11 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

0

विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा का हुआ शुभारंभ

नवादा : विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल में 15 दिवसीय जनसंख्या स्थिरीकरण पखवारा की शुरूआत गुरूवार को सिविल सर्जन डॉक्टर श्रीनाथ प्रसाद ने किया।

उद्घाटन पश्चात उन्होंने बताया कि किसी भी योग्य दंपत्ति द्वारा अपनी इच्छा अनुसार गर्भ धारण करना एवं दो बच्चों के बीच वांच्छित जन्म अन्तराल के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। 11 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारे सदर अस्पताल सहित जिले के सभी पीएचसी में चलाया जायेगा।

swatva

मौके पर उपाधीक्षक डॉ विमल प्रसाद सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ उमेश चन्द्रा, डॉ बीबी सिंह तथा अशोक कुमार झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

परिवार नियोजन के स्थायी साधन

वैसे लाभार्थियों के लिए है जिनका परिवार पूरा हो गया हो और वे स्थायी उपाय अपनाना चाहते है। यह एक सरल ऑपरेशन है जो सदर अस्पताल अनुमंडलीय रेफरल तथा प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्रो में दक्ष शल्य चिकित्सक द्वारा किया जाता है।

महिला बंध्याकरण यह 10 मिनट में होने वाला सरल ऑपरेशन अपनी इच्छा अनुसार कभी भी करवाया जा सकता है। इसमें ऑपरेशन के अगले दिन लाभार्थी घर जा सकते है। तथा सात दिनों के बाद से सामान्य रूप से दैनिक कार्य कर सकते है। बंध्याकरण की निःशुल्क सेवा के साथ लाभार्थी को दो हजार एवं उत्प्रेरक को 3 सौ रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।

 चार सूत्री मांगों को ले मुखिया संघ ने दिया समाहरणालय पर धरना

नवादा : जिला मुखिया संघ के बैनर तले चार सूत्री मांगों को ले त्रिस्तरीय पंचायत राज के निर्वाचित सदस्यों ने समाहरणालय पर धरना दिया। जिलाध्यक्ष उदय यादव की अध्यक्षता में आयोजित धरना के समापन के बाद मांगो से संबंधित ज्ञापन समाहर्ता को सौंपा।
धरनार्थियों को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि संसद से लेकर राज्यसभा व विधानसभा से विधान परिषद तक के निर्वाचित प्रतिनिनि अपने वेतन भत्ता से लेकर पेंशन तक का खुद नियम कानून बनाकर सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। दूसरी ओर त्रिस्तरीय पंचायत से जुङे सदस्यों को न तो सम्मानजक वेतन न ही भत्ता का लाभ दिया जा रहा है। यहां तक कि जो मिल रहा है उसका भुगतान भी समय पर नहीं किया जा रहा है। पेंशन के लिये तो सोचा तक नहीं जा रहा है। ऐसे में हमलोग चुप नहीं बैठ सकते। अब समय आ गया है आबाज के साथ समाहरणालय से लेकर सचिवालय तक आन्दोलन छेङने का।
उन्होंने जिले से लेकर प्रदेश के सभी त्रिस्तरीय पंचायत से जुङे सदस्यों से एक मंच पर आकर संघर्ष करने का आह्वान किया। इसके साथ ही सरकार को मांगों की पूर्ति होने तक मजबूर करने की अपील की।
अपने संबोधन में हम पार्टी के नेता धीरेन्द्र कुमार मुन्ना ने मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि आप संघर्ष करें हमारी पार्टी आपके साथ है।
धरनार्थियों को अन्य लोगों के अलावे मुखिया अफरोजा खातुन, कांति देवी, संतोष कुमार, विन्नी देवी, संतोष उर्फ रामविलास ,राजवंशी, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह आदि ने संबोधित किया। मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत से जुङे सैकङों सदस्यों ने धरना में अपनी उपस्थिती दर्ज करायी।

सदर अस्पताल में, एक ही कमरे में शव और मरीज

नवादा : सदर अस्पताल में आये दिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही लोगों के सामने आती रहती है। इसके बाद भी अस्पत्ताल प्रबंधन अपने में सुधार लाने की कोशिश नहीं करता है। एक बार फिर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाश के साथ रखकर मरीजों का इलाज किये जाने का मामला सामने आया है। लाश बीती रात से ही इमरजेंसी वार्ड में रखा हुआ है। पूरी रात उस लाश के साथ अन्य लोगों का भी इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया।
इस बात को लेकर जो मरीजों के परिजनों में काफी नाराजगी है। वे अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अस्पताल में कितनी भी बड़ी समस्या या खामियां सामने आ जाए मगर अस्पताल उसे सुधारने का काम नहीं करता है।
आपको बताते दें कि यह लाश लावारिश है और कल रात से ही इमरजेंसी वार्ड में पड़ा हुआ है इसके बावजूद शव को पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने के लिए प्रबंधन की ओर से एक भी व्यक्ति सामने नहीं आया। मरीजों के परिजनों ने इस बात की जानकारी अस्पताल प्रबन्धन को दी। इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं की गयी।

स्कूली छात्रा को अगवा कर रचाई शादी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के परनपुरा गांव से स्कूली छात्रा को अगवा कर लिया गया। बाद में छात्रा की शादी एक युवक के साथ कर दी गई।

छात्रा के पिता ने इस संबंध में सिरदला थाना में शिकायत दर्ज करा बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई है।

पीड़ित पिता ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रजौली से पढ़ कर लौटने क्रम में बहला फुसलाकर बेटी को अगवा किया और गया जिला के डुमरी गांव के एक कुष्ट रोगी युवक के साथ शादी कर दिया।

पिता के अनुसार काफी खोजबीन के बाद बेटी के बारे में पता चला। तब कुछ लोगों के साथ लड़का के घर डुमरी पहुंचा तो वहां हमलोगों को पीटा गया। घटना करीब एक सप्ताह पूर्व की है।

थानाध्यक्ष एमके वर्मा ने बताया कि लड़के के गांव के नजदीकी थाना में मामला दर्ज करा लड़की को बरामद किया जा सकता है। फिर शिकायत मिली तो मामले की छानबीन कि गाएगी।

बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

नवादा : जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया। घटना को दोपहर में अंजाम दिया गया। आरोप गांव के ही एक युवक पर लगा है। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता की मां ने बताया कि घटना के पूर्व वह गांव के खेत में काम करने गई हुई थी। बच्ची घर में अकेली थी। इसका फायदा उठाकर हीरालाल घर में प्रवेश कर गया। उसने बच्ची को कुछ खाने का प्रलोभन दिया और उसे अपने घर बुला लिया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। खेत से काम कर लौटने पर बच्ची ने मां को घटना के बारे में बताई।

मामला सामने आया तो गांव के कुछ लोगों ने दबाने की कोशिश की। लेकिन महिला ने ऐसा होने नहीं दिया। महिला बच्ची को लिए थाना पहुंची और प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराया जाएगा। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है।

रजौली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से बारह पंचायतों को मिलेगा लाभ

नवादा : जिले के फ्लोराइड प्रभावित रजौली में बन रहे बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम 90 फीसद पूरा हो चुका है। अगले साल मार्च तक इलाके के हजारों ग्रामीणों तक पानी पहुंचाने की यह बहुद्देशीय योजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लक्षित पंचायतों में 145 किमी. में जलापूर्ति पाइप बिछाया जाना है। अब तक करीब 140 किमी पाइप बिछा दिया गया है।

योजना से जुड़ी हालिया जानकारी यह है कि इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए विभाग की ओर से पुनरीक्षित प्राकलन राशि मंजूर कर ली गई है। करीब 24 करोड़ रुपये और बढ़ाकर दिए जा रहे हैं। पहले यह जलापूर्ति योजना 84.82 करोड़ से पूरी होनी थी। लेकिन योजना की राशि अब बढ़कर 109.98 करोड़ की हो गई है। पीएचईडी विभाग ने जल संकट से जूझ रहे नवादा जिले की आबदी के लिए दूसरी तरह की योजनाओं को भी आगे बढ़ाया है। रजौली के बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार इस योजना से 10 पंचायतों के 90 गांव की बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। इन पंचायतों में साढ़े 12 हजार घरों तक शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा। अनुमानित करीब 50 हजार आबादी इस पेजयल योजना से लाभांवित होगी। गौरतलब है कि रजौली के जिन 10 पंचायतों के लिए यह जलापूर्ति योजना बनी है वह पूरा इलाका फ्लोराइड प्रभावित है। दूषित पानी पीने के कारण इलाके की आबादी कई तरह की परेशानियों से जूझ रही थी। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पानी मुहैया कराने के उद्देश्य से इस योजना पर जोर शोर से काम किया जा रहा है।

पानी को शुद्ध करने के लिए बना छह टावर ट्रीटमेंट प्लांट

पीएचईडी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में पहुंचने वाला पानी को शुद्ध करने के लिए छह आरसीसी टावर ट्रीटमेंट प्लांट बने हैं। समीप के फुलवरिया जलाशय से इन टावर में पानी पहुंचेगा। जिसकी मोनिटरिग भी हो सकेगी। इस ट्रीटमेंट प्लांट में पानी को पीने योग्य बनाया जाएगा। नदी से आ रहे पानी का संशोधन किया जाएगा। फुलवरिया जलाशय में इंटेक बेल लगाया गया है। यहीं से पानी आना है।

रजौली बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना एक नजर में

पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि: 109.98 करोड़

लाभांवित घरों की संख्या: साढ़े 12 हजार

लाभांवित आबादी: करीब 50 हजार

लाभांवित होने वाले पंचायत: रजौली पूर्वी, टकुआटाड़, सिरोडाबर, जोगियामारन, रजौली पश्चिमी, चितरकोली, हरदिया, धमनी, बहादुरपुर, अमावां

क्या कहते हैं अधिकारी?

रजौली बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम करीब 90 फीसद पूरा हो गया है। योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि बढ़ाकर अब 109.98 करोड़ रुपए कर दी गई है। फ्लोराइड प्रभावित पंचायतों में शुद्ध पानी पहुंचने से ग्रामीणों को लाभ होगा, चंदेश्वर राम, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी नवादा।

मृतक मजदूर के खाते से उडाए 22 हजार, विधवा ने की फरियाद

नवादा : सदर प्रखंड के आंती पंचायत की पांती तकिया रानी हट्टी गांव निवासी विधवा रूबिया खातुन ने अपने मृतक पति के बैंक अकाउंट से हजारों रुपये गायब हो जाने पर जिलाधिकारी से फरियाद की है। जिलाधिकारी को लिखे आवेदन में विधवा महिला ने कहा है कि उसके पति युनूस शाह गरीब मजदूर थे। इनके नाम से जमुआवां पटवासराय के पंजाब नेशनल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र में बैंक अकाउंट था। मनरेगा के मजदूर के रूप में उसके पति काम करते थे।

उसके पति की मृत्यु 6 जनवरी 2017 को हो गई। मौत के बाद मजदूरी के रूप में उसके पति के बैंक खाता में 29 हजार 488 रुपये भेजा गया था। जो किसी ने निकाल लिया। विधवा महिला ने कहा है कि 15 जनवरी 2017 को 10 हजार रुपये निकाले गए। वहीं 21 जनवरी 2017 को 5,500 रुपए  निकाल लिए गए। 14 जून 2017 को बैंक खाता से 6700 रुपये निकाल लिए गए। इस तरह से तीन बार अलग-अलग तिथियों में 22 हजार 200 रुपये की निकासी की गई। इस निकासी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

ग्राहक बैंक सेवा केंद्र की ओर से भी उसे किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई। उसके पति के बैंक खाता में फिलहाल 7 हजार 288 रुपये ही बचे हुए हैं। बैंक खाता से हजारों रुपये निकाले जाने की घटना से आहत विधवा महिला ने सवाल किया है कि उसके पति की जब मौत हो गई, तो भला मरा हुआ व्यक्ति रुपये कैसे निकाल सकता है? महिला ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि वह गरीब है। उसने मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

पासबुक अपडेट करने पर मामला उजागर हुआ

विधवा महिला जब अपने पति के बैंक खाता को कुछ दिनों पहले अपडेट कराने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र पहुंची तो रुपये निकासी का पूरा मामला सामने आया। विधवा महिला ने इस बाबत इंसाफ के लिए सरपंच के माध्यम से जिलाधिकारी को आवेदन लिखी है।

महिला ने आंती पंचायत के सरपंच पंकज मिश्रा को लिखित आवेदन सौंपा। सरपंच ने कहा कि विधवा के साथ नाइंसाफी हुई है। उसके मृतक पति के बैंक खाता से रुपये निकाले गए हैं। उन्होंने भी जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

बिना लाइसेंस चल रहा पानी का धंधा

नवादा : जहां मन करे बैठा दो न कहीं से कोई लाइसेंस की जरूरत और न ही कहीं किसी से कोई कागज की। बस एक बार मन बना लीजिये तो आपका पानी का धंधा शुरू सिर्फ लोगों को 100 प्रतिशत  मिनरल वाटर देने की मौखिक गारंटी देनी होगी। आपका धंधा चल गया। आम कस्टमर भी बेचारे क्या करे। बैठे-बैठे उनको शुद्ध पानी जो मिलता है।

बताते चलें कि पूर्णिया में आजकल वाटर प्यूरीफायर कर शुद्ध पानी देने का धंधा काफी जोर-शोर से फल-फूल रहा है।

दूषित पानी की अगर बात करे तो वर्षो पूर्व रजौली के कचहरियाडीह में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से सैकङों लोग विकलांगता का शिकार हो गये थे। कौआकोल में आर्सेनिकयुक्त पानी मिलने का क्रम जारी है। जैसे-जैसे समय बीतता गया पानी की स्थिति में भी सुधार होता गया। आज भी जिले में फ्लोराइडयुक्त पानी पीने से कई तरह की बीमारी से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं।

आज भी इस जिले में शुद्ध पानी की बहुत कमी है, जिससे खासकर पेट संबंधित बीमारी की समस्या से अधिकतर लोगो ग्रसित हैं। आज हमारे देश में हो रहे पानी की समस्या में ऐसे भी राज्य हैं जहाँ पानी की किल्लत से जूझना पर रहा है। गांव की महिलाओं को पानी लाने के लिए कई किलोमीटर तक दूर जाना पड़ता है।

यदि यही हाल रहा तो पुर्णिया में भी जल संकट उत्पन्न होने की समस्या भविष्य में हो सकती है, क्योंकि पृथ्वी पर पानी सीमित है। इसी का फायदा उठाते हुए पानी के ठीकेदारों ने लोगों को शुद्ध पानी देने का फैसला ले लिया। जिसे न तो पानी की कोई पहचान है और न ही शुद्धता से कोई मतलब। इनका उद्देश्य लोगों को शुद्ध और मिनरल वाटर बोलकर सिर्फ ठगना ही मूल मकसद है।

सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि इस लोकल पानी के प्लांट के धंधे में किसी के पास भी पानी की शुद्धता के लिए सरकार ने जो मापदंड तैयार किया है वो किसी के पास नही है। लेकिन आज के इस आधुनिक युग में पानी को प्यूरीफायर कर बेचने का धंधा काफी प्रचलित जोरों से चल रहा है। पानी प्यूरीफायर कर लोगो के घर तक पहुचाने का धंधा के नाम पर सरकार और जिला प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए बिना लाइसेंस,सरकार की अनुमति बिना ही मापदंड को ताक में रख कर धड़ल्ले से कर रहें है । साथ ही ऐसे कारोबार से रोजाना एक प्लांट में हजारों लीटर पानी बर्बाद होता है। ऐसे में स्थानीय जिला प्रशासन को इस पर कार्रवाई की आवश्यकता है

सड़क दुर्घटना में लड़की समेत बकरी की मौत, जाम

नवादा : जिले के धमौल ओपी क्षेत्र के जम्हङिया गांव के पास अज्ञात बस की चपेट में आने से बालिका समेत बकरी की मौत घटनास्थल पर हो गया। चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने आढा-जमुई पथ को घंटों जाम रखा।

बताया जाता है कि 6 वर्षीय करीना कुमारी पिता बाबू लाल मांझी,  माता जीरा देवी ग्राम सहोड़ा, जिला जमुई अपने नाना के घर आई हुई थी। करीना दो बहन व एक भाई थी, जिसमें करीना दुसरे नम्बर पर थी। ममेरी बहन की शादी में जम्हड़िया आई थी। सुबह बकरी को लेकर रोड पार करने के क्रम में तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर हो गयी।

मां जीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल है, परिजन व ग्रामीणों का कहना है कि मौसम ट्रैवल्स बस था जो नवादा से सिकंदरा की ओर जा रही थी उसी बस से हमारी बच्ची व एक बकरी को कुचलकर भाग गई।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, एसआई विनोद सिंह, धमौल थाना के एएसआई आर के सिंह,  सोमारी नट आदि ने पहुंचकर आक्रोशितों को समझा बूझाकर करीब सात घंटे बाद जाम को समाप्त कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here