Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

11 फ़रवरी : सारण की मुख्य ख़बरें

जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाए गए 1.27 लाख गोल्डन कार्ड

सारण : आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 1 लाख 21 हजार 292 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के प्रति आम जागरूकता काफ़ी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।

सामुदायिक जागरूकता पर दिया जा रहा बल :

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत चिन्हित सभी लोगों को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है।  अब तक जिले में 1 लाख 21 हजार 292 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। सामुदायिक स्तर पर योजना के विषय में लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा।

इन प्रखंड में पंचायत स्तर लगा है कैम्प :

आयुष्मान भारत के डिविजनल कोऑर्डिनेटर संजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के मढौरा, मशरक, पानापुर, रिविलगंज, अमनौर में पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाभुकों का कार्ड बनाया जा रहा है।

इन कागजातों को भी लगाना जरूरी :

इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड या पीएम लेटर से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है।  तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है।

यह है योजना:

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों मुफ्त में इलाज :

आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है।

जदयू ने संगठन के विस्तार को ले की बैठक

सारण : छपरा परिसदन में युवा जदयू सारण जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में संगठन का विस्तार पर एक बैठक की गई। इस बैठक में जिला कमिटी एवं प्रखंड अध्यक्षों की घोषणा की गई जिला कमेटी तथा प्रखंड अध्यक्षों के नामों की घोषणा करते हुए जिला अध्यक्ष ने पार्टी के आगामी कार्यक्रम का भी विस्तार से चर्चा की।

इस विस्तार कार्यक्रम में और विधानसभा के पूर्व विधायक श्री मंटू सिंह, परसा विधायक श्री छोटेलाल राय, जदयू नेता श्री दिनेश सिंह, श्री वैद्यनाथ सिंह विकल, सलाहकार परिषद सदस्य श्री कामेश्वर सिंह, जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू महासचिव जावेद अब्बास और युवा जदयू के प्रदेश महासचिव भास्कर सभी ने इस युवा जदयू के आज तक के सबसे सफल और ऐतिहासिक आयोजन बताते हुए सारण जिला अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर को बधाई दी।

इस अवसर पर जिला कमेटी का विस्तार करते हुए चार उपाध्यक्ष निरंजन सिंह, बृज किशोर राम, मशकूर अहमद खान, अविनाश सिंह कौशिक, सचिव में मनीष कुमार मंटू और 12 प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार जलालपुर जितेंद्र कुमार यादव रिवील गंज दिलीप शाह मढोरा नगर, ऋषि रंजन नगर रिवील गंज, गुड्डू सिंह नगर विनोद पटेल गरखा संजीव कुशवाहा पानापुर, संजीव कुशवाहा मकेर, गुरबचन कुशवाहा तरैया, जितेंद्र कुशवाहा इसुआपुर, अरुण सिंह सदर प्रखंड, तरुण सिंह दरियापुर, हेमंत कुमार पटेल जिला महासचिव, बनाए गए तथा अंत में सभी को शुभकामनाएं दी गई।

सिसिए के लिए 27 फ़रवरी तक करें आवेदन

सारण : भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत 3 लाख तक के सीसीए आवेदन किसानों से 12 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक विशेष अभियान के तहत प्राप्त किया जाएगा। जिसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।

उन्होंने यह भी बताया कि 15 दिन तक इस विशेष अभियान के तहत किसान अपने नजदीकी बैंकों में फॉर्म जमा कर प्रोत्साहन राशि पा सकते हैं जो की टीम किस्तों में उपलब्ध है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लाभुक अपना किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं नया ऋण सीमा भी बढ़ा सकते हैं वैसे किसान जो पशुपालन तथा मत्स्य पालन के लिए भी इच्छुक आवेदन दे सकते हैं जिसको लेकर जीविका तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के लिए सुनहरा असर है जबकि इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी बैंकों के अधिकारी सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया दीनदयाल उपाध्याय स्मृति दिवस

सारण : भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर अध्यक्ष सुशील सिंह की अध्यक्षता में शहर के 4 स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्मृति दिवस पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संगठन द्वारा समर्पण दिवस मनाया गया और उनके  जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर छपरा के विधयाक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जीवन सदा जनहित के कार्यों के लिए रहा वह समाज के अंतिम पंक्ति में पंक्ति में रहने वाले व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए जीवन पर कार्य किया।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए संघ विचारक अवध किशोर मिश्रा ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पंडित जी के अंतोदय को जनहित में लाकर उनके सिद्धांतों को आत्मसात कर रही हैं। साथ ही साथ सीएए को भारत में लागू कर पड़ोसी राष्ट्र पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय को धर्म के नाम पर जिस तरह से प्रताडि़त किया जा रहा है वैसे अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता प्रदान कर उनके जीवन स्तर को सुधारने का संकल्प राष्ट्रहित में स्वागत योग्य है।

छपरा नगर के चार शक्ति केंद्र दौलतगंज अग्रसेन धर्मशाला, गुदरी बाजार, सिटी मॉल के सामने नगर पार्षद उदय प्रताप सिंह के आवास पर, नई बाजार महमूद चौक दहियावां संजय सिंह के आवास के पास इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, डॉ रमाकांत सिंह, सोलंकी प्राचार्य अरुण सिंह, जयराम सिंह, अनिल सिंह, बलवंत सिंह, सत्यानंद सिंह, शांतनु सिंह, डॉ चरणदास राजेश फैशन धर्मेन्द्र सिंह, अनु सिंह, कुमार भार्गव, निशांत राज, अनुराग प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार, अंकुर दत्ता, रामजी सिंह, चौहान आशीष कुमार सिंह, अनुरंजन रंजन, प्रशाद लक्ष्मी, ठाकुर नेहा यादव व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता ने समर्पण दिवस पर कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

पूर्व विधान पार्षद ने शिक्षकों से उनकी समस्या को ले की चर्चा

सारण : पूर्व विधान पार्षद चन्द्रमा सिंह ने आज मंगलवार को शिक्षकों के साथ उनकी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए कह कि वे शिक्षकों के हित के लिए सदैव प्रययासरत रहे हैं और आगे भी शिक्षक एवं समाज हित में काम करते रहेंगे।

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अनुदानित सभी कोटि के शिक्षकगण को (उच्च विद्यालय, इंटर कॉलेज एवं संबंधता प्राप्त सभी डिग्री कॉलेज) अनुदान के बदले सरकार वेतनमान दे।

उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा जगत को पटरी पर लाने का एक मात्र यही उपाय है़ कि सरकार सभी कोटि के नियोजित शिक्षको यथा प्राथमिक, मध्य एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो को पुराना वेतनमान एवं सभी पुराने सेवाशर्ते प्रदान करे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह विश्वविद्यालय  स्तर पर अतिथि शिक्षको को भी नही हटाए। क्योंकि, राज्य मे महाविद्यालयों मे जो पद सृजित है़  वह 1980 के मानक के आधार पर है़। जबकि, आज 2020 चल रहा है़।

छात्रों संख्या उस समय जहां 3 लाख थी आज वह संख्या 18 लाख से अधिक है़. सरकार ने अतिथि शिक्षको की बहाली कमीशन के आधार पर जो प्रक्रिया होती है़ उसी प्रक्रिया के तहत की है़, इसलिए उनको भी स्थाई करने का काम करे। बैठक में मनोज सिंह, शिक्षक यशपाल सिंह सहित अनेक शिक्षक गण उपस्थित थे।

विशेष शिविर में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जाँच

सारण : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में विशेष शिविर आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच की गई। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साजन कुमार, डॉ. अमित कुमार तिवारी, डॉ. मंदाकिनी कुमारी, डॉ. राजेश्वर पंडित, डॉ. तुलिका रानी, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. अमर गुप्ता, डॉ. अहमद अली, डॉ. राजीव कुमार यादव, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार, लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार गुप्ता, एएनएम संगीता कुमारी, रानी रजनी, सीमा कुमारी, रश्मि रानी, रेनू कुमारी आदि के सराहनीय सहयोग से 150 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के दौरान खून, पेशाब, शुगर, ब्लड ग्रुप, हेमोग्लोबिन, बीपी आदि की जांच कर कर जरूरी दवाएं दी गई। इस दौरान तीन गंभीर एनीमिया रोगी पाए गए। जिनके बेहतर उपचार हेतु चिकित्सकों द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया है।