11 जुलाई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

डीएम ने पार्क का निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

सारण :  छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शहर के बीचोबीच स्थित चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया। आधुनिक व्यवस्थाओं से सुसज्जित करने तथा पार्क को विकसित करने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर 6 फीट के ट्रैक को बढ़ाकर 8 फिट करने और पोखर में जगह जगह पर वाटर रिचार्ज फिट बनाए जाए ताकि वाटर रीसाइकिल होती रहे और इसका जुड़ाव भूमिगत जल से हो का निर्देश दिया। साथ ही पोखर में स्विमिंग की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया, जो कि पूर्व से ही योजना में सम्मिलित है। वहीं पार्क के अंदर बच्चों के लिए क्रीड़ा स्थल, योगा के लिए योगासन और ओपन जिम निर्माण का भी चल रहे कार्य को 3 महीने के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर निर्माण कार्य कंपनी के डीजीएम एके सिह तथा स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा उपस्थित रहे।

यज्ञ और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ मंदिर और मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा

सारण : छपरा शहर के प्रतिष्ठित धर्मनाथ मंदिर में तीन दिवसीय नए भव्य मंदिर और मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा विधिवत यज्ञ और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ। भव्य मंदिर में मूर्ति दाता सीपीएस के चेयरमैन ने डॉ हरेन्द्र सिंह ने राधे कृष्ण, महाकाली और काल भैरव का विधिवत प्रानीतिष्ठा वारणशी से आये पंडितों के मंत्रोउच्चरण के साथ संपन्न हुआ। धर्मनाथ मंदिर के महंत पूजनीय बाबा बिंदेश्वरी पर्वत के निर्देशन में प्रथम दिन जल कलश अभिषेक का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और बोल बम का जयघोष किया। द्वितीय दिवस वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ श्री राधे कृष्ण, महाकाली और काल भैरव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के साथ यग आहुति सम्पन्न हुआ। तृतीया दिवस पर मूर्ति का नगर परिभ्रमण के साथ जग भंडार का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

swatva

षड्यंत्र के तहत कुलपति को फ़साने का आरोप

सारण : छपरा भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की एक बैठक बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष नागेश्वर तिवारी के आवास पर की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति हरिकेश सिंह को षडयंत्र के तहत फसाया जा रहा है। कुलपति ने विश्वविद्यालय की स्थिति में व्यापक सुधार किया है। शिक्षा के मंदिर में जात-पात की राजनीति कर लोग माहौल बिगाड़ने पर तुले हुए हैं। इस संबंध में एसोसिएशन द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल से मामले की जांच कराने की मांग की जाएगी। समीक्षा बैठक में विकास कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह, राजेश सिंह, तारकेश्वर सिंह, खेसारी लाल, गोविंद कुमार, संजय पांडे, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

सांप के काटने से शिक्षिका की मौत

सारण : छपरा इसुआपुर थाना क्षेत्र के अजीतपुर गांव निवासी विरेंद्र सिंह की पत्नी किरण देवी की मौत सांप के काटने से हो गई। बताया जाता है कि किरण देवी जी शिक्षिका है राजकीय मध्य विद्यालय इसुआपुर में कार्यरत थी, जो सुबह घर से स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही थी। इसी दौरान सांप ने काट लिया। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां बिगड़ती स्थिति को देख डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही छपरा जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जाँच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद विद्यालय परिवार, ग्रामीण व संबंधियों में मातम छा गया।

नक़ल कर रहे 27 परीक्षार्थी हुए निष्काषित

सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रथम खंड के लिए चल रहे परीक्षा के तीसरे दिन प्रशासन ने नकल पर नकेल कसते हुए 27 परीक्षार्थियों को नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित कर दिया। वही बताया जाता है कि सिवान छपरा और गोपालगंज के कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर विधि के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पीआरओ केदारनाथ प्रसाद नदी तथा उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा कराने में विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा।

बक्सर से छपरा लौट रहे एजीएम लापता, प्राथमिकी

सारण : छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छत्रधारी बाजार मोहल्ला निवासी अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय के पुत्र जो बक्सर में एसएफसी में एजीएम के पद पर कार्यरत सुब्रत किशोर पांडेय बक्सर से छपरा आने के क्रम में लापता हो गए। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई कामयाबी नहीं मिली है। सुब्रत किशोर पांडेय के पिता, अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र 6 जुलाई को बक्सर से छपरा के लिए निकले थे पर आज तक वे नहीं पहुंचे है। आने की सूचना उसने मोबाइल पर परिजनों को दी थी, लेकिन 9 जुलाई तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो, इस संबंध में परिजनों के द्वारा बक्सर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी। परिजनों का कहना है कि जब वह बक्सर से चले थे तो।  उनके पास दो मोबाइल और 10 हजार रुपए  भी थे। इस घटना को लेकर परिजन काफी परेशान है। संतोष पांडेय ने बताया कि उनका पुत्र सुब्रत किशोर पांडेय बक्सर से सङक मार्ग से बलिया होते हुए ट्रेन से छपरा पहुंचेगे। उसका दोनों मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस वजह से परिजनों को तरह-तरह की चिंता सता रही है।

रूडी ने ह्रदय व कैंसर पीड़ित को इलाज के लिए 2.30 लाख दिए

सारण : छपरा दरियापुर प्रखंड के जितवारपुर निवासी शिवपूजन पंडित की पत्नी कुंती देवी पिछले कई वर्षों से हृदय रोग से पीड़ित थी और यादोपुर निवासी चंद्रावती देवी के पति चंद्रदेव माझी जो कैंसर रोग से पीड़ित को स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से इलाज के लिए 1 लाख 50 हजार तथा 80 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई। बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, मोहम्मद कमरुद्दीन अंसारी, चंदन सिंह सहित कई नेताओं ने दोनों पीड़ितों के घर पहुंचकर सहायता राशि चेक द्वारा प्रदान किया। पीड़ित परिवार के द्वारा इस सहायता राशि के लिए स्थानीय सांसद रुडी तथा समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

नगरपालिका चौक पर कांग्रेस ने सुब्रमण्यम स्वामी का पुतला फूंका

सारण : छपरा सारण जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा स्थानीय नगरपालिका चौक पर राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं पुतला फूंका। कार्यकारी अध्यक्ष फिरोज एकबाल के नेतृत्व में एवं जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद विद्वान के मार्गदर्शन में पुतला दहन किया गया। सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध मार्च में जयराम सिंह, सुरेश प्रसाद यादव, काशान एकबाल, राशिद एकबाल, प्रो हरिकेश कुमार, अकरम कुरैशी, अरून कुमार, राजु प्रसाद सिंह, फैसल अनवर, पंकज कुमार, विक्की कुमार, अमर कुमार, पप्पू कुमार शाह, इश्तेयाक अहमद, आमिर सोहेल, कमल अकबर, सैफ अली, आजाद, शूऐब अहमद, सरफराज अहमद आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here