Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

11 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में हो रही वृद्धि का डीएम ने लिया जायजा

  • अधिकारियों को बाढ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए अलर्ट रहने का निर्देश

चंपारण : चंपारण में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बाद नदियों के जलस्तर में निरंतर वृद्धि जारी है। नदियों में खासकर, लालबकेया, बागमति के बाद सिकरहना एवं तिलावे नदी उफनाने लगी है। जिससे मोतिहारी-शिवहर ( वाया पचपकड़ी) मार्ग पर देवापुर- बेलवा घाट सड़क पर एक फिट पानी का बहाव होने से आवागमन ठप हो गया। वहीं गंडक, मसान सहित अन्य छोटी नदियों का जलस्तर तेजी से बढने लगा है।

स्थिति की गंभिरता को देखते हुए आज मोतिहारी डीएम एसके अशोक ने सिकरहना नदी के ललबेगिया घाट समेत अन्य नदियों के जलस्तर का आन द स्पाट पहुंच कर जाएजा लिया। इस दौरान आपदा प्रबंधन, जल संसाधन समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को बचाव-राहत कार्य करने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया। साथ ही बांध क् मरम्मत व उसकी सतत निगरानी करते रहने की जवाबदेही सौंपी।

राजन दत्त द्विवेदी

पोषक क्षेत्र की महिलाओं को सैनिटरी पैड सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा : डीएम

  • इज्जत कार्यक्रम में सैनिटरी पैड के उपयोग एवं संवर्धन के संबंध में हुए विमर्श

चंपारण : ढाका उच्च विद्यालय परिसर में तरंग जीविका महिला संकुल संघ, पचपकड़ी ने परियोजना इज्जत से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान इज्जत अन्तर्गत सैनिटरी पैड के उपयोग एवं संवर्धन के संबंध में विचार विमर्श हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी एसके अशोक ने वर्तमान परिपेक्ष्य में परियोजना इज्जत के महत्व, अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

बताया कि परियोजना इज्जत के तहत जीविका दीदियों ने पोषक क्षेत्र की महिलाओं को जन औषधि केन्द्र से प्राप्त सैनिटरी पैड अत्यंत सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक परियोजना इज्जत के तहत संपूर्ण जिला में लगभग सवा लाख एवं ढाका प्रखंड में साढ़े तीन हजार परिवार की महिलाओ के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने परियोजना इज्जत के सुचारू क्रियान्वयन में जीविका की भूमिका की सराहना करते हुए कहा की यह अपेक्षा की जाती है कि जीविका दीदी अपने पोषक क्षेत्र में परियोजना इज्जत के महत्व के संबंध के अधिकाधिक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक महिलाओ को सैनिटरी पैड के उपयोग के लिए प्रेरित करेंगी।

परियोजना इज्जत के तहत भविष्य में जीविका एसएचजी के उत्पादित सैनिटरी पैड पोषक क्षेत्रो की महिलाओं को सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, विशेष कार्य पदाधिकारी सादिक अख्तर, वरीय उप समाहर्ता दीप शिखा, डीपीएम (जीविका), वरुण कुमार आदि ने परियोजना इज्जत के महत्व के संदर्भ में अपने विचारो से अवगत कराया।

राजन दत्त द्विवेदी

रालोसपा के चकिया नगर अध्यक्ष बने रबिन्द्रनाथ शांडिल्य

  • मेहसी नगर अध्यक्ष पद पर हसीबूर रहमान मनोनीत

चंपारण : चकिया, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला अध्यक्ष जय मंगल प्रसाद कुशवाहा ने संगठन का विस्तार करते हुए चकिया व मेहसी नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष को मनोनीत किया है। उन्होंने चकिया नगर अध्यक्ष के पद पर रवींद्रनाथ शांडिल्य व मेहसी नगर अध्यक्ष पद पर हसीबूर रहमान को मनोनीत किया है। इनके मनोनय पर किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा ने बयान जारी कर कहा है कि चकिया व मेहसी नगर पंचायत में नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनय से संगठन में मजबूती आएगी।

साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव में भी इसका लाभ पार्टी को मिलेगा। मनोनय पर जिला अध्यक्ष को बधाई देने वालो में किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा, डॉ सी के प्रसाद, यादोलाल पासवान, संजय कुशवाहा, विकास सहनी, अशोक सहनी, नंदकिशोर कुशवाहा, रंजीत कुमार दास, सुनील पासवान, राजकुमार चौरसिया, सुदामा देवी, भोला प्रसाद, बैधनाथ दास, विकास कुमार, अभिषेक कुशवाहा, बिहारी भगत, कपिलेश्वर सहनी, संतोष कुशवाहा, म नेयाज अहमद, धनिलाल महतो, महेश राम, उपेन्द्र कुमार, कैलाश पासवान, नगीना ठाकुर, चंदेश्वर प्रसाद निषाद सहित अन्य शामिल है।

रवींद्र सिंह

कोरोना से लड़ाई में जीत के लिए प्रशासन का करें सकारात्मक सहयोग : कुंदन कुमार

  • पश्चिम चम्पारण ने ठाना है, कोरोना को हराना है

चंपारण : बेतिया, पश्चिम चम्पारण जिला में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, गृह विभाग भारत सरकार, गृह विभाग बिहार सरकार, स्वास्थ्य विभाग बिहार तथा मुख्य सचिव बिहार के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन ने कई निदेश जारी किया है। जिलावासियों से डीएम ने अपील किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सभी सकारात्मक सहयोग करें।

घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से फेस मास्क अथवा फेस कवर लगाए। एक-दूसरे के बीच 2 गज की दूरी बनाएं। नियमित समयांतराल पर साबुन अथवा सेनेटाइजर से हाथों को अच्छी तरीके से साफ करते रहें। घर तथा आसपास सफाई व स्वच्छता बनाये रखें। सभी का समन्वित प्रयास ही कोरोना को मात दे सकता हैं। कोरोना को पराजित करने में जिलावासियों से अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता है।

अवधेश कुमार शर्मा

सिसवा पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति की दबंगई का वीडियो वायरल

चंपारण : मोतिहारी जिले के बंजरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित सिसवा पश्चिमी पंचायत के मुखिया पति सह पीडीएस दुकानदार नंदलाल साह की दबंगई की वीडियो वायरल हो रही है। आतंक का फैलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने के साथ ही उसे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। और शराब के नशे में होने के कारण जेल भेज भी दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि थाना क्षेत्र में कानून का राज चलता है या फिर मुखिया पति का। बताया गया है कि मुखिया पति पीडीएस दुकानदार भी हैं।

अजगरी गाव का राजकुमार साह राशन के सम्बंध में मुखिया पति से पूछने गया तो उसे नशे में धुत होने की बात कह जम कर पीटा गया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस पूरे वाकया का वीडियो वायरल हो रहा है । ऐसे में कार्रवाई की जद कहा तक पहुचती है यह बड़ा सवाल है। इधर थानाध्यक्ष ने नंदलाल पर कोई कारवाई न करने की ल कही है। उन्होंने कहा है कि राजकुमार साह की ओर से कोई आवेदन नहीं देने के कारण वे क्या कर सकते हैं?
कहा तो यही जा रहा है कि राजकुमार के लिये मुखिया से राशन न मिलने की शिकायत करना भारी पड़ गया।

राजन दत्त द्विवेदी