भोजपुर में महिला की गोली मारकर हत्या
आरा : जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में गुरुवार की अहले सुबह एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है । पुलिस महिला के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आई | इस संबंध में गडहनी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है | पुलिस घटने की जांच कर रही है साथ ही हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी कर रही है | हत्या का कारण स्पष्ट नही है |
गडहनी थानाधय्क्ष ने बताया कि कुरकुरी गांव निवासी बिगू राम की 28 वर्षीया पत्नी किरण देवी आज सुबह शौच के लिए खेत पर गयी थी | इसी दरम्यान किसी ने गोली मारकर उसकी ह्त्या कर दी | है। जाता है कि आज अहले सुबह वह शौच के लिए गई थी। इसी दरमियान उसकी ह्त्या कर दी |
मंदिर में शादी रचा प्रेमिका के साथ थाना पहुंचा युवक
आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोड़ से मंगलवार को एक छात्रा को अगवा करने का आरोपित अपनी प्रेमिका के साथ आज थाने पहुंचा। इस दौरान दोनों ने बालिग होने व बखोरापुर मंदिर में शादी रचा लेने की बात स्वीकार की। बाद में केस की आईओ पूनम कुमारी ने कोर्ट में प्रेमिका छात्रा का बयान दर्ज कराया।
पूनम कुमारी ने बताया कि प्रेमिका छात्रा शाहपुर इलाके जबकि आरोपित युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। प्रेमिका छात्रा उसके मामा की साली बतायी जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार छात्रा अपने माता व पिता के साथ चंदवा हाउसिंग कॉलोनी आयी थी। मंगलवार को घर जाने के लिये सभी चंदवा मोड़ के समीप खड़े थे। तभी आरोपित युवक पहुंचा और सर्टिफिकेट निकलवाने के नाम पर उसे बिहिया लेकर चला गया। शाम तक छात्रा घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता युवक के घर पहुंचे।
वहां उसके पिता से बात हो रही थी तभी उसका भाई व एक अन्य युवक आ गये। इस दौरान उसके भाई व दूसरे युवक द्वारा कहा गया कि बेटी चाहिये तो चार लाख रुपये देने होंगे। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी और गोली चला दी गयी। शाहपुर के गरेया गांव निवासी एक पिता ने अपनी पुत्री को चंदवा मोड़ से अगवा किए जाने को लेकर तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
इस दौरान जब नवादा थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने आरा मुफस्सिल थाना के नागोपुर गांव से मुख्य आरोपी प्रेमी युवक के भाई को उठाकर पूछताछ शुरू की तो दोनों प्रेमी युगल बुधवार को थाना पर हाजिर हो गए और और प्रेम करने की बात कही। युवती ने अपने प्रेमी पति के साथ जाने की इच्छा जताई है। प्रेमी युवक विमलेश पांडेय के अनुसार उसकी मां का ससुराल गरेया गांव में है। इस दौरान आना जाना था। इस क्रम में मामा की साली से उसे प्रेम हो गया। इसके बाद दोनों ने अपने मर्जी से भागकर बखोरापुर मंदिर में शादी रचा ली। अपहरण करने संबंधी आरोप गलत है। पुलीस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर आगे की कारवाई की जाएगी।
दहेज के लिए प्रताड़ना पर पति गिरफ्तार, अगवा बच्चा हुआ बरामद
आरा : दहेज के लिए ससुरालवालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित करने और विवाहिता के पुत्र को अगवा किए जाने से संबंधित बहोरनपुर ओपी में दर्ज कांड के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही विवाहिता के पुत्र को भी पुलिस ने बरामद किया है।
ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि छपरा जिला के माझी थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में छापेमारी कर उक्त कांड के आरोपित ओपी क्षेत्र के चारघाट गांव निवासी रघुवीर बीन के पुत्र व पीड़ित विवाहित के पति अखिलेश बीन को गिरफ्तार किया गया है।
जबकि विवाहिता के तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार को उतर प्रदेश के बलिया जिला स्थित डोकची थाना क्षेत्र के धतुरी टोला गांव से बरामद किया गया है। ओपी प्रभारी ने मामले के संबंध में बताया कि बड़हरा थाना क्षेत्र के लवहर फरना निवासी सुगान्ती देवी की शादी ओपी क्षेत्र के चारघाट निवासी अखिलेश बीन के साथ वर्ष 2015 में हुई थी। शादी के बाद उनका 3 वर्ष का एक पुत्र भी है।
शादी के बाद विवाहिता को दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज करते हुए प्रताड़ित किया जा रहा था। इस वजह से उसके भाई उसे मायके ले गये थे। बाद में ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके मायके पहुंचकर उसके पुत्र को अगवा कर लिया और पैसे नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने लगे। इसको लेकर विवाहिता ने केस दर्ज करायी थी।
मिथुन हत्याकांड में वांटेड एक आरोपित गिरफ्तार
आरा : जिले के आरा के नगर थानान्तर्गत गौसगंज निवासी मिथुन पासवान हत्याकांड मे पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह भलुहीपुर का रहने वाला छोटू यादव है। वह मिथुन पासवान की हत्या में नामजद आरोपित है। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है। छोटू यादव को डीआईयू टीम व नगर थाना के प्रभारी थाना इंचार्ज रहमतउल्लाह ने गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। इधर, कुख्यात आशीष पासवान सहित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी तेज कर दी गयी है। इसके लिये पुलिस की विशेष टीम यूपी व बंगाल पहुंच गयी है।
बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज के समीप सोमवार की शाम मिथुन पासवान को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया गया था। इसे लेकर गौसगंज निवासी कुख्यात आशीष पासवान व उसके दो भाइयों समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हत्या के बाद एसपी सुशील कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये सदर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया है। डीआईयू टीम को भी अपराधियों के पीछे लगा दिया गया है।