11 जून : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

कार और ऑटो की टक्कर में नौ घायल

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग के मलमल्ला चौड़ के समीप एक कार तथा ऑटो की टक्कर हो गयी। इस घटना में ऑटो सवार नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में महुआ थाना क्षेत्र के सूरतपुर गांव के सोहन पासवान और उसकी पुत्री वंदना कुमारी, पटोरी थाना क्षेत्र के लाल किशोर सिंह, महुआ थाना क्षेत्र के पानापुर लंगुराही गांव के राजकरण गिरी, राजापाकर थाना क्षेत्र के बेलकुंडा गांव की गिरजा देवी, उसकी पतोहु श्रद्धा देवी तथा उनके दो साल का पुत्र आयुश कुमार, और सदर थाना क्षेत्र के रजौली गांव के लखिंद्र महतो हैं। घायलों में राजकरण गिरी, लखिंद्र महतो, गिरजा देवी तथा लाल किशोर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि ऑटो महुआ की ओर जा रही थी तभी महुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की कार ऑटो से टकरा गयी। सदर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और मामले की छानबीन के बाद कार तथा ऑटो को जब्त कर थाने ले गयी।

ट्रैक्टर चोरी

वैशाली : हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र स्थित लोदीपुर के सीमेंट ईंट फैक्ट्री के समीप से एक ट्रैक्टर चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के सब्बलपुर गांव के दहाउर राय का ट्रैक्टर, ईंट लादकर उसके गांव के ही चालक इंद्रजीत राय द्वारा पटना ले जाया जा रहा था; तभी लोदीपुर मोहल्ला के सीमेंट ईंट फैक्ट्री के समीप ट्रैक्टर को खड़ी कर चालक शौच के लिए गया और जब लौटा तो उसकी ट्रैक्टर गायब थी। ट्रैक्टर मालिक दहाउर राय ने नगर थाना में अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

swatva

रोड ढलाई का विरोध करने रॉड से मारा

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में निजी ज़मीन पर रोड ढलाई का विरोध करने पर भू-स्वामी के सिर पर लोहे के रॉड से मार कर घायल कर दिया गया। यह घटना मझौली पंचायत के वार्ड नंबर- 5 में हुई। इस मामले में भू-स्वामी उपेंद्र चौधरी के फर्दबयान पर राहुल, मधुकांत चौधरी और अनिकेत कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। परन्तु अभी तक किसी के गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। उपेंद्र चौधरी का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

सड़क दुर्घटना में पूर्व सरपंच की मौत

वैशाली : सराय थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-22 पर थाना के ही समीप सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में पूर्व सरपंच 65 वर्षीय रामाशंकर यादव की मौत हो गई। इस घटना में पूर्व सरपंच का पुत्र भी घायल हो गया। बताया जाता है कि पूर्व सरपंच रामाशंकर यादव सराय थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर पटेढा गांव के रहने वाले थे। इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए तथा मुआवजे के लिए एनएच को जाम कर दिया। पुलिस को भी घटना स्थल पर पहुंचने में काफी विलंब हुआ और लोगों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। पुलिस को भी स्थिति से निबटने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस टकराव में कई पुलिसकर्मी तथा ग्रामीण घायल हो गए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर आठ घंटे के बाद जाम छूट पाया। परन्तु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ग्रामीणों ने फिर से चार घंटे के लिए सड़क जाम कर दिया। बड़ी मशक़्क़त के बाद शाम के करीब सात बजे यातायात सामान्य हो पाया।

बाइक सवार से बैग छिना

वैशाली : हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-लालगंज मार्ग पर चांदी गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक से बैग छीन लिया। बैग छीनने के क्रम में युवक ऋषि रंजन कुमार का बाइक से नियंत्रण छूट गया जिससे वह सड़क पर गिर गया। इसके बाद अपराधी उसकी बाइक को भी लेकर भाग गए। बताया जाता है कि ऋषि रंजन कुमार मुजफ्फरपुर जिला के पारु थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव के निवासी हैं। ऋषि रंजन कुमार ने सदर थाना में दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उनके बैग में नगद 60 हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल तथा अन्य कागजात थे।

रेलवे ट्रैक के पास अधेड़ महिला का शव बरामद

वैशाली : हाजीपुर राजकीय रेल थाना क्षेत्र के देसरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिग्नल के रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ महिला का शव देखा गया। इस घटना की खबर पाते ही स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक के पास जुट गए तथा इसकी सूचना देसरी रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक ने राजकीय रेल पुलिस हाजीपुर को इसकी सूचना दी। इस घटना की सूचना पाकर देसरी पुलिस भी शव का शिनाख्त कराने में जुट गयी। लोगों का मानना था कि दोपहर बाद देसरी से चकसिकन्दर की ओर दो सवारी ट्रेन गई थी और उसी में से गिरने के कारण महिला की मृत्यु हुई होगी। बताया जाता है कि महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है तथा उसने लाल साड़ी पहन रखी है। हाजीपुर जीआरपी के पहुंचने तक देसरी थाना की पुलिस ने शव की सुरक्षा में चौकीदारों की तैनाती कर दी थी।

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here