Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट

11 जुलाई : आरा की मुख्य ख़बरें

किन्नर के फर्द बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

आरा : पिछले महीने हुए गोली कांड में जख्मी किन्नर की स्थिति में काफी सुधार हुई है। इसके बाद उसके बयान पर एक एफआईआर दर्ज कराई गयी है। बताया जा रहा है कि बिहिया नगर स्थित बनारसी टोला में आर्केस्ट्रा पार्टी में काम करने वाले एक किन्नर को पिछले महीने 27 जून की रात गोली मारकर जख्मी कर दिए जाने के मामले में किन्नर के फर्दबयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दर्ज प्राथमिकी में यूपी के दिलदारनगर निवासी सतवन्त कुमार उर्फ सोनी नामक किन्नर ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हरदिया निवासी भौरिक यादव के पुत्र निर्मल यादव को आरोपित किया गया है. कुछ ठीक होने के बाद किन्नर ने एफ आई आर दर्ज करायी है। इस मामले में बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय उक्त किन्नर बिहिया स्थित सोनी आर्केस्ट्रा बैण्ड एण्ड साउण्ड में काम करता था जिसे 27 जून की रात उसी पार्टी में हीं काम करने वाले निर्मल यादव ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जख्मी किन्नर को गंभीर अवस्था में बिहिया से सदर अस्पताल आरा रेफर किया गया था जहां से उसे पुनः पटना रेफर कर दिया गया था. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

मार पीट के मामले में भाभी ने देवरो के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी

आरा : धवरी गांव में बीते सप्ताह महिला से मार पीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस को लेकर जख्मी महिला के फर्दबयान पर उसके दो देवरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को आपसी विवाद को लेकर धवरी निवासी बसन्त पासवान व आशिष ने अपनी भाभी ललिता देवी को पीटकर जख्मी कर दिया था।

इसके बाद जख्मी महिला का आरा स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराया गया. घटना को लेकर महिला के फर्दबयान पर उसके देवरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सच्चाई का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।

महिला ने लगाया पति पर प्रताड़ित करने का आरोप

आरा : बांधा गांव की रहने वाली महिला गुड़िया कुमारी ने अपने अपने पति के खिलाफ मायके में आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस मामले में अपने पति के खिलाफ बिहिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बिहिया थाने में दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसकी शादी तियर थाना क्षेत्र के तियर निवासी सरोज साह के साथ हुई है।

महिला ने आगे आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिन बाद तक सब ठीक रहा परन्तु बाद में विभिन्न सामानों की मांग को लेकर उसके पति सरोज साह उसके साथ मारपीट, गाली-गलौज व प्रताड़ित करने लगे. मैंने लाख प्रयत्न कर समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानी. आखिरकार तंग आकर वह बांधा गांव स्थित अपने मायके चली आयी परन्तु उसके पति यहां भी आकर उसके साथ मारपीट करते हुए प्रताड़ित कर रहे हैं. थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

चोरी की बिजली से बन रहा शाहपुर रेफरल अस्पताल का भवन

आरा : भोजपुर के शाहपुर रेफरल अस्पताल के नये भवन के निर्माण में चोरी की बिजली इस्तेमाल की जा रही थी। निर्माण में लगी एजेंसी करीब छह माह से बिजली की चोरी कर रही थी। यह मामला सामने आने पर बिजली कंपनी द्वारा सिर्फ पोल से लाइन डिस्कनेक्ट कर कार्रवाई पूरी कर ली गयी। इसकी पूरे इलाके में चर्चा चल रही है।

बताया जा रहा है कि अस्पताल भवन निर्माण में लगी कंपनी द्वारा पिछले छह महीने से बिजली की चोरी की जा रही थी। इसकी भनक जब स्थानीय लोगों के माध्यम से बिजली विभाग को लगी तो विभाग द्वारा इसकी जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान रेफरल अस्पताल के निर्माण कार्य मे लगे संवेदक राजेश कुमार गुप्ता द्वारा बिजली की चोरी कर कार्य किये जाने की शिकायत सही मिली। उसके बाद शाहपुर विधुत उपकेंद्र के कनीय अभियंता के निर्देश पर विभागीय कर्मियों द्वारा उनके तार को पोल से डिस्कनेक्ट कर दिया गया। हालांकि विधुत विभाग द्वारा संवेदक पर ना जुर्माना लगाया गया ना ही बिजली चोरी के लिए प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश चंद पांडे ने कहा कि बिजली चोरी के लिए संवेदक पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही जुर्माना लगाया जाना चाहिए था।

आपसी विवाद में वृद्ध को मारी गोली

आरा : बड़ी खबर भोजपुर से आरही है जहां भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव में आज सुबह पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में एक बुजुर्ग को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।जख्मी बुजुर्ग की पहचान एडौरा गांव निवासी गुड्डू साह के रूप में हुई है।

घटना के बाद परिजन व स्थानीय लोगों द्वारा बुरी तरह जख्मी बुजुर्ग गुड्डू साह को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाएं जहां जख्मी का चिंताजनक स्तिथि देखते हुए प्रकथिमिक उपचार के बाद पटना रेफेर कर दिया गया।बहरहाल मामले की जानकारी मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है।

अज्ञात बुजुर्ग का शव मिला

आरा : शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड पावरगंज गुमटी के समीप शुक्रवार को एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर पर लोग जमा हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची व पहचान करने की कोशिश की गयी। लेकिन पहचान नहीं हो सकी।

उसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस बुजुर्ग की बीमारी के कारण मौत होने की आशंका जता रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पायेगा। पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है।

रोपनी कराने गये इंटर के छात्र की करंट लगने से मौत

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर मिल्की गांव में शुक्रवार की शाम करंट की चपेट में आने से इंटर के छात्र की मौत हो गई। रोपनी कराने खेत में गया छात्र करंट की चपेट में आ गया। इलाज के लिये सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल रहा। मृत छात्र रामपुर मिल्की गांव निवासी वीरेंद्र पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र मंटू पांडेय है। वह इंटर का छात्र था।

बताया जाता है कि वह शुक्रवार की शाम खेत में धान रोपनी का काम कर रहा था। उसी दौरान वह किसी तरह करंट की चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

इसके बाद भी उसे सदर अस्पताल ले आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराये बिना ही शव लेकर गांव चले गये। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मचा है। बेटे के वियोग में मां रंजू देवी बेहाल थी।

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

आरा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही मुख्य मास्टर माइंड समेत गैंग से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े कुछ और सदस्यों की तलाश जारी है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने बताया कि इस मामले में आरा मुफस्सिल थाना के सारंगपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार तथा आरा टाउन थाना क्षेत्र के छोटकी सिगही निवासी मंटू कुमार, विक्की पासवान तथा ओम प्रकाश महतो को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बभनौली गांव निवासी विजय कुमार राम के घर के पास पांच जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने बाइक चुरायी था। जिसे लेकर संबंधित थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी थी । इस दौरान मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति और टाउन थानाध्यक्ष जन्मेजय राय के नेतृत्व में गठित टीम ने न सिर्फ गिरोह का पर्दाफाश किया, बल्कि सभी सदस्यों को भी चोरी की बाइक के साथ धर दबोचा।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि ओम प्रकाश महतो और विक्की पासवान ने मिलकर बभनौली गांव से बाइक चोरी की थी। इसके बाद चोरों ने मंटू से संपर्क किया था। मंटू ने साऱंगपुर निवासी प्रमोद कुमार से पांच हजार रुपये में बाइक बिक्री करवाई थी । पुलिस ने स्वीकारोक्ति बयान भी लिया है। पहले मंटू और प्रमोद को पकड़ा गया। बाद में दोनो की निशानदेही पर ओम प्रकाश और बिक्की को पकड़ा गया। सारंगपुर से बाइक भी बरामद कर लिया गया।

इस दौरान प्रमोद व मंटू को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद में ओमप्रकाश व विक्की को भी दबोच लिया। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश और विक्की ने ही बाइक चोरी की थी। पुलिस की मानें तो गैंग के सदस्य शहर से गांव तक में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पूछताछ में इस बात को स्वीकार भी किया है। अब पुलिस चारों से पूछताछ कर चोरी की अन्य बाइक की बरामदगी में जुटी है।

ऑनलाइन वेबिनार में ‘संगीत में शास्त्र की सार्थकता’ विषय पर व्याख्यान

आरा : शहर के एचडी जैन कॉलेज के प्रदर्श कला विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में “संगीत में शास्त्र की सार्थकता” विषय पर देश के जाने माने संगीताचार्यों ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। नई दिल्ली के विश्वविख्यात संगीतशास्त्री पंडित विजय शंकर मिश्र ने कहा संगीत विद्या से पहले कला है। संगीत में पहले रचना होती है, फिर उसका शास्त्र बनता हैं।

अमृतसर के गुरुनानक देव विश्वविद्यालय के सहायक प्रो. डॉ. गाविस ने कहा कि सच्चा कलाकार बनने के लिए शास्त्र का अध्ययन आवश्यक हैं। तान आलाप बंदिशों की प्रस्तुतिकरण को शास्त्र ही बताता हैं। दरभंगा की संगीत एवं नाट्य विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) लावण्या कीर्ति सिंह काव्या ने कहा कि संगीत का प्रायोगिक पक्ष का महत्व लिपिबद्ध होने से बढ़ जाता है। संगीतशास्त्र का आधार ग्रंथ भरत का नाट्य शास्त्र है। गायन वादन व नृत्य के गहन अध्ययन के लिए शास्त्र अनिवार्य है।

वाराणसी की काशी विद्यापीठ की सीनियर लेक्चरर डॉ. आकांक्षी वर्मा ने राग भैरव में सुरों के प्रयोग एवं परिवर्तन को दर्शाते हुऐ शास्त्रसम्मत कई महत्वपूर्ण तत्वों से अवगत करवाया। जम्मू की गवर्मेंट वीमेन कॉलेज की प्रो. (डॉ.) जसमीत कौर ने कहा कि कला में निखार विद्या से होता है। विद्या कों पाने के लिए शास्त्र का अध्ययन आवश्यक है। शास्त्र ही रागों के आधार तत्व को परिलक्षित करता है।

वेबिनार के दूसरे सत्र में बिहार की चर्चित संगीताचार्या विदुषी बिमला देवी ने राग दरबारी में एक ताल की बंदिश “हर हर महादेव नमः पार्वती पतये” कोलकाता की संगीत विदुषी शिल्पी पाल ने ठुमरी “मोरा सैयां बुलाए आधी रात नदियां बैरी भई” छपरा के प्रसिद्ध तबला वादक पंडित सुधाकर कश्यप ने बनारस घराने का तबला वादन एवं प्रदर्श कला विभाग से तबला के आचार्य चंदन कुमार ठाकुर ने दिल्ली व फर्रुखाबाद घराना का तबला वादन प्रस्तुत कर शास्त्रसम्मत प्रायोगिक पक्ष की प्रस्तुति की।

प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार ओझा ने कहा कि इस आपात स्थिति में भी महाविद्यालय ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से छात्र छात्राओ कों प्रशिक्षित करने का प्रयास कर रहा हैं।। प्रदर्श कला विभाग की समन्वयक डॉ. स्मिता जैन ने कहा कि ऑनलाइन वेबिनार की शृंखला में आगे कई विद्वानों द्वारा महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं को संगीतशास्त्र से अवगत करवाया जाएगा। संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वेबिनार के संयोजक बक्शी विकास ने किया।

प्रेमी युगल को पुलिस ने किया बरामद

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र से अपहृत किशोरी को स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही बक्सर जिला के ब्रह्म्पुर गांव से शनिवार को कथित प्रेमी संग बरामद कर लिया। उसके बाद पुलिस किशोरी का 164 का बयान दर्ज कराने तथा चिकित्सकीय जांच कराने मे लगी रही। जबकि गिरफ्तार कथित प्रेमी को जेल भेजने की कारवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तियर थाना क्षेत्र के शिवगंज टोला की रहने वाली किशोरी बिहिया थाना क्षेत्र के लहंग डुमरिया गांव में अपनी नानी के घर आयी हुई थी। बिहिया थानाध्यक्ष शशिकांत ने बताया कि वहीं प्रेम प्रसंग में किशोरी जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवघर दलित टोला निवासी महावीर राम के पुत्र अमित कुमार के साथ गत् 20 जून को फरार हो गयी। जिसको लेकर किशोरी के परिजनों द्वारा युवक के खिलाफ अपहरण करने की नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

हथियार बंद अपराधियों ने व्यवसायी से लुटे 50 हजार रुपए

आरा : भोजपुर जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पीरो- खुटहां पथ पर सिकरहटा गैस एजेंसी के समीप शुक्रवार की शाम हथियार बंद अपराधियों ने एक बाइक सवार व्यवसायी के स्टॉफ से पिस्तौल के बल पर 50 हजार रुपये लूट लिए। अपराधी दो अलग-अलग बाइक पर चार की संख्या में थे। घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकलने में सफल रहे। इसे लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीरो अनुमंडल में लगातार यह दूसरी लूट की घटना है।

बताया जा रहा कि पीरो निवासी आजाद तिवारी का पीरो बस स्टैंड के पास पतंचली का दुकान है। दुसाधी बाधार निवासी व्यवसायी का कर्मी अरूण साह व प्रीतम कुमार शुक्रवार को बाइक से तगादा में तरारी के मोपती बाजार गए थे। इस दौरान तगादा कर बाइक से दोनों लौट रहे थे कि पीरो- खुटहां पथ पर सिकरहटा गैस एजेंसी (बनास पुल ) के समीप अपराधियों ने ओवरटेक कर सिकरहटा गैस एजेंसी के समीप व्यवसायी के कर्मी को कब्जे में ले लिया। इसके बाद पिस्तौल भिड़ाकर चालीस हजार रुपये छीन लिए और फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई।

मालूम हो कि एक रोज पहले पीरो के गटरिया पुल के समीप अपराधियों ने सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े एक लाख रुपये लूट लिए थे। हालांकि, पुलिस अपराधियों के बारे में क्लू मिलने का दावा कर रही है।

प्रतिबंधित इलाकों में निजी व्यवसाय व प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, कई दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई

आरा : आरा शहर में लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों से भीड़ कम करने की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने भोजपुर में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए एहतियात एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से भीड़ को कम करने के लिए आरा शहर में चिह्नित इलाकों में निजी, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को पांच दिनों के लिए बंद करने का आदेश को जारी किया था। यह आदेश 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लागू रहेगा।

जारी आदेश में जिलाधिकारी ने कहा है कि आवश्यक वस्तुओं की सभी दुकानें खुली रहेंगी। कृषि से जुड़ी दुकानें भी खुली रहेंगी, परंतु दुकानदारों, ग्राहकों समेत आम लोगों के लिए मास्क अनिवार्य है। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए धावा दल का गठन किया गया है एवं करवाई के लिए सख्त फरमान जारी किया गया है। वहीं दूसरी ओर सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं यथा दवा, किराना, फल, दूध, सब्जी, खाद्य सामग्री, पशु चारा, कृषि उत्पाद, पीडीएस दुकान को खोलने की छूट रहेगी। परंतु दुकानदार एवं खरीददार को मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि इस दौरान इसका उल्लंघन पाया जाता है तो उक्त दुकान को सील करते हुए संबंधित व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट, आदि में ग्राहक की क्षमता का 50 प्रतिशत के साथ खुलने की छूट रहेगी एवं ज्यादा से ज्यादा होम डिलीवरी के संबंध में कार्य करेंगे। बैंक, डाकघर, बीमा, एटीएम में सोशल डिस्टेंसिग और मास्क का प्रयोग करने की शर्त के साथ खोलने की छूट रहेगी। वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रिट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कार्यालय को खोलने की छूट दी है। इसके अलावा ई-कॉमर्स सेवाएं जारी रहेगी। पेट्रोल पंप, एलपीजी वितरक एजेंसी गोदाम सहित को खोलने, वाहनों की मरम्मत से संबंधित दुकान, निर्माण सामग्री, हार्डवेयर दुकान, कृषि संबंधित सामग्रियों की बिक्री वाले दुकान को खोलने की छूट दी गई है।

जिलाधिकारी ने कहा है कि आरा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शीश महल चौक भाया गोपाली चौक, शिवगंज, मठिया, कर्मन टोला से नवादा थाना तथा मठिया से भाया महादेवा, धर्मन चौक, बिजली रोड, चित्र टोली रोड, शिवगंज सपना सिनेमा रोड एवं केजी रोड स्थित सभी निजी, व्यवसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अलावा पूरे शहर में चाय, पान, माउथ फ्रेशनर, आदि की दुकानें बंद रहेंगी। ठेला पर फास्ट फूड, गोलगप्पा आदि की बिक्री को भी प्रतिबंधित किया गया है।

कोरोना प्रसार के रोकथाम को ले जांच के दौरान निर्धारित मापदंड का अनुपालन नहीं करने वाले चार दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को सभी चार दुकानों यादव साइकिल स्टोर, शिवगंज, जय माता दी ज्वेलर्स, शिवगंज, राजा टायर एण्ड रिपेयरिग दुकान, अहिरपुरवा एवं अफजल टायर एण्ड रिपेयरिग दुकान, अहिरपुरवा को सील कर दिया। इन सभी दुकानदारों पर मास्क का उपयोग नहीं करने एवं सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं करने का आरोप था। इसके अलावा वाहन चलाने के दौरान विभिन्न दुकानों में निर्धारित मापदंड का अनुपालन नहीं करने पर 20, 200 रुपये जुर्माना भी वसूल किया गया।

जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार आरा शहर क्षेत्रान्तर्गत चिन्हित क्षेत्रों/मार्गों पर सभी निजी व्यवसायिक/वाणिज्यिक प्रतिष्ठान को बंद कराने हेतु दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसको लेकर सदर अनुमंडल अधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक संयुक्त आदेश जारी किया गया है। संयुक्त आदेश के तहत शहर के शीशमहल चौक (गोपाली चौक, शिवगंज, मठिया, करमन टोला) से नवादा तक। मठिया से (महादेवा, धर्मन चौक, बिजली रोड) चित्रटोली रोड तक। शिवगंज से सपना सिनेमा मोड़ तक एवं केजी रोड में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

एक परीक्षार्थी की दो उत्तर पुस्तिका मिलने से हड़कंप

आरा : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में वीक्षकों की लापरवाही का मामला फिर प्रकाश में आया है। स्नातक पार्ट वन सत्र 2018-21 में एक ही परीक्षार्थी की दो उत्तर पुस्तिकाएं मिली है। वहीं कुछ ऐसी भी उत्तर पुस्तकाएं हैं, जिसमें रोल नंबर और पंजीयन भी नहीं लिखा गया था। इससे ओएमआर स्कैनिक की समस्या बताई गई है। कई उत्तर पुस्तकाओं में अंक गायब है। इससे विभागों में मूल्यांकन पर सवाल खड़ा हो गया है। इससे विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। इसके पहले भी स्नातक में एक ही परीक्षार्थी के दो उत्तर पुस्तिकाएं मिल चुकी है।

बता दें कि पार्ट वन की कई विषयों की कॉपी के ओएमआर पर परीक्षक द्वारा अंक नहीं चढ़ाया गया है। बिना अंक चढ़ाए ही ओएमआर जमा कर दिया गया है। हालांकि इसको सुधार के लिए परीक्षा विभाग ने संबंधित विभागों को दोबारा भेजा है। सूत्रों ने बताया कि अर्थशास्त्र, भौतिकी, अंग्रेजी सहित अन्य विषयों में कई छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के ओएमआर पर जांच के बाद अंक नहीं चढाये गये हैं। कई में अंक कॉपी भी गायब थे। इससे रिजल्ट में भी विलंब होने की संभावना प्रबल हो गई है।

डॉ. लतिका वर्मा, परीक्षा नियंत्रक,वीकेएसयू ने बताया कि जांच करने पर प्रथम द्रष्टया मामला लापरवाही का लगता है। उत्तर पुस्तिकाओं के ओएमआर पर अंक दर्ज होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा किया गया है। जिन विषयों में यह मामला प्रकाश में आया है, उस विषय के पीजी हेड को कॉपी भेज कर पुन: जांच करवाई जा रही है।

राजीव एन अग्रवाल