11 जनवरी : बाढ़ की मुख्य ख़बरें

0

बाढ़ में भूमि विवाद सुलझाने के लिए शिविर का आयोजन

बाढ़ : बिहार सरकार द्वारा राज्य में बढ़ते भूमि विवाद के मद्देनजर प्रत्येक शनिवार को संबंधित थाना में अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के सहयोग से शिविर लगाकर जमीनी विवाद को निबटाये जाने का प्रावधान बनाया गया है और सरकार द्वारा बनाये गये नियमों के तहत बाढ़ थाना में भी हर शनिवार की तरह इस शनिवार को भी जमीनी विवाद से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बाढ़ थाना क्षेत्र के लगभग आठ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर अपनी-अपनी अर्जी दी।

इस शिविर में कई जमीनी विवाद को सुलझाया गया है।सच तो है कि यहां एनटीपीसी की स्थापना से  जमीन की कीमतें दिनों-दिन बढ़ती जा रही है और इस कारण यहां के लोग अपना रत्ती भर भी जमीन को छोड़ना नही चाहते हैं, बल्कि दूसरे के जमीन पर अनाधिकार कब्ज़ा करने के लिए काफी प्रयास करते हैं और यही बजह है कि अनुमंडल के हर थाना क्षेत्रों में फौजदारी मुकदमे कम और जमीनी विवाद के मुकदमें ज्यादा हैं।

swatva

अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह बताया कि प्रत्येक शनिवार को कमोवेश करीबआधे दर्जन जमीनी विवाद को शांतिपूर्ण तरिके से निपटाया जाता है। अंचलाधिकारी शिवाजी सिंह एवं थानाध्यक्ष संजीत कुमार का हमेशा प्रयासरत रहा करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा जमीनी विवाद को सुलझाया जाये। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि प्रायःलोगों में इतना स्वार्थ एवं लोभ होता है कि गली, नाली, छज्जा आदि को लेकर लोग आपस में उलझकर परेशान होते हैं।

सीएए व एनआरसी सहित अन्य मुददे को लेकर राजद का धरना

बाढ़ : सीएए व एनआरसी सहित कई मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के आह्वान पर पार्टी क्रयकर्ताओं ने अनुमंडल के बाढ़ और बेलछी प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया। एक ओर बेलछी प्रखंड मुख्यालय पर राजद क्रयकर्ताओं ने धरना दिया और धरना खत्म होने के एक ज्ञापन वीडियो को दिया।बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय बाढ़ में भी आकर धरना दिया।

राजद नेत्री मधु सिंह ने धरने को संबोंधित करते हुये कहा कि इस धरना का मुख्य उद्देश्य सीएए, एनआरसी, महंगाई,बेरोजगारी,महिला असुरक्षाआदि ज्वलंत मुददों पर लोगों का ध्यानाकृष्ट करा कर सरकार के खिलाफ आंदोलन का रूप देना है।

बेलछी प्रखंड में दिये गये धरना में चीकू सिंह, सकलदेव राय, मनटून सिंह, बाल्मीकि यादव, विकास यादव,सहित दर्जनों स्थानीय राजद कार्यकर्ता शामिल थे।दूसरी ओर बाढ़ प्रखंड मुख्यालय पर राजद क्रयकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया तथा धरना के बाद वीडियो को एक ज्ञापन दिया।धरने में राजीव कुमार चुन्ना, मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मित्ते भैया, उपेंद्र पासवान, अनिल कुमार, तनवीर, लल्लू सिंह, कृष्ण देव पंडित, सुंदर यादव, मोहम्मद शाहिद, नवाज, धनु यादव सहित कई स्थानीय राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

सत्यनारायण चतुर्वेदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here