Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

11 नवंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

सीएम कॉलेज में 26 नवंबर से होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

दरभंगा : आगामी 26 से 28 नवंबर, 2019 तक तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग,  सीएम कॉलेज, दरभंगा तथा भारतीय स्वास्थ्य, शोध एवं कल्याण संघ, हिसार, हरियाणा के संयुक्त तत्त्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किए जाएंगे।

दिव्यांगजनों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं का मूल्यांकन एवं हस्तक्षेप विषयक कार्यशाला केंद्र सरकार के भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI), नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। यह कार्यशाला संभवतः उत्तर बिहार में अपने तरह का प्रथम आयोजन है, जिसकी विस्तृत सूचनाएं महाविद्यालय के वेबसाइट www.cmclnmu.ac.in पर भी उपलब्ध है। संबंधित विभाग से पत्र-प्राप्ति के उपरांत आज प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में कार्यशाला से संबद्ध एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो नथुनी यादव, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जिया हैदर, डॉ विजयसेन पांडे, कैरियर काउंसलिंग सेल की कोऑर्डिनेटर डॉ एकता श्रीवास्तव, एनसीसी पदाधिकारी प्रो अमृत कुमार झा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आरएन चौरसिया, बीबीए कोऑर्डिनेटर प्रो चंद्रशेखर मिश्र, एनएसएस पदाधिकारी डॉ प्रीति त्रिपाठी, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो अखिलेश राठौर आदि उपस्थित थे।

कार्यशाला के मुख्य संरक्षक कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह,संरक्षक प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद, संयोजक प्रो नथुनी यादव, सह-संयोजक डॉ जिया हैदर, आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे तथा संयुक्त सचिव के रूप में डॉ एकता श्रीवास्तव तथा प्रो अमृत कुमार झा बनाने गये हैं। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग में आकर किसी भी कार्य दिवस में अपना पंजीयन करा सकते हैं।

ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ विजयसेन पांडे ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ सिद्धांत के तहत सामाजिक विज्ञान एवं शिक्षा संकाय के प्राध्यापक एवं शोधार्थी के साथ ही दिव्यांगों के प्रशिक्षक सहित अधिकतम 100 प्रतिभागी इस कार्यशाला में भाग लेंगे।

मरारी ठाकुर