Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

11 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

जिले में अवैध तरीके से चल रहे 37 जांच घर

नवादा : स्वास्थ्य विभाग ने जिले में संचालित अवैध जांच घर और औपबंधिक निबंधन प्राप्त पैथोलॉजी केंद्रों की सूची जारी की है। जिसमें 37 पैथोलॉजी सेंटर अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। पूरे जिले में महज 20 पैथोलॉजी सेंटर औपबंधिक निबंधित हैं। इस 20 में 18 नवादा नगर और दो वारिसलीगंज के जांच घर शामिल हैं। यानि कि जिले के अन्य 12 प्रखंडों में सभी जांच घर अवैध तरीके से संचालित किए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस तरह से संचालित जांच घरों पर आने वाले दिनों में शिकंजा कसा जाएगा।

सिविल सर्जन डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने बताया कि उच्च न्यायालय में पारित आदेश और विभागीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में बिहार नैदानिक स्थापन नियमावली-2013 प्रवृत के तहत अवैध रुप से संचालित जांच घरों की सूची जारी की गई है। साथ ही औपबंधिक निबंधित पैथोलॉजी जांच घरों की सूची भी जारी की गई है। समय-समय पर इस सूची में परिवर्तन किया जा सकता है।

औपबंधिक निबंधित जांच घर :

  • स्टार डायग्नोस्टिक, नवादा
  • सिटी डायग्नोस्टिक एंड रिसर्च सेंटर, नवादा
  • आदर्श जांच घर, नवादा
  • दिल्ली डायग्नोस्टिक सेंटर, नवादा
  • पटना डायग्नोस्टिक सेंटर, नवादा
  • नेशनल पैथोलॉजी, नवादा
  • उमादयम जांच घर, नवादा
  • मां तारा डायग्नोस्टिक, नवादा
  • मौर्या जांच घर, नवादा
  • मां आशीर्वाद जांच घर, नवादा
  • राज पैथोलॉजी केयर, नवादा
  • मां भगवती पैथोलॉजी लैब, नवादा
  • जागृति पैथोलॉजी केयर, नवादा
  • रवि जांच घर, वारिसलीगंज
  • शुभम लैब, नवादा
  • मां अहिल्या जांच घर, नवादा
  • फाइनल डायग्नोस्टिक सेंटर, नवादा
  • भारत पैथोलॉजी सेंटर, नवादा
  • आशा जांच घर, वारिसलीगंज

अवैध पैथोलॉजी सेंटर

  • जनता अवैध पैथोलॉजी सेंटर, पुरानी जेल रोड नवादा

– इंडिया जांच घर, इंदिरा चौक, नवादा

  • न्यू पैथो सेंटर, अंसार नगर, नवादा
  • लाइफ लाइन जांच घर, अस्पताल रोड, नवादा
  • गायत्री जांच घर, नारदीगंज
  • आराध्या जांच घर, नारदीगंज
  • सोनी जांच घर, पकरीबरावां
  • राज जांच घर, पकरीबरावां
  • जांच घर, चमन पर पकरीबरावां
  • नीलम जांच घर, पकरीबरावां
  •  न्यू सवेरा जांच घर, अकबरपुर
  • प्रवीण जांच घर, फतेहपुर, अकबरपुर
  • जन जागृति जांच घर, अकबरपुर
  • जनता एक्स-रे जांच घर, सिरदला
  • राज जांच घर, सिरदला
  • नालंदा पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी हिसुआ
  • लक्ष्मी जांच घर, हिसुआ
  • गायत्री जांच घर, हिसुआ
  • निदान जांच घर, हिसुआ
  • अप्पू जांच घर, वारिसलीगंज
  • पटना जांच घर, वारिसलीगंज
  • मौर्या जांच घर, वारिसलीगंज
  • आर्या जांच घर, वारिसलीगंज
  • नेशनल डायग्नोस्टिक, कौआकोल
  • शुभम जांच घर, कौआकोल
  • रवि जांच घर, कौआकोल
  • भारद्वाज जांच, कौआकोल
  • हेल्थ जांच घर, रोह
  • शुभलक्ष्मी जांच घर, नरहट
  • गायत्री जांच घर, नरहट
  • बाबा दुबे जांच घर, रजौली
  •  राहुल जांच घर, रजौली
  • वर्मा जांच घर, रजौली
  •  उमादयम जांच घर, रजौली

मानव श्रृंखला को लेकर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाला कारवां

नवादा : आगामी 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम को लेकर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने शहर में जागरूकता अभियान चलाकर पूर्वाभ्यास किया।

सदर एसडीओ अन्नू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर स्कूली बच्चों के कारवां को रवाना किया।  जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ आर पी साहू ने बताया कि छात्र-छात्राओं की टोली हाथों में तख्तियां लेकर शहर का भ्रमण करते हुए लोगों से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील कर रहे थे।  नशा मुक्ति से आजादी।  लेके रहेंगे आजादी।

दहेज अभियान से आजादी जैसे कई नारे लगाकर छात्र-छात्राएं उत्साह के साथ लोगों को इस अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे थे। इस कारवां में 500 से अधिक बच्चे शामिल होकर जनजीवन और हरियाली के प्रति लोगों को जागरूक किया।

स्नातक प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड के स्थानीय बाजार में पटना स्नातक प्रत्याशी आचार्य व्यंकटेश कुमार शर्मा ने लोगों से मिलकर जनसम्पर्क अभियान चलाया। स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं से घर घर जाकर मिल लोगों से क्षेत्र का विकास करने का आश्वासन दिया।

आचार्य व्यंकटेश कुमार शर्मा ने बताया कि आज के दिनों में राजनीतिक बदलाव देखने को मिल रहा है। स्नातक मतदाता क्षेत्रो मे एंव विचार धाराओ में इस बार ऐसा लगता है कि स्नातक मतदाता अपनी गुलामी को इस बार मिटा देंगे। 2002 में नवादा जब मैं पहली बार जय प्रकाश नारायण कि कर्म भूमि कौआकोल सेखोदेवरा आश्रम से स्नातक चेतना मंच के माध्यम प्रारंभ किया था तब गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में स्नातक मतदाता बहुत कम थे।

गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में स्नातक मतदाता कि उत्सुकता देखने को मिल रहा है। लोग स्वंय अपना नाम स्नातक मतदाता सूची मे जुड़वाआ। यह सब मुमकिन इसलिए हुआ कि चुनाव आयोग ने अॉन लाइन मतदाता सूची मे नाम जुड़वाने का कार्य किया जिसका लाभ उठाते हुए स्नातक के मतदाता ने अपना अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा पाया। इसके लिए मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्नातक मतदाता क्षेत्र के मतदाताओं को चुनाव  बुथ पर्चा मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से भेजा जा रहा है। यह स्नातक चुनाव का एक बदलाव है।  और इस चुनाव में जो झलकियां देखने को मिल रहा है वह है प्रदेश में बेरोजगारी कि संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। जो सरकार को रोजगार सृजन में नाकामी दर्शाता है। साथ ही कहा कि स्नातक चुनाव के माध्यम से बेरोजगार को एक नये बदलाव कि दिशा देने कि बात कही।

उन्होंने  कहा कि आज के समय में शिक्षित बेरोजगार युवा  ठगा सा महसूस कर रहे है, और उनक  विश्वास डगमगा गया है। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि एक अच्छे उम्मीदवार को चुनें जो क्षेत्र का विकास कर सके और बेरोजगारी समस्या को दुर करें।

मौके पर गोविंदपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, पुर्व अध्यक्ष रामश्रय सिंह, जितेंद्र कुमार, नरेश सिंह, अरूण कुमार, तथा भाजपा नेता राजीव कुमार आदि मौजूद थे।

मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर कराया गया पूर्वाभ्यास

नवादा : जिले के नारदीगंज में जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्त, दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अगामी 19 जनवरीको 11 बजकर 30 मिनट से मानव श्रृंखला बनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को नारदीगंज के सृष्टि इंटर नेशनल स्कूल,दलेलपुर में पूर्वाभ्यास किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय में पढ़ने बाले छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया। पूर्वाभ्यास के दौरान उपस्थित छात्र व छात्राएं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। मौके पर विद्यालय निदेशक मारूतिनंदन मौर्य ने कहा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम तय किया गया है,इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सबों की भागीदारी आवश्यक है, निर्धारित समयपर उपस्थित होकर मानव श्रृंखला को सफल बनाना है।

मौके पर शिक्षक विनित कुमार,राजेश कुमार,संजीव कुमार,सोनी कुमारी,मीरा देवी,रूबी राज,,सीमा देवी,अबीना,मनीष,पप्पु,विकास छात्रअभय,अमन,रौशन,अंनुराग,धनराज,मनीता समेत अन्य शिक्षक व छात्र ने भाग लिया।

ससुराल के लिए निकला युवक चार दिनों से लापता

नवादा : चार दिनों पूर्व ससुराल जाने के लिए निकला युवक लापता बताया जा रहा है। मामला नारदीगंज थाना क्षेत्र के दलेलपुर गांव का बताया गया है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

इस संबंध में लापता युवक शशिकांत (25 वर्ष) की मां मंजू देवी ने नारदीगंज थाना में आवेदन देकर युवक को खोजने की गुहार लगाया है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया पीडिता ने 10 जनवरी को आवेदन दिया है, आवेदन के आलोक में कांड संख्या 19/2020 दर्ज कर मामले की छानबीन किया जा रहा है। लापता युवक की मां ने बताया दिनांक 7 जनवरी की शाम में मेरा पुत्र शशिकांत कुमार राजगीर स्थित ससुराल जाने की बात कहा,तब उसके बाद गांव के प्रसादी यादव के पुत्र सोनू कुमार उर्फ मंटू के साथ बाइक से वह ससुराल गया। इसी बीच 8 जनवरी की रात में उसके मोबाइल नम्बर 7011552023 पर फोन किया गया,तो उसका

मोबाइल बंद बता रहा था,उसके बाद मैंने अपने भाई गया जिले के मोहडा निवासी दिनेश कुमार के मोबाइल पर सम्पर्क कर अपने पुत्र के बिषय में जानकारी लिया,तो मेरा भाई ने कहा 8 जनवरी की रात में तकरीबन 8 बजकर 45 मिनट पर उससे बात हुई है,और उसने कहा कि मैं अपने ससुराल में हूं। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद है। इस घटना के बाद परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

सिमेंट दुकान में तोड़-फोड़ कर लुटे रुपए

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे बाजार में उच्चकों एवं दबंगों द्वारा दिलखुश ट्रेडर्स की  शाम दुकान में तोड़-फोड़ करते हुए  संचालक के साथ मारपीट किया और गल्ला में रखा सेल का करीब तीन लाख रूपया लेकर चलता बना।

दुकान के संचालक अरविन्द कुमार ने बताया कि गाँव के ही विकास कुमार ऊर्फ ज्योति, मनोज कुमार, नीरज कुमार, बालमुकून्द सिंह मेरे दुकान पर आकर रंगदारी में 40 हजार रूपये की मांग किया। उन्होने कहा कि उक्त सभी ने कहा की यहां दुकान चलाना है तो चढावा तो देना ही होगा।

चढावा देने इन्कार करने पर सभी ने मेरे एवं मेरे पोलदार साधु जी के साथ मारपीट करने लगा तथा दिन भर का सेल करीब लाख रूपया गल्ला से निकाल लिया। उक्त सभी लोगों ने काउन्टर से कागजात एवं आवश्यक दस्तावेज को इधर- उधर फेंक दिया जिसमें चेक बुक व जीएसटी का भी कागजात था।

उक्त लोगों ने जीएसटी सहित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को अपने साथ लेते गया। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि जाते-जाते उक्त सभी ने धमकी दिया कि अगर रंगदारी नहीं दिया तो हश्र बुरा होगा।

इस संदर्भ में अरविन्द सिंह ने देर रात थाना में उक्त सभी के विरूद्ध आवेदन दे न्याय की गुहार लगाया है। उन्होंने जख्मी साधु जी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया।

छेड़छाड़ का विरोध किया तो महिला को जमकर किया पिटाई

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित पंचायत खटांगी के बक़ङझोली में शौच करने गयी महिला के साथ संध्या करीब पाँच बजे छेड़खानी किया।

पीड़ित महिला ने बताया कि गांव के ही सतेंद्र राजवंशी अरहर के खेत की ओर आया औऱ अचानक छेड़खानी करने लगा विरोध किया तो लात फैट से जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया। काफी चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीण पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। इस दौरान सैमसंग का मोबाइल भी छीन लिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया की यह जघन्य अपराध है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय को सौंप दिया जाएगा।

 

छापेमारी में चोरी के पांच बाइक, एक पिकअप जब्त, एक गिरफ्तार

  • नेवारी के पूंज व घर से 100 लीटर महुआ शराब बरामद

नवादा : शुक्रवार की अहले सुबह रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजूर्ग पंचायत अंतर्गत चंपाकली गांव से गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी के नेतृत्व में जिला स्वाॅट बल के साथ छापेमारी कर चोरी के पांच बाइक व एक पिकअप वैन को बरामद कर थाने लाया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद पिकअप व बाइकों के साथ माघे सिंह के पुत्र छोटू सिंह उर्फ छोटू कुमार को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि चोरी की एक बाइक महादेव सिंह के घर के बाहर से बरामद किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के दौरान चार और लोगों का नाम बताया गया है।जिसे थानाध्यक्ष ने जांच-पड़ताल को लेकर गुप्त रखने की बात कही है।जब्त वाहनों में पांच बाइको में बिना नंबर के एक पल्सर, व दो होंडा बाइक, एक फैशन प्रो, होंडा साइन एवं महेंद्रा कंपनी के बीआर 06 जीडी 4349 है। हालांकि थानाध्यक्ष ने दो बाइकों के कागजात गांव के लोगों के पास होने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि अगर दोनों बाइक के मालिक कागजात दिखाते हैं तो बाइक उन्हें सुपुर्द कर दिया जायेगा। बरामद चोरी के वाहनो के बारे में जानकारी ली जा रही है।

इस कार्रवाई के दौरान छोटू सिंह व परमेश्वर राम के नेवारी के पुंज व घर से पॉलिथीनों में पैक कर रखे करीब 100 लीटर महुआ शराब को भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि छोटू व परमेश्वर राम के द्वारा लगातार अवैध शराब का कारोबार किया जाता है। शराब कारोबार करने के आरोप में छोटू सिंह पूर्व में जेल गया है। जहां से बेल पर कुछ दिन पूर्व ही बाहर आया है।

थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द हीं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

पूलिस से सूचना मिलने के बाद थाने पहुंचे बरामद पिकअप वैन के मालिक मोतिहारी जिला अंतर्गत राजपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सुमिंद्र प्रसाद के पुत्र शिवजी प्रसाद ने बताया बीआर 6जीडी 4349 नंबर की पिकअप वैन 5 जनवरी को फ्लाई वोर्ड समेत पावापुरी के समीप से लूट ली गई थी। पिकअप वैन के मालिक ने बताया कि नालंदा जिले के पावापुरी के महामाया धर्मकांटा के समीप से एनएच 31 सड़क पर चालक फ्लाई वोर्ड लोड गाड़ी को चालक सुशील कुमार के द्वारा 5 जनवरी रात ले जाया जा रहा था। इसी बीच अज्ञात स्कॉर्पियो सवार लुटेरों के द्वारा पिकअप को रूकवाकर चालक को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और स्कॉर्पियो में बिठाकर चालक को बिहारशरीफ के पहले अंधेरे व सुनसान रास्ते में ले जाकर छोड़ दिया था। साथ ही अपराधियों के द्वारा प्लाई बोर्ड लदे पिक अप वैन ले भागा था , जिसकी सूचना पावापुरी थाने को दी गई थी।

पारसनाथ अध्यक्ष व मिथिलेश बने होमगार्ड संघ के सचिव

नवादा : होमगार्ड संघ की नई कमेटी की घोषणा कर दी गई है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह चुनाव पर्यवेक्षक अरुण ठाकुर ने बताया कि पारसनाथ सिंह अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते हैं। वहीं रघुनंदन प्रसाद व सतीश कुमार उपाध्यक्ष, मिथिलेश प्रसाद सचिव चुने गए हैं।

उपसचिव पद पर उमाशंकर चौहान, संगठन सचिव पद पर पप्पू कुमार, धर्मेंद्र कुमार, महेंद्र प्रसाद व कुलदीप प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद पर गौरीशंकर प्रसाद और कार्यालय सचिव पद पर सरयुग प्रसाद चौहान व कौशल किशोर सिंह ने जीत हासिल की है।। मौके पर प्रदेश सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव, राज्य कमेटी के सदस्य हरेंद्र सिंह व सुशील शर्मा भी उपस्थित थे।

पुलिस ने की शराब की भट्ठी ध्वस्त, दो गिरफ्तार

नवादा : नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम मिर्जापुर मोहल्ले में छापेमारी कर शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान 400 लीटर निर्मित महुआ शराब को नष्ट किया गया, जबकि आधा लीटर शराब जप्त की गई है। मौके से कई उपकरण भी बरामद किए गए हैं। शराब कारोबार के आरोप में प्यारे चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

सिपाही भर्ती परीक्षा को ले डीएम ने की बैठक

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार भवन में केन्द्रीय चयन परिषद बिहार, पटना द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन हेतु ब्रिफिंग बैठक आयोजित कीगयी। केन्द्रीय चयन परिषद बिहार, पटना द्वारा सिपाही भर्ती के लिखित परीक्षा दिनांक 12 जनवरी, 2020 रविवार को दो पाली में निर्धारित है।

प्रथम पाली 10:00 बजे पूर्वा0 से 12:00 बजे मध्या0 तक, परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 09:00 बजे पूर्वा0 एवं द्वितीय पाली 02:00 बजे अप0 से 04:00 बजे अप0 तक,परीक्षार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम 01:00 बजे अप0 तक होगी। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम कौशल कुमार ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त हो साथ ही परीक्षा केन्द्र के एवं उसके आस-पास शांति व्यवस्था रखी जाय। परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए 19 केन्द्र बनाये गए हैं। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या06324-212261 है।

कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण परीक्षा केन्द्र के अन्दर पूरी तरह से वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि सिपाही परीक्षा भर्ती में लगभग दस हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, इसके लिए संभावित भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करें।

उन्होंने बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा को लेकर पूरी तरह गोपनीय बरती जाय ताकि पूर्व की बी0पी0एस0सी0 परीक्षा में उत्पन्न हुई समस्याओं को देखते हुए पूरी तरह सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी केन्द्राधीक्षक के साथ भी बैठक की। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सतर्कता के साथ-साथ पूरी तरह से चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, केन्द्राधीक्षक ससमयअपने स्थान पर पहुंचना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी अशोक तिवारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी वीक्षक मौजूद थे ।

मानव श्रृंखला को ले निदेशक ने की समीक्षात्मक बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में गिरिवर दयाल अपर सचिव-सह-निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) शिक्षा विभाग, बिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी को नये वर्ष की शुभकामना दी। यह बैठक मुख्य रूप से जल जीवन हरियाली एवं नशामुक्ति  के समर्थन में तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन से संबंधित 19 जनवरी, 2020 को मानव श्रृंखला बनाने से संबंधित है।

मानवश्रृंखला को सफल बनाने के लिए उन्होंने कहा कि नवादा जिले में शिक्षा विभाग, जन सम्पर्क विभाग, ऑगनबाड़ी केन्द्र, जीविका, आपूर्ति, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पंचायती विभाग आदि अन्य विभागों के सहयोग से मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अनेकों प्रकार के प्रचार-प्रसार किये जा रहे हैं। जिसके तहत प्रभातफेरी, नुक्कड़ नाटक, फिल्म प्रदर्शन, साइकिल रैली,मैराथन दौड़, मोटरसाइकिल रैली, पद यात्रा, रंगोली, सेल्फी प्वांइंट,मेंहदी, मशाल जुलूस, कैन्डिल मार्च आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आम लोगों को मानव श्रृंखला निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

प्रचार-प्रसारके कार्यां से प्रभावित होकर उन्होंने जिला पदाधिकारी कौशल कुमार कीअच्छे कार्यां के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि नवादा जिला पूरे बिहारमें मानव श्रृंखला निर्माण में नम्बर वन आयेगा।

उन्होंने बैठक मेंउपस्थित सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण को संबोधित करते हुए कहा कि आपसभी नवादा जिले के स्तम्भ हैं। पूरे जोशो-खरोश के साथ इस मुहिम को सफल बनाइए। जल जीवन हरियाली एक पुनीत कार्य है। यह सभी जगत के लिए उपयोगी है। इसके बिना जीवन अधूरा है। इसको सुरक्षित रखने के लिए आप सभी मानव श्रृंखला कार्यक्रम को सफल बनायें। आने वाली पिढ़ी सुरक्षित रहे, इसके लिए जल जीवन हरियाली मिशन को पूरा करना होगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी कुमारी ने कहा कि 19 जनवरी 2020 को बनने वाली मानवश्रृंखला में हम सभी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि अपने जीवन के लिए आने वाली पिढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम सबों के लिए आवश्यक है। मौके पर कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे।