सांसद ने कुलना गांव को लिया गोद
नवादा : जिले के लोजपा सांसद चन्दन सिंह ने अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र कुलना गांव को गोद लिया है। इससे संबंधित पत्र समाहर्ता को सौंपा है । इसके साथ ही अब कुलना गांव के लोगों के बीच विकास की उम्मीद जगी है ।
इसके पूर्व सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नरहट प्रखंड क्षेत्र के बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह की जन्मभूमि खनवां को गोद लिया था। अब जिले का यह दूसरा ऐसा गांव अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र का कुलना है जिसे सांसद ने गोद लिया है। सांसद के इस निर्णय का कुलना के राजेश कुमार, कृष्णनंदन सिंह, गारो सिंह समेत तमाम बुद्धिजीवियों ने स्वागत किया है ।
राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर गरीबों को कराया भोजन
नवादा : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73 वां जन्म दिन गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में राजद कार्यकर्ताओं ने गरीबों को भोजन कराया।
जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने बताया कि पार्टी के निर्देश पर लालू प्रसाद के जन्म दिन पर न तो केक काटा गया और ना ही कैंडल जलाया गया। इस मौके पर आसपास के गरीबों को भोजन कराया गया। नवादा शोभ मंदिर के भदौनी पशु हाट के पास राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के 73 वें जन्म दिन पर एक हजार गरीबों को भोजन कराया गया। वहीं गोविन्दपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यालय के पास अशोक यादव के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया गया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद गरीब-गुरबों, पिछड़े, दलित, शोषित, वंचित व जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले राज नेता है।
उनका जीवन मानवीयता, सामाजिक न्याय एवं कौमी एकता को समर्पित रहा है। इस लिए उनके जन्म दिन पर न तो केक काटा गया और न ही मोमवत्ती जलाई गई। बल्कि गरीबों को खाना खिलाया गया। इस कोरोना संक्रमण काल में लगे लॉक डाउन में गरीबों को केक नहीं बल्कि भर पेट भोजन की आवश्यकता है। इसलिए राजद अपने नेता के जन्म दिन पर गरीबों को भोजन कराया।
रजौली के अनुमंडलीय कार्यालय में दोपहर 1 बजे से संजय यादव के नेतृत्व में गरीबों को भोजन कराने का कार्यक्रम शुरू किया गया। उन्होने बताया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर गरीबों को भोजन कराने का कार्य राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया। मौके पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी विभा देवी, अशोक यादव, अनिल सिंह, प्रिंस तमन्ना, पप्पू यादव, नन्दकिशोर वाजपेयी सहित कई लोग मौजूद थे
असामाजिक तत्वों ने नया बाजार पाती में लगाई आग
नवादा : जिले के अकबरपुर नया बाजार पाती में लगाये जा रहे सब्जी बाजार में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगा दिया गया, लेकिन बड़ा हादसा होते होते टल गया। जब तक स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब तक कई सब्जी वाले के लगाए गए टेंट एवं सब्जी जल चुकी थी। जिसमें वहां रखें बैगन, परवल, आलू ,टमाटर ,जलकर राख ह़ो गया। कुछ सब्जी दुकान को ग्रामीणों के द्वारा बचा लिया गया ।
जानकारी के अनुसार नया बाजार पांती सब्जी बाजार में सब्जी बेचने के बाद शाम को बिक्रेता अपने-अपने घर चले जाते हैं । बुधवार देर रात भी सभी लोग दुकान बंद कर घर चले गये थे। जब गुरुवार की सुबह पुन दुकान लगाने पहुंचा तब दुकान में आग लगी थी।
बता दे कि यह सब्जी बाजार पहले पचरुखी कोठी मे लगाई जाती थी , लेकिन लॉक डाउन के कारण प्रशासन द्वारा शारीरिक दूरी बनाने के लिए सब्जी बाजार नया बाजार पांंती नदी के किनारे कर दिया गया है।जिसके कारण यह बाजार गुलजार लगने लगा। लेकिन कुछ लोगों को यहां पर बाजार आने से नागवार गुजर रहा है ।इस घटना में मो. आजाद,मो. इजहार, सुनील मालाकार, मो. सदाम का लगभग दस हजार का सब्जी जलकर राख हो गया। उनका कहना था कि हम लोग जो सब्जी बेचने के बाद जो बच जाता है उसको वहीं पर प्लास्टिक से बांधकर हम लोग निश्चिंत होकर अपने-अपने घर चले जाते थे ।इसी प्रकार सुनील यादव का जो नाश्ते का गुमटी है ।
घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि इस सब्जी बाजार में जो भी असामाजिक तत्व आग लगाया है उसको बख्शा नहीं जाएगा।
आइसोलेशन वार्ड से भागकर घर आया युवक, लोगों में दहशत
नवादा : जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के अलकडीहा गांव का अशोक प्रसाद का एक पुत्र दिल्ली में एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड ब्याय का कार्य करता था। दिल्ली में कोरोना जांच की गई जहां उसका रिपोर्ट पाजीटिव आया। जिसके बाद उसे आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती किया गया था। कुछ दिन रहने के बाद युवक भागकर अपना घर अलकडीहा चला आया। उसी अस्पताल में दूसरे गांव का भी एक युवक कार्य करता हैं। जिसने उसके पाजीटिव होने का प्रमाणपत्र गांव वालों को भेजा। रिपोर्ट पाजीटिव होने की खबर मिलने के बाद आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त हैं।
ग्रामीणों ने बताया इसकी जानकारी बीडीओ, सीओ समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को दिया लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं हैं। सभी पदाधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं। गुरुवार देर शाम ग्रामीणों ने थाने जाकर इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दिया ,लेकिन वह भी कुछ भी करने में असमर्थता जाहिर की। पदाधिकारी के इस रवैये से ग्रामीण कोरोना के भय से दहशत में जीने को मजबूर हैं।
ट्रैक्टर से कुचलकर बालिका की मौत
नवादा : जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के कोननपुर निवासी सोनू चौरसिया की दो साल की बच्ची आलिया की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई । घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर मौक़े से फ़रार होने में सफल रहा ।
बताया जाता हैं की बच्ची अपने घर से अपनी खेत की ओर जा रही थी । उसी क्रम में तेज़ गति में आ रही ट्रैक्टर की चपेट में आ गई । उसकी मौतघटना स्थल पर हो गयी। इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है।
नवादा में कोरोना दोहरी शतक की ओर अग्रसर, संख्या बढकर हुई 173
नवादा : जिले में गुरूवार को कुल 4 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की गई है । जिला में कुल पॉजिटिव की संख्या 173 हो गई है । इसके साथ ही 12 लोग आज कोरोना की जंग जीतकर ठीक हुए। अब तक जिले में कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 106 हो गई है। कुल 67 एक्टिव केस बचे हैं।
आज ठीक हुए कुल 12 लोगों के नाम एवं प्रखंड इस प्रकार हैं :
सुबोध पासवान,काशीचक प्रकाश शाह,वारसलीगंज
विनोद श्रीवास्तव,वारसलीगंज करन कुमार, रजौली
उपेंद्र कुमार, रजौली
कामेश्वर रविदास, नवादा
गिरीश प्रसाद, नवादा
रोहित चौहान, नरहट
वसीम अकरम, हिसुआ
जितेंद्र कुमार, नवादा
शिव शंकर चौहान, नरहट
दीपू कुमार, नरहट।
इस प्रकार जिला दोहरी शतक की ओर अग्रसर हो रहा है । संतोष की बात यह है कि अबतक एक की मौत हुई है जबकि शेष संक्रमित तेजी से ठीक हो रहे हैं।
महिला की मौत पर सदर अस्पताल में मारपीट व तोड़फोड़, पति समेत चार गिरफ्तार
नवादा : सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद भङके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। चिकित्सक समेत नर्सों के साथ हाथापाई कर परिसर में तोङफोङ किया । मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने पति समेत चार को गिरफ्तार किया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
बताया जाता है कि सदर प्रखंड गोनावां गांव की सुधा देवी की अचानक तबियत खराब होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । मृतका के देवर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने हाथ तक नहीं लगाया तथा इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गयी ।
सिविल सर्जन डा विमल प्रसाद सिंह के अनुसार रोगी की मौत अस्पताल लाने के पूर्व हो चुकी थी। ऐसे में यह कहना कि इलाज के अभाव या फिर लापरवाही बरतने के कारण मौत हुई बिल्कुल निराधार है । चिकित्सकों व कर्मचारियों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि अस्पताल में तोङफोङ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उड़ीसा से प्रेम विवाह कर भगाकर लाई गई युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत
- पुलिस की निगाह से बचने के लिए रातो-रात किया अंतिम संस्कार
नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उकौड़ा ग्राम पंचायत के लक्ष्मीपुर मे प्रेम विवाह के चक्कर में उड़ीसा से भगा कर लाई गई 19 वर्षीय खुशी कुमारी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के चक्कर से बचने के फिराक में आनन-फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
सूचना पुलिस को मिलते ही दलबल के साथ गांव पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटनास्थल पर पुलिस को गांव से दूर सिर्फ राख मिले। बताया जाता है कि युवती लक्ष्मीपुर के विपिन चौहान से विगत छः माह पूर्व प्रेम विवाह की थी।
लॉकडाउन के दौरान विपिन अपनी पत्नी को लेकर गांव आया था। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि परिजन मिलकर विवाहिता को मारकर अंतिम संस्कार कर दिया है। मृतका के सास रविता देवी को पुलिस ने गांव से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लायी है। रविता देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी पुतोह को सांप काट लिया था। इलाज के लिए लाने के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया है।
वैसे कई प्रकार की चर्चाएं सुनने को मिल रही है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है। इधर मामले को लेकर एसडीपीओ मुकेश कुमार शाह ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। यदि मामला सही होगा दोषी कतई बख्शे नहीं जाएंगे।
यहां लोकल फॉर वोकल की बात बेमानी, खादी मास्क को नहीं मिल रहे खरीदार
नवादा : ग्राम निर्माण मंडल सेखोदेवरा के अंतर्गत पूरे जिले में कई जगहों पर मास्क बनाया गया। इस संस्था से जुड़ी महिलाएं दिनरात मेहनत कर खादी का मास्क तैयार की। लेकिन अब इन मास्क को खरीददार नहीं मिल रहा है। यहां तक कि सरकार के निर्देश में भी खादी का उपयोग का जिक्र है। बावजूद इसके जिला प्रशासन खादी के मास्क खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहा और ना ही विभिन्न दलों के नेता और समाजसेवी इसके प्रति जागरुक हैं।
देश में कोरोना वायरस की शुरुआत होने पर लोगों ने मुंह में मास्क लगाना शुरू किया। घर से बाहर निकलने से पहले मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग को लोगों ने समझा. कई तरह के कपड़ों के बने मास्क बनकर बाजार में आए। लेकिन जो गुणवत्तापूर्ण खादी के कपड़ों से बने मास्क हैं वैसा क्वालिस्ट में नहीं। बावजूद इसके ना ही जिला प्रशासन इसकी अहमियत को समझ रहा है। मास्क निर्माण करने के बाद ग्राम निर्माण मंडल के सदस्य इसके बिकने की आस में टकटकी लगाए हैं।
25 हजार मास्क बनकर तैयार नहीं मिल रहे खरीददार :
ग्राम निर्माण मंडल के सदस्य भारत भूषण का कहना है कि कौआकोल सेखोदेवरा में 10 हजार मास्क बनाये हैं। लेकिन खरीदार नहीं मिल रहा है। हालांकि इससे महिलाएं को रोजगार मिल रहा है। इस मास्क को धोकर उपयोग में भी लाया जा सकता है लेकिन बिक्री नहीं होने के कारण दोनों चीजें प्रभावित हो रही है। बात दें कि ग्राम निर्माण मंडल के पास पूरे जिले भर में करीब 25 हजार मास्क बनकर तैयार है। जिसका रेट प्रति मास्क 20 रुपया रखा गया है लेकिन खरीददार नहीं मिल रहे हैं ।
बगैर मुआवजा दिये ही आरंभ कर दिया फोरलेन का निर्माण
नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र में फोरलेन बाईपास के लिए कार्य आरंभ कर दिया गया। एलआरडीसी विरेंद्र कुमार, सदर एसडीओ उमेश भारती गायत्री कंस्ट्रक्शन व बीएसआरडीसी के पदाधिकारियों कि देखरेख मे कार्य आरंभ करते हुए मिट्टी भराई काम किया गया। वहीं किसानो व भू- स्वामियों को मुआवजा नहीं मिलने से वे खासा निराश है। हलांकि प्रशासन का दावा है कि कुछ किसानों का एलपीसी व वॉंड नहीं बना हुआ जिसके कारण मुआवजे कि राशि देने में परेशानी हो रही है। वहीं अधिकाशं किसान उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराजगी जाहिर कर रहें है।
बताया जाता है कि भूमिअधिग्रहण 2016 के नियमावली के अनुसार एनएच से सटे जमीन को आवासीय का दर्जा प्राप्त है जबकि एन एच से सटे जमीन पर अगर व्यवसाय कि जगह रहा है तो ऐसे खाली पडी जमीन को व्यवसाय युक्त जमीन माने जाने का नियम है लेकिन प्रशासन वैसे जमीन को भी धनहर का हीं मुआवजे लेने का दवाव बना रही है। किसान अशोक कुमार, छोटे बाबू रौशन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री एक ओर किसानों कि खुशहाली कि बात करती है लेकिन प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा नही देकर उन्हें निराश कर रहे हैं।
वैकल्पिक जल स्रोतो से किसान तैयार कर रहे धान की नर्सरी
नवादा : जिले के कृषि प्रधान क्षेत्र वारिसलीगंज के किसान पर्याप्त बारिश के अभाव में वैकल्पिक जल श्रोतों से धान की नर्सरी लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। गांव देहातों के किसान अग्रिम वेराइटी के धान की नर्सरी रोहन नक्षत्र से शुरू कर आधा मृगशिरा और लेट वेराइटी वाला धान की नर्सरी आर्द्रा तक खेतो में डालते हैं। किसान कहते हैं कि धान तैयार होने की अवधि के अनुसार खेतों में बिचड़ा गिराते हैं।
बता दें कि वारिसलीगंज में चीनी मिल बंद हो जाने के बाद क्षेत्र के किसानों का मुख्य फसल धान हो गया है। क्षेत्र के किसान अपने शत प्रतिशत समतल खेतों में धान की रोपनी करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश गांव में पानी रहने के बाद आषाढ़ के अंत से धान रोपनी कार्य द्वारा शुरू कर दी जाती है। आषाढ़ में धान रोपने वाले किसान रोहन में नर्सरी तैयार करने के लिए खेतों में बिचड़ा डालना शुरू कर देते हैं।
इस प्रकार प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में जिसमें प्रमुख रूप से मकनपुर, चंडीपुर ,बासोचक, लीला बीघा भुआलचक गोपालपुर आदि गांव में नागपंचमी के बाद धान रोपनी शुरू की जाती है। जिसके लिए उक्त गांव के किसान मृगशिरा के शुरुआत से खेतों में बिचड़ा गिराने का कार्य शुरू करते हैं जो मध्य तक समाप्त हो जाती है। जानकारी हो की देर से तैयार होने वाली धान की किस्म का बिचड़ा रोहन मध्य से मृगशिरा प्रारंभ तक हर हाल में खेतों में डाल दिया जाता है। लेकिन नवीनतम हाइब्रिड वैरायटी की धान व कम दिनों में तैयार होने वाला धान की फसल का बिचड़ा मृगशिरा के अंत तक खेतों में डालने का कार्य किया जाता है।
कोरोना के प्रति जगरूकता के लिए डीएम ने दिए निर्देश
नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु मास्क का उपयोग करने के लिए आम लोगों तक जागरूकता फैलायें। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क लगाओ कोरोना भगाओ।
उन्होंने सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद को निर्देश देते हुए कहा कि जीविका के द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है। जीविका संगठन से मास्क का क्रय कर वितरण कराना सुनिश्चित करें। जिले भर में कोविड-19से कुल संक्रमितों की संख्या 170 है, जिसमें से 106 संक्रमित ठीक होकर होम क्वारेंटाइन भेजे गए हैं। अभी भी कोरोना संक्रमित की कुल संख्या 64 है। इन पोजिटिव संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जिला में कोरोना संक्रमण से ठीक होने का प्रतिशत 50 से अधिक है। अभी वर्तमान में जिले भर में प्रचन्ड गर्मी पड़ रही है। गर्मी बढ़ने से लू लगने की संभावना बढ़ गयी है। इसी के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी पीएचसी स्तर पर लू वार्डको एलर्ट मोड में रखें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी कि सभी पीएचसी में एयर कंडीशनर कार्य कर रहा है। लू से बचने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किये गए हैं। पानी छिड़काव का इंतजाम किया जा रहा है। एइएस एवं जेई की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गया जिले से सटे हुए नवादा जिले के प्रखंड
नारदीगंज, हिसुआ, मेसकौर तथा सिरदला में 09 माह से 15 वर्ष के बच्चों वैसे बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें जेई का वैक्सिनेसन नहीं किया गया है उनकी कुल संख्या 404 है। निर्देश दिया गया कि संबंधित ब्लॉक के एमओआइसी सभी छूटे बच्चों को जेई का टीकाकरण शीघ्रताशीघ्र करायें। इस अवसर पर डीआईओडॉ0 अशोक कुमार, डीपीएम डॉ0 तसलीम जाफरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे खोदे गये गड्ढे
- मोटरसाइकिल चालक हो रहे दुर्घटना के शिकार
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय अंदर बाजार के मुख्य पथ को नल-जल पाइप बिछाने के क्रम में खोदे गये गड्ढे परेशानी का सबब बन गया है । गड्ढे के छोङे गये अवशेष के कारण मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । बावजूद वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।
अकबरपुर अंदर बाजार के लिए पूर्व में पीसीसी कराया गया था जिससे लोगों को आने जाने में सुविधा मिल रही थी। बाद में पीएचईडी विभाग के द्वारा पाइप बिछाने में इसे तोङा गया लेकिन बाद में इसकी भरपाई कर दी गयी।
बलिया बुजुर्ग पंचायत वार्ड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति द्वारा तीन माह पूर्व पुन: नल- जल का पाइप बिछाने के लिए पथ की खुदाई करायी गयी । मात्र पन्द्रह फीट चौड़ी पथ की बार बार खुदाई कराने से पथ की सूरत ही बिगङ गयी है । उपर से खोदे गये गड्ढे के अवशेष को आजाद मुहल्ला से लेकर मध्य विद्यालय तक यूं ही छोङ दिये जाने से वाहनों के आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह के अंदर दवा बिक्रेता विक्रम कुमार समेत कई लोग मोटरसाइकिल दुर्घटना में जख्मी हो चुके हैं। नियमत: गड्ढे खोदे जाने के बाद उसे पुन: ढाला जाना है। लेकिन ढालना तो दूर अवशेष तक नहीं हटाये जाने से आवागमन में परेशानी का सामना करना पङ रहा है।