपुर) में पूजा व स्नान का विशेष महत्व है। इसलिए वहां लाखों लोग स्नान व पूजन को जुटते हैं।

 महालक्ष्मी और केदार योग में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान  :

ज्योतिषाचार्य  ने पंचांगों के हवाले से बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर महालक्ष्मी ,केदार और वेशि योग का संयोग बन रहा है। चंद्रमा से मंगल के सप्तम भाव में रहने से महालक्ष्मी योग बनेगा। सभी ग्रहों के चार स्थानों पर रहने से केदार योग और सूर्य से द्वितीय भाव में शुभ ग्रह शुक्र के रहने से वेशि योग का संयोग है।

मान्यता है कि कुश लेकर इस तिथि पर गंगास्नान या स्नान करने से सात जन्म के पापों का नाश हो जाता है। चर्मरोग व कर्ज से मुक्ति मिलने के साथ वैवाहिक संबंधों में आनेवाली परेशानियां भी दूर होती हैं।

 कार्तिक पूर्णिमा :

सोमवार सोमवार शाम 6.05 बजे से मंगलवार शाम 7.14 बजे तक

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का मुहूर्त

सुबह : 6:59 से 9.16  बजे

दोपहर  12 से2.38  बजे

 दीप दान से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं :

आचार्य राजनाथ झा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में या तुलसी के समीप दीप जलाने से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।  देव दीपावली भी मनायी जाती है। इस तिथि को ही महादेव ने त्रिपुरासूर नामक राक्षस का संहार किया था। इससे प्रसन्न होकर देवताओं ने गंगा में दीप दान किया था। इसलिए इस तिथि पर गंगा में दीप जलाकर देव दीपावली मनायी जाती है।

 कार्तिक पूर्णिमा पर ही मत्स्य अवतार  :

ज्योतिषाचार्य ई.प्रशांत कुमार  के अनुसार भगवान श्रीहरि ने कार्तिक पूर्णिमा पर ही  मत्स्य अवतार लेकर सृष्टि की फिर से रचना की थी। भगवान श्रीकृष्ण ने इसी तिथि पर रास रचायी थी। वहीं  सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म भी इसी तिथि को हुआ था। बनारस में कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली मनायी जाती है।

 तुलसी का अवतरण भी कार्तिक पूर्णिमा को  :

कार्तिक पूर्णिमा को ही तुलसी का अवतरण हुआ था। तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय हैं। और यह मास भी विष्णु का माना जाता है। इसलिए इसदिन गंगा स्नान,दान खास फलदायी होती है।

 हरिहर क्षेत्र में स्नान का महत्व :

भगवान विष्णु ने कार्तिक पूर्णिमा पर  हरिहर क्षेत्र (सोनपुर) में गंडक नदी के किनारे ग्राह को मारकर अपने दो द्वारपालों को शापमुक्त कराया था। इसलिए इस दिन गंडक नदी में स्नान व हरिहर नाथ की पूजा का खास महत्व है।

कल्पवास,भीष्म पंचक व्रत का समापन भी :

वैदिक ज्योतिषी धीरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर  ही भीष्म पंचक व्रत का समापन,हरिहर क्षेत्र मेला का शुभारंभ होगा।

ऐसी मान्यता है कि इसदिन  सभी देवी-देवता भी जाग जाएंगे। कार्तिक मास स्नान का भी समापन  होगा। कार्तिक मास का कल्पवास भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन संपन्न होगा। प्रयाग,काशी, सिमरिया में श्रद्धालु एक महीने तक गंगा तट पर ही रहते हैं। वहीं प्रात:काल गंगा में स्नान व ध्यान करते हैं।

 क्या करें दान :

अरवा चावल, जौ, तिल, मौसमी फल, लौकी में छिपाकर सिक्का दान

 विष्णु को चढ़ाएं गुलाब, मन की मुराद पूरी होगी :

कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु को तुलसी माला और गुलाब का फूल चढ़ाने से मन की सारी मुरादें पूरी होंगी। वहीं महादेव को धतूरे का फल और भांग चढ़ाने से काल सर्प दोष से मुक्ति मिलेगी।

 तिल स्नान से शनि दोष से राहत मिलती :

कार्तिक पूर्णिमा पर तिल स्नान करने से शनि दोष समाप्त हो जाते हैं। खासकर शनि की साढ़े साती,ढैय्या में। साथ ही कुंडली में पितृ दोष,गुरु चंडाल दोष,नंदी दोष की स्थिति में शांति मिलती है।

कार्तिक स्नान पर गंगा स्नान क्यों ?

  • कार्तिक मास में सारे देवता जलाशयों में छिपे होते हैं
  • भगवान श्रीहरि भी पाताल में निवास करते हैं
  • इस तिथि पर गंगा स्नान से एक हजार अश्वमेघ यज्ञ और सौ वाजस्नेय यज्ञ के समान फल
  • सालभर के गंगास्नान और पूर्णिमा स्नान का फल मिलता है

कार्तिक पूर्णिमा क्यों है खास :

  • कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान विष्णु चतुर्मास के बाद जाग्रत अवस्था में होते हैं।
  • भगवान विष्णु ने इसी तिथि को मत्स्य अवतार लिया था।
  • मत्स्य अवतार लेकर सृष्टि की फिर से रचना की
  • राक्षस त्रिपुरासूर का संहार किया
  • त्रिपुरासूर वध को लेकर देवताओं ने मनायी थी देव दीपावली
  • भागवत पुराण के मुताबिक भगवान श्रीकृष्ण ने रास रचायी थी
  • सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म दिन