11 जून : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डंका नहीं बजने पर विजयी टीम ने डंका वादक पर चाकू से किया हमला

सारण : क्रिकेट मैच में जीत के बाद विजयी टीम ने डंका वादक द्वारा जीत पर डंका नहीं बजने से नाराज़ टीम के सदस्यों ने डंका वादक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

भगवान बाजार थाना क्षेत्र के सतघरवा में बलिया और छपरा टीम के बीच चल रहे क्रिकेट मैच में जीत के बाद डंका बजाने को लेकर जमकर मारपीट में डंका बादक कमेशर राम के पुत्र विनय कु0 राम गंभीर रुप से घायल हो गये। घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज चल रहा है। वही घटना के कारण बताया जा रहा है।

swatva

सतघरवा में क्रिकेट मैच चल रहा था। जब क्रिकेट मैच के आखिरी क्षण में बलिया टीम की जीत हुई तो टीम के समर्थक स्थानीय युवकों ने डंका वादक विनायक कुमार राम से डंका बजाने को कहां जब डंका वादक डंका नहीं बजाया तो उनको जातिसूचक गाली देते हुए जमकर पिटाई किया गया। वही डंका वादक पर चाकू से भी वार किया गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जलजमाव से स्थायी निपटारे के लिए 14 जून को बैठक

सारण : गुदरी बाजार राजेंद्र काॅलेजिएट स्कूल से लेकर टक्कर मोड़ तक वर्षों से सालोभर नालों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। लगातार जलजमाव से स्थानीय लोग त्रस्त हैं। दुकानदारों का व्यवसाय इससे प्रभावित होता है। कई दुकान तो बन्द हो गए तथा कई बन्दी के कागार पर हैं। इस कोरोना रुपी महामारी के आतंक से त्रस्त स्थानीय लोग भयभीत हैं कि गंदे जलजमाव से संक्रमण का खतरा है। फिर भी स्थानीय प्रशासन सफाई को लेकर उदासीन है।

इस समस्या के स्थायी निदान हेतु आगामी 14 जून रविवार को दिन के 1 बजे पाण्डेय लेन गुदरी बाजार में स्थानीय नागरिकों ने एक बैठक रखा है जिसमें इस समस्या के स्थायी निदान हेतु आन्दोलन की रुप रेखा निर्धारित किया जाएगा। ज्ञात हो कि पूर्व में अतिक्रमण को जलजमाव का कारण मानते हुए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया तोड़ा गया और उसका कचरा नालों में ही छोड़कर नगर निगम ने अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली। दूसरी तरफ हर घर नल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क को तोड़ने के बाद उसका कचरा भी ज्यों का त्यों छोड़ दिया गया है।इस सबसे समस्या और गंभीर हो गई है। लोगो का आना जाना मुहाल हो गया है।इस समस्या से निजात हेतु स्थानीय लोग नगर निगम तथा जिला प्रशासन से गुहार लगा लगा कर थक चुके हैं परन्तु आज तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।अब लोगों का सब्र टूट चूका है।अतः रविवार को बैठक के द्वारा आन्दोलन की रुप रेखा तैयार करने को बाध्य हैं।

मुर्गी फार्म को हटाने के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सारण : मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मुर्गी फार्म बीच गांव में रहने के कारण पुलिस प्रशासन को कई बार हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद भी नहीं हटाया गया जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा मसरख मोहम्मदपुर एसएस 90 को घंटो जाम किया गया ग्रामीणों का यह मांग था कि जब तक यह मुर्गी फार्म 20 गांव से नहीं हटता है कब तक यह जाम नहीं हटेगा बढ़िया पुलिस प्रशासन की मांग की जा रही थी। डीएसपी मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा द्वारा आश्वासन के बाद इस जाम को हटाया गया। डीएसपी श्री सिंह ने कहा कि अविलंब इस पर कार्रवाई करते हुए हटाने के लिए मशरख सीईओ ललित कुमार सिंह तथा डीएसपी एसडीओ मुहावरा को इसकी सूचना दें हटाने का आश्वासन दिया गया। तब ग्रामीणों द्वारा इसको हटाया गया मौसम पुलिस प्रशासन सूचना मिलते ही जाम के जगह पर पहुंच थाना प्रभारी रत्नेश कुमार रत्नेश कुमार एस आई अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस पुलिस टीम दल बल के साथ डटे हुई थी।

जून तक नाली-गली व नल-जल योजना को पूरा करने का डीएम ने दिया निर्देश

सारण : शहर बीचों-बीच खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य मे तेजी लाने एवम छपरा शहर को जल जमाव मुक्त करने का निदेश देते हुए | जिलाधकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समीक्षा बैठक में सभी नगर पंचायतों में जून माह के अंत तक नल-जल एवम पक्की नली-गली योजना को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का लक्ष्य दिया गया।

भाजपा विधायक ने शुरू की जनसंपर्क अभियान

सारण : विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने छपरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नम्बर-205 से हर घर भाजपा जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की.इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की यह अभियान एक साथ पूरे भारत में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए पार्टी ने अपने बूथ स्तर के सप्तऋषियों को 25 घरों में जाने को कहा है. ये सप्तऋषि लोगों को मोदी सरकार-2.0 की उपलब्धियां गिनाएंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. जनसम्पर्क अभियान के दौरान लोगों को आदरणीय पीएम मोदी जी की चिट्ठी और उपलब्धियों की पुस्तिका भी दी जाएगी।
.
उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश की जनता के नाम पर एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में 2019 से लेकर 2020 तक में किए गए कामों के बारे में चर्चा की गई है. प्रधानमंत्री ने जनता को प्रिय स्नेहीजन कहकर संबोधित किया है. इस चिट्ठी में ‘वन रैंक वन पेंशन’, ‘वन नेशन वन टैक्स’, ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास’, जैसी उपलब्धियों का जिक्र है. साथ ही धारा 370, 35a, तीन तलाक, राम मंदिर निर्माण जैसे बड़े फैसलों के बारे में भी बताया गया. प्रधानमंत्री की इस चिट्ठी को बीजेपी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में बांटेंगे। इस दौरान विधायक के साथ नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, धरना प्रसाद,अजय प्रसाद, संजीव कुमार बोधा, रमाकांत मिश्र, बबलू, गुड्डू, धर्मनाथ प्रसाद इत्यादी सम्मिलित हुए.

एबीवीपी ने परीक्षा परिणाम एवं अन्य मांगों को ले लिखा पत्र

सारण : परीक्षा के परिणाम एवं अन्य मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ एबीवीपी ने एक खुला पत्र लिखकर चेतावनी दी है, खुला पत्र सोशल मीडिया के अनुसार फेसबुक ,इंस्टाग्राम, टि्वटर ,व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इत्यादि चीजों से बिहार सरकार को चेतावनी दिया गया है जयप्रकाश विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय विद्यालय संगठन मंत्री धीरज कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के तानाशाही, हिटलर शाही और अदूरदर्शीता हठधर्मी है विश्वविद्यालय संयोजक रवि पांडे कहां की कब तक बिहार के छात्र ,सरकार के गलती का खामियाजा अपने भविष्य को बलिदान देकर चुकाएगा।आखिर परीक्षा में नियमितता का दोषी कौन।

जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार ने कहा कि दोषीअध्यक्ष बोर्ड पदाधिकारी आनंद किशोर को को बचाने का प्रयास क्यों। उच्चस्तरीय जाँच क्यों नही पूजा रावत नगर सह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 इस भीषण महामारी मैं छात्रों अभिभावकों के पास आर्थिक तंगी है नगर सह मंत्री माधुरी शर्मा ने कहा कि वहीं दूसरी ओर किरायेदारों व निजी शिक्षण संस्थानों का शुल्क जमा करने का दबाव ।क्या करें छात्र अभिभावक , बंसीधर विभाग प्रमुख छात्रों की शिक्षण कार्य बड़े पैमाने पर प्रभावित हो रहे हैं। सरकार मौन क्यों ? . इत्यादि चीजों को लिखकर दिया गया

छात्रों के विभिन्न समस्याओं के समाधान होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जिला संयोजक अंकित सिंह, शुवम यादव, प्रशांत सिंह, ललीता यादव, प्रीत कुमार, यसबंद कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, नगर सह मंत्री सुबोध कुमार शर्मा, राकेश कुमार यादव, गरखा प्रखंड का संयोजक मनीष कुमार, नगरा के कार्यकर्ता नीरज कुमार यादव, मयंक सिंह, अविनाश चौहान, रानी सिंह, श्वेता सिंह, अमृता कुमारी ,निशा तिवारी, रोहित कुमार ,घनश्याम तिवारी, विष्णु शरण तिवारी ,अमर पांडे, मनीष भारद्वाज ,सिद्धार्थ कुमार शर्मा, सैकड़ों कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर बिहार सरकार को दिया गया।

हर घर भाजपा अभियान में नेताओं ने की शिरक़त

सारण : भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने “हर घर भाजपा” अभियान के तहत मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरा होने पर छपरा विधानसभा के मौना शक्ति केन्द्र के बूथ नं 118-119 पर भाग लिया, मौके पर भाजपा छपरा सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष श्री विश्वास गौतम, मंडल महामंत्री श्री अर्जुन कुमार सिंह, पिछड़ी जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कुमार, सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक हिमांशु सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने शुरू की हर घर भाजपा अभियान

सारण : फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में 39 मंडलों में घर-घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी। आज भाजपा के सारे विधायक सांसद पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता आज अपने-अपने बूथों पर शक्ति केंद्रों पर जाकर प्रधानमंत्री के पत्र के साथ घर घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के साथ उनके अपने बूथ हरिनारायण वुथ संख्या27 पर सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जनसंपर्क एवं प्रधानमंत्री के पत्र के वितरण की शुरुआत की एवं पत्रकार वार्ता में सम्मिलित हुए जिला अध्यक्ष ने अपने बूथ संख्या के 187 पर घर-घर जनसंपर्क एवं पत्र वितरण की शुरुआत उसके बाद छपरा साहिबगंज मोहल्ले में पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू चौहान के साथ घर-घर संपर्क किया। और पत्र वितरण किया उसके बाद महाराजगंज के संसदीय क्षेत्र के बनियापुर विधान सभा मे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ पत्र वितरण एवं घर-घर जनसंपर्क किया एवं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने गांव माधवपुर मिश्रौलिया वूथ पर जाकर प्रधानमंत्री के पत्र साथ के वितरण किया।

घर घर जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की उनके साथ माझी विधानसभा के प्रभारी जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह बृजमोहन सिंह एवं महा संपर्क अभियान के माझी प्रभारी एवं जिला शिक्षक मंच के अध्यक्ष प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने की विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने जिला अध्यक्ष के साथ अपने बूथ पर संपर्क अभियान की शुरुआत की इसी क्रम में तरैया में पूर्व विधायक जनक सिंह सोनपुर में पूर्व विधायक विनय सिंह ने गरखा में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने जिला महामंत्री एवं गरखा प्रभारी शांतनु कुमार के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने प्रभुनाथनगर बूथ में घर घर संपर्क अभियान एवं पत्र वितरण की शुरुआत महामंत्री और छपरा के विधानसभा के प्रभारी रामाशंकर सिंह के साथ साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज सिह आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत की आज का यह कार्यक्रम सारे मंडलों में सारे विधानसभाओं में सारे बूथों पर एवं पंचायतों को शक्ति केंद्रों में आयोजित की गई थी इसमें मुख्य रूप से जिले के सारे पदाधिकारी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष मंच मोर्चा के अध्यक्ष कार्यकारी सारे लोग सारे वरिष्ठ नेता इस में लगे हुए हैं । जलालपुर मिश्रौलिया में प्रमोद सिग्रीवाल, बलवंत सिंह, बृजमोहन सिंह, रामाशंकर शेड्यूल एवं जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मकसूदन बाबा ,सहित वहां के मंडल अध्यक्ष ढुलमुल सिंह, इत्यादि कार्यकर्ता वरिष्ठ पदाधिकारी गण और नेतागण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here