शतरंज से मिलती मानसिक उर्जा
सारण : छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भागवत विद्यापीठ में आयोजित जिला सबजूनियर (अंडर 15) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में वर्षा स्वराज ने खिताब पर कब्जा जमाया जबकि बालक वर्ग में खिताब पर प्रेम कुमार ने कब्जा जमाया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने शतरंज को व्यक्तित्व विकास के लिए सहायक बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ अनील कुमार ने शतरंज खिलाड़ियों को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि शतरंज हमें मानसिक ऊर्जा देता है। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि इतनी कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए शतरंज प्रतियोगिता आयोजित करना एक मिसाल की तरह है। कोषाध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि खेल के विकास के लिये धन की कोई कमी नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर शतरंज के लिये विशेष योगदान देने के लिये डॉ देव कुमार सिंह को सम्मान-पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा संकल्प तथा धन्यवाद सुशील कुमार वर्मा ने किया।
मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार एवं संयोजक उपेन्द्र कुमार सिन्हा के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे :
बालिका वर्ग
- वर्षा स्वराज (भागवत विद्यापीठ )
- तान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
- भूमि गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
- श्रेया सोनी (भागवत विद्यापीठ)
- प्रियांशी (भागवत विद्यापीठ)
- शिवानी वर्मा (भागवत विद्यापीठ)
- हर्ष विद्या (भागवत विद्यापीठ)
- सान्या (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
- श्वेता राज (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
- शिवानी (ब्रज किशोर किंडरगार्टन)
बालक वर्ग
- प्रेम कुमार (डी डी पब्लिक स्कूल)
- अश्विनी गिरी (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल)
- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय)
- सुमित कुमार (छपरा सेंट्रल स्कूल)
- शुभम कुमार (भागवत विद्यापीठ)
- कुमार आयुष (इम्पीरियल पब्लिक स्कूल )
- अमन प्रताप (सेंट्रल पब्लिक स्कूल)
- अमनदीप चौहान (जे डी एस स्कूल)
- सत्यम (भागवत विद्यापीठ)
- अम्बर श्रीवास्तव (दिल्ली पब्लिक स्कूल)
दोनों वर्गों के प्रथम चार खिलाड़ी 18 मई से गया में आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।
पेट्रोल की मची लूट, पुलिस ने भी किया हाथ साफ
सारण : छपरा नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर चौक के समीप पेट्रोल टैंकर साइड लेने के क्रम में सड़क पर पलट गया। पेट्रोल की टैंकर पलटी देख लोगों ने पेट्रोल की लूट मचा दी कोई गाड़ी में भर रहा था तो कोई बोतल में भर रहा था, कोई बाल्टी से भर रहा था। इसकी सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने चालक तथा खलासी को गाड़ी से बहार निकल कर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। लेकिन पेट्रोल की लूट चलती रही, स्थानीय थाना को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस भी लूट में हाथ साफ कर ली। वहीं मौके पर जब एक युवक ने पेट्रोल लेते पुलिस का विडियो बनाया तो पुलिस ने युवक का मोबाइल छीन लिया और उसे डांट फटकार भागा दिया।
आपसी विवाद में मारी चाकू
सारण : छपरा नगर थाना क्षेत्र के दहियावां ब्राह्मण टोली निवासी ब्रह्मदेव राय के पुत्र राजू राय तथा अमिका कुमार को मोहल्ले में हुई आपसी विवाद हों गई इसी विवाद में उन्हें चाकू मार दिया। जिसमें दोनों जख्मी हों गए। उनका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है।
सामान कार्य के लिए सामान वेतन पर शिक्षको ने मुख्यमंत्री से की अपील
सारण : छपरा बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए राज्य सरकार से समान काम समान वेतन के मद्देनजर शिक्षकों के सम्मान का ख्याल रखते हुए उनकी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का मेरुदंड एवं राष्ट्र निर्माता है, इन के सम्मान की रक्षा हर हाल में करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए इस दिशा में सकारात्मक पहल की मांग की है। अपील करने वालों में माध्यमिक शिक्षक संघ नेता विद्यासागर विद्यार्थी, भरत प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद सिंह, अवधेश प्रसाद, सुजीत कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
सामान कार्य के लिए सामान वेतन पर शिक्षको का संघर्ष रहेगा जारी
सारण : छपरा समान काम के लिए समान वेतन के मामले में सुप्रीम कोर्ट से प्रतिकूल निर्णय आने के बाद सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने खेद व्यक्त किया और इस संघर्ष को अपने प्रयास के बदौलत जितने का निर्णय लिया। इसके लिए जल्द ही जिला एवं राज्य कार्यकारणी से विचार विमर्श कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा। इस निर्णय से सभी शिक्षक एवं शिक्षक संगठन आश्चर्यचकित है। इस निर्णय से हमें सबक लेकर एक जुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। खेद व्यक्त करने वालों में सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय कुमार, कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द कुमार सिंह, आलोक सिंह, राजेश कुमार तिवारी, समसुद्दौला सिद्दीकी, सुरेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार, अनुज कुमार, मुरलीधर सिंह, नित्यानंद सिंह, मनीष कुमार, बीरेंद्र सिंह, विजयेन्द्र विजय सतेन्द्र सिंह आदि प्रमुख थे।
जीएम ने किया छपरा स्टेशन का निरीक्षण
सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, बनारस मंडल के जीएम राजीव अग्रवाल विशेष ट्रेन से गोरखपुर से छपरा पहुंचे। जंक्शन पर पहुंचते ही छपरा कचहरी स्टेशन जाकर मेडिकल यान तथा दुर्घटना राहत यान के लिए साइडिंग बनाने का निर्देश दिया तथा कचहरी से जंक्शन के बीच एक लाइन बिछाने का भी निर्देश दिया। वहीं छपरा जंक्शन पर पैदल पुल का विस्तारीकरण करने का निर्देश दिया। मौके पर गाड़ी और ड्राइवर क्रू लोको पायलट रनिंग रूम मैं साफ सफाई तथा अतिरिक्त भवनों के निर्माण का निर्देश दिया। स्टेशन पर स्थित प्रतिक्षालय का भी निरीक्षण किया, यूटीएस टिकट, आरक्षण काउंटर तथा साधारण यात्री हॉल का निरीक्षण करते हुए संबंधित निर्देश जारी की। जबकि साथ में मंडल रेल प्रबंधक बीके पंजियार निर्माण विभाग मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुधांशु शर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, मुख्य सिग्नल इंजीनियर आरके पांडे, आरसी श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार पाठक, दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षक के खाते से उडाए 60 हजार रुपए
सारण : छपरा भारतीय स्टेट बैंक शीतलपुर शाखा से एक शिक्षक के खाता से साईबर अपराधियों ने 60 हजार रुपये उड़ा लिए। इस साइबर अपराध का मामला थाना में दर्ज कराई गई है। दर्ज की गई प्राथमिकी मे दरियापुर स्थित मध्य विद्यालय ढोगहा के शिक्षक धनंजय कुमार के खाते से गया जिले के इमामगंज थाना के कादर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार राय के खाते में साइबर क्राइम कर पैसा ट्रांसफर कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
सारण : छपरा नगरा ओपी गोलंबर के समीप तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने 55 वर्षीय बिगन सिंह को धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बास बल्ला से सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे तथा लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। वहीं डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दी गई।
लोगों का मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन : शैलेन्द्र सिंह
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव के छठे दौर के लिए प्रचार अभियान शुक्रवार को समाप्त हो गया है। महाराजगंज संसदीय सीट के लिए भी प्रचार का शोर थम चुका है। इस बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि महाराजगंज सीट पर एनडीए की जीत एकतरफा होगी और एक बार फिर महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ही सांसद बनेंगे। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महाराजगंज में स्थिति एकदम स्पष्ट है। एनडीए के कार्यकर्ता और नेता ही एकजुट नहीं, बल्कि जनता का भी अभूतपूर्व समर्थन हमें मिल रहा है। हमारे खिलाफ जो भी हैं, उनकी सभाओं का हाल देखने से ही स्पष्ट हो जाता है कि जनता का मूड क्या है। महाराजगंज की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भी एनडीए के उम्मीदवार को ही वोट देना है और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश का है जिसमें जनता उस एनडीए सरकार को चुनने का मन बनाया है जो देश की सीमा की रक्षा भी जानती है और देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों के घर में घुसकर वार करने की हिम्मत रखती है। देश के दुश्मनों से निबटने के लिए सेना को हथियार चलाने की छूट एनडीए सरकार ने दी है। इतिहास गवाह है कि कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में देश में धमाके होते थे, एनडीए की सरकार में सीमा पार भी भारतीय सेना के शौर्य का डंका बज रहा है। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में सरकार ने विकास के जिन पैमानों की स्थापना की, उसे केंद्र की एनडीए सरकार ने पूरे देश में लागू किया। बिहार आगे बढ़ रहा है और देश को भी पांच सालों की एनडीए सरकार ने आगे बढ़ाया है। बिहार की हर सीट एनडीए के खाते में आएगी और देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में मजबूत सरकार बनेगी।
शिक्षक संघ ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया एतराज़
सारण : छपरा दधीचि नगर दहियावां स्थित कार्यालय में प्रमंडलीय शिक्षक संघ के सचिव चन्द्रमा सिंह की अध्यक्षता में बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के समान कार्य समान वेतन को लेकर वर्षों से चल रहे संघर्ष में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सरकार के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद शिक्षक संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक बैठक का आयोजन किया। जहां शिक्षकों ने कहा की हार नहीं मानेंगे रार नहीं ठानेगे। वहीं इस बैठक में प्रमंडलीय शिक्षक संघ के वरीय सदस्य जटी विश्वनाथ मिश्र, अरुण कुमार पांडे, सत्येंद्र पांडे, जोगेंद्र सिंह, मनधारी सिंह, दिनबंधु माझी, मणिभूषण, दूधनाथ माझी, अवधेश प्रसाद, रश्मि कुमारी, रजनीकांत सिंह, डॉ विजय कुमार, शिव कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, पंकज सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत
सारण : छपरा गरखा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतामनगंज बाजार के पास परसा गांव निवासी सचिन कुमार की धक्का लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं आक्रोशित लोगों ने चालक सोनू कुमार जो खाकी बाबा टोला निवासी का बताया जाता है, को लोगों ने पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराते हुए शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों ने और घायल चालक के ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस पीटने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है।
मदर्स डे की पूर्व संध्या लियो क्लब ने कार्यक्रम किया आयोजित
सारण : छपरा अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण एवं लियो फेमिना ने मदर्स डे की पूर्व संध्या पर जायका रेस्टूरेंट में माताओं के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुवात लियो सदस्यों की माताओं ने एकसाथ केक काटकर किया एवं वहाँ मौजुद सभी सदस्यों को अपने हाथों से केक खिलाकर अपना आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायंस 322E के जिलापाल डॉ. एसके पान्डे ने कहा कि इस धरती पर माँ हीं एक ऐसी जननी है, जिसका आशीर्वाद हमारे ऊपर तब तक बना रहता है जब तक हमारे शरीर में सांस है। अत: उन्होंने सभी युवा सदस्यों को इस विशेष अवसर पर सिख देते हुए कहा कि चाहे जिवन में कुछ भी हो जाए हमें अपने माँ का दिल नहीं दुखाना चाहिये क्युंकि माँ की ममता अनमोल होती है जिसे हमसभी को जिवन भर महसूस करने की जरूरत है।
कार्यक्रम को लियो चेयरपर्सन लायन डॉ नवीन द्विवेदी, लायन विक्की आनंद ने भी अपने प्रेरणा भरी बातों से संबोधित किया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने भी अपने माँ को उनके सम्मान में उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। मौके पर मुख्य रूप से जिलापाल लायन डा एस के पान्डे, लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, फेमिना अध्यक्ष मधुमीता, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास, शवेता राय, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अभिषेक गुप्ता, धर्मेंद्र रस्तोगी, संदीप सैनिहाल, अनुरंजन, स्वराज, रवी कुमार, प्रकाश, एसके सिंह, नारायण कुमार, सुशांत, अमन, प्रियंका, पूजा, लायन डा एन के द्विवेदी, लायन अजय सिन्हा, लायन विक्की आनंद के साथ क्लब सदस्यों की माताएँ एवं बहनें मौजुद थीं। मंच संचालन लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया। कार्यक्रम के संचालन के दौरान मनोज वर्मा ने भी कई बार माँ की ममता से जुड़ी हुई बातों को कविता के माध्यम से सबके बीच रखकर भाव-विभोर कर दिया । उक्त जानकारी लियो पीआरओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।