एबीवीपी ने विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया 70 वां स्थापना दिवस
गया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज गया इकाई के द्वारा अपना 70वा स्थापना दिवस विद्यार्थी दिवस के रूप में स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गया कॉलेज उपाध्यक्ष आशीष झा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही स्वामी विवेकानंद के स्वामी विवेकानंद के मार्गो पर चलते हुए छात्र हित समाज हित और राष्ट्र हित में कार्य करते आ रही है।
वही मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि राजीव प्रकाश ने कहा कि किसी भी देश का विकास छात्रों और शिक्षकों के बिना असंभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने एक शिक्षा परिवार की संकल्पना तैयार की है, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों की भी संगठन में भागीदारी रहती है। विद्यार्थी परिषद ज्ञान, शील और एकता के मूलमंत्र पर चलकर भारत को परम वैभव के चरम शिखर पर पहुंचाएगी और भारत पुन: विश्वगुरु बनेगा।
इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश, जिला संगठन मंत्री अभिषेक निराला, प्रदेश जिला संयोजक अमन मिश्रा, कार्यसमिति सदस्य राजीव झा, नगर मंत्री मंतोष, सुमन, मनीष मिश्रा, सोनू पांडे, विवेक कुमार, अनिरुद्ध कुमार, सत्यम पांडेय, राजीव रंजन इत्यादि लोग उपस्थित थे।
राजीव प्रकाश