Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

11 मई : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

प्याऊ  का हुआ उद्घाटन

दरभंगा : हमारे लिए जल ही जीवन है, प्यासे को पानी पिलाना बड़े पुण्य का काम है, पर्याप्त मात्रा में जल-ग्रहण करने से भोजन ठीक से पचता है तथा शरीर का संतुलित विकास होता है। दुर्भाग्यवश हमारी व्यावसायिक गतिविधियों ने आज पीने लायक पानी को भी संकट में डाल दिया है। जल नहीं तो कल नहीं। उक्त बातें भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा, दरभंगा के सौजन्य से दिलावरपुर-कबीरचक मोहल्ला में एलसीएस कॉलेज के मुख्य द्वार से पूर्व निःशुल्क शीतल पेयजल व्यवस्था ‘प्याऊ’ का उद्घाटन करते हुए एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने कहा। उन्होंने कहा कि परिषद् द्वारा भीषण गर्मी में जगह-जगह ‘प्याऊ’ की व्यवस्था सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल है। इससे आम लोगों विशेषकर गरीब, ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वालों को काफी लाभ होगा, क्योंकि उन्हें भीषण गर्मी में जल के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

मुख्य अतिथि के रूप में परिषद् के प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार ने कहा कि हम अपने आर्थिक लाभ के लिए पर्यावरण एवं जल स्रोतों को नष्ट कर रहे हैं, जिससे भूमिगत जल लगातार तेजी से घट रहा है। आज शुद्ध पेयजल की उपलब्धि एक ज्वलंत समस्या बन गई है। यदि शीघ्र हम इसका निदान नहीं कर पाए तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी। हमारे शरीर में  70 से 80 प्रतिशत भाग जल का होता है। स्वस्थ रहने के लिए शुद्ध जल का सेवन आवश्यक है, क्योंकि दूषित जलसेवन से पीलिया, पेचिश, पथरी, चेचक, गैस बनना तथा अन्य संक्रामक रोग उत्पन्न होते हैं। पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि आज जीवन के लिए परम आवश्यक पेयजल का संकट सर्वत्र उत्पन्न हो गया है, जिसके लिए हम सभी मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।इस तरह की समस्याओं के निदान हेतु सामुदायिक प्रयास आवश्यक है। ऐसे प्याऊ की जगह-जगह पर व्यवस्था से दूर-दूर से आए राहगीरों एवं गरीबों को विशेष रूप से लाभ होगा। परिषद् के पूर्व अध्यक्ष एवं योग विशेषज्ञ अनिल कुमार ने कहा कि जल के बिना हमारा पूरा जीवन ही अंधकारमय हो जाएगा। प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन 3 से 5 लीटर शुद्ध पानी पीना चाहिए। योग के माध्यम से जलनेति कर हम अपने पेट को साफ कर, स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

मारवाड़ी महाविद्यालय के एन एस एस पदाधिकारी डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि पेयजल उपलब्धता के लिए सिर्फ सरकार पर निर्भरता उचित नहीं है, बल्कि परिषद् जैसे सामाजिक संगठनों के द्वारा सराहनीय एवं प्रशंसनीय प्रयास करना चाहिए। इस समय शुद्ध जल के लिए हाहाकार मचा है। ऐसे स्थिति में परिषद् के इस कार्य में सबों को हाथ बटाना चाहिए। अध्यक्षीय संबोधन में परिषद् के अध्यक्ष प्रोफेसर रामानंद यादव ने कहा कि सजीव-सृष्टि के लिए हमेशा जल का सर्वाधिक महत्त्व रहा है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। हमने पूर्व में ही जल का अत्यधिक दुरुपयोग किया है तथा उसे प्रदूषित भी किया है, जिससे अधिकांश जल उपयोग लायक नहीं बचा है। गर्मी में शरीर को अत्यधिक जल की जरूरत होती है। शरीर में जल की कमी से अनेक बीमारियां, यथा पेशाब में जलन, अपच तथा त्वचा में रूखापन आदि बीमारियां उत्पन्न हो जाती है। इस अवसर पर डॉ शंकर झा, डॉ अभय कुमार यादव, डॉ पंकज प्रकाश, राजकुमार,  भारत कुमार मंडल आदि ने शुद्ध पेयजल के सेवन के महत्त्व पर प्रकाश डाला, जबकि संतोष कुमार, उत्कर्ष, शुभम तथा प्रणव नारायण आदि ने सकारात्मक सहयोग किया। आगत अतिथियों का स्वागत तथा कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष आनंद भूषण ने किया।

छात्र महासचिव ने किया सीएम विधि महाविद्यालय का निरीक्षण

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर द्वारा मूलभूत सुविधाओं को लेकर सीएम विधि महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर महासचिव उत्सव पराशर ने कहा कि सीएम विधि महाविद्यालय के छात्र संघ द्वारा विभिन्न समस्याओं व महाविद्यालय में विभिन्न नए कोर्स को संचालन करने के लिए कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय छात्र संघ को भी एक ज्ञापन सौंपा गया था, जिसके उपरांत हमने माननीय कुलपति के समक्ष महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से अवगत करवा दिया, साथ ही अभी छात्र संघ द्वारा विभिन्न महाविद्यालय की समस्याओं का संग्रह भी किया जा रहा है, क्योकि विभिन्न महाविद्यालय में जहाँ अबतक मूलभूत सुविधा अबतक बहाल नही हुआ है वैसे महाविद्यालय में छात्र संघ के प्रयास से हम ये सुविधा लागू करवाएंगे, इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बदरे आलम खान से भी विभिन्न मुद्दे पर बात हुई महासचिव ने कहा कि  हमें उम्मीद है जल्द से जल्द महाविद्यालय हित मे छात्र संघ के मांगो को प्राचार्य द्वारा समाधान किया जाएगा।

छात्रसंघ द्वारा महाविद्यालय अध्यक्ष बृज मोहन सिंह के नेतृत्व में छात्र संघ महासचिव उत्सव पराशर के समक्ष महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से संबंधित 15 सूत्रीय मांग पत्र महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बदरे आलम खान को सौंपा गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के संयुक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष नवनीत रंजन उपस्थित थे, इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष ब्रिज मोहन सिंह ने कहा कि हम विभिन्न मांगो और मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूर्व में भी महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप चुके हैं, इसके साथ ही विश्वविद्यालय के अध्यक्ष छात्र कत्लयान प्रो. रतन चौधरी सर को भी महाविद्यालय के विभिन्न समस्याओं से रूबरू करवा चुके है, हमारी मांगे हैं कि अविलंब हमारी लंबित मांगो को छात्र हित व महाविद्यालय हित को ध्यान में रखते हुए अविलंव इस दिशा में कदम उठाया जाए हमारी मांगे इस प्रकार है।  महाविद्यालय में वाटर प्यूरिफिकेशन की नियमित सफाई, महिला एवं पुरुष शौचालय की व्यवस्था किया जाए, महाविद्यालय मे छात्र एवं छात्रा के लिए अलग अलग विनोद कक्ष की व्यवस्था करवाया जाए, महाविद्यालय में वाचनालय की सुविधा बहाल किया जाए, महाविद्यालय में अबतक साईकल स्टैंड की व्यवस्था नही किया गया है जल्द से जल्द इसके लिए शेड लगाया जाए, पुस्तकालय में सिलेबस के अनुरूप नई पुस्तकों की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, महाविद्यालय में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था किया जाए,कक्षा कक्ष की नियमित साफ सफाई का ध्यान रखा जाए, महाविद्यालय में खेल को बढ़ावा हेतु खेल सामग्री की खरीदारी किया जाए, महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने हेतु ध्यान दिया जाए,एलएलएम व विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स को चालू करने हेतु अविलंव प्रयास किया जाए, महाविद्यालय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति किया जाए ताकि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके, एनएसएस को सही से संचालन किया जाए, महाविद्यालय में कैंटीन की व्यवस्था चालू किया जाए, महाविद्यालय में छात्रो के लिए छात्रावास की व्यवस्था किया जाए, इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय अध्यक्ष राकेश साह, शिवेंद्र नाथ, गीतांजलि मिश्रा, एस. एफ.एस. प्रमुख विकास झा के साथ अन्य छात्र/छात्रा मौजूद थे।

मुरारी ठाकुर