11 मार्च : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

 डुमरियाघाट में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

केसरिया, पूर्वी चम्पारण : केसरिया प्रखंड अंतर्गत डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के राज मार्ग 28 पर डूमरिघाट थाना पुलिस रात्री गस्ती के दौरान रविवार को में आलू लदी ट्रक से 246 कार्टन शराब की बड़ी खेप को ट्रक व चालक समेत दो तस्कर को दबोच लिया। गस्ती के दरमियान गोपालगंज की ओर से तेज गति से आरही एक ट्रक को पुलिस ने रोका तो ट्रक चालक डर कर वाहन को भगाने लगा तभी डुमरिया घाट पुलिस सकते में आई और पीछा कर मोटल के समीप पकड़ लिया। वहीं ट्रक में लदे आलू का गहन जांच कर 246 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। वही मौके से दो तस्कर को धर दबोचा है। पकड़े गए कुल शराब की संख्या 8532 बोतल है। थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के सामली जिले के कंगला थाना अंतर्गत लोहरीपुर गाँव निवासी सालिम दूसरा अमीर अली हैं। जो हरियाणा से एचआर 45 ए 1248 ट्रक में आलू नाम पर भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करता है। जिसको छूपा कर गोपालगंज से दरभंगा लेजा रहा था।बरामद अंग्रेजी शराबों में इम्पेरियल ब्लू 750 एमएल की 20 कार्टून विस्की व 375 एमएल की 64 कार्टून व 180 एमएल की 64 कार्टून व रॉयल स्टैग कम्पनी की 375 एमएल की 50 कार्टून 180 एमएल की 48 कार्टून शराब शामिल है। जो हरियाणा निर्मित है। वहीं इस करवाई में थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे के साथ एसआई हरेंद्र कुमार व सेफ के जवान शामिल थे।घटना कि पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दूबे ने बताया कि ट्रक से बरामद कि गई सभी आलू को डाक करने की प्रक्रिया की जा रही है आलू करीब 145 बोरिया है।

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही सक्रिय हुआ प्रसाशन

मोतिहारी : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही प्रसाशन सक्रिय हो गया है। सार्वजनिक स्थलों पर लगे होर्डिंग बैनर को हटाया गया। वही राजमार्ग 28, जीवधारा पेट्रोल पंप पर स्टैटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की गहन जांच की गई। टीम में तैनात पुलिस बल व मजिस्ट्रेट ने हर छोटी बड़ी वाहनों की जांच की।

swatva

प्रशिक्षु शिक्षकों ने किया रिजल्ट को लेकर हंगामा

मोतिहारी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई-पूर्वी चम्पारण के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह की उपस्थिति मे बीआरसी स्थित स्टडी सेंटर द्वारा एनआईओएस के डीएलईडी के प्रशिक्षु शिक्षक के 506 एवम 507 के रिजल्ट मे हुई गडबडी तथा 514 के लेसन प्लान के रिजल्ट मे हुई भारी गडबडी के संबंध मे बीईओ अजीत कुमार शर्मा से वार्ता हुई। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने स्पष्ट कहा कि स्टडी सेंटर की चुक के कारण हम यहां के तमाम शिक्षक साथियो के भविष्य के साथ खिलवाड हर्गिज बर्दाश्त नही करेंगे। बीईओअजीत कुमार शर्मा ने तत्क्षण सुधार कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सभी प्रशिक्षु शिक्षक शांत हुए मौके पर मदन देवनाथ जिला सचिव-मृत्युंजय ठाकुर जिला उपाध्यक्ष-सुनील कुमार, अनील कुमार जिला मिडिया प्रभारी-विनोद कुमार पाण्डेय के साथ साथ स्टडी सेंटर से शशिरंजन पाठक, मुकेश सिंह, सुरेश दास, मो.मेराज, शत्रुध्न गिरी, मो.जहाँगीर आलम, नागेन्द्र कुमार शर्मा, अजय शंकर मिश्रा, विनोद राम, कलावती गुप्ता, चंद्रशेखर सिंह, चन्दन कुमार  जायसवाल, अर्चना गुप्ता, भोलाशंकर जायसवाल, अमित सिंह, प्रभात रंजन कुमार, सीमा कुमारी, गरिमा, निक्की कुमारी, जयप्रकाश नारायण प्रसाद, शर्मा जी, मो.समी अख्तर आदि प्रशिक्षु शिक्षक मौजूद थे।

(राजन दत्त द्विवेदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here