प्रशिक्षण सह किसान मेला का हुआ आयोजन
वैशाली : कृषि विभाग के निर्देश पर राजापाकर उतरी पंचायत के चकराजो ग्राम में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह किसान मेले का योजन किया गया। इस दौरान मिट्टी के नमूने का प्रयोगशाला में परीक्षण के बाद गेहूं व मक्के की खेती में उर्वरक के प्रयोग के लिए कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया।
इस मेले में चकराजो ग्राम के कुल 17 किसानों का प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। जिन्हें 50 प्रतिशत अनुदान पर पोषक तत्व की आपूर्ति की जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह द्वारा मृदा परीक्षण के आधार पर संतुलित उर्वरक का व्यवहार करने, जल संरक्षण के साथ ही सभी किसानों को आगामी 19 जनवरी को 11 बजे ढेलफोरवा चौक से शनिचर हाट चौक तक आकर जल-जीवन-हरियाली के लिए होने वाली मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया।
मौके पर उपस्थित आत्मा अध्यक्ष सिया राम राय, कृषि समन्वयक चंद्र भूषण सिंह, किसान सलाहकार रामदयाल राय ,मुकेश कुमार ,प्रमोद सिंह, संजय सिंह, सोनिया कुमारी ,उपेंद्र कुमार सहित किसानों में राज किशोर राय, दिनेश राय, रमेश पासवान, हरिहर पासवान सहित अनेक लोग शामिल हैं।
छात्र के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
वैशाली : राजापाकर प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय राजापाकर के परिसर में इस विद्यालय के एक छात्र के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
दिनेश पासवान का पुत्र चंदन कुमार (15 वर्ष) वर्ग 10 का छात्र था, उसकी असामयिक निधन पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने वर्ग में 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक जय विजय सिंह ने कहा कि विद्यालय के दशक वर्ग के छात्र चंदन कुमार के निधन से सभी शिक्षक, शिक्षिका, छात्र-छात्रा काफी मर्मआहत है। वह अपने वर्ग में बहुत ही होनहार और तेज विद्यार्थी था। उसकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी।
शोक व्यक्त करने वालों में विद्यालय प्रधान जय विजय सिंह, लव कुमार, दिनेश राय, मीना देवी, केशव नारायण सिंह, शिव कुमार पासवान, शिल्पी कुमारी, सुरेश कुमार दास सहित अनेक लोग शामिल है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों विद्यालय के छात्र चंदन कुमार की ठंड लगने से समय मौत हो गई थी।
दिलीप कुमार सिंह