ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत , दो घायल
- विरोध में आक्रोशित ग्रामाणों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने पहुंच लोगों को किया शांत
चंपारण : मैनाटाड, सहोदरा थाना क्षेत्र बाजड़ा बैरिया गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचलकर एक 3 माह के मासूम बच्चे की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया । घटना मैनाटांड प्रखंड और गौनाहा प्रखंड के बीच बाजडा बैरिया गांव की है । इसे देखकर बाजडा गांव के लोग आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया । जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सूचना मिलते ही सहोदरा पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया है तथा जख्मी दो लोगों को इलाज के लिए भेजा गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर सहोदरा पुलिस द्वारा थाना लाया गया घटना के बारे में बताया गया कि मैनाटांड प्रखंड अंतर्गत डमरापुर गांव का सूरज राम अपने शादी समारोह में भाग लेने के लिए मंडीहां गांव से अपनी मामी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर डमरापूर आ रहा था । साथ में मामी की गोद में एक 3 माह का नवजात बच्चा भी था। बाजरा बेरिया गांव के पास ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। जिसमें तीन माह का मासूम ट्रैक्टर की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। बाकी दो लोग घायल हो गए ।
मनोज कुमार
चीनी मिल प्रबंधन ने गरीबों के बीच किया अनाज का वितरण
- छोटे परिवार के लिए कम से कम एक माह का दिया जा रहा राशन
चंपारण : लौरिया, प्रखंड के कटैया शिव मंदिर मे तिरुपति सुगर मिल बगहा के प्रबंधक सह भाजपा नेता दीपक यादव ने गरीबो के बीच अनाज वितरण किया । इस मौके पर उन्होने बताया कि गरीब असहायों के बीच छोटे परिवार के लिए कम से कम एक माह का राशन का पैकेट दिया जा रहा है । एक पैकेट मे चावल दाल आटा चिउडा भुजा गुड आलु सरसो तेल व साबुन दिया जा रहा है।
उन्होने सभी लोगो से फिजीकल डीस्टेंस का पालन करते हुये रहने व भीड में जाने पर मास्क का उपयोग करने की अपील की | मौके पर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह मुन्ना सिंह संतोष सिंह कमलेश तिवारी सहीत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
निपु दीक्षित
कंटेनमेंट जोन में गरीब परिवारों के बीच भुखमरी की नौबत
- गरीब परिवारों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं
चंपारण : मैनाटाड, मैनाटांड में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद चार कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं और उस को सील कर दिया गया है। साथ ही यहां प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। लेकिन, सरकार द्वारा यहां के गरीब परिवारों के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। जिससे कंटेनमेंट जोन में रहने वाले गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की नौबत आ गई है।
बस्ठा गांव में बने कंटेनमेंट जोन के अंदर रह रहे गरीब परिवारों में सुरेश मेस्तर, भूटकुन मेस्तर, किशन मेस्तर, शिव शंकर, निक्कू, सीमा देवी, नीलू देवी, रीना देवी, सोनी देवी आदि ने बताया की महामारी में हर तरफ गरीबों को ही सबसे ज्यादा दुख झेलना पड़ रहा है| खाने के जहाँ एक तरफ लाले पड़े हुए है तो दूसरी ओर रोजगार ना होने की वजह से भुखमरी की भी नौबत आ गई है। बताया कि हम लोगों का मुख्य व्यवसाय बांस से निर्मित झाड़ू एवं छईटा बनाकर गांव गांव घुमाकर बेचना रहता है। पाबंदी लग जाने से वह भी खत्म हो गया।
ऐसे में नगद पैसा भी खत्म हो गया है। लॉक डाउन के समय कुछ दिनों का राशन दिया गया था जो चंद दिनों में खत्म हो गया है। राशन से ही दिन पार नहीं होता यहां हर घर में बच्चे हैं ।उन्हें क्या पता लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन के बारे में ? उन्हें तो सिर्फ दो वक्त का भोजन चाहिए। लोगों ने बताया कि राशन के अभाव में हम भूखे मजबूर हैं। अगर राशन मुहैया नहीं होगा तो रात का खाना भी नहीं बन पाएगा । इस मामले बाबत मैनाटांड सीओ ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में गरीब परिवारों के राशन पानी के लिए राशि उपलब्ध नहीं है और ना ही वरीय पदाधिकारियों द्वारा इसमें कोई दिशा निर्देश दिया गया है। जबकि बिहार सरकार द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटरो की तरह, कंटेनमेंट जोन में भी अच्छी व्यवस्था देनी है।
मनोज कुमार
पद के दुरूपयोग मामले में डीएम ने एसडीएम से मांगा स्पष्टीकरण
चंपारण : मोतिहारी जिलाधिकारी के आदेश का अवहेलना करते हुए बनकटवा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार ढाका एम ओ को देने के मामले में डीएम ने एसडीएम सिकरहना से स्पष्टीकरण पूछा है। बताते हैं कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न परेशानियों को देखते हुए डीएम ने स्थानीय स्तर पर बीडीओ बनकटवा को आपूर्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। चूंकि वहां किसी एम ओ की पदस्थापना नहीं थी इसलिए दूसरे प्रभार में काम कर रहे थे। दो तीन जगहों के अतिरिक्त प्रभार के कारण बनकटवा में उपभोक्ताओं को राशन व्यवस्था में परेशानी झेलनी पड़ रही थी।जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए डीएम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
जानकारों का मानना है कि इस दरम्यान एसडीएम साहब को तय शुदा उपरी कमाई नहीं हो रही थी जिसके छटपटा में उन्होंने ने अपने वसूली के मास्टर माइंड मोहम्मद उमर की सलाह पर डीएम के ही आदेश को रद्द कर अपने एम ओ को प्रभार दे दिया। जानकारों का यह भी कहना है कि अगर प्रभार ही देना था तो निकटतम प्रखंड के एम ओ को दिया जाना चाहिए था। ढाका को बनकटवा और घोड़ासहन को चिरैया प्रखंड का प्रभार कहीं से भी उचित नहीं है।ये सारी बातें आपूर्ति विभाग के जानकार या फिर उससे जुड़े लोग चर्चा में ले रखा है।
बहरहाल, एसडीएम सिकरहना के सामने ऐसे स्पष्टीकरण के मामले का कोई विशेष महत्व नही होगा क्योंकि उनके पास डीएम के दर्जनों आदेश निर्देश महीनों से धूल फांक रहे हैं। जानकारी के अनुसार डीएम के ज्ञापांक41दिनांक 11,4,2020 के आधार पर बीडीओ बनकटवा को प्रभार मिला जिसे बिना डीएम के निर्देश के एसडीएम सिकरहना ने अपने पत्रांक216 दिनांक 9,6,2020 के माध्यम से निरस्त कर ढाका एम ओ को प्रभार दे दिया। वैसे डीएम ने एसडीएम के इस व्यवहार को स्वेचछाचारिता एवं अधिकार के प्रतिकूल मानते हुए 24 घंटों के भीतर जबाव देने को कहा है।
राजन दत्त द्विवेदी
पश्चिम चम्पारण के बाजार बेलवा गांव में एक दर्जन बच्चे हुए ‘अपाहिज़’
- सूचना पर पहुंची मेडिकल टीम तो सभी बच्चे मिले मेंटली रेटार्डेड एवं सीपी ग्रस्त
चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला के नरकटियागंज अनमण्डल अन्तर्गत साठी थाना क्षेत्र के बाज़ार बेलवा में 01 वर्ष से 07 वर्ष तक के एक दर्ज़न बच्चे अपाहिज़ जैसे हो गए हैं। इसकी सूचना बाद स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह की पहल पर जिला के असैनिक शल्य चिकित्सक (सिविल सर्जन) डॉ अरूण कुमार सिन्हा ने जाँच दल भेजकर जाँच कराया।
जिसमें सद्दाम हुसैन की तीन वर्षीय पुत्री आलिया खातून, असरफ अली की छह वर्षीय पुत्री सहिदा खातून, एक वर्षीय पुत्र साजिद अली, मो. लालबाबू के दो वर्षीय पुत्री जिया फातिमा, मनोज शर्मा की पुत्री रागनी कुमारी7 वर्ष, साहेब साहीन की पुत्री तंजीला खातून 7 वर्ष, अनवर हुसैन की पुत्री जफरीन खातून 5 वर्ष, संजय शर्मा का पुत्र सुमित कुमार 2 वर्ष 6 महीना,शमीम हैदर का पुत्र रेहान हैदर 5 वर्ष , नसीम अख्तर का पुत्र इमरान हैदर 5 वर्ष, सरफुद्दीन का पुत्र सलमान 2 वर्ष, मो. इरफान का पुत्र मुतिसर 1 वर्ष को पीड़ित व रोगग्रस्त पाया गया। बाज़ार बेलवा के सभी बच्चे मेंटली रेटायर्ड एवं सीपी ग्रस्त हैं।
अपर उपाधीक्षक सह सहायक, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, संचारी रोग(यक्ष्मा) राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अनमण्डलीय अस्पताल नरकटियागंज ने टीम के साथ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र साठी के डॉ जीतेन्द्र भी गाँव का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए। अशरफ अली के दोनों बच्चों सहिदा खातून व साज़िद अली का सामान्य प्रसव से घर में जन्म हुआ। दोनों बच्चे जन्म के समय एक्टिव (सक्रीय) रहे, उपर्युक्त जानकारी उनकी माँ ने चिकित्सकीय जाँच टीम को दिया।
शेष 10 बच्चे निजी/सरकारी अस्पताल में जन्मे हैं। यह जानकारी मिली कि उपर्युक्त क्षेत्र का अधिकांश प्रसव घरों में होता है। चिकित्सकीय प्रतिवेदन के अनुसार कुछ बच्चे जन्म के आधा घंटा, कुछ दो घण्टा और कुछ 15 दिन बाद रोने लगे। डॉ शिवकुमार ने वरीय पत्रकार अवधेश कुमार शर्मा को बताया कि टीकाकरण के संबंध में इरफ़ान की बेटी मुतीसर एक वर्ष का टीकाकरण नहीं हुआ है। अन्य सभी बच्चों का टीकाकरण विधिवत हुआ है। सभी माताओं का एएनसी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में किया गया है। सभी को टीटी का टीका भी लगा हुआ है। उपर्युक्त जाँच टीम ने परामर्श दिया है कि उपर्युक्त बच्चों को शिशु रोग विशेषज्ञ की समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराएं। जिससे निकट भविष्य में बच्चे ऐसे रोग से ग्रस्त नहीं हों।
अवधेश कुमार शर्मा
उच्च न्यायालय व विभागीय आदेश की बेतिया सीएस कार्यालय में हो रही अवहेलना
चंपारण : बेतिया, उच्च उच्च न्यायालय और विभागीय आदेश की अवमानना में लगा सिविल सर्जन कार्यालय बेतिया। चौंकिए नही! सिविल सर्जन कार्यालय की यह हकीकत अब प्रकाश में आई है । बताते दे कि 10 जुलाई 2018 को पत्रांक 383 से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामनगर ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बखरी रामनगर में पदस्थापित लिपिक शांति भूषण को सिविल सर्जन कार्यालय औषधि भंडारण मे प्रभार देने के लिए विरमित किया। अलबत्ता लगभग 2 वर्ष तक वह प्रभार देने के नाम पर यहां का जिला औषधि भंडार का कार्य संपादित कर रहे हैं। इतना ही नहीं सिविल सर्जन कार्यालय के जानकारों का मानना है कि कई लोगों की प्रतिनियुक्ति की लुकाछिपी का खेल विभाग व कार्यालय में अभी जारी है।
जिला स्वास्थ्य विभाग में कई लोगों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो गंभीर जांच का विषय है। इन दिनों नफीस अहमद लिपिक प्रतिनियुक्त मैनाटांड़ पीएचसी को प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए, उनकी पदस्थापन योगापट्टी में कर दी गई। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कई सिविल सर्जन कार्यालय के चहेते की अभी प्रतिनियुक्ति पर हैं, कई तो प्रतिनियुक्ति जगह पर ही पदस्थापित कर दिये गये हैं। जिससे वर्तमान सिविल सर्जन के दावे को खोखला साबित कर रहा है। इस संदर्भ में सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मेरी जानकारी में ऐसा कोई पत्र नहीं आया है, हम देखवा लेते हैं।
अवधेश कुमार शर्मा
होमियो पैथ से हो सकता है असाध्य रोगों का बेहतर इलाज
चंपारण : चिकित्सा सेवा ही एक एसा कर्म है, जिसके माध्यम से पुण्य ही नही अपितू देवत्व तक के मार्ग प्रशस्त हो सकते हैं। जबकि होमियो पैथ में ही बड़े से बड़े असाध्य रोगों का सफल एवं सरल तरीके से इलाज संभव है। उक्त बातें आज विधायक प्रकाश राय ने बेतिया के पद्मानगर में प्रभा होमियो क्लीनिक नामक चिकित्सा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन करने के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। बताया कि आज के युग में संक्रमण से होने वाली बीमारी विभिन्न रूपों में सामने आ रही है। जिसका सबसे सटीक इलाज होमियो पैथी चिकित्सा पद्धति में पहले से है। जरूरत है लोगों को बीमारी से बचाव के जागरूरक होकर इस पैथी में भरोसा करने की।
इस अवसर पर चिकित्सा केंद्र की निदेशक प्रभा द्विवेदी एवं चिकित्सक डाॅ. रीमा कुमारी ने बताया कि यहां खास कर आन लाॅक डाउन समय में सभी मरीजों का खास ख्याव रखा जाएगा। प्रत्येक शनिवार को गरीब व असहाय मरीजों की चिकित्सा नि:शुल्क होगी। मौके पर केपी इंटर गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य सुनील दत्त द्विवेदी, बिपीन हाई स्कूल के पूर्व प्रचार्य एमडी द्विवेदी, एसएम जीएस तिवारी, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत दूबे, सामाजिक कार्यकर्ता रामाशंकर मिश्र, हेमन मिश्र, पप्पू दूबे, पत्रकार प्रदीप दुबे, नवीन द्विवेदी, न्यायालय अभिलेख संयोजक संजीव तिवारी सहिक कई गणमान्य मौजूद थे।
राजन दत्त द्विवेदी
एसपी को दी खुली चुनौती, चांदमारी में मारी दो को गोली, स्थित गंभीर
- एसपी का दावा अपराधियों की हो गई है पहचान
चंपारण : मोतिहारी पुलिस कप्तान नवीन चन्द्र झा ने अपराधियों के खिलाफ जैसे – जैसे कारवाई सख्त कर रहे हैं वैसे ही अपराधियों ने भी ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर एसपी को खुली चुनौती दे दे रहा है। हाल ही में बलुआ बाजार के दवा व्यवसाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। और पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के अनुसंधान के क्रम में आगे बढ़ ही रही थी कि बीती रात मोतिहारी के व्यस्ततम चांदमारी मुहल्ले में हथियार बंद अपराधियों ने गोलियां की बौछार कर दी। इसमें दो व्यक्ति गोली लगने से बुरी तरह घायल हैं। जिनका मोतिहारी के ही निजी नर्सिंग होम में इलाज किया जा रहा है। रात्रि में ही घटना की सूचना पर पुलिस कप्तान श्री झा घटना स्थल पर जाकर मुआयना किया और एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन कर अपराधियों के पिछे लगा दिया। एसपी का दावा है कि अपराधी गिरोह की पहचान कर ली गई है।
उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। घायलों में राजेश कुमार एवं करण कुमार गुप्ता बताए जा रहे हैं जिन्हें गई गोलियां लगी है।करण क़ो बिल्कुल नजदीक से सटा मारा गया प्रतीत बताया जा रहा है। पुलिस गंभीरता से अनुसंधान में लगी है देखना होगा कि पुलिस कामयाब हो पाती है या नही। वैसे सूत्रों की माने तो जिला के छोटे बड़े परस्पर विरोधी अपराधी गिरोह भी एक साथ हो गया है ताकि पुलिसिया चक्रबयूह को तोड़ा जा सके।यह भी माना जा रहा है कि एक गुट आपराधिक गतिविधियों को तेज करने की सलाह पर्दे के पीछे से दे रहा है ताकि एसपी के तबादले की ओर इशारा किया जा सके। हालांकि पुलिस इन बातों पर ध्यान नही देती वो घटना के बाद अपनी कार्रवाई अपने ढंग से करती रहती है। वैसे जन साधारण को अबतक पुलिस कप्तान के एक्शन पर भरोसा है, देखना है इस भरोसे पर कितना खरा उतर पाते हैं।
हरसिद्धि विधायक राजेन्द्र राम ने चरगाहां मे किया सड़क का शिलान्यास
चंपारण : मोतिहारी, हरसिद्धि विधानसभा स्थित चरगाहां पंचायत के मुर्गिया टोला में जगन्नाथ राय के घर से खलील मियां के दरवाजे तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास विधायक राजेन्द्र कुमार राम ने किया। जिसका निर्माण एक किलोमीटर लंबे सड़क का निर्माण करीब 53 लाख की राशि से होगा । विधायक ने कहा कि यह सड़क बनने से लोगों को आसपास के गांव मे जाने की सहुलियत होगी। खासकर बरसात के मौसम मे राहगीरों को काफी परेशानी होती थी।
उक्त सड़क का निर्माण कराने की मांग ग्रामीण काफी दिनों से कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि पानी होने पर इसपर चलना दुश्वार हो जाता है। वाहन चलाने से लेकर पैदल चलने तक दिक्कत होती है। यही कारण है कि इसे बनाने की मांग लगातार उठाई जा रही थी। साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द कार्य पुरा हो सके।
मौके पर संवेदक संतोष कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, पंचायत अध्यक्ष मनौअर आलम, अर्जुन यादव, शेख इमाम हुसैन, सुबहान अली, चंदेश्वर ठाकुर, रुस्तम मियां, शंभु यादव, मु. नुरैन, अजय राय मौजूद थे।